Bhojpuri Connect

Bhojpuri Connect Jai Bhojpuri

आकाश यादव का संचिता बनर्जी के साथ एक और नया धमाल जल्द ही, वीडियो सांग 'बढ़िया लागेलू' की अपार सफलता के बादSubscribe Chann...
05/01/2025

आकाश यादव का संचिता बनर्जी के साथ एक और नया धमाल जल्द ही, वीडियो सांग 'बढ़िया लागेलू' की अपार सफलता के बाद
Subscribe Channel : https://youtube.com/?si=wahvHS7aXPOx0zFw

भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा संचिता बनर्जी इन दिनों फिल्मों के अलावा म्यूजिकल वीडियो सॉन्ग में भी नजर आ रही हैं। ऐसे में हैंडसम हंक आकाश यादव का पहला म्यूजिकल वीडियो सॉन्ग 'बढ़िया लागेलू' को जहाँ संगीतप्रेमियों का भरपूर प्यार मिला है, वहीं इस क्यूट जोड़ी नए साल में एक और नया धमाकेदार भोजपुरी सॉन्ग आने वाला है, जो जल्द ही पुन्नी इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। वीडियो सॉन्ग रिलीज होने से पहले ही गाने की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में जारी की गई है, जिसे बहुत प्यार मिल रहा है।
Akash Yadav Sanchita Banerjee Following Love Bhojpuri Fans Star

शालू सिंह 'सास बहू की महाभारत' में हैं व्यस्तभोजपुरिया क्रश शालू सिंह इन दिनों भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की महाभारत' की शूट...
04/01/2025

शालू सिंह 'सास बहू की महाभारत' में हैं व्यस्त

भोजपुरिया क्रश शालू सिंह इन दिनों भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की महाभारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वे एक घरेलू बहू का किरदार निभा रही हैं। इस फ़िल्म में उनके पति के रोल में फैमिली स्टार जय यादव नजर आने वाले हैं। इस फ़िल्म की कहानी पारिवारिक ड्रामा और रिश्तों के संघर्ष पर आधारित है, जो हर पीढ़ी की सास और बहू के बीच के भावनात्मक और सामाजिक पहलुओं को बड़े ही मनोरंजक अंदाज में प्रस्तुत करेगी। फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फ़िल्म का निर्माण वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह हैं, जो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जिन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में बनाई है। इस फ़िल्म का निर्देशन टीआरपी किंग डायरेक्टर अजय कुमार झा कर रहे हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट व हाईएस्ट टीआरपी जीआरपी वाली फिल्में दी हैं। इस फ़िल्म में शालू सिंह के साथ मुख्य भूमिकाओं में विक्रांत सिंह राजपूत, जय यादव और संचिता बनर्जी नजर आने वाले हैं। साथ ही जे नीलम, संजय पांडेय, कंचन मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं।
इस फ़िल्म को लेकर शालू सिंह बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि 'यह फिल्म सास बहू की नोंक झोंक के साथ दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। इस फ़िल्म की शूटिंग में हम सभी कलाकार बहुत शिद्दत से अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं। मुझे सभी के साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है। फिल्म के निर्माता प्रदीप सर बहुत अच्छी फिल्म बना रहे हैं। अजय सर के डायरेक्शन में काम करने का एक अलग ही एक्सपीरियंस मिल रहा है। यह फ़िल्म जब रिलीज होगी तो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।'
Shalu Singh Following Love Bhojpuri Fans Star

देसी स्टार समर सिंह का जाड़ा स्पेशल गाना 'राजा के बहिया में' रिलीज होते ही छा गयादेसी स्टार समर सिंह हमेशा अपने फैंस और ऑ...
04/01/2025

देसी स्टार समर सिंह का जाड़ा स्पेशल गाना 'राजा के बहिया में' रिलीज होते ही छा गया

देसी स्टार समर सिंह हमेशा अपने फैंस और ऑडियंस के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने लेकर आते हैं और संगीतप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन करते रहते हैं। समर सिंह की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह हमेशा हर सीजन के गाने लेकर ऑडियंस व अपने फैंस के बीच हाजिर होते हैं। इन दिनों कड़ाके की ठंडी पड़ रही है तो वे इस ठंडी के मौसम में जाड़ा स्पेशल भोजपुरी लोकगीत 'राजा के बाहिया में' लेकर आए हैं, जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। यह सांग मनोरंजन से भरपूर है। इस गाने को एसएस रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में समर सिंह ने देसी स्टाइल में गजब का डांस किया है, जोकि देखते ही बन रहा है। यह सांग मस्ती से भरपूर फुल इंटरटेनिंग है। उनका डैसिंग लुक बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है, जो उनके फैंस को क्रेजी कर रहा है।

लिंकः https://youtu.be/NEMR_eZxuDg?si=ewQoJ3q9bRJ9HRUT

इस गाने को जहां समर सिंह ने अपने मधुर आवाज में गाकर सबका दिल जीत लिया है तो वहीं उनके साथ सिंगर खुशी कक्कड़ ने स्वर में स्वर मिलाया है। इस गाने गीतकार यादव राज ने लिखा बहुत ही सरल शब्दों में लिखा है, जो आसानी से सबकी जुबान पर आ जा रहा है। इसके संगीतकार कान्हा सिंह हैं, उन्होंने बहुत ही मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी ने बेहतरीन डायरेक्शन दिया है। डीओपी संतोष यादव एंड नवीन काबिले तारीफ फिल्मांकन किया है। कोरियोग्राफर अनुज मौर्या ने अपने इशारों पर समर सिंह और एक्ट्रेस को कमाल का ठुमका लगवाया है। एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, परिकल्पना समर मोदी ने किया है। इस गाने के डिजिटल पार्टनर मालती मीडिया हैं। कंपनी लेबल एसएस रिकॉर्ड्स भोजपुरी है।
Samar Singh Following Love Bhojpuri Fans Star

प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'ओढ़नी करिया' रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया  भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो...
04/01/2025

प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत 'ओढ़नी करिया' रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया

भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो एल्बम में अपने आवाज का जादू बिखेर रही सिंगर प्रियंका सिंह की गायकी का कोई जवाब नहीं। वह अपनी आवाज में जब भी कोई गाना गाती हैं तो हर किसी का मनमोहित हो जाता है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की अदाकारी और नृत्य की जितनी तारीफ किया जाय वह कम ही होगा। वह अपनी कातिल अदाओं का बिजली गिरा कर सबको मंत्र मुग्ध कर देती हैं। ऐसे में सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत 'ओढ़नी करिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। जिसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। वह ग्रीन कलर के कलरफुल ब्लाउज और गोल्डन कलर की साड़ी पहने कयामत ढा रही है और शमां बांध रही है। इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है, जोकि सुनने में बहुत मधुर लग रहा है।
इसके वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव शौक श्रृंगार करके मोबाइल में कुछ देख रही है कि तभी पीछे से उनका पति अमन झा परदेस से वापस आकर घर में एंट्री करता है। उसे देखकर माही बहुत खुश होती है और मोबाइल में काला सूट दिखाते हुए कहती है कि...
'आवतारा पिया तू त कइके नोकरिया, खूबे झमकाइब हम बनिके शहरिया, लईहा काला काला शूट हो ओढ़नी करिया, लईहा काला काला शूट हो ओढ़नी करिया...'

लिंकः https://youtu.be/v-wjMKljuWw?si=uDfVLoplrAFpBBcy

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव काफी एक्साइटेड है। उन्होंने कहा कि 'यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है' क्योंकि इसका बोल मुझे बहुत अच्छा लगता है। इस सांग का फिल्मांकन भी बहुत बेहतरीन किया गया है। इस गाने में काम करने में मुझे बहुत मजा आया। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं, जो इस गाने को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को भी बहुत-बहुत धन्यवाद। उम्मीद है कि यह गाना जल्दी ही मिलियन क्लब में शामिल हो जाएगा।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'ओढ़नी करिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। उनके साथ अमन झा ने पति का रोल बखूबी निभाया है। इस गाने को गीतकार महेश मिश्रा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Mahi Shrivastva Priyanka singh Following Love Bhojpuri Fans Star Worldwide Records Bhojpuri

देसी स्टार समर सिंह ने 'बलमुआ के बल्लम' के 150 मिलियन व्यूज के साथ मनाया नये साल का जश्न देसी स्टार समर सिंह ने वायरल सा...
03/01/2025

देसी स्टार समर सिंह ने 'बलमुआ के बल्लम' के 150 मिलियन व्यूज के साथ मनाया नये साल का जश्न

देसी स्टार समर सिंह ने वायरल सांग 'बलमुआ के बल्लम' का 150 मिलियन व्यूज पार होने की खुशी के साथ नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया है। जी हां! समर सिंह ने जहां नए साल की शुरुआत मां वैष्णो देवी का दर्शन सपरिवार किया और माँ के दरबार में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया है, वहीं नए साल का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया है। इसके साथ ही मात्र 6 महीना में ही यूट्यूब पर 151 मिलियन व्यूज पार होने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर समर सिंह ने इतिहास रच दिया है। कम समय में इतना अधिक व्यूज के रिकॉर्ड को लेकर समर सिंह ने सभी ऑडियंस व अपने फैंस का तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है और ऐसे ही हमेशा प्यार आशीर्वाद बनाए रहने कामना किया है।

लिंकः https://youtu.be/B_Y2Ya4e9PY?si=Pn6r--Rwnhy7DRLI

गौरतलब है कि समर सिंह और हॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के शानदार अभिनय से सजा बिगेस्ट हिट सांग 'बलमुआ के बल्लम' टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर किया गया है। डांस और मस्ती से भरपूर वायरल गाना 'बलमुआ के बल्लम' को समर सिंह ने अपने खास अंदाज में गाकर सबका दिल जीत लिया है, वहीं उनके स्वर में स्वर मिलाया है सिंगर नेहा राज ने। इस सांग के वीडियो में समर सिंह ने नम्रता मल्ला के साथ गरदा उड़ाया है। इस गाने के वीडियो में समर सिंह जहाँ बड़े बाल और बढ़ी दाढ़ी में अट्रैक्टिव लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं बोल्ड लुक में नम्रता मल्ला पानी में आग लगाने का काम कर रही है। उनकी केमेस्ट्री जहां काफी शानदार लग रही है, वहीं उनका मस्ती से भरपूर डांस बहुत ही मजेदार है। इस गाने को गीतकार आलोक यादव ने लिखा है। संगीतकार एडीआर आनन्द ने इस गाने को मधुर संगीत से सजाया है। कॉन्सेप्ट समर मोदी का है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी हैं, प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव, डीओपी राहुल, कोरियोग्राफर असलम, एडिटर पंकज साव, डीआई रोहित सिंह ने किया है।
Samar Singh

03/01/2025

Pawan Singh का जन्मदिन कितना खास बनने वाला है इस पर Pakkhi Hegde का बड़ा बयान Bhojpuri Fans Star Following Love Bhojpuri Connect

पाखी हेगड़े ने बोध गया में डांस मस्ती के साथ मनाया नये साल का जश्नपाखी हेगड़े संग बोधगया में झूम उठे लोग, नये वर्ष के स्व...
02/01/2025

पाखी हेगड़े ने बोध गया में डांस मस्ती के साथ मनाया नये साल का जश्न

पाखी हेगड़े संग बोधगया में झूम उठे लोग, नये वर्ष के स्वागत में बांधा शमां

करोड़ों दिलों की रानी सुपरस्टार एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने पुराने साल की बिदाई और नये वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास के साथ केक काटकर किया। साथ ही साथ उन्होंने जोरदार परफॉर्मेंस करके शमां बांध दिया और लोग झूम उठे। बता दें कि इकत्तीस दिसंबर की देर शाम को हंगामा नाईट का आयोजन नारायना ग्रीन रिसोर्ट, बोधगया में किया गया था। जहाँ पर नए साल के स्वागत का जश्न पाखी हेगड़े के हाथों से केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर पाखी हेगड़े के शानदार परफार्मेंस पर लोग झूमने पर मजबूर हो गये। उक्त अवसर मौजूद सभी लोगों ने पाखी हेगड़े को नये साल की बधाई देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की।
गौरतलब है कि पाखी हेगड़े ने जहाँ थर्टी फर्स्ट नाईट में परफॉर्म करके हर्षोल्लास से नूतन वर्ष का स्वागत किया, वहीं नये साल की शुरुआत सुबह बोधगया में महाबोधि मंदिर में दर्शन करके किया। फिर शाम को पटना में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया। इस तरह से पाखी हेगड़े ने अपने नये साल की शुरुआत करके नया मिसाल कायम किया है।
पाखी हेगड़े ने नूतन वर्ष की बधाई देते हुए अपने फैंस से कहा कि 'नव वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं! आपके प्रेम और समर्थन के लिए मैं दिल से आभारी हूं। आपके बिना यह सफर इतना अद्भुत नहीं होता। नया साल नई उम्मीदें और नए सपने लेकर आता है और मैं आप सभी के जीवन में खुशियों की भरमार होने की कामना करती हूं।' उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष हम सभी नए उत्साह और ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ें। अपनी मेहनत और विश्वास को हमेशा बनाए रखें और यह याद रखें कि कठिनाइयाँ ही हमें मजबूत बनाती हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि 'आप सबके साथ बिताए हर पल को मैं संजोती हूँ और उम्मीद करती हूँ कि आने वाला वर्ष हम सभी के लिए और भी अच्छा साबित हो। इस नए साल में चलिए प्यार, शांति और सफलता की ओर कदम बढ़ाएं।'
Pakkhi Hegde Following Love

02/01/2025

निर्देशक अरुण तिवारी, किरण मिश्रा की भोजपुरी फिल्म 'मीरा' की शूटिंग शुरू जौनपुर में
PowerStar Sanjeev Mishra Following Love Bhojpuri Fans Star Bhojpuri Connect

02/01/2025

PowerStar Sanjeev Mishra रीति रिवाज से Yadad संग रचाई शादी
Following Love Bhojpuri Fans Star Bhojpuri Connect

नूतन वर्ष में आकाश यादव ने किया नई शुरुआत, संचिता बनर्जी संग पहला वीडियो सांग 'बढ़िया लागेलू' हुआ रिलीजसंचिता बनर्जी और आ...
01/01/2025

नूतन वर्ष में आकाश यादव ने किया नई शुरुआत, संचिता बनर्जी संग पहला वीडियो सांग 'बढ़िया लागेलू' हुआ रिलीज

संचिता बनर्जी और आकाश यादव का पहला वीडियो सांग 'बढ़िया लागेलू' हुआ रिलीज

नया वर्ष 2025 का स्वागत आकाश यादव ने नई पारी के साथ किया है। उन्होंने फिल्मों में अभिनय के साथ ही साथ अब म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज और अभिनय कला का जौहर दिखाना शुरू कर दिया है। जी हाँ! भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा संचिता बनर्जी के साथ हैंडसम हंक आकाश यादव ने अपना पहला म्यूजिकल वीडियो सांग 'बढ़िया लागेलू' नये साल के पहले दिन ही लेकर आये हैं। जिसे पुन्नी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में संचिता बनर्जी और आकाश यादव के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने में दिखाया गया है कि आकाश यादव रोमांटिक मूड में संचिता बनर्जी के रूप श्रृंगार की बखान कर रहे हैं और अपना प्यार जता रहे हैं। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही प्यारा किया गया है। इस गाने का बोल बहुत ही सरल है, जोकि आसानी से जुबान पर चढ़ जाता है। संगीत बहुत ही मधुर बनाया गया है जो सुनने में बहुत ही कर्णप्रिय लग रहा है।
लिंकः https://youtu.be/8UNfTM4eQhA?si=ArGLU2UHddNRMtN8
गौरतलब है कि पुन्नी एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस अब म्यूजिक इंडस्ट्री में भी धमाकेदार कदम रख दिया है। यह म्यूजिक कंपनी ने बिग लेवल पर पहला म्यूजिक वीडियो सांग 'बढ़िया लागेलू' का निर्माण किया है। इस वीडियो सांग की प्रोड्यूसर पूनम यादव हैं। सिंगर आकाश यादव और नेहा राज हैं। गीतकार और संगीतकार अंसार हुसैन हैं। निर्देशक चिराग दत्ता कश्यप कोरियोग्राफर सुदामा मिंज हैं।
Akash Yadav Sanchita Banerjee Following Love Bhojpuri Fans Star

फेमिली स्टार “जय यादव” ने दी २०२४  में सबसे ज़्यादा टी वि पर हिट फ़िल्मेंफ़ैमिली स्टार “जय यादव” इकलौते कलाकार है  जिनकी...
01/01/2025

फेमिली स्टार “जय यादव” ने दी २०२४ में सबसे ज़्यादा टी वि पर हिट फ़िल्में

फ़ैमिली स्टार “जय यादव” इकलौते कलाकार है जिनकी सभी फ़िल्में टी वि पर रही ब्लॉकबस्टर

जी हाँ भोजपुरी सिनेमा जगत में फ़ैमिली स्टार के नाम से प्रसिद्ध “जय यादव” के नाम २०२४ साल रहा है । इस साल अगर किसी स्टार ने सबसे ज़्यादा हिट फ़िल्म अगर टी वि पर दी है तो वो है “जय यादव” और ख़ास बात ये है कि उनकी सारी की सारी फ़िल्म पारिवारिक थी इसीलिए तो जनता जनार्दन उनको “फ़ैमिली स्टार” के नाम से बुलाती है और ख़ास करके घर की महिलाओं में उनका क्रेज़ देखने लायक़ है ।
साल की शुरुआत फ़ैमिली स्टार ने “बड़की बहू छोटकी बहू “ से की जिसने टी वि पर की पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान बनाया उसके बाद जय यादव की फ़िल्म आयी “ननद भौजाई” फिर “चटोरी बहू” “हमार बड़की माई” “बिंदु” “झगड़ा ग़ोतींन गोतींन के” और “सास कमाल बहू धमाल” सारी की सारी फ़िल्में टी वि पर ब्लाकबस्टर रही है और जीआरपी टी आर पी के मामले में उस समय की सभी फ़िल्मों से काफ़ी आगे रही है ।
फ़ैमिली स्टार “जय यादव” २०२४ में इकलौते स्टार है जिनकी सभी फ़िल्में टी वि पर ब्लाकबस्टर रही है जिसकी वजह से भोजपुरी सिने जगत की सभी टी वि चैनल्स और बड़े प्रोडक्शन हाउस उनके साथ फ़िल्में कर रहे है और जनता जनार्दन के फ़ैमिली स्टार २०२५ में एक से बढ़कर एक फ़ैमिली ओरिएंटेड फ़िल्में उनको देने वाले है ।
फ़ैमिली स्टार को २०२५ की सफलता के लिए अग्रिम सुभकमानाए ।
Jay Yadav

अजय कुमार झा के निर्देशन में शालू सिंह पाँचवीं बार कर रही हैं फिल्म 'सास बहू की महाभारत' की शूटिंगटीआरपी किंग निर्देशक अ...
31/12/2024

अजय कुमार झा के निर्देशन में शालू सिंह पाँचवीं बार कर रही हैं फिल्म 'सास बहू की महाभारत' की शूटिंग

टीआरपी किंग निर्देशक अजय कुमार झा के निर्देशन में भोजपुरिया क्रश शालू सिंह पांचवीं बार फिल्म की शूटिंग करके काफी खुश हैं। किसी निर्देशक के साथ एक एक्ट्रेस की जब बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग करें तो वाकई वह बहुत बड़ा अचीवमेंट होता है। बता दें कि वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन बैनर के तले जाने माने फ़िल्म निर्माता प्रदीप सिंह द्वारा बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की महाभारत' की शूटिंग एक बार फिर अजय कुमार झा के निर्देशन में शालू सिंह कर रही हैं। इस फिल्म में उनके हीरो जय यादव हैं, जिनके साथ वह अपने अभिनय का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी। इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर मुंबई में की जा रही है।
गौरतलब है कि शालू सिंह ने निर्देशक अजय कुमार झा के कुशल निर्देशन में चार भोजपुरी फिल्म 'हम साथ साथ हैं', 'झगड़ा गोतीन गोतीन के', फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी', 'सासू जी तेरी एक ना मानूँगी' में एक्टिंग कर चुकी हैं और अब पाँचवीं बार भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की महाभारत' की शूटिंग कर रही हैं।
अजय कुमार झा के निर्देशन में पांचवीं बार फिल्म की शूटिंग को लेकर सवाल के जवाब में शालू सिंह ने कहा कि 'यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि टीआरपी किंग निर्देशक अजय कुमार झा सर के साथ लगातार फिल्में कर रही हूं। इसके लिए मैं सर को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। उनके निर्देशन में काम करने का एक अलग ही अनुभव है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को भी तहेदिल से धन्यवाद देती हूं, जो मुझे हमेशा अपना प्यार आशीर्वाद देते रहते हैं और मेरी फिल्मों को हाईएस्ट टीआरपी जीआरपी देते हैं। उन्होंने आगे बताया कि 'नए साल में हमेशा की तरह अच्छी-अच्छी फिल्मों के साथ अपने फैंस व ऑडियंस से रूबरू होती रहूँगी। उम्मीद है कि आप सब मुझ पर हमेशा अपना प्यार आशीर्वाद बनाए रखेंगे।'
Shalu Singh Ajay Jha Following Love Ramchandra Yadav

आकाश यादव और संचिता बनर्जी दिखेंगे पुन्नी एंटरटेनमेंट के म्यूजिक वीडियो में, 'बढ़िया लागेलू' सांग का फर्स्ट लुक हुआ वायरल...
30/12/2024

आकाश यादव और संचिता बनर्जी दिखेंगे पुन्नी एंटरटेनमेंट के म्यूजिक वीडियो में, 'बढ़िया लागेलू' सांग का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

भोजपुरी के हैंडसम हंक आकाश यादव और ब्यूटीफुल अदाकारा संचिता बनर्जी की जोड़ी अब पुन्नी एंटरटेनमेंट की फिल्मों के अलावा म्यूजिकल वीडियो में भी दिखेंगी। जी हाँ! फिल्म निर्माण के।क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही फिल्म प्रोडक्शन हाउस पुन्नी एंटरटेनमेंट जहां लगातार फिल्मों का निर्माण कर रही है, वहीं अब म्यूजिक इंडस्ट्री में भी धमाकेदार कदम रख दिया है। यह म्यूजिक कंपनी ने बिग लेवल पर पहला म्यूजिक वीडियो सांग 'बढ़िया लागेलू' का निर्माण किया है, जिसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी किया गया है। म्यूजिक वीडियो सांग में आकाश यादव और अदाकारा संचिता बनर्जी एक साथ नजर आने वाले हैं। इसके पहले उन्होंने भोजपुरी फिल्म 'माँ से बढ़कर सासू माँ' में बतौर हीरो-हीरोइन पहली बार एक साथ शूटिंग करके सबका ध्यान आकर्षित किया है। केंद्रीय भूमिका में उनकी बहुत ही अलग केमेस्ट्री उनके फैंस व ऑडियंस को दिखने वाली है।
गौरतलब है कि पुन्नी एंटरटेनमेंट प्रस्तुत म्यूजिक वीडियो अल्बम सांग 'बढ़िया लागेलू' की प्रोड्यूसर पूनम यादव हैं। सिंगर आकाश यादव और नेहा राज हैं। गीतकार और संगीतकार अंसार हुसैन हैं। निर्देशक चिराग दत्ता कश्यप कोरियोग्राफर सुदामा मिंज हैं। यह गाना 1 जनवरी 2025 को नये साल के स्वागत के साथ पुन्नी एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
Akash Yadav Sanchita Banerjee Following Love Bhojpuri Fans Star Bhojpuri Connect Ramchandra Yadav

शालू सिंह ने जय यादव संग लगाया हैट्रिक, तीसरी बार एक साथ कर रही हैं शूटिंगभोजपुरी सिनेमा के फैमिली स्टार जय यादव के साथ ...
30/12/2024

शालू सिंह ने जय यादव संग लगाया हैट्रिक, तीसरी बार एक साथ कर रही हैं शूटिंग

भोजपुरी सिनेमा के फैमिली स्टार जय यादव के साथ भोजपुरिया क्रश शालू सिंह तीसरी बार एक साथ शूटिंग करके हैट्रिक लगा दिया है। बता दें कि पहली बार शालू सिंह ने जय यादव के साथ हाईएस्ट टीआरपी देने वाली भोजपुरी फिल्म 'झगड़ा गोतीन गोतीन किया था, जिसे टीवी चैनल पर हाईएस्ट टीआरपी मिली और ऑडियंस ने शालू सिंह और जय यादव की जोड़ी को बेपनाह प्यार दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म भोजपुरी फिल्म 'सासू जी तेरी एक ना मानूंगी' की शूटिंग एक साथ किया और अब तीसरी बार हैट्रिक लगाते हुए साथ-साथ भोजपुरी फिल्म 'प्रोडक्शन नं० 49' की शूटिंग कर रही हैं।
वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'प्रोडक्शन नं०49' के निर्माता प्रदीप सिंह हैं। इस फिल्म का निर्देशन टीआरपी किंग निर्देशक अजय कुमार झा कर रहे हैं। इस फिल्म में जय यादव और शालू सिंह की केमिस्ट्री फुल टू धमाल मचाने वाली है।
इस फिल्म को लेकर शालू सिंह काफी एक्साइटेड हैं। वे अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि 'मैं फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं, जो मेरी और जय यादव की जोड़ी को बार-बार रिपीट करते हैं। साथ ही ऑडियंस को भी तहेदिल से धन्यवाद, जो हमें अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद देते हैं।' जय यादव की तारीफ करते हुए शालू सिंह कहती हैं कि 'जय यादव बहुत ही अच्छे को-स्टार हैं और मिलनसार व्यक्तित्व के इंसान हैं। उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मुझे बहुत अच्छा लगता है।'
Shalu Singh Following Love Bhojpuri Fans Star Bhojpuri Connect Ramchandra Yadav

शालू सिंह चौथी बार निर्माता प्रदीप सिंह के साथकर रही हैं फ़िल्म की शूटिंगकिसी फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री के लिए सबसे सुखद लम...
29/12/2024

शालू सिंह चौथी बार निर्माता प्रदीप सिंह के साथ
कर रही हैं फ़िल्म की शूटिंग

किसी फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री के लिए सबसे सुखद लम्हा वह होता है, जब वह लगातार एक ही फ़िल्म प्रोडक्शन हॉउस की कई फिल्मों में लगातार अभिनय करें। ऐसा ही सुखद संयोग बना है अभिनेत्री शालू सिंह के साथ। वह फ़िल्म निर्माता प्रदीप सिंह की फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस 'वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन' में चौथी बार फ़िल्म की शूटिंग कर रही हैं। यह उनके लिए सुखद अनुभव है। जाने माने फ़िल्म निर्माता प्रदीप सिंह के साथ चौथी बार फ़िल्म की शूटिंग करने को लेकर शालू सिंह बहुत एक्साईटेड हैं।
गौरतलब है कि भोजपुरिया क्रश शालू सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता प्रदीप सिंह की भोजपुरी फिल्म 'झगड़ा गोतीन गोतीन के', 'हम साथ साथ हैं', 'शुभ लगन' के बाद अब चौथी बार फिल्म 'प्रोडक्शन नंबर 49' की शूटिंग मुंबई में कर रही हैं। भव्य पैमाने पर बनाई जा रही इस फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं, जिन्हें टीआरपी किंग निर्देशक कहा जाता है। इस फ़िल्म में शालू सिंह के हीरो जय यादव हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग अच्छे से अच्छे लोकेशन पर की जा रही है।

सवाल के जवाब में शालू सिंह ने कहा कि 'फिल्म प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह जी बहुत अच्छे फिल्म निर्माता हैं, उन्होंने बहुत सारी हाईएस्ट टीआरपी और जीआरपी वाली भोजपुरी फिल्में दी हैं। वे भोजपुरी की बड़ी बड़ी फिल्मों का निर्माण करते रहते हैं। उनके फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन बैनर में चौथी बार फिल्म कर रही हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह मेरा लक है कि फिल्म निर्माता प्रदीप सर के साथ लगातार फिल्में कर रही हूं। इसके लिए मैं प्रदीप सर को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा सर कर रहे हैं। उनके निर्देशन में काम करने का एक अलग ही अनुभव है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को भी तहेदिल से धन्यवाद देती हूं, जो मुझे हमेशा अपना प्यार आशीर्वाद देते रहते हैं और मेरी फिल्मों को हाईएस्ट टीआरपी जीआरपी देते हैं। उन्होंने आगे बताया कि 'नए साल में हमेशा की तरह अच्छी-अच्छी फिल्मों के साथ अपने फैंस व ऑडियंस से रूबरू होती रहूँगी। उम्मीद है कि आप सब मुझ पर हमेशा अपना प्यार आशीर्वाद बनाए रखेंगे।'
Shalu Singh Following Love Bhojpuri Fans Star

आकाश यादव और संचिता बनर्जी की फिल्म 'माँ से बढ़कर सासू माँ' का टाइटल रिवील, फर्स्ट लुक जल्द होगा लांच हैंडसम हीरो आकाश या...
27/12/2024

आकाश यादव और संचिता बनर्जी की फिल्म 'माँ से बढ़कर सासू माँ' का टाइटल रिवील, फर्स्ट लुक जल्द होगा लांच

हैंडसम हीरो आकाश यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर धमाल मचाने के लिए कमर कस चुके हैं। जी हाँ! अभिनेता आकाश यादव पॉपुलर अदाकारा संचिता बनर्जी के साथ भोजपुरी फिल्म 'माँ से बढ़कर सासू माँ' लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं। मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म का टाईटल सोशल मीडिया में रिवील किया गया है। जिसकी काफी तारीफ हो रही है। फ़िल्म का फर्स्ट लुक जल्द ही लांच होने वाला है। यह जानकारी स्वयं आकाश यादव ने दी है। इस फ़िल्म को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं।
गौरतलब है कि आकाश यादव और संचिता बनर्जी पहली बार एक साथ रुपहले परदे पर भोजपुरी फिल्म 'माँ से बढ़कर सासू माँ' में फुल टू धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं। केंद्रीय भूमिका में आकाश यादव और संचिता बनर्जी की बहुत ही अलग केमेस्ट्री उनके फैंस व ऑडियंस को खूब पसंद आने वाली है। यह फ़िल्म संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है, जो मनोरंजन के साथ साथ दर्शकों को संदेश भी देगी। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग जौनपुर के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में की गई है।
उल्लेखनीय है कि पुन्नी एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनी भोजपुरी फ़िल्म 'माँ से बढ़कर सासू माँ' की प्रोड्यूसर पूनम यादव हैं। कुशल डायरेक्शन की कमान डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव संभाला है। इस फ़िल्म के लेखक ओम प्रकाश, गीतकार व संगीतकार मुन्ना दूबे व अमन श्लोक हैं। डीओपी मनोज सिंह, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार हैं। कार्यकारी निर्माता रौनक मिश्रा, प्रोडक्शन कंट्रोलर विमल मिश्रा, अश्वनी यादव, प्रदीप यादव हैं। कला संतोष सिंह (सोमवंशी),संकलन प्रवीण एस.राय का है। मुख्य सहायक निर्देशक आजम शेख व रवि तिवारी हैं। पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो में किया गया है। प्रचारक रामचन्द्र यादव व रितिक कौशिक हैं। डीआई इन्द्र यादव, पार्श्व संगीत राजा यादव, साउन्ड इजिनियर राजीव राय, डिजाईनर प्रशांत हैं। मुख्य भूमिका में आकाश यादव, संचिता बनर्जी, श्रद्धा नवल, सुबोध सेठ, प्रेरणा सुषमा, ललित उपाध्याय, गोपाल चौहान, कंचन शशि, सुजीत सार्थक, बबलू खान, चाहत राज हैं। इस फिल्म के निर्माण में सहयोग के लिए रिशु सिंह रिद्धिमा (जिला महामन्त्री महिला मोर्चा, मछली शहर) एवं राजेश सिंह को विशेष धन्यवाद।
Akash Yadav Sanchita Banerjee Sanjay Kumar Srivastava Ramchandra Yadav Following Love Bhojpuri Fans Star

27/12/2024

Arpana Malik से खास बातचीत जानिए क्या है उनकी फिल्मों की कहानी उन्ही जुबानी
゚viral Following Love Bhojpuri Fans Star Bhojpuri Connect

देसी स्टार समर सिंह और एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की खूबसूरत तस्वीर... बनारस किला में धांसू एंट्री...  ----------------------...
25/12/2024

देसी स्टार समर सिंह और एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की खूबसूरत तस्वीर... बनारस किला में धांसू एंट्री...
-------------------------------------------------------------
वायरल हुआ बिग ब्लास्ट सांग बलमुआ के बल्लम का 140 मिलियन व्यूज का सेलिब्रेशन वाराणसी में किया गया।
जहाँ पर टी सीरीज के प्रोजेक्ट हेड सोनू श्रीवास्तव, वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, सिंगर नेहा राज, गीतकार आलोक यादव, संगीतकार एडीआर सहित संगीतकार आशीष वर्मा, समाज सेवक अंकित मिश्रा, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य सहित बहुत से गणमान्य मौजूद थे Samar Singh ゚viral Samar Singh Following Love

Address

Room No. 8, Meru Baba Chawl, Daulat Nagar, Road No. 9, Borivali (East)
Mumbai
400066

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhojpuri Connect posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share