IMA पासिंग आउट परेड
भारतीय सेना को आज 456 नए सैन्य अधिकारी मिले हैं। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में इन अधिकारियों ने अंतिम कदम बढ़ाते हुए भारतीय सेना का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त किया। इसके अलावा मित्र राष्ट्रों के 35 कैडेट्स भी आज पास आउट हुए। ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित इस परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख, जनरल अशोक राज सिगडेल ने ली।
भू-माफिया ने किया बड़ा खेल
उत्तराखंड में ज़मीनों का एक बड़ा घोटाला सामने आया है। पर्यटन हब के नाम पर दी गई ज़मीन पर भू-माफिया ने प्लॉट देने के नाम पर पहाड़ के लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए। मामला संज्ञान में आने के बाद मूल निवास, भू-कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी अपने साथी नमन चंदोला के साथ देहरादून के रानीपोखरी (झीलवाला) पहुँचे तो नजारा देख वो भी हैरान रह गए।
Pushpa actor Allu Arjun arrested
पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 'पुष्पा 2' की प्री-रिलीज के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई। एक की जान चली गई। इस घटना को लेकर चिक्कडपल्ली पीएस में मामला दर्ज किया गया है।
औने-पौने दाम पर जिला पंचायत का बंगला लीज पर?
मामला जिला पंचायत अध्यक्षों के कार्यकाल समाप्त होने के कुछ दिन पहले का है। जिला पंचायत देहरादून की ओर से एक टेंडर निकाला गया, जिसमें ब्रिटिश काल के चकराता स्थित डाक बंगले के एक हिस्से (सूट) और उससे लगी जिला पंचायत की जमीन को लीज पर दने के लिए टेंडर निकाले गए। इसको लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पंचायतीराज विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की। पंचायतीराज निदेशक निधि यादव ने टेंडर को निरस्त करने के निर्देश देने के साथ ही जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को टेंडर निरस्त करने के साथ ही रिपोर्ट शासन को देेने के निर्देश दिए और उनसे जवाब मांगा गया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। लेकिन, जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी ने ऐसा नहीं किया और टेंडर जारी कर दिया। सवा ल यह है कि अपर मुख्य अधिकार
सरकार और नगर निगम देहरादून अतिक्रमण हटाने के तमाम दावे करता है, लेकिन सवाल अब भी यही है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अवैध बस्तियां कौन बसा रहा है? आईएसबीटी वो जगह है, देश-दुनिया के लोग बस के जरिए शहर में सबसे पहले पहुंचते हैं, उनके मन में फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण और गंदगी के बाद देवभूमि से क्या संदेश जाएगा? देहरादून स्मार्ट सिटी के प्रेवशद्वार पर ही अतिक्रमण और गंदगी क्या स्मार्टसिटी पर बट्टा नहीं लगा रहा है?
गौमाता को राष्ट्र माता बनाने के लिए इस गोसंवत्सर में अनेकों कार्यक्रम पूरे भारत वर्ष में किए जा रहे हैं। इस गौसंवत्सर में गोमाता की रक्षा और प्रतिष्ठा के कार्य को सुनिश्चित कराने के लिए यह आंदोलन शुरू किया गया है।
22 सितम्बर 2024 से लेकर 27 अक्टूबर 2024 तक चली गो प्रतिष्ठा यात्रा ऐतिहासिक यात्रा बनी। इस यात्रा का विश्लेषण आने वाली पीढियां करेंगी। अनेक शताब्दियों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब सनातन धर्म के सर्वाेच्च धर्मगुरु शंकराचार्य ने स्वयं गो प्रतिष्ठा के लिए सम्पूर्ण भारत की परिक्रमा की हो।
ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य ने आन्दोलन को और तेज करने की बात कही है। 9 नवम्बर 2024 को गोपाष्टमी महापर्व के दिन काशी में पूज्यपाद शंकराचार्य महाराज 36 प्रदेशों में सघन प्रचार के लिए हर प्रदेश में अपने प्रतिनिधि भेजेंगे पूरे प्रदेश में जनसामान्य के स्तर तक
उत्तराखंड के अल्मोडा में हुए भीषण सडक दुर्घटना पर ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 महाराज ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है सभी दिवंगतों का अन्तिम संस्कार विधि-विधान से सम्पन्न हो। साथ ही उन्होंने ज्योतिर्मठ की ओर से आवश्यक हर संभव मदद के प्रयास की बात भी कही है।
ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में पिछले करीब चार महीनों से मुख्य मार्ग पर जल संस्थान की पाइप लाइन टूटी हुई थी, जिसके चलते सड़क पर पानी जमा हो गया था। इसको लेकर लोग लगातार विरोध कर रहे थे। बावजूद, विभागीय अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली। अब जाकर करीब चार माह बाद पानी की निकासी की जा रही है।
केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद...
बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। कपाट बंद होने के दौरान बड़ी संख्या में बाबा के भक्त मौजूद रहे। भक्तों के बम-बम भोले के जयकारों से पूरी केदारपुरी गूंज उठी।
#केदारनाथ
#kedarnath