ChessBase India Hindi

ChessBase India Hindi दोस्तो यह पेज आपके लिए शतरंज की हर खबर ?
(7)

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : R6 : अर्जुन को हराकर अरविंद नें बदले समीकरणby Niklesh Jain - 11/11/2024चेन्नई ग्रांड मास्ट...
11/11/2024

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : R6 : अर्जुन को हराकर अरविंद नें बदले समीकरण
by Niklesh Jain - 11/11/2024
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज के छठे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी नें नहीं की थी, सबसे आगे चल रहे और शानदार परिणाम हासिल कर रहे भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी को लोकल बॉय अरविंद चितांबरम नें एक बेहद शानदार बाजी में पराजित करते हुए ना सिर्फ टूर्नामेंट को पूरी तरह से खोल दिया है बल्कि एक शानदार जीत उन्हे शीर्ष में भी स्थान दिला सकती है वहीं ना सिर्फ इस टूर्नामेंट के खिताब बल्कि फीडे सर्किट को जीतने की ओर बढ़ रहे अर्जुन के अभियान को इस हार से बड़ा झटका लगा है और अब सब कुछ उनके और लेवान अरोनियन के आज के मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा ऐसे में आज अंतिम राउंड बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है । पढे यह लेख Photos: Himank Ghosh and Anmol Bhargav https://chessbase.in/news/Chennai-Grand-Masters-2024-hindi-report-round-6

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : R 4&5 : अर्जुन खिताब से दो राउंड दूरby Niklesh Jain - 10/11/2024चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतर...
10/11/2024

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : R 4&5 : अर्जुन खिताब से दो राउंड दूर
by Niklesh Jain - 10/11/2024
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज के पाँच राउंड के बाद भारत के नंबर एक और दुनिया के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी नें अपनी एकल बढ़त को बरकरार रखा है , अर्जुन नें चौंथे राउंड में ईरान के अमीन तबातबाई को एक बेहद शानदार मुक़ाबले में पराजित किया जबकि पांचवें राउंड में ईरान के ही परहम मघसूदलू से ड्रॉ खेलते हुए 4 अंको के साथ खुद को खिताब जीतने की दौड़ में अग्रणी रखा है । अर्जुन के ठीक पीछे चल रहे यूएसए के लेवान अरोनियन भी पिछले तीन राउंड में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ 3.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । ऐसे में जबकि सिर्फ दो राउंड और खेले जाने बाकी है देखना होगा की क्या अर्जुन इस खिताब को जीतकर फीडे सर्किट में अपने स्थान को और मजबूत करेंगे । पढे यह लेख Photos: Himank Ghosh and Anmol Bhargav https://chessbase.in/news/Chennai-Grand-Masters-2024-hindi-report-round-3_2

09/11/2024

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज 2024 के पांचवें राउंड में भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरीगैसी के सामने थे ईरान एक आक्रामक शतरंज खिलाड़ी परहम मघसूदलू , परहम जो अपने खेल में रचनात्मकता के लिए जाने जाते है , देखे कैसा हुआ उनका और अर्जुन का मुक़ाबला !

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : R3 : दूसरी जीत के साथ अर्जुन बने विश्व नंबर 2by Niklesh Jain - 08/11/2024चेन्नई ग्रांड मास...
08/11/2024

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : R3 : दूसरी जीत के साथ अर्जुन बने विश्व नंबर 2
by Niklesh Jain - 08/11/2024
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज 2024 को तीसरा दिन भारत के लिए शानदार बीता , भारतीय नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी रोज नित नए कारनामे कर रहे है , कल खेले गए बेहद रोमांचक और उतार चढ़ाव भरे मुक़ाबले में अर्जुन नें सर्बिया के नंबर एक खिलाड़ी अलेक्सी सराना को पराजित करते हुए लाइव विश्व रैंकिंग में फबियानों करूआना को पीछे छोड़ते हुए 2805.8 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और साथ ही यह उनके खेल जीवन की सर्वोच्च फीडे रेटिंग है । हालांकि तीसरे दिन ईरान के अमीन तबातबाई भी खूब चमके और उन्होने फ्रांस के मकसीम लागरेव को पराजित करते हुए अर्जुन के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । अर्जुन और अमीन के बीच चौंथे राउंड का मुक़ाबला टूर्नामेंट के विजेता का रास्ता तय करने वाला होगा क्यूंकी यह दोनों खिलाड़ी 7 राउंड के इस टूर्नामेंट में 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है । तीसरे राउंड में भारत के अन्य दोनों खिलाड़ी विदित गुजराती और अरविंद चितांबरम नें आपस में अंक बांटा तो यूएसए के लेवान अरोनियन नें ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । पढे यह लेख Photos: Himank Ghosh and Anmol Bhargav https://chessbase.in/news/Chennai-Grand-Masters-2024-hindi-report-round-3

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R2 : अर्जुन - अरोनियन नें खेला ड्रॉ, विदित की दूसरी हारby Niklesh Jain - 07/11/2024चेन्नई ग्रांड ...
07/11/2024

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R2 : अर्जुन - अरोनियन नें खेला ड्रॉ, विदित की दूसरी हार
by Niklesh Jain - 07/11/2024
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज 2024 के दूसरे राउंड में भी दो मुकाबलों के परिणाम जीत हार से निकले जबकि दो मुक़ाबले बेनतीजा रहे । वैसे दूसरे राउंड में सबकी नजरे थी प्रतियोगिता के टॉप सीड और भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी और प्रतियोगिता के सबसे अनुभवी यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी लेवान अरोनियन के बीच हुए मुक़ाबले पर ,दोनों के बीच कई बेहतरीन मुक़ाबले का इतिहास रहा है और एक बार फिर दूसरे राउंड में हुए मुक़ाबले में कई उतार चढ़ाव आए और आखिर रोमांचक अंदाज में यह खेल बेनतीजा रहा । विदित गुजराती जो शायद दो राउंड के बाद 1.5 अंक पर हो सकते थे लगातार दो हार के साथ एक बेहद मुश्किल शुरुआत कर पाये है , दुसरे राउंड में ईरान के परहम मघसूदलू के सामने एक बराबर लग रही बाजी हारने के बाद देखना होगा की वह कैसे वापसी करते है । अरविंद चितांबरम नें इस राउंड में मकसीम लागरेव से ड्रॉ खेला तो अमीन तबातबाई नें अलेक्सी सराना को पराजित किया । Photos: Himank Ghosh and Anmol Bhargav https://chessbase.in/news/Chennai-Grand-Masters-2024-hindi-report-round-2-

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स : जीत की तलाश में हारे विदित , अर्जुन नें जीत से किया आरंभby Niklesh Jain - 06/11/2024चेन्नई में ...
06/11/2024

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स : जीत की तलाश में हारे विदित , अर्जुन नें जीत से किया आरंभ
by Niklesh Jain - 06/11/2024
चेन्नई में आरंभ हुए दूसरे चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज के पहले दिन शतरंज प्रेमियों को कई शानदार मुक़ाबले देखने को मिले और कल खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी और नंबर चार शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती के बीच हुआ मुक़ाबला । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित खेल के ज़्यादातर समय बेहतर स्थिति में थे पर अर्जुन नें कभी भी खेल में हार नहीं मानी और जैसे ही विदित से एंडगेम में चूक हुई अर्जुन नें अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए लाइव रेटिंग में खेल जीवन की सबसे बेहतर रेटिंग 2803अंक हासिल कर ली । अन्य मुकाबलों में मकसीम लागरेव नें परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए अपना खाता खोला तो अरविंद नें अमीन से और अरोनियन नें सराना से ड्रॉ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत की । Photos: Himank Ghosh and Anmol Bhargav https://chessbase.in/news/Chennai-Grand-Masters-2024-hindi-report-round-1-

फीडे महिला ग्रां प्री R3 : शानदार जीत के साथ हम्पी दूसरे स्थान पर पहुंची       कज़ाकिस्तान के सिमकेंत में चल रही फीडे महि...
02/11/2024

फीडे महिला ग्रां प्री R3 : शानदार जीत के साथ हम्पी दूसरे स्थान पर पहुंची

कज़ाकिस्तान के सिमकेंत में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री 2024-2025 का दूसरा पड़ाव है और क्यूंकी यह आगामी विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप चक का हिस्सा है ,इसकी अहमियत इसमें खेल रही हर खिलाड़ी के लिए बहुत ज़्यादा है और इसमें हासिल किए गए अंको के सहारे वह फीडे कैंडिडैट का सफर तय कर सकती है । भारत की कोनेरु हम्पी इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है पर पिछले लंबे समय से हम्पी अपनी खोयी लय वापस पाने की कोशिश कर रही है ,खैर कल खेले गए तीसरे राउंड में शतरंज प्रेमियों को पुरानी हम्पी एक बार फिर दिखाई दी ,हम्पी नें कल खेले गए मुक़ाबले में मंगोलिया की मुंगुतूल को एक बेहतरीन बाज़ी खेलते हुए पराजित किया । वही पाहली बार ग्रां प्री खेल रही भारत की दिव्या देशमुख को रूस की गोरयाचकिना के सामने पहली हार का सामना करना पड़ा ,फिलहाल तीन राउंड के बाद 2.5 अंको के साथ चीन की तान झोंग्यी एकल बढ़त पर चल रही है । 📸 Fide / Konstantin Chalabov https://chessbase.in/news/Shymkent-Women-s-Grand-Prix-2024-r-3-hindi-report

फीडे महिला ग्रां प्री:R2 : हम्पी से तान और दिव्या की लागनों से बाजी बेनतीजाby Niklesh Jain - 01/11/2024कजाकिस्तान के सिम...
01/11/2024

फीडे महिला ग्रां प्री:R2 : हम्पी से तान और दिव्या की लागनों से बाजी बेनतीजा
by Niklesh Jain - 01/11/2024
कजाकिस्तान के सिमकेंत में जारी फीडे महिला ग्रां प्री के दूसरे चरण के दूसरे राउंड में चार मुक़ाबले बेनतीजा रहे जबकि एक मुक़ाबले में ही परिणाम आया । विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल 2024-2025 का हिस्सा इस टूर्नामेंट में 10 शीर्ष महिला खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड खेलेंगी । मंगोलिया की बतखुयाग मुंगुंतूल ने अपने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज करते हुए जर्मनी की एलिजाबेथ पेहत्ज़ को सिर्फ 17 चालों में मात दी, और अब वह एकल बढ़त पर हैं। भारतीय खिलाड़ियों में हम्पी कोनेरु और दिव्या देशमुख के मुकाबले भी ड्रॉ रहे, लेकिन दोनों ने अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ एक सधी हुई खेल शैली का प्रदर्शन किया। एक समय कोनेरु हम्पी सफ़ेद मोहरो से चीन की तान के खिलाफ एक मजबूत स्थिति में थी तो दिव्या लागनों काटेरयना के खिलाफ पूरे समय संतुलित खेलती नजर आई । पढे यह लेख तस्वीरे 📸 Fide / Konstantin Chalabov https://chessbase.in/news/Shymkent-Women-s-Grand-Prix-2024-hindi-report-r-2-

30/10/2024

आज से कजक्सितान में महिला ग्रां प्री का आरंभ हो गया है , इस बार भारत की कोनेरु हम्पी के साथ पहली बार दिव्या देशमुख भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग ले रही है , फीडे के नियमानुसार पहेल राउंड में भारत की इन दोनों खिलाड़ियों को ही आपस में मुक़ाबला खेलना पड़ा , देखे कैसा हुआ यह मुक़ाबला ।

फीडे महिला ग्रां प्री: हम्पी और दिव्या की टक्कर से हुआ आरंभby Niklesh Jain - 30/10/2024कजाकिस्तान के सिमकेंत में आज से व...
30/10/2024

फीडे महिला ग्रां प्री: हम्पी और दिव्या की टक्कर से हुआ आरंभ
by Niklesh Jain - 30/10/2024
कजाकिस्तान के सिमकेंत में आज से विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल 2024-2025 का हिस्सा फीडे महिला ग्रां प्री के दूसरे चरण की रोमांचक शुरुआत हो चुकी है। 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में शतरंज की दुनिया की 10 दिग्गज महिला खिलाड़ी आपस में राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में मुकाबला खेलेंगी । इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खिलाड़ी न केवल जीत के लिए खेलेंगी बल्कि फीडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए महत्वपूर्ण ग्रां प्री पॉइंट्स अर्जित करने का भी लक्ष्य भी उनके मन में होगा । भारत की ओर से कोनेरु हम्पी एक बार फिर इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार होंगी साथ ही भारत की दिव्या देशमुख पहली बार इसका हिस्सा बनी है , पहले राउंड में दिव्या और हम्पी कोनेरु के बीच हुए मुकाबले में रोमांचक संघर्ष देखा गया, जो स्कॉच ओपनिंग के बाद 41 चालों में ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पढे यह लेख 📸 Fide / Konstantin Chalabov

कजाकिस्तान के सिमकेंत में आज से विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप...

28/10/2024

दोस्तो आज से करीब 14 साल पहले हिन्दी चेसबेस इंडिया के प्रमुख निकलेश जैन नें द्वितीय ओरिसा ग्रांड मास्टर्स शतरंज के पहले राउंड में उक्रेन के ग्रांड मास्टर मार्टिन क्राव्टसिव का सामना सफ़ेद मोहरो से किंग्स इंडियन ओपनिंग खेलते हुए किया था ! आइये देखे यह रोमांचक मुक़ाबला और सीखे यह ओपनिंग !

2800 रेटिंग के पार हुए भारत के अर्जुन एरीगैसीby Niklesh Jain - 25/10/2024अर्जुन एरीगैसी नें इतिहास बना दिया है , भारत के...
25/10/2024

2800 रेटिंग के पार हुए भारत के अर्जुन एरीगैसी
by Niklesh Jain - 25/10/2024
अर्जुन एरीगैसी नें इतिहास बना दिया है , भारत के नंबर एक और दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी अर्जुन नें वो कारनामा किया है जो इससे पहले सिर्फ विश्वनाथन आनंद नें किया था, कुछ सालो पहले जब आनंद के शीर्ष शतरंज से सक्रियता कम करने के संकेत मिलने लगे थे तब ऐसा महसूस होता थी की आनंद के जाने के बाद भारतीय शतरंज की दिशा का होगी पर अर्जुन एरीगैसी और उनके साथी खिलाड़ियों नें भारतीय शतरंज को जगमगा दिया है । कल यूरोपियन शतरंज में अर्जुन नें दिमित्री आन्द्रेकिन को मात देते हुए 2800 रेटिंग का आंकड़ा पार कर लिया और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय होने का इतिहास अपने नाम कर लिया । शतरंज की दुनिया में 2700 रेटिंग में शामिल होना आज भी शतरंज की दुनिया में बेहद सम्मान का प्रतीक है पर 2800 रेटिंग का आंकड़ा छूना आज भी सिर्फ गिने चुने लोगो द्वारा हासिल की गयी ऊंचाई है , ऐसे में अर्जुन की यह उपलब्धि बेहद रोमांचित करती है ,और बड़ी बात की अर्जुन की यह उपलब्धि सिर्फ बड़े टूर्नामेंट खेल कर नहीं आई है , अर्जुन नें रेटिंग के लिहाज से खतरे से भरे हुए बहुत सारे ओपन टूर्नामेंट खेल का यह सफर किया है और यह तथ्य उनकी उपलब्धि को और खास बनाता है । अब देखना यह होगा की भारतीय शतरंज का यह महारथी क्या फीडे सर्किट में भी अपना शीर्ष स्थान बनाए रखते हुए क्या फीडे कैंडिडैट में भी जगह बनाएगा । आपको क्या लगता है ? पढे यह पूरा लेख https://chessbase.in/news/India-s-Arjun-Erigaisi-Crosses-2800-Rating-Mark-hindi-report

यूरोपियन क्लब कप : अर्जुन और गुकेश पर दुनिया की नजरेby Niklesh Jain - 22/10/2024यूरोपियन क्लब शतरंज कप 2024 की शुरुआत सर...
22/10/2024

यूरोपियन क्लब कप : अर्जुन और गुकेश पर दुनिया की नजरे
by Niklesh Jain - 22/10/2024
यूरोपियन क्लब शतरंज कप 2024 की शुरुआत सर्बिया में हो चुकी है, और टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का प्रदर्शन सभी की नज़रों में है। 27 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के 13 प्रमुख खिलाड़ी विभिन्न यूरोपीय क्लबों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिनमें अर्जुन एरीगैसी, डी गुकेश, आर प्रज्ञानन्दा, विदित गुजराती, अरविंद चितांबरम, पेंटाला हरीकृष्णा, निहाल सरीन, एसएल नारायनन, लियॉन मेन्दोंसा, आर्यन चोपड़ा, दिव्या देशमुख, और आर वैशाली शामिल हैं। हालांकि पहले दो दिन के खेल के बाद दुनिया की नजरे 2800 की ओर तेजी से बढ़ रहे दो खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी और डी गुकेश पर लगी हुई है लगातार दो जीत के बाद दोनों ही खिलाड़ी इतिहास रचने के बस कुछ ही अंक दूर है । पढे यह लेख https://chessbase.in/news/European-Chess-Club-Cup-2024-hindi-report

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : इस बार अर्जुन के पास बड़ा मौकाby Niklesh Jain - 20/10/2024पिछले वर्ष अपने पहले संसकरण से गु...
20/10/2024

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : इस बार अर्जुन के पास बड़ा मौका
by Niklesh Jain - 20/10/2024
पिछले वर्ष अपने पहले संसकरण से गुकेश के लिए फीडे कैंडिडैट का रास्ता खोलने वाला चेन्नई ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट इस बार फिर से 5 नवंबर से 11 नवंबर तक भारतीय खिलाड़ी विशेषकर अर्जुन के लिए एक बड़ा मौका लेकर आ रहा है । पिछले बार इसी टूर्नामेंट में गुकेश पहले और अर्जुन दूसरे स्थान पर थे और गुकेश नें फीडे सर्किट जीतकर फीडे कैंडिडैट में जगह बना ली थी और फिर उन्होने मार्च में कनाडा में कैंडिडैट जीतकर विश्व चैंपियनशिप खेलने की पात्रता हासिल कर ली । इस बार अभी तक दुनिया के वर्तमान नंबर 3 खिलाड़ी भारत के अर्जुन एरीगैसी फीडे सर्किट में 102 अंक लेकर सबसे आगे चल रहे है और अगर वह चेन्नई ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करते है तो उनके लिए कैंडिडैट में जगह पाने का सपना और करीब आ जाएगा । https://chessbase.in/news/Chennai-Grand-Masters-2024-hindi-report-

कल दिन 18 नवंबर को  नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के 29 वें खेल पुरुस्कार समारोह मे मुझे मध्यप्रदेश के खेल मंत्री श्री विश्वास ...
19/10/2024

कल दिन 18 नवंबर को नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स के 29 वें खेल पुरुस्कार समारोह मे मुझे मध्यप्रदेश के खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग Vishvas Kailash Sarang उपस्थित अतिथियों के द्वारा " स्पोर्ट्स प्रोमोटर" पुरुस्कार दिया गया , 2009 से शतरंज की क्लब , जिला , राज्य , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित कराने की मेरी यात्रा में अनगिनत व्यक्तियों और संस्थाओं का सहयोग रहा और दरअसल वह सभी इस पुरुस्कार के सहभागी है , खास तौर पर श्री संजय पाठक जी Sanjay Satyendra Pathak के सहयोग के बिना यह यात्रा शुरू ही नहीं हो पाती । ChessBase India ChessBase India Hindi के सभी दर्शक , पढ़ने और देखने वाले शतरंज प्रेमियों आप सभी भी इसके हिस्सेदार है , और साथ ही मेरे माता, पिता , परिवार और सभी दोस्तो के सहयोग से ही मैंने इस खेल को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है ! 2018 के बाद से मेरे इस कार्य में नयी दिशा और सहयोग के लिए मैं अपनी जीवन साथी Angela Franco का आभार शब्दों में बयान नहीं कर सकता ! सभी का हृदय से आभार

मध्य प्रदेश से निकलने वाली प्रमुख राष्ट्रीय खेल पत्रिका " नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स" का इस पुरस्कार के लिए चुनने के लिए मैं विशेष आभारी हूँ । 🙏

भारत के अर्जुन बने डबल्यूआर मास्टर्स के विजेताby Niklesh Jain - 18/10/2024लंदन में सम्पन्न हुए डबल्यूआर चैस मास्टर्स 202...
18/10/2024

भारत के अर्जुन बने डबल्यूआर मास्टर्स के विजेता
by Niklesh Jain - 18/10/2024
लंदन में सम्पन्न हुए डबल्यूआर चैस मास्टर्स 2024 का खिताब विश्व नंबर 3 खिलाड़ी भारत के अर्जुन एरीगैसी नें अपने नाम कर लिया है । अर्जुन नें देर रात खेले गए फाइनल मुक़ाबले में फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव को पराजित करते हुए यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है । अर्जुन के खेल जीवन में पहली बार उन्होने कोई नॉक आउट ग्रांड मास्टर क्लासिकल टूर्नामेंट अपने नाम किया है । भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन नें इस दौरान क्वाटर फाइनल में हमवतन विदित गुजराती और फिर सेमी फाइनल में हमवतन प्रज्ञानन्दा को पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी । फाइनल मुक़ाबले में पहली बार उन्होने टूर्नामेंट में टाईब्रेक का सामना किया और जीत दर्ज की , अर्जुन की यह जीत शतरंज की दुनिया के लिए एक साफ संदेश है की वह विश्व नंबर तीन से अभी और आगे जाएँगे और वह लंबे समय तक शीर्ष पर बने रहने के लिए तैयार है । पढे यह लेख , तस्वीर : Tao Bhokanandh https://chessbase.in/news/WR-Chess-Masters-Cup-2024-hindi-final-report

WR मास्टर्स : अर्जुन और प्रज्ञानन्दा के बीच होगा सेमी फाइनलby Niklesh Jain - 16/10/2024डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज के दो दिन...
16/10/2024

WR मास्टर्स : अर्जुन और प्रज्ञानन्दा के बीच होगा सेमी फाइनल
by Niklesh Jain - 16/10/2024
डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज के दो दिन में ही प्रतियोगिता अब अपने आधे पड़ाव को पार कर चुकी है और 16 खिलाड़ियों के साथ हुए टूर्नामेंट में अब सिर्फ 4 खिलाड़ी ही बाकी रह गए है । कल खेले गए क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में भारत के चार खिलाड़ी आपस में मुक़ाबला खेल रहे थे । लोगो की सबसे ज्यादा नजरे थी पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और आर प्रज्ञानन्दा के बीच हुए मुक़ाबले पर , यह पहला मौका था जब दोनों खिलाड़ी क्लासिकल शतरंज खेल रहे थे , हालांकि दोनों के बीच परिणाम टाईब्रेक में निकला जहां प्रज्ञानन्दा नें जीत दर्ज करते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली , वहीं एक और मुक़ाबले में अर्जुन एरीगैसी नें विदित गुजराती को दूसरी क्लासिकल में पराजित किया और सेमी फाइनल में पहुँच गए और अब सेमी फाइनल में प्रज्ञानन्दा और अर्जुन आज आपस में मुक़ाबला खेलेंगे । वहीं दूसरे सेमी फाइनल में अलीरेजा फिरौजा और मकसीम लागरेव के बीच टक्कर होगी । पढे यह लेख https://chessbase.in/news/WR-Chess-Masters-Cup-2024-hindi-report

Address

CHESSBASE INDIA 64 SQUARES , DAMJI SHAMJI TRADE
Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ChessBase India Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ChessBase India Hindi:

Videos

Share