Arjun Vs Parham ! क्या हुआ जब टकराए दो Fighter!!
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज 2024 के पांचवें राउंड में भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरीगैसी के सामने थे ईरान एक आक्रामक शतरंज खिलाड़ी परहम मघसूदलू , परहम जो अपने खेल में रचनात्मकता के लिए जाने जाते है , देखे कैसा हुआ उनका और अर्जुन का मुक़ाबला !
Divya 🆚 Humpy ! Fide WGP में हुई भारत की नंबर 1 और नंबर 2 की टक्कर !
आज से कजक्सितान में महिला ग्रां प्री का आरंभ हो गया है , इस बार भारत की कोनेरु हम्पी के साथ पहली बार दिव्या देशमुख भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग ले रही है , फीडे के नियमानुसार पहेल राउंड में भारत की इन दोनों खिलाड़ियों को ही आपस में मुक़ाबला खेलना पड़ा , देखे कैसा हुआ यह मुक़ाबला ।
Niklesh Vs 2548 GM Kravtsiv ! Kings Indian में हुआ जोरदार मुक़ाबला !
दोस्तो आज से करीब 14 साल पहले हिन्दी चेसबेस इंडिया के प्रमुख निकलेश जैन नें द्वितीय ओरिसा ग्रांड मास्टर्स शतरंज के पहले राउंड में उक्रेन के ग्रांड मास्टर मार्टिन क्राव्टसिव का सामना सफ़ेद मोहरो से किंग्स इंडियन ओपनिंग खेलते हुए किया था ! आइये देखे यह रोमांचक मुक़ाबला और सीखे यह ओपनिंग !
भारत के ग्रांड मास्टर निहाल सरीन फटाफट शतरंज में दुनिया के किसी भी खिलाड़ी को पराजित कर सकते है और कभी उनके खेल का स्तर इतना बढ़ जाता है की उसे सम्हालना सामने वाले के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है , यह विडियो आपको इस बात की ताकीद करता हुआ नजर आएगा ।
Clock में बस एक मिनट था और Nihal के मोहोरे बोर्ड पर भाग रहे थे !!
भारत के ग्रांड मास्टर निहाल सरीन फटाफट शतरंज में दुनिया के किसी भी खिलाड़ी को पराजित कर सकते है और कभी उनके खेल का स्तर इतना बढ़ जाता है की उसे सम्हालना सामने वाले के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है , यह विडियो आपको इस बात की ताकीद करता हुआ नजर आएगा ।
Arjun Vs Mamedyarov ! राजा को सेंटर में रखकर अर्जुन नें ममेद्यारोव को दी मात
भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी नें विश्व रैपिड टीम शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे राउंड में पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन शाख ममेद्यारोव से मुक़ाबला खेला , इस मुक़ाबले में ममेद्यारोव नें शुरुआत से ही आक्रामक रुख का अर्जुन नें किस तरह जबाब दिया , देखे इस विडियो में सुने हिन्दी विश्लेषण और आंखो देखा हाल
मिले 13 वर्षीय रेयान से जो 9 में से 9 अंक बनाकर बने बिहार सीनियर चैम्पिय
बिहार भारत के उन राज्यों में से एक है जो आज भी शतरंज के पिछड़े राज्यों में गिना जाता है , आज भी यह प्रदेश अपने पहले इंटरनेशनल मास्टर का इंतजार कर रहा है । हालांकि पिछले कुछ सालों से इस राज्य में शतरंज की बढ़ती हुई गतिविधियों नें अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और इसकी ताजा मिशाल यह है की बिहार राज्य सीनियर शतरंज का खिताब पटना के 13 साल के रेयान मोहम्म्द नें अपने नाम कर लिया है , चेसबेस इंडिया नें रेयान से खास बातचीत की ।
Divya on Winning the World Junior Chess Title, Her Goals in Chess, and the Upcoming Chess Olympiad
विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन भारत की दिव्या देशमुख नें हिन्दी चेसबेस इंडिया के प्रमुख निकलेश जैन से खास बातचीत की, इस दौरान दिव्या नें अपने मुश्किल वक्त फिर वापसी , अभी किओ सफलता और भविष्य की संभावनाओं पर बात की । देखे यह खास इंटरव्यू
क्या है freestyle Chess ? जिसमें कार्लसन के चुने 7 खिलाड़ी उनसे टकराएँगे !
फ्रीस्टाइल शतरंज गोट चैलेंज के साथ एक एक नया सुपर-टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। 960 शतरंज फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में दुनिया के 8 बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन और वर्तमान विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन भी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट दो भागों में खेला जाएगा, पहले रैपिड टाइम कंट्रोल के साथ एक राउंड-रॉबिन मुक़ाबले होंगे जिसके बाद रैंकिंग के आधार पर क्लासिकल टाइम कंट्रोल के साथ एक नॉकआउट टूर्नामेंट होगा।
भारत के ग्रांड मास्टर प्रज्ञानन्दा नें टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज में कई शानदार मुक़ाबले खेले और इस दौरान उनकी एक खास जीत आई विश्व महिला शतरंज चैम्पियन जु वेंजून के खिलाफ , इस मुक़ाबले में कैसे प्रज्ञानन्दा नें वेंजून को गलतियाँ करने में मजबूर किया । देखे यह विडियो