Pradesh Crime Bulletin

Pradesh Crime Bulletin अन्याय के खिलाफ आपकी आवाज़

30/11/2023

विधायक अतुल प्रधान का यूपी विधानसभा मे संबोधन-

21/11/2023

मुज़फ्फरनगर- थाना मीरापुर क्षेत्र के अर्न्तगत दिनांक 20.11.2023 को ग्राम कैथोडा में दो पक्षो में कहासुनी हुई कहासुनी को लेकर दोनो पक्षो में मारपीट की घटना हुई जिसमें 01 व्यक्ति को गम्भीर चोट आयी। सूचना प्राप्त होते ही थाना मीरापुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां दौराने इलाज व्यक्ति की मौत हो गयी। तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गयी बाईट-

09/11/2023

जयंत चौधरी बोले- इस बार नहीं मनाऊंगा दीपावली, 16 को फिर होगी पंचायत-
जनपद शामली मे संपूर्ण गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों के बेमियादी धरने को समर्थन देने के लिए आज आयोजित महापंचायत में रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल हुए।

09/11/2023

कानपुर में DAV कॉलेज के बाहर छात्रों और पुलिस में भिड़ंत। फीस वसूली के खिलाफ ABVP के बैनर तले ये प्रोटेस्ट हो रहा था। रैली के दौरान छात्रों ने एसीपी कोतवाली को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। इसका वीडियो वायरल हो गया। कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की भीड़ बदसलूकी करने लगी तो पुलिस उन्हें काबू करने की कोशिश कर रही थी।

07/11/2023

जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान सोशल मीडिया पर वायरल

◆ विधानसभा में आज जनसंख्या नियंत्रण और महिलाओं की शिक्षा पर बोले सीएम नीतीश

03/11/2023

मुजफ्फरनगर मे बीच सड़क पर भिड़े दो आवारा सांड, लोगों ने भागकर बचाई जान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मुज़फ्फरनगर के सबसे व्यस्ततम जिला अस्पताल चौराहे पर आवारा सांडो का आतंक देखने को मिला है, शुक्रवार को जिला अस्पताल चौक पर दो सांडों की भिड़ंत में एक बच्चे समेत दो घायल हो गये वही 2 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सांडों की कुश्ती से सड़क के दोनों तरफ अफरा तफरी मची रही. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आवारा पशुओं के आतंक से ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं ऐसे में सरकार के जिम्मेदारों को कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

01/11/2023

दिवाली से पहले CM Arvind Kejriwal का सफाई कर्मियों को तोहफा, 5000 Sanitation Workers को किया पक्का

31/10/2023

राहुल गांधी ने सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया, कहा- 'जितनी टैपिंग करनी है कर लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

देश में विपक्ष के नेताओं को एप्पल का नोटिस आया है। जिसमें लिखा है कि- सरकार द्वारा आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है।

हिंदुस्तान के भविष्य के लिए सबसे जरूरी चीज न्याय है, अगर जनता को न्याय नहीं मिलेगा, तो देश आगे नहीं बढ़ेगा- राहुल गांधी

30/10/2023

कुशीनगर- सुभासपा के युवा मोर्चा सम्मेलन में पहुंचे ओपी राजभर, साइकिल यात्रा के सवाल पर अखिलेश यादव को घेरा, अखिलेश यादव अपनी कथनी पर अडिग नहीं है, उनकी साइकिल यात्रा की हवा निकल जाएगी, विपक्षी गठबंधन कहीं नहीं जीतेगा, अखिलेश जी मोदी जी को पीएम बनाने के लिए लड़ रहे, हम सटकर तो अखिलेश हटकर सहयोग कर रहे- ओपी राजभर

29/10/2023

गाजियाबाद

➡लोनी के MLA नंदकिशोर गुर्जर का विवादित बयान

➡राकेश टिकैत ने किसानों के साथ धोखा किया है- गुर्जर

➡टिकैत केवल किसानों के भेष में आए थे- नंदकिशोर

➡अगर वो किसानों के बीच में न होते- नंदकिशोर गुर्जर

➡तो निश्चित तौर पर उनका एनकाउंटर होता- नंदकिशोर

26/10/2023

अलीगढ़ जिले में बीजेपी नेताओं और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट का मामला आया सामने-

➡️ अलीगढ़ पुलिस ने तत्काल अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले, बुलट चालक तथा उसके सहयोगी को, सीसीटीवी के आधार पर अभद्रता एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का, मुकदमा रात में ही पंजीकृत कर तत्काल गिरफ्तार किया गया। मौके पर पूर्ण शांति है। SSP ने दी घटना की जानकारी, बन्नादेवी थाना के रसलगंज मालवीय पुस्तकालय की घटना।

25/10/2023

मुज़फ्फरनगर- शिक्षा विभाग द्वारा गैर मान्यता प्राप्त कई मदरसो को नोटिस दिए जाने के विरोध में जमीयत उलमा का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी से मिला और मदरसो को मिल रहे नोटिस को रोकने के लिए ज्ञापन दिया! जमीयत उलेमा के जिला महासचिव कारी जाकिर हुसैन ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा गलत तरीके से नोटिस दिए गए हैं और रोजाना ₹10000 का जुर्माना भी लगाया जा रहा है!

25/10/2023

आईएएस अभिषेक सिंह यूपी कैडर से हैं। सीधी भर्ती से आईएएस हैं। पिछले 8 महीने से सस्पेंड चल रहे हैं। फिल्मों में काम करने का शौक है। ताजा वीडियो बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी के साथ उनके रैप सॉन्ग का है जो जल्दी रिलीज का दावा किया गया है। अभिषेक यूपी में जौनपुर से रहने वाले हैं और यहां से लोकसभा का चुनाव लडना चाहते हैं। सनी को वो वीडियो में जौनपुर के लिए इनवाइट करते दिखे। चर्चा है की सनी लियोनी को लेकर जौनपुर के युवा काफी ज्यादा बेचैन हैं।
Sunny Leone

23/10/2023

मुजफ्फरनगर में भाकियू का धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया है और किसान अपने-अपने घरों के लिए वापस चले गए हैं। वहीं, डीएम ने किसानों को गन्ना भुगतान कराने के लिए पांच दिन का आश्वासन दिया है। उधर, टिकैत ने कहा कि पुलिस-प्रशासन एक तरफा कार्रवाई करने का रवैया छोड़ दे!

23/10/2023

मुज़फ्फरनगर एसएसपी आफिस पर सात घंटे चला भारतीय किसान यूनियन का धरना, DM के आश्वासन पर समाप्त, टिकैत बोले- बर्दाश्त नहीं करेंगे मुकदमे-

23/10/2023

मुजफ्फरनगर में भाकियू का धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया है और किसान अपने-अपने घरों के लिए वापस चले गए हैं। वहीं, डीएम ने किसानों को गन्ना भुगतान कराने के लिए पांच दिन का आश्वासन दिया है। उधर, नरेश टिकैत ने कहा कि पुलिस-प्रशासन एक तरफा कार्रवाई करने का रवैया छोड़ दे!

23/10/2023
23/10/2023

मुजफ्फरनगर में बुलेट पर सवार होकर भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने पहुंचे एसएसपी संजीव सुमन

जाम से बचने के लिए बुलेट पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लोकवाणी सभागार में भाकियू के प्रतिनिधिमंडल की एसएसपी के साथ चल रही है वार्ता-

23/10/2023

मुज़फ़्फ़रनगर एसएसपी ऑफिस पर भारतीय किसान यूनियन धरना-प्रदर्शन मे दहाड़े गौरव टिकैत,
किसी मे हिम्मत नही है कि.....देखिए

20/10/2023

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का बयान
विपक्षी दलों का गठबंधन नहीं ठगबंधन हुआ था, जिसकी गांठ अब खुलने लगी है- नंद गोपाल नंदी

20/10/2023

गाजियाबाद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंच पर मौजूद, सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद, कुछ ही देर में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम, सीएम ने मां दुर्गा की प्रतिमा पीएम को भेंट की, सीएम ने RRTS ट्रेन का मॉडल पीएम को भेंट किया।

19/10/2023

सीतापुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर भड़के अखिलेश यादव

बोले- अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाए कांग्रेस पार्टी। अगर मुझे पता होता कि कांग्रेस के लोग हमें धोखा देंगे तो मैं उन पर भरोसा नहीं करता। यदि मुझे पता होता कि गठबंधन प्रदेश स्तर पर नहीं है तो मैं अपने नेताओं को कमलनाथ के पास नहीं भेजता।

16/10/2023

देवरिया में पीड़ितों से मिलने के बाद मीडिया से क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव- देखिए

14/10/2023

मुज़फ्फरनगर- 5 दिन से DCO कार्यालय पर गन्ने की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू द्वारा चलाए जा रहे धरने के बीच पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत बोले- अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की सलाह देते हुए कहा कि हमारे संगठन में कुछ लोग हमारे लोगों को तोड़ने के लिए घुस चुके हैं, सम्मान शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं, 1 साल कैड़ा रहेगा, संभालकर रहो।

12/10/2023

विश्व में शांति की गारंटी है सनातन धर्म : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिन्हें सनातन पर विश्वास नहीं था वो श्रीराम मंदिर के नाम से ही भागते थे। मगर जिन्हें सनातन धर्म पर विश्वास था उन्हें अपने कर्म पर विश्वास था। जो लोगों के लिए असंभव था आज नये भारत ने उसे संभव बना दिया है। पूरी दुनिया में वर्तमान में संघर्ष चल रहा है, मगर विश्व शांति की गारंटी केवल सनातन धर्म और भारत ही है।

11/10/2023

#मुजफ्फरनगर- भोपा रोड पर तिरुपति सिलेंडर फैक्ट्री में संदिग्ध हालत में एक कर्मचारी की मौत, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम! नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची! फैक्टरी गेट पर CO नई मंडी हेमंत कुमार मृतक के परिजनों को समझाते हुए, शव को मेडिकल परीक्षण के लिए मोर्चरी भेजने पर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल व सीओ मंडी के बीच हुई बहसबाजी।

09/10/2023

सबसे ज्यादा जातिवादी अगर कोई पार्टी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। उस घटना में भी राजनीतिक लाभ लेना चाहती है जब पूरी की पूरी गलती भारतीय जनता पार्टी की सरकार की है। कोई पूछे जाकर जो परिवार था उसने कितनी बार दरखास्त की, न्याय क्यों नहीं मिला? कोई न्याय न देने के लिए जिम्मेदार है तो वो भी इस घटना का अपराधी : अखिलेश यादव, सपा प्रमुख, बरनाहल

09/10/2023

मिजोरम में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

09/10/2023

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है

बता दें कि बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने याद करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखी है की ”बामसेफ, डीएस-4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयाईयों को, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को जीवित रखने वाले, मान्यवर श्री कांशीराम जी की आज पुण्यतिथि पर उनको शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित”।
मायावती ने अपनी पार्टी को ध्यान में रखते हुए आगे लिखी कि ”सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर बहुजन समाज को गुलामी/लाचारी के जीवन से निकाल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने हेतु अपना जीवन व सब कुछ बीएसपी मूवमेन्ट को न्योछावर करने के उनके संघर्ष से यूपी में बीएसपी की 4 बार सरकार बनी व यहाँ सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मज़बूत नींव पड़ी”।ऐसे बहुजन नायक मान्य. श्री कांशीराम जी को पूरे देश में बीएसपी के लोगों द्वारा तहेदिल से स्मरण तथा बाबा साहेब के रुके कारवाँ को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्हें अपार श्रद्धा-सुमन अर्पण तथा ’मान्य. श्री कांशीराम जी आपका मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा’ को लेकर संघर्ष जारी”।

08/10/2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सी एंड डी प्लांट का उद्घाटन किया। शास्त्री पार्क में प्लांट का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए CM केजरीवाल ने कहा, आज कंस्ट्रक्शन और डिमोलोजन प्लांट (C and D. प्लांट) शुरू हो गया है। अब जो मलबा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लाया जाएगा, वो यहां मार्बल टाइल्स में बदल कर उसका इस्तेमाल किया जाएगा।

08/10/2023

बिहार- भारतीय किसान यूनियन के महासचिव राकेश टिकैत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा वाले क्रांतिकारियों का इतिहास मिटाएंगे वो गांधी के हत्यारे को क्रांतिकारी मानते है। उनका इतिहास लिखा जायेगा वीर कुंवर सिंह का नहीं लिखा जायेगा। वीर कुंवर सिंह का इतिहास जनता को खुद लिखना पड़ेगा। सरकार के भरोसे इतिहास नहीं लिखा जायेगा।

07/10/2023

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए चीन बॉर्डर पर। जवानों ने ऐसे किया उनका वेलकम तो सुनिए सीएम योगी ने जवानों के साथ मिलकर लगाया ये नारा। वीडियो चमोली का जहां इंडियन आर्मी चीन बॉर्डर पर तैनात है।

07/10/2023

राहुल गांधी की यात्रा के बाद पूरे देश में पर‍िवर्तन का एक माहौल बना है, इसका असर ह‍िमाचल और कर्नाटक के चुनाव में द‍िखाई द‍िया, आज कांग्रेस में शाम‍िल होने पर मैं हृदय की गहराई से धन्‍यवाद करता हूं: इमरान मसूद

07/10/2023

मुजफ्फरनगर- जिला पंचायत सभागार में चल रही बोर्ड बैठक में विपक्ष के 14 जिला पंचायत सदस्य ने और विपक्षी नेता सत्येंद्र बालियान सहित बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार, क्षेत्र में विकास कार्य ना मिलने और बाधा डालने का जिला पंचायत अधिकारी पर लगाया आरोप, सूची ना मिलने पर किया सत्येंद्र बालियान ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार। विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप।

06/10/2023

फर्जी मार्कशीट और माईग्रेशन सर्टीफिकेट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दबोचे दो आरोपी

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 10 वीं व 12 वीं कक्षा की जाली मार्कशीट बनाने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*

▶️ जाली मार्कशीट, माईग्रेशन सर्टीफिकेट, सनद, विभिन्न यूनिवर्सिटी के ऑथराइजेशन लेटर, लेपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि बरामद।

मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 10 वीं व 12 वीं कक्षा की जाली मार्कशीट बनाने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को यूनिक प्लाजा रुडकी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से जाली मार्कशीट, माईग्रेशन सर्टीफिकेट, सनद, लेपटॉप, प्रिंटर आदि बरामद किये गये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक-04.10.23 को वादी श्री गुलनवाज निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के द्वारा नौकरी लगवाने का झांसा लेकर वादी से 18000 रुपये लेकर वादी को 10 वीं की फर्जी मार्कशीट बनाकर देने के सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-607/023 धारा-420/467/468/471/120बी भादवि0 बनाम् मौ0 हासिन व अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 05.10.2023 को 02 अभियुक्तों को यूनिक प्लाजा रुडकी रोड से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
*1.* मौ0 हासिन पुत्र मौ0 सलीम निवासी 767 उत्तरी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* शादाब पुत्र शफीक निवासी गली नंबर 5, म0न0-762/40 मौ0-रहमत नगर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*प्रकाश में आये व फरार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* अब्दुल रहीम पुत्र युसुफ निवासी ग्राम सोहजनी थाना भवन, शामली।
*2.* राकेश कुमार ,शान्तिपुरम प्रयागराज ।

*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम दोनों अपने एक अन्य साथी अब्दुल रहीम उपरोक्त के साथ मिलकर गांव देहात के अनपढ लोगो को नौकरी का झांसा देकर 20-25 हजार रुपये में हाईस्कूल की मार्कशीट व 30-35 हजार रुपये में इण्टर की मार्कशीट तथा नोएडा में नौकरी लगवाने की गारण्टी लेते है। इसमें हम लोगों के साथ में हमारा एक और साथी जिसका नाम राकेश कुमार जो शान्तिपुरम प्रयागराज में एजुकेशन के ऑफिस में बैठता है और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में हमारा सहयोग करता है।

*अपराध करने का तरीका–* अभियुक्तगण शातिर किस्म के शिक्षा माफिया है जो एक संगठित गिरोह बनाकर जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने व नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों का आर्थिक शोषण करते है और गांव-देहात के अशिक्षित व बेरोजगार युवकों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उन्हे इण्टरमीडिएट, हाईस्कूल के जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रदान करते है और जिसके अवज में लोगों से प्रति व्यक्ति 30000-40000 हजार रुपये वसूल करते है। अभियुक्तगण के द्वारा एक योजनाबद्ध तरीके से गांव देहात के क्षेत्रों में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार किया जाता है कि नौंवी फेल 10 वीं व 11 वीं फेल 12 वी करें व अशिक्षित लोग नौकरी पाये। यह लोग अपने लोक लूभावने विज्ञापनों के आधार पर भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसा लेते और उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर 10 वी व 12 वीं की जाली मार्कशीट,सनद आदि 30000-40000 रुपये में प्रदान करते है व अधिक उम्र के व्यक्तियों को उम्र कम दर्शाकर जाली मार्कशीट व सनद तैयार करते है। अभियुक्तगण के द्वारा जालासाजी करके काफी बडे स्तर पर जाली शैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार किये गये ,जिनके सम्बंध में गहना से जांच की जा रही है।

*बरामदगी का विवरण–*
*1.* 02 टीएफटी मय VGA केबल (कम्पनी डेल)।
*2.* 02 CPU इन्टेक्स, 01 लैपटाप मय चार्जर (कम्पनी एचपी)।
*3.* 01 की-बोर्ड प्रोडोट कम्पनी।
*4.* 02 यूपीएस इन्टेक्स व स्वीच ब्रॉन्ड के।
*5.* 01 एचपी प्रिन्टर।
*6.* 02 माउस व 02 पावर केबल।
*7.* 11 मार्कशीट, 13 माईग्रेशन सर्टीफिकेट, 06 सनद/प्रमाण-पत्र।
*8.* 134 विजिटिंग कार्ड।
*9.* 20 पेम्पलेट FEE STRUCTURE GLOCAL UNIVERSITY।
*10.* 02 एडमिशन ओपन कार्ड।
*11.* 01 फ्रेम में जड़ा AUTHORIZATION LETTER SUBHARTI UNIVERSITY MEERUT सर्टिफिकेट।
*12.* 01 फ्रेम में जड़ा VENKATERSHWRA GROUP OF INSTITUTION सर्टीफिकेट।
*13.* 01 फ्रेम में जड़ा EDUCATION EMPOWER सर्टीफिकेट।
*14.* 01 फ्रेम में जड़ा DISTANCE EDUCATION SUBHARTI UNIVERSITY MEERUT का सर्टीफिकेट।
*15.* 02 अदद मोबाईल वीवो व ओपो ब्रॉन्ड।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* व0उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिरोही थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 श्री देवा सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 70 शिवओम भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 32 जितेन्द्र थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1913 अशफाक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*नोट-* थाना कोतवाली नगर पुलिस दवारा गिरफ्तार अभियुक्तों के आपारधिक इतिहास का जानकारी की जा रही है तथा फरार/प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

02/10/2023

मुजफ्फरनगर में बीच आबादी दूध डेयरी देख भड़के केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, गोबर बहाने पर एफआईआर दर्ज

मुजफ्फरनगर में कालोनी वासियों के अनुरोध पर सोमवार शाम साकेत पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान आबादी के बीच डेयरी संचालित होता देख भड़क गए। उन्होंने नालियों में गोबर बहाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। अधिकारियों को डेयरी संचालकों के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिये। सिटी मजिस्ट्रेट और ईओ पालिका ने डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया। करीब आठ माह पहले थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला साकेत निवासी कुछ महिलाओं ने नगर पालिका में शिकायत की थी कि दूध डेयरी संचालक गाय और भैंस के गोबर को नालियों और सड़कों पर बहा रहे हैं। जिससे पर्यावरण प्रदूषण का खतरा पैदा हो रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका ने डेयरी संचालकों पर जुर्माने का नोटिस भेजा था। लेकिन उसका जवाब न देने पर तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में पालिका अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर छापामारी की थी। इसके बाद थाना सिविल लाइन में डेयरी संचालक जुल्फिकार, शमशाद और साजिद के विरुद्ध महामारी फैलाने सहित कई अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया।

डेयरी संचालकों पर गोबर नालियों में बहाने को लेकर कार्रवाई
आठ माह पूर्व हुई उक्त कार्रवाई के बावजूद डेयरी संचालकों की ओर से गोबर नालियों में बहाकर लगातार प्रदूषण फैलाए जाने के आरोप के बाद सोमवार सांय केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान अचानक से साकेत कालोनी पहुंचे। वह साकेत में संचालित दूध डेयरियों और नालियों में गोबर बहाए जाता देख भड़क गए।

सिटी मजिस्ट्रेट और ईओ पालिका को भी मौके पर बुलाया
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और ओ पालिका हेमराज सिंह को भी मौके पर बुला लिया। ईओ हेमराज सिंह ने बताया कि करीब आठ माह पहले कई डेयरी संचालकों के विरुद्ध एफआईआर कराई गई थी। बताया कि मंथन किया जा रहा है कि आरोपित डेयरी संचालकों के विरुद्ध क्या कार्रवाई अमल में लाई जाए। बताया कि वे लोग थाना सिविल लाइन मे मौजूद है।

02/10/2023

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सीएम योगी का संज्ञान
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे
घटना पर बोले प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद
यह घटना बहुत दुखद है- प्रमुख सचिव गृह
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- प्रमुख सचिव गृह

02/10/2023

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी के देवरिया में 6 लोगों की हत्या हो जाती है।इससे पहले बस्ती में पति के सामने पत्नी का गैंगरेप किया जाता है। सुल्तानपुर में डॉक्टर की बरेली में भाई बहन की हत्या हो गई। संभल में एक महिला दरोगा के साथ पुलिस वाले ही छेड़छाड़ कर रहे हैं। ये यूपी में क्या हो रहा है यूपी में सीएम योगी कानून व्यवस्था पर बात करते है लेकिन यहां की स्थितियां पूरी तरह से जर्जर और बदहाल हैं। केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार में लगातार अपराध हो रहा है। ये बहुत चिंता का विषय है इसलिए जिन जिलों में अपराध हो रहा है वहां के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

02/10/2023

देवरिया के रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले पर हुई घटना की जांच करने पहुचे ADG गोरखपुर जोन अखिल कुमार

देवरिया में जमीन के विवाद में 6 लोगों की हुई हत्या पर क्या बोले एडीजी?

02/10/2023

मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी
रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पहुंचे सीएम धामी
रामपुर तिराहा कांड की 29वीं बरसी पर कार्यक्रम
शहीद आंदोलनकारियों को CM ने दी श्रद्धांजलि
2 अक्टूबर 1994 को शहीद हुए थे 7 आंदोलनकारी
उत्तराखंड को अलग राज्य की मांग पर था प्रदर्शन.

Address

District Hospital Laddhawala
Muzaffarnagar
251001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradesh Crime Bulletin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pradesh Crime Bulletin:

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Muzaffarnagar

Show All