Ifty TV

Ifty TV आपके शहर की ख़बर पे है हमारी पैनी नज़र ! "News | Podcast | Posts"
Sports, Bollywood & Politics -
Just Follow Us! 🙏👍
(5)

इस फोटो को क्या कैप्शन देना चाहेंगे ...
13/01/2025

इस फोटो को क्या कैप्शन देना चाहेंगे ...

Mohammad Shami is back in the Indian team after a year long wait...
13/01/2025

Mohammad Shami is back in the Indian team after a year long wait...

08/01/2025

BPL बेगूसराय प्रीमियर लीग में बंबई फैशन के कप्तान ने जीत हासिल के पहले क्या कहा..

 : प्रशांत किशोर गिरफ्तार...BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने को लेकर अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर ल...
06/01/2025

: प्रशांत किशोर गिरफ्तार...

BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने को लेकर अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश करेगी।

हाल बदले कुछ बात बने,साल तो हर साल बदलता है।
01/01/2025

हाल बदले कुछ बात बने,
साल तो हर साल बदलता है।

Happy New Year to each and every one of you! May this year bring you peace, happiness, and plenty of adventure.
31/12/2024

Happy New Year to each and every one of you! May this year bring you peace, happiness, and plenty of adventure.

 : Shikhar Dhawan Huma Qureshi Marriage: नए साल से पहले शिखर धवन और हुमा कुरैशी हुए एक दूजे के.7 जन्मों के लिए थामा एक द...
29/12/2024

: Shikhar Dhawan Huma Qureshi Marriage: नए साल से पहले शिखर धवन और हुमा कुरैशी हुए एक दूजे के.7 जन्मों के लिए थामा एक दूसरे का हाथ? सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल..

सोशल मीडिया पर इन दिनों टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर है। दोनों की शादी को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं और तस्वीरें भी शेयर किए जा रहे हैं।

हालांकि पड़ताल के बाद ये बात सामने आई कि दोनों ने न तो शादी की है और न ही किसी प्रकार का अफेयर चल रहा है। शमी और सानिया की शादी भी AI जनरेटेड है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर शिखर धवन की शादी की तस्वीरें वायरल होने लगी है।

Huma Qureshi Husband Shikhar Dhawan दअरसल फेसबुक पर ‘कलम बाज़ी अड्डा’ पेज पर शिखर धवन और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की तस्वीरें शेयर की गई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है ”शमी और सानिया के बाद मार्केट में एक और नई जोड़ी आ गई है।” शेयर की गई तस्वीरों में से एक में शिखर धवन और हुमा कुरैशी को शादी के जोड़े में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों हुमा कुरैशी और शिखर धवन की शादी की चर्चा पहले भी जोरों पर थी।

हालांकि पड़ताल के बाद ये बात सामने आई कि शिखर धवन और हुमा कुरैशी की ये तस्वीर एआई जनरेटेड है। बता दें कि धवन ने बॉलीवुड फिल्म डबल एक्सएल में डेब्यू किया था। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ शिखर धवन ने रोल प्ले किया था। डबल एक्सएल एक कॉमेडी फील्म थी जिसमें हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने राजश्री त्रिवेदी की भूमिका निभाई थी।

वहीं, इस फिल्म के रिलीज होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी। इस रील में हुमा शिखर धवन को फोन करती हैं और कहती हैं कि अपना ब्याह नहीं हो सकता है, जिसके बाद धवन कहते हैं कि क्यों क्या हुआ? कल ही तो अपना व्याह हुआ था, जिसके बाद हुमा ये बात सुनकार चौक जाती हैं और सॉरी बोलकर फोन काट देती हैं। फोन कटने के बाद हुमा को अपनी गलती का अहसास होता है कि उन्होंने गलत नंबर मिला था और धवन के साथ हो रहे धोखे का अंदाजा हो जाता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया था कि शिखर धवन और हुमा कुरैशी शादी करने की तैयारी में हैं।

गौरतलब है कि साल 2023 में शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी के साथ तलाक ले लिया था। दोनों का एक बेटा भी है जो फिलहाल अपनी मां के साथ है। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके बाद अक्टूबर 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने साल 2009 में सगाई की और साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली। यह आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी थी। पहली शादी से उन्हें दो बेटियां हैं।

नंबर 8 पर ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने नीतीश कुमार रेड्डी, पिता की आंखों से झलक आए आंसू.. बोल...
28/12/2024

नंबर 8 पर ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने नीतीश कुमार रेड्डी, पिता की आंखों से झलक आए आंसू.. बोले - जब मेरा बच्चा 99 पर था तब मैं बहुत नर्वस था और भगवान से प्रार्थना कर रहा था. अब मैं बहुत खुश हूं..

बहुत कम उत्र में नौकरी का त्याग कर दिया,
25 साल पहले रिटायर होना पड़ा,
आर्थिक तंगी के कारण बेटे के सामने रोना पड़ा,
फिर भी नितीश कुमार रेड्गी कों पूरा ध्यान और
सुवधाएं दीं ताकि वह एक सफल क्रिकेटर बन
सकें...

 : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह काका निधन..Former PM Manmohan Singh PassedAway At the age of 92A statesman, economist, and tru...
26/12/2024

: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का
का निधन..
Former PM Manmohan Singh Passed
Away At the age of 92

A statesman, economist, and true leader.

Rest In Peace Sir

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती में कराया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एम्स ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया. दिल्ली कांग्रेस ने इस खबर की पुष्टि की है. एबीपी नेटवर्क की ओर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि. कमेंट कर आप भी दें श्रद्धांजलि


सुशीला मीणा, 12 वर्षीय बालिका राजस्थान के आदिवासी किसान परिवार से आती है ! इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इनको गे...
24/12/2024

सुशीला मीणा, 12 वर्षीय बालिका राजस्थान के आदिवासी किसान परिवार से आती है ! इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इनको गेंदबाज़ी करते हुए देखकर क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने Zaheer Khan को Tag किया है !

बच्ची का गेंदबाज़ी एक्शन एकदम ज़हीर खान जैसा है ! सुशीला मीणा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं! - Sachin Tendulkar

पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया। उन्होंने दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया।Sartha...
23/12/2024

पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया। उन्होंने दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

Sarthak Ranjan: लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने दिल्ली के लिए लिस्ट A क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सार्थक ने अपनी वापसी को यादगार बनाया और दिल्ली के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। अब सार्थक की पारी चर्चा में आ चुकी है।

सार्थक रंजन की शानदार पारी
वैसे तो सार्थक ने साल 2017 में ही दिल्ली के लिए लिस्ट A मैच में डेब्यू किया था। लेकिन वह लंबे समय से टीम से दूर चल रहे थे। हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए उन्होंने दिल्ली के लिए वापसी की और शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली की जीत में अहम योगदान दिया। सार्थक ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 68 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी। सार्थक ने 4 चौके 1 छक्का अपने नाम किया था। हालांकि 24.1 ओवर में सार्थक को पवेलियन लौटना पड़ा। उन्हें मध्य प्रदेश के गेंदबाज सागर सोलंकी ने आउट किया। सार्थक अर्धशतक से चूक गए।

दिल्ली ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 48.4 ओवर में 211 रन बनाए थे। सार्थक के अलावा अनुज रावत ने 103 गेंदों में 78 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली। इसके अलावा ऋतिक शौकीन ने 28 रन बनाए। जवाब में मध्य प्रदेश 37.1 ओवर में 132 रनों पर सिमट गई। मध्य प्रदेश की ओर से सुभ्रांशु सेनापति ने 55 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 7 गेंदों में 2 रन बनाकर चलते बने। दिल्ली ने ये मुकाबला 79 रनों से जीता।

दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर में 37 रन खर्च कर 4 विकेट लिया। नवदीप को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। उनके अलावा ऋतिक शौकीन को भी 3 सफलता मिली।

सार्थक रंजन का करियर
दिल्ली के लिए सार्थक ने अब तक 2 प्रथम श्रेणी मैच में 9.33 की औसत के साथ 28 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट A क्रिकेट में उन्होंने 2 मैच में 39 की औसत के साथ 78 रन बनाए हैं। वहीं 5 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 13.20 की औसत के साथ 66 रन बनाए हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में 6 साल बाद वापसी की। इस मैच से पहले सार्थक ने दिल्ली के लिए आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था। वह दिल्ली के लिए अंडर 16 और अंडर 19 टीम भी खेल चुके हैं।

 : पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, सामने आई बड़ी वजह..
21/12/2024

: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, सामने आई बड़ी वजह..

 : NH 31   पर बन रहा ओवरब्रिज के पिलर no 50 के ऊपरी स्टारक्चर में आई दरार..
20/12/2024

: NH 31 पर बन रहा ओवरब्रिज के पिलर no 50 के ऊपरी स्टारक्चर में आई दरार..

Any Comments for ths Legend..
18/12/2024

Any Comments for ths Legend..

 : 287 matches, 765 international wickets, six hundredsA legendary career.~ Happy Retirement Ashwinअश्विन ने लिया संन्या...
18/12/2024

: 287 matches, 765 international wickets, six hundreds
A legendary career.
~ Happy Retirement Ashwin

अश्विन ने लिया संन्यास

भारत के अब तक दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अश्विन ने यह एलान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिरीज़ का तीसरा मुकाबला खत्म होने के बाद किया.

अश्विन ने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में 765 विकेट लिए. अश्विन के फैसले पर क्या कहेंगे आप?

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पत्नी निकिता सिंघानिया गिरफ्तार...अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी को हरियाणा...
15/12/2024

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पत्नी निकिता सिंघानिया गिरफ्तार...

अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

निकिता सिंघानिया के अलावा उनके भाई और मां को भी गिरफ्तार किया गया है.

बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड डिवीज़न के डीसीपी शिवकुमार ने बीबीसी हिंदी से कहा, "निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनकी मां और भाई को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पकड़ा गया है. उन्हें बेंगलुरु लाया गया."

"मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."

अतुल सुभाष ने मौत से पहले 24 पन्ने का नोट छोड़ा था और एक घंटे 21 मिनट का वीडियो बनाया था.

इसमें उन्होंने पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था.

 : अब जेल से बाहर आएगा पुष्पा तेलंगाना हाई कोर्ट से अल्लू अर्जुन को मिली जमानत...
13/12/2024

: अब जेल से बाहर आएगा पुष्पा तेलंगाना हाई कोर्ट से अल्लू अर्जुन को मिली जमानत...

Be Careful Before Believing In Anything You See On Internet..This is the another example of Misuse of AI.
13/12/2024

Be Careful Before Believing In Anything You See On Internet..
This is the another example of Misuse of AI.

Address

Andheri West
Mumbai
400102

Telephone

+918100396934

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ifty TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ifty TV:

Videos

Share