Hindi Vivek

Hindi Vivek Hindi vivek is a Socio-Political Hindi Magazine.

दिल्ली विधानसभा चुनाव: मुद्दों और दलों की अग्निपरीक्षाआगामी वर्ष 2025 के आरम्भ में देश का दिल मानी जाने वाली दिल्ली तथा ...
24/12/2024

दिल्ली विधानसभा चुनाव: मुद्दों और दलों की अग्निपरीक्षा

आगामी वर्ष 2025 के आरम्भ में देश का दिल मानी जाने वाली दिल्ली तथा अंत में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। 2024 में हरियाणा और महाराष्ट्र के कठिन विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राजग अपेक्षाकृत उत्साह में है

लेखक - मृत्युंजय दीक्षित

लिंक -

घोटालो में फंसी, डरी हुई आप सरकार कर रही योजनाओं की झूठी घोषणाएं आगामी वर्ष 2025 के आरम्भ में देश का दिल मानी जाने वाली ...

संभल का भयानक इतिहाससंभल का इतिहास गवाह है कि बँटवारे के समय जो मुस्लिम परिवार पाकिस्तान चले गये थे उनमें से किसी की भी ...
23/12/2024

संभल का भयानक इतिहास

संभल का इतिहास गवाह है कि बँटवारे के समय जो मुस्लिम परिवार पाकिस्तान चले गये थे उनमें से किसी की भी संपत्ति किसी हिन्दू के पास नहीं है और जब मुस्लिम समाज के उन लोगों ने जो पाकिस्तान चले गये थे, उनमें से कुछ लोग भारत लौटने लगे, चूँकि उनके परिजन संभल में रहते थे इसलिये उन्हे लौटने में कोई कठिनाई नहीं हुई।

लेखक - रमेश शर्मा

लिंक -

संभल का इतिहास गवाह है कि बँटवारे के समय जो मुस्लिम परिवार पाकिस्तान चले गये थे उनमें से किसी की भी संपत्ति किसी हि....

मंदिरों से जुड़ी विविध जानकारियां प्राप्त करने के लिए बुक कीजिए हिंदी विवेक का आगामी ग्रंथ ‘मंदिर: राष्ट्र के ऊर्जा केंद्...
23/12/2024

मंदिरों से जुड़ी विविध जानकारियां प्राप्त करने के लिए बुक कीजिए हिंदी विवेक का आगामी ग्रंथ ‘मंदिर: राष्ट्र के ऊर्जा केंद्र’

ग्रंथ प्राप्त करने के लिए संपर्क करें-
+91 95949 91884, 090041 25033

UPI पेमेंट के लिए UPI ID: hindivivek@mahb.

For More Articles :- https://hindivivek.org/

Instagram :- https://www.instagram.com/hindivivek_magazine/?hl=en

Join Our Whatsapp Channel -
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Q1LoHbFV146ROBO3H

रामनगरी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में आचार्य सत्येंद्र दास 34 वर्षों से मुख्य पुजारी का जिम्मा संभाल रहे हैं। ट्र...
23/12/2024

रामनगरी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में आचार्य सत्येंद्र दास 34 वर्षों से मुख्य पुजारी का जिम्मा संभाल रहे हैं। ट्रस्ट ने उन्हें आजीवन वेतन देते रहने का निर्णय लिया है। साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट ने सत्येंद्र दास की बढ़ती उम्र एवं खराब स्वास्थ्य के चलते उनसे कार्य से मुक्ति का निवेदन भी किया है। ट्रस्ट ने कहा कि मुख्य पुजारी पहले की तरह जब भी चाहेंगे, उनके राममंदिर में आने-जाने व पूजा-अर्चना करने पर कोई रोक नहीं रहेगी।

शिक्षा के लिए व्यवस्था बाधक नहीं, साधक होनी चाहिए – डॉ. मोहन भागवत जीपुणे (20 दिसंबर, 2024). पाषाण स्थित लोकसेवा ई-स्कूल...
23/12/2024

शिक्षा के लिए व्यवस्था बाधक नहीं, साधक होनी चाहिए – डॉ. मोहन भागवत जी

पुणे (20 दिसंबर, 2024). पाषाण स्थित लोकसेवा ई-स्कूल के नए भवन के लोकार्पण समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने कहा कि शिक्षा के लिए व्यवस्था बाधक नहीं, बल्कि साधक होनी चाहिए. शिक्षा प्रणाली का स्वरूप केवल नियमन करने वाला नहीं, बल्कि उसे शिक्षा के लिए पोषक माहौल तैयार करना चाहिए.

लेखक - हिंदी विवेक

लिंक -

पुणे (20 दिसंबर, 2024). पाषाण स्थित लोकसेवा ई-स्कूल के नए भवन के लोकार्पण समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचाल...

धर्म का आचरण करने से ही धर्म की रक्षा होगी – डॉ. मोहन भागवत जीसरसंघचालक जी अमरावती स्थित महानुभाव आश्रम के शतकपूर्ति महो...
23/12/2024

धर्म का आचरण करने से ही धर्म की रक्षा होगी – डॉ. मोहन भागवत जी

सरसंघचालक जी अमरावती स्थित महानुभाव आश्रम के शतकपूर्ति महोत्सव के दौरान संबोधित कर रहे थे. कंवर नगर स्थित महानुभाव आश्रम के शतकपूर्ति महोत्सव का 22 दिसंबर को समापन दिवस था. इस दौरान भानखेड़ा स्थित आश्रम में समापन कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे थे.

लेखक - हिंदी विवेक

लिंक -

अमरावती, 22 दिसंबर 2024 – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने कहा कि धर्म का आचरण करने से ही धर्म क....

संघ शाखा लोकतंत्र का आधार26 नवम्बर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 को स्वतंत्र भारत का संविधान स्वी...
23/12/2024

संघ शाखा लोकतंत्र का आधार

26 नवम्बर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 को स्वतंत्र भारत का संविधान स्वीकार किया गया। भारत स्वतंत्र, सार्वभौम एवं लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में स्वाभिमान से विश्व के राष्ट्र समूह में खड़ा हो गया।

लेखक - मधुभाई कुलकर्णी

लिंक -

26 नवम्बर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। 26 नवंबर 1949 को स्वतंत्र भारत का संविधान स्वीकार किया गया। भारत स्वतंत...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जहां वे भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे और कुवैती नेत...
21/12/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जहां वे भारतीय प्रवासियों से मिलेंगे और कुवैती नेतृत्व के साथ विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत के रिश्ते को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे। पीएम मोदी, कुवैती अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत जा रहे हैं।

कुवैत की उनकी यात्रा 43 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की खाड़ी देश की पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया, 'कुवैत में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और यह निस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता को मजबूत करेगी। मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।'
रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक से मिले पीएम

पीएम मोदी ने कुवैत पहुंचकर रामायण और महाभारत जैसे भारतीय ग्रंथों का अरबी भाषा में अनुवाद करने वाले अब्दुल्ला बैरन और पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ से भी मुलाकात की। पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल्लातीफ अलनेसेफ ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। श्री मोदी इससे बहुत खुश हैं। ये पुस्तकें बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए।'

अमेरिका में भारतीय छात्रों की गणित-कंप्यूटर विज्ञान में रुचिअमेरिका में भारतीय छात्र इंजीनियरिंग के बजाय गणित या कंप्यूट...
21/12/2024

अमेरिका में भारतीय छात्रों की गणित-कंप्यूटर विज्ञान में रुचि

अमेरिका में भारतीय छात्र इंजीनियरिंग के बजाय गणित या कंप्यूटर विज्ञान को क्यों पसंद करते हैं? विदेशी शिक्षा सलाहकार नौकरी बाज़ार की बदलती माँगों का श्रेय कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, डेटा विज्ञान और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में “विस्फोटक विकास” को देते हैं।

लेखक - विजय गर्ग

लिंक -

अमेरिका में भारतीय छात्र इंजीनियरिंग के बजाय गणित या कंप्यूटर विज्ञान को क्यों पसंद करते हैं? विदेशी शिक्षा सलाह.....

विद्यार्थियों को एकता का पाठ पढ़ाती स्कूली पोशाकस्कूल शिक्षा का मंदिर है, जहां ज्ञान का प्रसार होता है और बच्चे के सर्वा...
21/12/2024

विद्यार्थियों को एकता का पाठ पढ़ाती स्कूली पोशाक

स्कूल शिक्षा का मंदिर है, जहां ज्ञान का प्रसार होता है और बच्चे के सर्वांगीण गुणों का विकास होता है। इस ज्ञान के विस्तार से बालक में अच्छे गुण प्रकट होते हैं। इन्हीं अच्छे गुणों के कारण बच्चे अपना जीवन सुखी बनाते हैं और उन्नति करते हैं। हर संगठन के कुछ नियम होते हैं, जिसमें काम करने वाले हर व्यक्ति को उसके प्रबंधन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होता है।

लेखक - विजय गर्ग

लिंक -

स्कूल शिक्षा का मंदिर है, जहां ज्ञान का प्रसार होता है और बच्चे के सर्वांगीण गुणों का विकास होता है। इस ज्ञान के विस...

यपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। घटना में अब तक 14 लोगों की जान ज...
21/12/2024

यपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। घटना में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है और 35 घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 28 लोग 80 फीसद तक जल चुके हैं। कई लोग वेंटिलेटर स्पोर्ट पर हैं।

दरअसल, भांकरोटा अजमेर रोड बीते दिन एलपीजी टैंकर में हुए ब्लास्ट से कई मीटर दूर वाहन इसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के शव पहचाने भी नहीं जा रहे। डीसीपी पश्चिम जयपुर अमित कुमार ने ये जानकारी दी।

शवों का होगा DNA
कई शवों की पहचान नहीं हो पाने के कारण सरकार ने अब उनके डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है। मृतकों के डीएनए सैंपल जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल जांच के लिए भेजे गए हैं।

नीट यूजी और जेईई मेन की एक साथ तैयारी कैसे करेंक्या छात्र एक ही समय में NEET और JEE की तैयारी कर सकते हैं? छात्र नीट और ...
21/12/2024

नीट यूजी और जेईई मेन की एक साथ तैयारी कैसे करें

क्या छात्र एक ही समय में NEET और JEE की तैयारी कर सकते हैं? छात्र नीट और जेईई दोनों की एक साथ तैयारी कर सकते हैं। यदि आप गणित और जीव विज्ञान में उत्कृष्ट हैं, लेकिन अनिश्चित हैं कि जेईई या एनईईटी पर ध्यान केंद्रित करना है या नहीं, तो आप पीसीएमबी का विकल्प चुन सकते हैं और दोनों परीक्षाओं की एक साथ तैयारी कर सकते हैं।

लेखक - विजय गर्ग

लिंक -https://hindivivek.org/58260

मुंबई में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए डिटेंशन कैंप बनेगा. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी जानकार...
21/12/2024

मुंबई में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए डिटेंशन कैंप बनेगा. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी जानकारी. उन्होंने कहा कि डिटेंशन कैंप के लिए बीएमसी से जमीन मांगी जाएगी. सीएम ने कहा कि हाल के दिनों में हमने देखा है कि नशीली दवाओं के मामले, अवैध प्रवेश के मामले, अवैध बांग्लादेशी ये सभी विदेशी नागरिक होते हैं. उन्हें सीधे हमारी जेलों में नहीं रखा जा सकता. उन्हें डिटेंशन कैंप में रखेंगे. इसलिए बीएमसी ने हमें डिटेंशन कैंप बनाने के लिए जमीन दी है. लेकिन वह जमीन डिटेंशन कैंप के मानकों के अनुरूप नहीं है. इसलिए हमने बीएमसी से दूसरी जमीन मांगी है.

शत्रुता की राजनीति का डरावना परिणामनागालैंड की पहली महिला राज्यसभा सांसद फांगनौन कोन्याक की राज्यसभा के सभापति के समक्ष ...
21/12/2024

शत्रुता की राजनीति का डरावना परिणाम

नागालैंड की पहली महिला राज्यसभा सांसद फांगनौन कोन्याक की राज्यसभा के सभापति के समक्ष शिकायत तथा मीडिया के समक्ष वक्तव्य भी सामने है। वह कह रहीं हैं कि राहुल गांधी जिस तरह मेरे पास आए चीखने लगे वो मेरे लिए असहज था, मैं अपना बचाव कर सकती थी लेकिन मैंने कुछ नहीं किया और जो कुछ हुआ वह बहुत बुरा था। वह कह रहीं हैं कि मैंने सभापति से संरक्षण मांगा है।

लेखक - अवधेश कुमार

लिंक -https://hindivivek.org/58253

एक साथ चुनाव की ओर अग्रसर हुआ देशएक देश एक चुनाव विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत किए जाने के समय विपक्षियों का विरोध अनअपेक्ष...
20/12/2024

एक साथ चुनाव की ओर अग्रसर हुआ देश

एक देश एक चुनाव विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत किए जाने के समय विपक्षियों का विरोध अनअपेक्षित नहीं है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका विचार देश के समक्ष रखा विरोधी पार्टियां तभी से इसके विरुद्ध रहीं हैन। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हालांकि प्रस्तुत करते समय विपक्ष की अनेक आशंकाओं का उत्तर देते हुए स्पष्ट किया यह किसी तरह न राज्यों की शक्तियों के साथ छेड़छाड़ करता है न संघीय ढांचा को कमजोर करता है और न ही संविधान की सर्वोच्चता या मूल ढांचे के ही विपरीत है।

लेखक - अवधेश कुमार

लिंक -https://hindivivek.org/58245

भारतीय युवाओं में बढ़ रही व्यसन की प्रवृति को रोकना जरूरीआज भारत के विभिन्न कस्बों, नगरों, विशेष रूप से महानगरों में, कम...
20/12/2024

भारतीय युवाओं में बढ़ रही व्यसन की प्रवृति को रोकना जरूरी

आज भारत के विभिन्न कस्बों, नगरों, विशेष रूप से महानगरों में, कम उम्र के नागरिकों के बीच व्यसन की समस्या विकराल रूप धारण करती हुई दिखाई दे रही है। देश के कुछ भागों में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विद्यार्थी भी नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। भारत का युवा यदि गलत दिशा में जा रहा है तो यह भारत के भविष्य के लिए अत्यधिक चिन्ता का विषय है।

लेखक - प्रहलाद सबनानी

लिंक -

आज भारत के विभिन्न कस्बों, नगरों, विशेष रूप से महानगरों में, कम उम्र के नागरिकों के बीच व्यसन की समस्या विकराल रूप ध.....

सोशल मीडिया सेंसेशन बिबेक पंगेनी कैंसर से जंग हार गए. अमेरिका में उनका निधन हो गया है. पिछले काफी वक्त से ब्रेन ट्यूमर ज...
20/12/2024

सोशल मीडिया सेंसेशन बिबेक पंगेनी कैंसर से जंग हार गए. अमेरिका में उनका निधन हो गया है. पिछले काफी वक्त से ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. जानकारी के मुकाबिक, उन्हें स्टेज 3 ब्रेन कैंसर था. पंगेनी के निधन से सोशल मीडिया में एक तरह से शोक की लहर है. नेपाल के रहने वाले पंगेनी अपने इंस्टाग्राम रील्स के जरिए लाखों फैंस के दिलों में जगह बना लिए थे. इसमें उनकी पत्नी सृजना सुवेदी का भी बहुत बड़ा रोल था. दोनों मिलकर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते थे

Address

Plot Number 7, RSC Road Number 10, Sector 2, Behind Shrikrishna Building, Near Hanuman Mandir Bus Stop, Charkop, Kandivali (west)
Mumbai
400067

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi Vivek posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindi Vivek:

Share