मुंगेर / बिहार
मुंगेर के Lakme Salon मे पूर्ब मेयर रूमा राज से भारत न्यूज़ की छोटी सी खास बातचीत।
मुंगेर / बिहार
मुंगेर / जमालपुर की बेटी कौशवी कश्यप 67वां B.P.S.C में 103 रैंक लाकर बनी S.D.O को नगर आयुक्त , मुंगेर
2018 बैच के I.A.S अधिकारी निखिल धनराज एवं मेयर कुमकुम देवी द्वारा सम्मानित करते हुए दृश्य ।
मुंगेर / बिहार
मुंगेर की लड़कियों ने 67th B.P.S.C में मारी बाजी ।
मुंगेर के पुरानीगंज निवासी रामगुलाम पंडित (अधिवक्ता ) की तीसरी सपुत्री दिव्या मिश्रा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में हुई चयनित ।
फर्स्ट एटेम्पट
रैंक - 371
मुंगेर / बिहार
बड़ी दुर्गा स्थान शादीपुर , में पूजा - अर्चना करते मुंगेर नगर आयुक्त निखिल धनराज ।
मुंगेर / बिहार
मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पीटल सफियाबाद, की ओर से समस्त मुंगेरवासियो सहित भारतवासियों को दुर्गा पूजा / दसहरा की हार्दिक सुभकामनाएँ।
मुंगेर / बिहार
सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर मुंगेर , के भैया एवं बहनों के द्वारा मनाया गया दुर्गा पूजा ।
मुंगेर / बिहार
मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर खालिद हुसैन की ओर से समस्त मुंगेर वासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक सुभकामनाएँ ।
मुंगेर / बिहार
मुंगेर के सदर अस्पताल में इमरजेंसी मरीज के समुचित इलाज के लिए विधायक प्रणव यादव एवं डॉ सानू के बीच तीखी नोंक- झोंक।
युवराज सिंह
भारत न्यूज़
मुंगेर
मुंगेर / बिहार
मुंगेर के युवा , तेजतर्रार , ईमानदार कर्तव्यनिस्ट ( I.A.S ) अधिकारी ।
नगर निगम के " विकाश पुत्र " के नाम से प्रचलित नगर आयुक्त के रूप मे निखिल धनराज के साथ मिस इंडिया ( forever ) 2023 सृजा सेन गुप्ता के "आइकॉन" अधिकारी के रूप मे मुंगेर के नगर आयुक्त भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " योजना को चरितार्थ करते हुए मुंगेर के "लाडली बेटी " का सम्मान करते हुए एक दूसरे को सम्मानित करते हुए ।
युवराज सिंह
भारत न्यूज़
मुंगेर
व्हाट्सएप्प - 099395 92444
मुंगेर / बिहार
गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर गांधी चौक पर मालार्पण करते जिलाधिकारी ।
मुंगेर / बिहार
आज दिनांक 2 .10.23 के को गांधी जयंती के अवसर पर भारत विचार विकलांग न्यास , मुंगेर की ओर से विकलांगता शिविर स्थानीय शगुन गार्डन मुंगेर में शिविर लगाया गया है। आज के इस शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार ,प्रदेश संगठन मंत्री श्री निर्मल जैन, संरक्षक श्री गिरीश चंद्र पाठक, उपाध्यक्ष श्री शुभंकर झा, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू भारद्वाज ,सेवा संकल्प के सब्वनय श्री रत्न घोष ,सचिव श्री अजीत कुमार शर्मा लोगो ने दीप प्रज्वलित करके किया
आज के शिविर में 350 विकलांग जनों की उपस्थिति हुई । पटना से आए हुए चिकित्सकगण के द्वारा उनका जांच किया गया सभी विकलांग जनों के उनके अभिभावकों को दिन का भोजन कराया गया ।
मुंगेर में इस तरह की निशुल्क शिविर पहली बार लगाई गई है। विकलांगों के लिए पहले से ही पंजीकरण की व्यवस्था थी की गई थी, आज शिविर मे भी पंजीकरण हो रहा था । शिविर में मु
मुंगेर/ बिहार
केंद्र एवं प्रदेश के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा के तहत आज पूरे भारतवर्ष में साफ सफाई का कार्यक्रम निर्धारित था । जिसके मद्देनजर आज दिनांक 1 अक्टूबर को पंडित दीनदयाल चौक से साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूर्ति को साफ किया गया एवं मूर्ति एवं मूर्ति स्थल के मरमती पर विचार किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार पोद्दार, ज़िला उपाध्यक्ष अमरीश चंद्र सिंह " डिकी सिंह " जिला महामंत्री अरुण कुमार सिंह नगर महामंत्री सोनू सिंह जिला मंत्री दीपक यादव जिला युवा अध्यक्ष गौतम राज एवं उनके कमेटी के सदस्य अभिषेक बाबू सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित होकर सफाई कार्य करते हुए आमजन को इसके प्रति जागरूक किया शंभू शरण राय जिला महामंत्री सह प्रभारी सेवा पखवाड़ा मुंगेर जिला उपस्थित थे ।
अंज
मुंगेर
मानवता सेवा का परिचय देते हुए डिप्टी मेयर खालिद हुसैन एवं डॉक्टर फ़ैज़ ।
सदर अस्पताल से सीरियस महिला मरीज द्वारा डिप्टी मेयर को फोन करके सहायता की गुहार पर डिप्टी मेयर खालिद हुसैन के आग्रह पर उस महिला के लिए प्लेटलेट्स की व्यवस्था के लिए रक्तदान करते हुए डॉक्टर फैज ।
मुंगेर
डिप्टी मेयर खालिद हुसैन के द्वारा मूसलाधार बारिश के बीच आज रात्रि 8 बजे सदर अस्पताल के प्रत्येक वार्डो का किया गया औचक - निरीक्षण ।
निरीक्षण के क्रम मे डॉक्टर पाए गये अनुपस्थित, साथ ही साथ पाई गई मानवता को सर्मसार करने बाली पूरी तरह कुव्यवस्था ।
मुंगेर
बिहार सरकार के पूर्व गन्ना एवं कानून मंत्री साह वर्तमान मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार जी द्वारा मुंगेर के सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए ।
मुंगेर
मुंगेर मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर मध्य विद्यालय ,सीताकुंड , मुंगेर की इस सुशासन की सरकार सह गठबंधन की सरकार में देखें दशा एवं दुर्दशा । विद्यालय के मुख्य द्वार पर बाहुबली द्वारा अतिक्रमण सहित वहां की गंदगी देखकर ऐसा लगता है कि विद्यालय का सालों से संचालन नहीं हुआ है। विद्यालय के मुख्य द्वार की स्थिति देखने से यह प्रतीत होता है कि वह विद्यालय नहीं चरवाहा विद्यालय हो ?
मुंगेर
Big boss OTT 2 के उपविजेता मनीषा रानी का रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अपने गृह जिला मुंगेर / बिहार आगमन पर मुंगेर के जनता के द्वारा किया गया भव्य स्वागत ।
युवराज सिंह
भारत न्यूज़
मुंगेर
M.No. 099395 92444
अटूट भाई बहनों का प्यार का पर्व रक्षाबंधन की भारत न्यूज़ परिवार की ओर से संसार के तमाम भाई बहनों को हार्दिक अभिनंदन एवं बधाई
श्री श्री 108 विषहरी पूजा समिति बड़ी बाजार , मुंगेर (बिहार) की मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा की दृश्य ।
अंजनी कुमार सिंह
भारत न्यूज़