Aaj ki news hindi

Aaj ki news hindi Hindi News (हिन्दी न्यूज़): Get Latest Breaking News Headlines in Hindi.

Exclusive Hindi News on Politics, Business, Bollywood, Technology, Cricket from India & World at Aaj Ki News.

अभी अभीः बडौत को मिला शानदार तोहफा, पूरे क्षेत्र को मिलेगा लाभ-यहां देंखेhttps://asbtoday.page.link/upnewsयहां देंखे
18/09/2022

अभी अभीः बडौत को मिला शानदार तोहफा, पूरे क्षेत्र को मिलेगा लाभ-यहां देंखे
https://asbtoday.page.link/upnews
यहां देंखे

अभी अभीः यूपी में वाहन मालिकों को शानदार तोहफा, जानकर झूम उठेंगेhttps://asbtoday.page.link/upnewsयहां देंखे
14/09/2022

अभी अभीः यूपी में वाहन मालिकों को शानदार तोहफा, जानकर झूम उठेंगे
https://asbtoday.page.link/upnews
यहां देंखे

Umesh Kolhe Killed For Supporting Nupur Sharma: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में 54 साल के एक केमिस्ट ...
02/07/2022

Umesh Kolhe Killed For Supporting Nupur Sharma: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में 54 साल के एक केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) के दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की तरह केमिस्ट उमेश कोल्हे ने भी नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन किया था....

https://aajkinews.net/just-now-the-country-was-again-shaken-by-the-udaipur-like-scandal-stabbed-to-death-with-knives-on-the-support-of-nupur-sharma/

इस खबर को शेयर करें Umesh Kolhe Killed For Supporting Nupur Sharma: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में 54 साल के एक केमिस्ट उमेश कोल्हे [...]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिलों के कप्तानों के तबादले कर दिए। जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उन...
02/07/2022

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिलों के कप्तानों के तबादले कर दिए। जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या और प्रयागराज के पुलिस कप्तान के साथ-साथ गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी में भी नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है। शैलेश कुमार पांडे को अयोध्या से प्रयागराज, अजय कुमार को प्रयागराज से सीबीसीआईडी लखनऊ, रोहन बोत्रे को कासगंज से गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को कन्नौज से अयोध्या, सहारनपुर के एसएससी आकाश तोमर को गोंडा का एसपी बनाया गया है। गाज़ीपुर के एसपी राम बदन सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। राजेश कुमार श्रीवास्तव कन्नौज के नए एसपी होंगे। गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा सहारनपुर के नए एसपी होंगे। मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर गोरखपुर के एसएसपी होंगे। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को मथुरा का एसपी बनाया गया है। अमरोहा के एसएसपी विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है।...

https://aajkinews.net/just-now-21-ips-officers-transferred-in-up-superintendents-of-police-of-many-districts-changed-see-list/

इस खबर को शेयर करें लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिलों के कप्तानों के तबादले कर दिए। जिन जिलो...

उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिलों के कप्तानों के तबादले कर दिए। जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें मु...
02/07/2022

उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिलों के कप्तानों के तबादले कर दिए। जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या और प्रयागराज के पुलिस कप्तान के साथ-साथ गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी में भी नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को मथुरा का एसपी बनाया गया है। अमरोहा के एसएसपी विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है।

https://aajkinews.net/just-now-muzaffarnagar-ssp-abhishek-yadav-transferred-vineet-jaiswal-in-command/

इस खबर को शेयर करें उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिलों के कप्तानों के तबादले कर दिए। जिन जिलों के ए...

Udaipur Tailor Kanhaiya Lal Murder Case: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal Murder Case) की...
02/07/2022

Udaipur Tailor Kanhaiya Lal Murder Case: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal Murder Case) की निर्मम हत्या को लेकर पूरे राजस्थान (Rajsthan) में तनाव का माहौल है. विरोध में आज राजस्थान के कई शहरों में बंद बुलाया गया है. हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वना किया है. कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में आज अलवर, अजमेर, किशनगढ़, भरतपुर समेत करौली बंद रहेगा....

https://aajkinews.net/%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a1/

इस खबर को शेयर करें Udaipur Tailor Kanhaiya Lal Murder Case: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal Murder Case) की निर्मम [...]

उदयपुर। उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्याकांड में 26/11 का कनेक्शन जुड़ता जा रहा है। रियाज की गाड़ी से शुरू हुआ यह कनेक्शन अब...
02/07/2022

उदयपुर। उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्याकांड में 26/11 का कनेक्शन जुड़ता जा रहा है। रियाज की गाड़ी से शुरू हुआ यह कनेक्शन अब गौस मोहम्मद की स्कूटी तक पहुंचा है। शुक्रवार को कन्हैयालाल की शॉप से 500 मीटर दूर एक स्कूटी मिली। नंबर था RJ 27 BS 1226। NIA को इसकी जानकारी मिली तो टीम मौके पर पहुंची, लेकिन भास्कर ने जब इन नंबर की पड़ताल की तो सामने आया कि यह स्कूटी रियाज के साथी गौस मोहम्मद की है।...

https://aajkinews.net/plan-made-near-kanhaiyalals-shop-gauss-mohammeds-scooty-found-500-meters-away-connection-of-2611-also/

इस खबर को शेयर करें उदयपुर। उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्याकांड में 26/11 का कनेक्शन जुड़ता जा रहा है। रियाज की गाड़ी से .....

जयपुर. ई-मित्र केन्द्रों पर ईडब्ल्यूएस, जाति, मूल निवास या अन्य किसी प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों और प्रतियोगी परीक्षा ...
02/07/2022

जयपुर. ई-मित्र केन्द्रों पर ईडब्ल्यूएस, जाति, मूल निवास या अन्य किसी प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों और प्रतियोगी परीक्षा (कॉम्पिटिशन एग्जाम) के लिए आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है. ई-मित्र से आवेदन करने वाले ऐसे लोगों को अब सर्टिफिकेट या ई-एडमिट कार्ड लेने के लिए ई-मित्र केन्द्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड कम्युनिकेशन (डीओआईटी) ने अब इन सर्टिफिकेट या दस्तावेजों को आवेदक के वॉट्सऐप पर उपलब्ध करवाने की सुविधा शुरू की है....

https://aajkinews.net/big-news-for-rajasthan-now-it-will-be-available-on-whatsapp-only/

इस खबर को शेयर करें जयपुर. ई-मित्र केन्द्रों पर ईडब्ल्यूएस, जाति, मूल निवास या अन्य किसी प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोग...

जोधपुर। जोधपुर जेल में बंद बेटे का जमानत मुचलका भरने आई मां के साथ जेल के बाहर गैंगरेप किया गया। महिला का आरोप है कि वह ...
02/07/2022

जोधपुर। जोधपुर जेल में बंद बेटे का जमानत मुचलका भरने आई मां के साथ जेल के बाहर गैंगरेप किया गया। महिला का आरोप है कि वह गुरुवार रात जेल के बाहर ही सो गई थी। शुक्रवार सुबह जब वो चाय के दुकान पर गई तो तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीड़िता ने रातानाडा थाने में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि मारपीट के आरोप में उसका बेटा जेल में बंद है। उसी के जमानत के लिए वह जयपुर से जोधपुर जेल आई थी। जेल के बाहर बने वेटिंग हॉल में वह रात को सो गई। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे वह जेल के पास ही एक होटल पर चाय लेने गई थी। होटल बंद थी। इसी दौरान वहां बैठे युवकों ने उसे बातों में उलझाया और फिर उसका मुंह दबा दिया। फिर बारी-बारी से तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गए।...

https://aajkinews.net/gang-rape-with-mother-who-came-to-bail-out-son-in-jail-in-rajasthan/

इस खबर को शेयर करें जोधपुर। जोधपुर जेल में बंद बेटे का जमानत मुचलका भरने आई मां के साथ जेल के बाहर गैंगरेप किया गया।...

जयपुर। राजस्थान में मानसून एंट्री करने के साथ ही आधे प्रदेश में छा गया। अजमेर में शुक्रवार को 4 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉ...
02/07/2022

जयपुर। राजस्थान में मानसून एंट्री करने के साथ ही आधे प्रदेश में छा गया। अजमेर में शुक्रवार को 4 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। पिछले 11 साल में जुलाई महीने में अजमेर में हुई यह सर्वाधिक बरसात है। अजमेर के अलावा नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, अलवर, टोंक, जोधपुर समेत अन्य कई जिलों में अच्छी बरसात हुई। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक अजमेर में 134MM बरसात दर्ज की गई। शुक्रवार को अजमेर शहर में तेज बारिश के बाद ये रिकॉर्ड टूट गया। बारिश के बाद अजमेर शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। पुष्कर में में 113MM की तेज बारिश के बाद सरोवर में पानी की आवक हुई। इधर किशनगढ़ में 116MM बारिश हुई। इसके अलावा श्रीनगर, पीसांगन, रूपनगर, मसूदा, नसीराबाद और ब्यावर एरिया में भी 2 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई।...

https://aajkinews.net/strong-entry-of-monsoon-in-rajasthan-heavy-rain-in-these-districts/

इस खबर को शेयर करें जयपुर। राजस्थान में मानसून एंट्री करने के साथ ही आधे प्रदेश में छा गया। अजमेर में शुक्रवार को 4 .....

जयपुर। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को राजस्थान आएंगे। भागवत दो जुलाई से दस जुलाई तक राजस्थान प्रवास पर रहेंगे। इस...
02/07/2022

जयपुर। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को राजस्थान आएंगे। भागवत दो जुलाई से दस जुलाई तक राजस्थान प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। उत्तर-पश्चिम इलाके के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश ने बताया कि डॉ. भागवत जो जुलाई को सुबह 10:40 बजे जयपुर आएंगे। दोपहर तक वे भारती भवन में ठहरेंगे। इसी दिन दोपहर 2:30 बजे चूरू जाएंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। तीन जुलाई को सुबह 9 बजे चूरू से रतनगढ़ पहुंचेंगे और 10 से 12 बजे तक रतनगढ़ गोल्च्छा ज्ञान मंदिर में तेरापंथ संघ के आचार्य महाश्रमण से चर्चा करेंगे। इसी दिन दोपहर 12 बजे रतनगढ़ से चूरू रवाना होंगे।...

https://aajkinews.net/rss-chief-mohan-bhagwat-will-come-to-rajasthan-today-stay-till-july-10/

इस खबर को शेयर करें जयपुर। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को राजस्थान आएंगे। भागवत दो जुलाई से दस जुलाई तक राज.....

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डा बनने जा रहा है। बस अड्डे के जल्द निर्माण के लिए मुजफ्फरनगर रोडव...
02/07/2022

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डा बनने जा रहा है। बस अड्डे के जल्द निर्माण के लिए मुजफ्फरनगर रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। 18 करोड़ रुपये में 17 बीघा जमीन भोपा रोड पर खरीद ली गई है। यहां बस अड्डा बनने से एक ओर जहां लोगों को शहर के जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा व अन्य प्रदेशों के यात्रियों को लंबी यात्रा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।...

https://aajkinews.net/great-news-for-muzaffarnagar-this-wonderful-gift-is-about-to-come/

इस खबर को शेयर करें मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डा बनने जा रहा है। बस अड्डे के जल्द निर्...

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को एक घर में मगरमच्छ के एक दर्जन स...
02/07/2022

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को एक घर में मगरमच्छ के एक दर्जन से ज्यादा अंडे मिले हैं। इन अंडों में से पांच अंडों में से मगरमच्छ के बच्चे भी बाहर निकल आए हैं। इन मगरमच्छ के बच्चों को ग्रामीणों ने एक टोकरी में सुरक्षित रखा हुआ है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।...

https://aajkinews.net/many-crocodile-babies-and-eggs-came-out-of-the-same-house-in-muzaffarnagar-there-was-a-stir/

इस खबर को शेयर करें मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को एक घ....

मुजफ्फरनगऱ। राजस्थान के उदयपुर में जिहादी आतंकवादियों द्वारा कन्हैया लाल की हत्या किए जाने के विरोध में क्रांति सेना व ...
02/07/2022

मुजफ्फरनगऱ। राजस्थान के उदयपुर में जिहादी आतंकवादियों द्वारा कन्हैया लाल की हत्या किए जाने के विरोध में क्रांति सेना व राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन में आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में शुक्रवार को क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश मार्केट स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए शिव चौक की ओर बढ़े। प्रकाश चौक के निकट ही सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ क्रांति सैनिकों को रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी की और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्रांति सेना ने देश में चल रहे मदरसों को बंद कराने का मांग की। आरोप लगाया कि इन मदरसों में जिहादी मानसिकता के लोग रहते हैं। महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, लोकेश सैनी, राजेश कश्यप, नरेंद्र ठाकुर, शैलेन्द्र शर्मा, उज्ज्वल पंडित, जितेंद्र गोस्वामी, मंगतराम, शैंकी शर्मा, सोनू कश्यप, अमित कश्यप, भुवन मिश्रा, प्रदीप कोरी, अमित पाल, राजकुमार सैनी, राजेंद्र तायल, अमित पाल, जग्गा सिंह आदि उपस्थित रहे।

https://aajkinews.net/muzaffarnagar-demand-for-dismissal-of-rajasthan-government/

इस खबर को शेयर करें मुजफ्फरनगऱ। राजस्थान के उदयपुर में जिहादी आतंकवादियों द्वारा कन्हैया लाल की हत्या किए जाने .....

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर ट्रक व रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक के हेल्पर की मौत हो ग...
02/07/2022

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर ट्रक व रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक के हेल्पर की मौत हो गई। रोडवेज बस के चालक सहित कई सवारियां घायल हो गई। घटना के बाद यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। बिहार के जिला बैशाली थाना गेरोल के गांव चैनपुर निवासी मोनू व अमित कुमार पुत्र नगेन्द्र प्रसाद ट्रक पर चालक व हेल्पर है। गुरुवार देर रात्रि में वह ट्रक में स्क्रैप भरकर उत्तराखंड के भगवानपुर से औचंदी बॉर्डर हरियाणा जा रहे थे। जैसे ही ट्रक नेशनल हाईवे पर बिजोपुरा चौराहे से थोड़ा आगे पहुंचा तो ट्रक का डाला खुलकर सामान नीचे गिर गया। ट्रक को हाईवे पर ही रोककर हेल्परअमित सामान को ट्रक में रखने लगा। तभी हरिद्वार की और से तेज गति से आ रही उत्तराखंड रोडवेज बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक मालिक आशीष दहिया पुत्र महावीर सिंह निवासी 1347 गली न.1 बी स्वतंत्र नगर, नरेला दिल्ली ने रोडवेज बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना के बाद कुछ देर के लिए एक ओर हाईवे पर यातायात भी अवरुद्ध हो गया था। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

https://aajkinews.net/muzaffarnagar-bus-rams-into-truck-parked-on-highway-one-dead-many-injured/

इस खबर को शेयर करें मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर ट्रक व रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। जिसमें ट....

Address

Muzaffarnagar
251001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj ki news hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share