Praveen RAWAT

Praveen RAWAT My dishes bring a smile.

-Taste is the key to our success.

-All my recipes can make you feel good

06/04/2023

Jai bajrangbali bali

06/04/2023

श्री हनुमान जन्मोत्सव की आप सबों को हार्दिक शुभकामनाएं🙏🏼 अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपति प्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
बल, बुद्धि, विद्या के संयुक्त प्रतीक, बजरंग बली महावीर हनुमान जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएँ🙏🙏

एक बार एक किसान परमात्मा से बड़ा नाराज हो गया ! कभी बाढ़ आ जाये, कभी सूखा पड़ जाए, कभी धूप बहुत तेज हो जाए तो कभी ओले पड...
31/03/2023

एक बार एक किसान परमात्मा से बड़ा नाराज हो गया ! कभी बाढ़ आ जाये, कभी सूखा पड़ जाए, कभी धूप बहुत तेज हो जाए तो कभी ओले पड़ जाये! हर बार कुछ ना कुछ कारण से उसकी फसल थोड़ी ख़राब हो जाती थी. एक दिन बड़ा तंग आ कर उसने परमात्मा से कहा-देखिये प्रभु, आप परमात्मा हैं , लेकिन लगता है आपको खेती-बाड़ी की ज्यादा जानकारी नहीं है ,एक प्रार्थना है कि एक साल मुझे मौका दीजिये, जैसा मै चाहू वैसा मौसम हो, फिर आप देखना मै कैसे अन्न के भण्डार भर दूंगा ! परमात्मा मुस्कुराये और कहा ठीक है, जैसा तुम कहोगे वैसा ही मौसम दूंगा, मै दखल नहीं करूँगा!

किसान ने गेहूं की फ़सल बोई ,जब धूप चाही, तब धूप मिल गयी जब पानी चाह तब पानी मिल गया. तेज धूप, ओले,बाढ़ ,आंधी तो उसने आने ही नहीं दी, समय के साथ फसल बढ़ी और किसान की ख़ुशी भी ठिकाना न रहा क्योंकि ऐसी फसल तो आज तक कभी हुई ही नहीं थी ! किसान ने मन ही मन सोचा अब पता चलेगा परमात्मा को, की फ़सल कैसे उगाते हैं ,बेकार ही इतने बरस हम किसानो को परेशान करते रहे.

फ़सल काटने का समय आ गया ,किसान बड़े गर्व से फ़सल काटने गया, लेकिन जैसे ही फसल काटने लगा ,एकदम से छाती पर हाथ रख कर बैठ गया! अरे ये क्या गेहूं की एक भी बाली के अन्दर गेहूं नहीं था ,सारी बालियाँ अन्दर से खाली थी, बड़ा दुखी होकर उसने परमात्मा से कहा ,प्रभु ये क्या हुआ ?

तब परमात्मा बोले- ये तो होना ही था, तुमने पौधों को संघर्ष का ज़रा सा भी मौका नहीं दिया. ना तेज धूप में उनको तपने दिया , ना आंधी ओलों से जूझने दिया ,उनको किसी प्रकार की चुनौती का अहसास नहीं होने दिया , इसीलिए सब पौधे खोखले रह गए,

जब आंधी आती है, तेज बारिश होती है ओले गिरते हैं तब पोधा अपना अस्तित्व बचाने का संघर्ष करता है और इस संघर्ष से जो बल पैदा होता है वोही उसे शक्ति देता है ,उर्जा देता है, जिसकी वजह से उसके अन्दर नए बीज पैदा होते हैं.

उसी तरह जिंदगी में भी अगर संघर्ष ना हो ,चुनौती ना हो तो आदमी खोखला ही रह जाता है, उसके अन्दर कोई गुण नहीं आ पाता ! ये चुनोतियाँ ही हैं जो आदमी के अंदर उर्जा पैदा करती हैं उसे जीने का, कुछ कर दिखाने का मकसद देती हैं,

हर दिन एक नया काम देती हैं, सोचो अगर ये सब न हो तो ज़िन्दगी कैसी होगी. इसलिए चुनौतिओं से डरो यां भागो नहीं बल्कि उनसे कुछ नया सीखने की कोशिश करो.

जैसे सोना आग में तप कर कुंदन बनता है इसी तरह से इन चुनौतिओं में खुद को तपायो, फिर देखना आपका वो व्यक्तिव सामने आएगा जिसे दुनिया सलाम करेगी और आप खुद उससे प्यार करेंगे.

30/03/2023

Jai shri Ram 🙏

30/03/2023
05/11/2022

.........😍😍

24/08/2022
Jai Bhadraj devta
24/08/2022

Jai Bhadraj devta

10/04/2022

Jai mata di 🙏🙏🙏

06/09/2019

Address

Mussoorie

Telephone

+917830651408

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Praveen RAWAT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Praveen RAWAT:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Mussoorie

Show All