Alert News

Alert News आप सब की आवाज

मुजफ्फरनगर। माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बेहड़ा अस्सा एवं दाहखेड़ी गांव में नवनिर्मित भगवान विश्वकर्म...
22/02/2024

मुजफ्फरनगर। माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बेहड़ा अस्सा एवं दाहखेड़ी गांव में नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा मंदिर का उद्घाटन भागवत पीठ शुकदेव आश्रम, शुकतीर्थ के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने किया।
विश्वकर्मा एकता समिति द्वारा बेहड़ा आस्सा गांव में आयोजित समारोह में पधारे पीठाधीश्वर
स्वामी ओमानन्द ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा भारत ही नहीं विश्व की शिल्प संस्कृति की जीवन धारा के शाश्वत प्रतीक हैं , जो सभी धर्मों के लिये पूजनीय है। वे निर्माण कला, आग्नेय
शस्त्रों एवं सूर्य विज्ञान के देवता हैं, शिल्प विज्ञान और शिल्प कला के अवतार हैं। वे संपूर्ण देवत्व से परिपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा देवलोक के शिल्पी हैं, जिन्होंने सप्तपुरियों की रचना की, जो मोक्षदायिनी है। वेदों के अनुसार विश्वकर्मा ब्रह्मा के पुत्र हैं। भगवान विश्वकर्मा सभी धर्म जाति संप्रदायों और इंजीनियरो के आराध्य हैं ।
स्वामी ने कहा कि जीवन में दो चीज महत्वपूर्ण है, एक कर्म दूसरी भक्ति। यदि मनुष्य केवल कर्म ही करता रह गया तो उसका जीवन अधूरा व निरर्थक माना जाता है। जीवन को सार्थक बनाने के लिए कर्म के साथ भक्ति अति जरूरी है । भक्ति से अंतःकरण पवित्र और मन निर्मल होता है । हरिद्वार से आये योगी मोनीनाथ महाराज ने सनातन संस्कृति में भगवान विश्वकर्मा की महत्ता बताई।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि शिल्प कला के प्रवर्त्तक भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता है। उधोग, इंजीयरिंग, निर्माण के प्रेरक है। समाज और राष्ट्र निर्माण में विश्वकर्मा समाज की अहम भूमिका है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, विहिप नेता राधेश्याम विश्वकर्मा, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य जगदीश पांचाल, सरदार बलविंद्र सिंह, अमित राठी, तेलूराम धीमान, विजेंद्र पांचाल आदि ने विचार रखे। समिति अध्यक्ष नाथीराम धीमान, महेश चंद धीमान, महामंत्री विजेंद्र धीमान, वेदपाल धीमान,धीरेंद्र धीमान, नरेश विश्वकर्मा, मुकेश गालिबपुर, राजेंद्र धीमान आदि मौजूद रहे। संचालन शिव कुमार धीमान ने किया।
-----------------------
प्रतिभाएं सम्मानित, विद्वानों का किया सत्कार
सिखेड़ा। विश्वकर्मा एकता समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर वैदिक विद्वान भूले राम आर्य, राजेन्द्र धीमान, पूर्व प्रधान सत्यपाल धीमान, मंगल सिंह धीमान, आंनद प्रकाश धीमान, तिलक राम धीमान, प्रह्लाद धीमान, घसीटा सिंह, ओम प्रकाश , राज कुमार, योगेश, पूर्व प्रधानाचार्य वेदपाल सिंह को सम्मानित किया गया। भजनों और गीतों के माध्यम से विश्वकर्मा महिमा का गुणगान किया।

भगवान विश्वकर्मा देवलोक के शिल्पी माने गये: ओमानंद जीभोपा । कस्बे के जनता उत्सव मंडल में भगवान विश्वकर्मादिवस महोत्सव पर...
19/09/2023

भगवान विश्वकर्मा देवलोक के शिल्पी माने गये: ओमानंद जी

भोपा । कस्बे के जनता उत्सव मंडल में भगवान विश्वकर्मा
दिवस महोत्सव पर विधि-विधान से पूजन किया गया। मुख्य अतिथि भागवत पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि भगवान विश्वकर्मा देवलोक के शिल्पी माने गये है। भारत ही नहीं बल्की पूरे विश्व की शिल्प
संस्कृति की जीवन धारा के शाश्वत प्रतीक है भगवान विश्वकर्मा सभी देवत्व से परिपूर्ण है। भगवान विश्वकर्मा निर्माण कला, आग्नेय शस्त्र, सूर्य विज्ञान के देवता एवं ब्रह्मा के पुत्र तथा सृष्टि के रचयिता है। विश्वकर्मा समाज एक एसा परिश्रमी और पुरुषार्थी समाज है जिसकी नींव सहज स्वाभाविक स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता पर आधारित है सेवा श्रम और पूरुषार्थ इस समाज की स्थाई और रचनात्मक सोच है। शिल्प कला इस समाज के सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न अंग है। समाज ने अपने शिल्पकला आविस्कार और रचनात्मक कौशल से देश और दुनिया को समृद्ध किया है। देश और दुनिया का उत्थान इस समाज के परिश्रम पर टीका है। इस पृथ्वी पर उनका अवतरण विश्व के धर्म निरपेक्ष देवता के रुप मे हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निरवाल जी में भी अपने वक्तव्य में श्री विश्वकर्मा जी की महिमा का गुणगान करते हुए कहा है कि श्री विश्वकर्मा जी खाली विश्वकर्मा समाज के ही देवता नहीं है बल्कि सब समाज के देवता हैं और उन्हें हर व्यक्ति जो कर्म करता है वह पूजता है। कार्यक्रम में कथा व्यास आचार्य सुमन कृष्ण, दीपक शर्मा, धर्मपाल सिंह, मोहन धीमान, नीरज धीमान, सतीश धीमान, राजेन्द्र पांचाल, सचिन धीमान, पवन धीमान, सीटू धीमान, उमेश धीमान आदि मौजूद रहे।

सृष्टि रचयिता है भगवान विश्वकर्माविश्वकर्मा मंदिर इंदिरा कॉलोनी में विश्वकर्मा पूजा महोत्सव के अवसर पर पुरोहित सत्यव्रत ...
18/09/2023

सृष्टि रचयिता है भगवान विश्वकर्मा

विश्वकर्मा मंदिर इंदिरा कॉलोनी में विश्वकर्मा पूजा महोत्सव के अवसर पर पुरोहित सत्यव्रत आर्य ने पूजन को वैदिक रीति से सम्पन्न कराया जिसमें अनिल धीमान व सुनील धीमान सपत्नीक यजमान रहे। सत्यव्रत जी ने विश्वकर्मा जी के विशेष मंत्रों द्वारा पूजन करते हुए बताया कि विश्वकर्मा जी का पूजन वैदिक रीति से बहुत ही विस्तृत रूप से किया जाता है। इस अवसर पर समिति के महामंत्री नरेंद्र कुमार श्रृंगी ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता है। सुई से लेकर हवाई जहाज तक जो निर्माण कार्य है वह सब भगवान विश्वकर्मा की ही देन है। सभी हर तरह का जो भी निर्माण कार्य है वह सभी विश्वकर्मा जी की देन है। यदि विश्वकर्मा जी ना होते तो सृष्टि का निर्माण असंभव था। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ के अध्यक्ष निर्मल सिंह धीमान रविदत्त धीमान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालक नरेश कुमार विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ0 अमन सिंह देवदत्त धीमान बृजेश धीमान डॉ राकेश सत्य प्रकाश धीमान आनंद धीमान सुनील धीमान राजेश धीमान सतीश धीमान शिवकुमार धीमान प्रवीण उर्फ बिट्टू दयानंद उर्फ बिट्टू शिवशर्मा श्यामलाल धीमान बृजपाल धीमान कालूराम धीमान सुभाष धीमान बेदी धीमान डॉ रमेश चंद वेद प्रकाश धीमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

08/09/2023
05/09/2023

जयपुर में आयोजित विश्व कर्मा महाकुंभ में सबसे बड़ा योगदान देकर सफल बनाने में कुलरीया परिवार के भामाशाह भंवर जी कुलरिया का संबोधन।

05/09/2023

विश्वकर्मा महाकुंभ में नारी शक्ति को भागीदारिता करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली समाज सेविका श्रीमती नीलू जांगिड़ अपना संबोधन करते हुए।

04/09/2023

राजस्थान के जयपुर में आयोजित विश्वकर्मा महाकुंभ में अपना संबोधन करते हुए केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी जी।

04/09/2023

राजस्थान के गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित विश्वकर्मा महाकुंभ में कई लाख लोगों द्वारा पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करने के दौरान अपने विचार रखते हुए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा।
#कांग्रेस #धीमान

वन स्टॉप सेंटर मुजफ्फरनगर ने समझाैता कराकर महिला को पति के साथ घर भेजा।मुजफ्फरनगर।  दिनांक 26-08-2023 को महिला ज्योति के...
29/08/2023

वन स्टॉप सेंटर मुजफ्फरनगर ने समझाैता कराकर महिला को पति के साथ घर भेजा।
मुजफ्फरनगर। दिनांक 26-08-2023 को महिला ज्योति के द्वारा वन स्टॉप सेंटर मुजफ्फरनगर पर अपना मामला पंजीकृत कराया गया महिला द्वारा बताया गया कि उसकी शादी को 3 वर्ष हो गए हैं शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा छोटी-छोटी बात पर दहेज न लाने का ताना दिया जाता है इसी बात के चलते कई बार महिला के साथ मारपिटाई भी की गई महिला पिछले एक माह से अपने मायके में रह रही है यदि वह अपने पति को फोन करती है तो वह उसका फोन नहीं उठाता महिला द्वारा पति के कार्य स्थल पर जाकर उससे मिला गया व बात की गई तो पति द्वारा कहा गया कि वह उसे नहीं ले जाएगा चाहे तो कानूनी कार्यवाही कर ले महिला द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर मुजफ्फरनगर से सहायता ली गई वन स्टॉप सेंटर के द्वारा महिला के पति से फोन पर बात की गई व उसे काउंसलिंग के लिए केंद्र पर बुलाया गया महिला के पति को समझाया गया कि वह महिला को सही प्रकार से रखें वह उसके साथ मार पिटाई न करें दोनों पक्षों को समझने के पश्चात दोनों के मध्य समझौता कराया गया दोनों पक्षों ने लिखित में दिया के वह अब सही प्रकार से एक साथ रहेंगे पति द्वारा यह भी लिखित में दिया गया कि वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट नहीं करेगा दोनों पक्षों को वन स्टॉप सेंटर मुजफ्फरनगर द्वारा समझौता करा कर घर भेजा गया।

मुजफ्फरनगर। जानसठ ब्लॉक के गांव नगला कबीर  के युवक अनिल दीक्षित द्वारा हमारे किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत जी के बारे में...
29/08/2023

मुजफ्फरनगर। जानसठ ब्लॉक के गांव नगला कबीर के युवक अनिल दीक्षित द्वारा हमारे किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत जी के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई थी आज इसी मामले को लेकर थाना सिखेड़ा में जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पहलवान के नेतृत्व में सिखेड़ा थाने का घेराव किया गया। जिसके फलस्वरूप अनिल दीक्षित नगला कबीर ने हाथ जोड़कर सभी भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो के सामने चौधरी राकेश टिकैत जी के बारे जो टिप्पणी की थी उसमे माफी मांगी और भविष्य में ऐसी कोई गलती न करने की कसम खाई। जिसमें तहसील अध्यक्ष जानसठ सरदार अमीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोरना विकास चौधरी,मेरठ प्रभारी अशोक घटायन,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद अहलावत,राजिंदर बालियान मंडल सचिव,बिट्टू प्रधान,खालिद चौधरी, सेंसर पाल नगर अध्यक्ष जानसठ,ओम प्रकाश शर्मा,चंचल राजपुर, रवि प्रधान, नरेश चौधरी,टीटू वालिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुबोध, फरमान गुर्जर, कृष्ण पाल मलिक सतवीर मंतोड़ी, नरेंद्र मलिक,परमेन्द्र मंतोड़ीं, बबलू चपराना, राज सिंह राठी, सतबीर, धर्मवीर राठी, सुभाष काकरान, हिमांशु पवार,गाँव अध्यक्ष सिखेड़ा नरेंद्र सिंह,शरद पवार, शिवा,कालू प्रधान,आदि लोग उपस्थित रहे।

21/08/2023

मुजफ्फरनगर में कुत्तों और बंदरों का आतंक।
#नगरविधायक #पब्लिकस्कूल

16/08/2023

स्वतंत्रता दिवस पर संत श्री ललितप्रभ जी का गुणकारी प्रवचन।
फुरसत में ध्यान से एवम पूरा सुने।
#मेकइंडिया #स्वतंत्रतादिवस #संतोंकीवाणी
#15अगस्त2023
#मेरेदेशजैसाकोईनहीं

15/08/2023

#स्वतंत्रतादिवस #15अगस्त2023

12/08/2023

गरीबों के राशन कार्ड के लिए विधानसभा में गरजते हुए चरथावल विधायक पंकज मलिक।

11/08/2023

विधानसभा में बोलते हुए सरधना विधायक अतुल प्रधान जी।

खंड शिक्षा अधिकारी बघरा द्वारा प्राथमिक विद्यालय मांडी नंबर 1 मंडी नंबर 02 ,कबीरपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खटोला का ...
08/08/2023

खंड शिक्षा अधिकारी बघरा द्वारा प्राथमिक विद्यालय मांडी नंबर 1 मंडी नंबर 02 ,कबीरपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खटोला का निरीक्षण किया गया।

मुजफ्फरनगर। खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड बाघरा सुनील कुमार डबराल द्वारा प्राथमिक विद्यालय मांडी नंबर 1 मंडी नंबर दो ,कबीरपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खटोला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों में मिड डे मील संचालित पाया गया ।समस्त प्रधान अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि ऑपरेशन कार्यक्रम के अंतर्गत अवशेष कार्यों को पूर्ण करने हेतु ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव के सहयोग से शीघ्रता शीघ्र कार्य कराए जाएं। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा एक से तीन के छात्रों की निर्धारित दक्षताएं प्राप्त करने हेतु समस्त संबंधित अध्यापकों से चर्चा की गई एवं निर्देशित किया गया कि संबंधित छात्रों को निपुण लक्ष्य की संप्रति हेतु विशेष प्रयास करना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई स्वच्छता हेतु निर्देशित किया गया।

पशु चिकित्सा विभाग के डॉ० हर्षवर्धन द्वारा वृहद गो संरक्षण केन्द्र बुडीनाकला का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी महोदय श्री ...
08/08/2023

पशु चिकित्सा विभाग के डॉ० हर्षवर्धन द्वारा वृहद गो संरक्षण केन्द्र बुडीनाकला का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी महोदय डॉ० सी० बी० सिंह के निर्देशानुसार डॉ० हर्षवर्धन vo लालूखेडी द्वारा वृहद गो संरक्षण केंद्र बुडीनाकला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय एक गोवंश बीमार मिला जिसका उपचार किया गया । बाकी सभी स्वस्थ मिले lकेयरटेकर को नियमित रूप से साफ सफाई हेतु निर्देशित किया ,हरा चारे व पानी की उचित व्यवस्था के लिऐ निर्देशित किया l
इसके अतिरिक्त दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली 1 गोवंश गांव चोरा वाला मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसका उपचार पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कपूर पशु चिकित्सा अधिकारी मोरना द्वारा किया गया। तथा पैरावेट विशु तथा राजकमल द्वारा घायल गोवंश को गौशाला में संरक्षित किया जा रहा है।

28/07/2023

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह द्वारा शुक्रताल में आयोजित कार्यक्रम में कश्यप, सैनी और त्यागी समाज की लड़कियों को लेकर जो बयान दिया गया है उसे लेकर सभी समाजों में रोष है त्यागी समाज ने प्रदेश भर में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

फैक्टरी में बॉयलर फटने से तेज धमाका, दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायलमुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी क्षेत्र में मखिय...
27/07/2023

फैक्टरी में बॉयलर फटने से तेज धमाका, दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी क्षेत्र में मखियाली के पास स्थित बजरंग ऐलम फैक्टरी में हादसा हुआ है। केमिकल बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। हादसे में मजदूर भोपा थाना क्षेत्र के कसौली गांव निवासी अली नवाज (42) पुत्र सैदा हसन और रामभोरन (55) की मौत हो गई। हादसे में कसौली का ही जयपाल (60) पुत्र प्रभु गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि केमिकल की चपेट में आकर जयपाल झुलस गया है, उसकी हालत गंभीर है। एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

26/07/2023

मुज़फ्फरनगर के मोहल्ला प्रेमपुरी में गत रात्रि बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में विद्युत विभाग की टीम को महिला सहित कई लोगों ने पीटा जिसमे एक लाइनमैन भी जख्मी हुआ है जिसके बाद एसडीओ व जई सहित लाइन मैन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कराने के लिए नगर कोतवाली में पहुंचे।

26/07/2023

मणिपुर पर नेहा सिंह राठौड़

22/07/2023

गंगा की धारा शुकतीर्थ से बहने का योगी जी ने किया ऐलान

*भगीरथ बन गए योगी जी: स्वामी ओमानंद* *मुख्यमंत्री ने वीतराग स्वामी कल्याणदेव को अर्पित की श्रधांजलि।**-अक्षय वटवृक्ष की ...
22/07/2023

*भगीरथ बन गए योगी जी: स्वामी ओमानंद*

*मुख्यमंत्री ने वीतराग स्वामी कल्याणदेव को अर्पित की श्रधांजलि।*

*-अक्षय वटवृक्ष की परिक्रमा कर श्री शुकदेव मंदिर में किया पूजन*

*शुकतीर्थ।* भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में पधारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीर्थ के जीर्णोंद्धारक, शिक्षा ऋषि, वीतराग स्वामी कल्याणदेव जी महाराज के समाधि मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी प्रतिमा को नमन किया। अक्षय वटवृक्ष की श्रद्धा से परिक्रमा कर उन्होंने श्री शुकदेव मंदिर में भागवत पीठ पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद महाराज के साथ पूजा अर्चना की। भागवत प्रवक्ता अचल कृष्ण शास्त्री ने महर्षि शुकदेव मुनि एवं शुकतीर्थ की महिमा बताकर पूजन कराया। सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी पूजन में भाग लिया। सीएम योगी ने स्वामी कल्याणदेव संग्रहालय में महान संत विभूति से जुड़ी स्मृतियों का अवलोकन किया। पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद ने उन्हें अपनी गद्दी पर साथ बैठाया तथा तीर्थ में गंगा की जलधारा लाने पर अभिनंदन किया। सीएम को स्वामी जी ने भगवा अंगवस्त्र, प्रभु श्री राम दरबार की प्रतिमा भेंट की। आठ भाषाओं में प्रकाशित शुकतीर्थ साहित्य तथा स्वामी कल्याणदेव जी का अभिनंदन ग्रंथ प्रदान किया। स्वामी ओमानंद ने कहा देश विदेश के करोड़ों भागवत भक्तों की आस्था का केंद्र ऐतिहासिक भागवत जन्मभूमि शुकतीर्थ में आप भगवती भागीरथी मां गंगा की अविरल और निर्मल धारा लाने वाले भगीरथ बन गए हैं। शुकतीर्थ के विकास में आपकी सराहनीय सेवाओं के लियॆ आपका नाम तीर्थ की दिव्य माला में एक सुंदर मनके के रूप में गुंथकर सदा सदा के लियॆ शोभायमान और अमर हो गया। आज आपका शुकतीर्थ में गंगा लाने वाले भगीरथ के रूप स्वागत कर रहा हूं। तीर्थ में गंगा की अविरल निर्मल धारा लाकर आपने भगीरथ बनने का वायदा पूरा किया है। जिसके लियॆ तीर्थ, भारत वर्ष का पूरा संत समाज एवं श्रद्धालुगण आपका आभारी है। पौराणिक शुकतीर्थ का जीर्णोंद्धार पूज्य गुरुदेव ने अपने तप, त्याग और पुरुषार्थ से किया था। भागवत जन्मभूमि से आपकी श्रद्धा और भक्ति भी प्रेरक बन गयी है। ट्रस्ट सचिव कुंवर देवराज पवार, कुलपति एवं ट्रस्ट कोषाध्यक्ष डा नरेंद्र शर्मा, ट्रस्टी ओमदत्त देव, सत्यकाम इंटर नेशनल स्कूल, मेरठ के निदेशक अनुज शर्मा, रमेश मलिक, निधीश राज गर्ग, कथाव्यास अचल कृष्ण शास्त्री ने सीएम का स्वागत किया। इससे पूर्व स्वामी कल्याण देव हैलीपैड पर उतरे सीएम योगी ने गार्ड आफ आनर के बाद सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पंचवटी में पांच औषधीय पेड़ बेल, बरगद, पीपल, अशोक और आंवला रोपित किये। प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र उप्रैती के नेतृत्व में मंत्र पाठ हुआ। सीएम वहां से सीधे पैदल ही श्री शुकदेव गौशाला में पहुँच गए। उन्होंने गौऊओं को चारा और गुड़ खिलाया। स्वामी भरतदेव महाराज और सीताराम महाराज से गायों की जानकारी ली। स्वामी ओमानंद ने सीएम योगी को अक्षय वट की ऊंचाई से ही बाढ़ प्रभावित गंगा खादर क्षेत्र का अवलोकन कराया। साथ ही मुख्यमंत्री से यह मांग रखी कि बाढ़ से पीड़ित गॉवों के किसानो और गरीबों को सरकार मुआवजा प्रदान करे।
सीएम योगी स्वामी ओमानंद को अपनी कार में साथ लेकर जनसभा में गए। कार्यक्रम में दीपक मिश्रा, हरीश शर्मा, ठाकुर प्रसाद, शैलेश चौरसिया, विकल चौधरी, अरुण धीमान, मयंक चौधरी, राजेंद्र आदि का सहयोग रहा।

20/07/2023

अलर्ट न्यूज़_ धर्म-कर्म_भगवत ज्ञान

15/07/2023

आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाया दिल्ली को डुबोने की साजिश का आरोप।

15/07/2023

मुजफ्फरनगर के तीर्थ स्थल शुक्रताल में उत्तराखंड से पानी आने के कारण गंगा नदी उफान पर चल रही है।

तीन सदी के युग दृष्टा शुक्र तीर्थ के जीर्णोद्धार, शिक्षा ऋषि ब्रह्मलीन स्वामी कल्याण देव जी महाराज की 19वीं पुण्यतिथि के...
14/07/2023

तीन सदी के युग दृष्टा शुक्र तीर्थ के जीर्णोद्धार, शिक्षा ऋषि ब्रह्मलीन स्वामी कल्याण देव जी महाराज की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज गांधी पॉलिटेक्निक में स्वामी जी की प्रतिमा पर श्री विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ के अध्यक्ष निर्मल सिंह धीमान सरदार बलविंदर सिंह ओम दत्त आर्य मास्टर विजय सिंह सभासद रजत धीमान, नरेश विश्वकर्मा अरुण धीमान शिव कुमार धीमान सतीश धीमान आदि ने पुष्प अर्पित कर स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने बोलते हुए कहा कि स्वामी जी ने अपने जीवन काल में सदैव शिक्षा को महत्व दिया। उन्होंने हर गरीब के बच्चे से लेकर अमीर बच्चे तक को सही शिक्षा मिले इसके लिए उन्होंने देश भर में सुदूर गांवों में शिक्षा के मंदिर खुलवाए। उन्होंने अपने लिए दान नही लिया बल्कि देश के भविष्य के लिए शिक्षा मंदिरों के लिए दान में जगह ली और वो भी उन्ही को शिक्षा के मंदिर में तब्दील कर समर्पित कर दी। आज के दौर में ऐसे संतो का भारी अभाव है। उन्होंने अपने जीवन काल में कई सौ शिक्षण संस्थाओं का निर्माण करवाया।

Address

248, RAMPURI
Muzaffarnagar
251002

Telephone

+91 98371 24198

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alert News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Alert News:

Videos

Share


Other Muzaffarnagar media companies

Show All

You may also like