sahil_malik_786s

sahil_malik_786s yᴇ ᴊɪɴᴅᴀɢɪ ᴅᴀyᴇʀᴇ ᴍᴇ ʀᴀʜᴋᴀʀ ᴍᴀꜱᴛɪ ꜱᴇ ᴊɪᴏ q ᴋɪ yᴇ ᴊɪɴᴅᴀɢɪ ɴᴀ ᴍɪʟᴇɢɪ ᴅᴏʙᴀʀᴀ

उसे किसी से मोहब्बत ना थी मगर.. उसने गुलाब तोड़कर,, दुनिया को शक में डाल दिया।।
28/11/2024

उसे किसी से मोहब्बत ना थी मगर..
उसने गुलाब तोड़कर,,
दुनिया को शक में डाल दिया।।

"अच्छे पल वही थे...जो तुम्हारे साथ गुज़रें.  बाकी तो बस ज़िन्दगी जिए जा रहे हैं..                  _______🖤
17/09/2024

"अच्छे पल वही थे...जो तुम्हारे साथ गुज़रें.
बाकी तो बस ज़िन्दगी जिए जा रहे हैं..
_______🖤

15/09/2024
जिंदगी मिलेगी ना दोबारा।। दो पल अपने लिए भी जीलो यारों।।
15/09/2024

जिंदगी मिलेगी ना दोबारा।।
दो पल अपने लिए भी जीलो यारों।।

उसके घर से दूर नहीं है मेरा घर,, पर रास्ते में एक ज़माना पड़ता हैं!!
07/09/2024

उसके घर से दूर नहीं है मेरा घर,,
पर रास्ते में एक ज़माना पड़ता हैं!!

चुरा लो हसीन लम्हों को उम्र से,, ज़िम्मेदारिया मोहलत कब देती हैं..!! ______❤‍🩹
01/09/2024

चुरा लो हसीन लम्हों को उम्र से,,
ज़िम्मेदारिया मोहलत कब देती हैं..!!
______❤‍🩹

13/07/2024

मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ
मग़र सफर सफर हैं मेरा इंतजार मत करना ||

11/07/2024

होते रहेंगे तमाशे ताउम्र तुम अपने
किरदार का ख्याल रखना!!
________❤‍🩹

10/07/2024

तेरे वजूद से हैं मेरे गुलिस्तां में सारी रौनकें ..

तेरे बगैर इस दुनियां को हम वीरान लिखते हैं।।✍️

09/07/2024

मेरा पर कतरने वाले
तुझे क्या पता नही है

तेरी कैंचीयों की जद में मेरा हौसला नही है.

08/07/2024

आप को कौन तमाशाई समझता है यहाँ

आप तो आग लगाते हैं
चले जाते हैं

07/07/2024

ख़ाक मलता हूं मैं सीने पे
इस उम्मीद के साथ,,

नये ज़ख्मों के लिए ठीक तो होना होगा..!!

06/07/2024

कुछ दोस्त
हमारे ही वफ़ादार नहीं थे

वरना तो कहीं हार के आसार नहीं थे

06/07/2024

अपने हिस्से की चाल तो
तुम चल बैठे

हमारे मुन्तज़िर रहना, कहानी "ख़त्म" करनी है!!

05/07/2024

बर्बादियों का जायज़ा लेने के वास्ते
वह पूछते हैं हाल भी मेरा कभी कभी!!

किसी को क्या बताएं मन नहीं है ।।अकेले हैं अकेलापन नहीं हैं ।।
13/03/2024

किसी को क्या बताएं मन नहीं है ।।
अकेले हैं अकेलापन नहीं हैं ।।

इश्क़ वाजिब था हम पर, जो कर डाला हमने..!वफ़ा फ़र्ज़ है उनपर, देखिए क्या करते हैं..!                                         ...
05/11/2023

इश्क़ वाजिब था हम पर,
जो कर डाला हमने..!

वफ़ा फ़र्ज़ है उनपर,
देखिए क्या करते हैं..!
منزل

Address

Muzaffarnagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sahil_malik_786s posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Muzaffarnagar

Show All