01/03/2024
राधा श्रीकृष्ण की मुरली सुनकर बावरी होकर नाचने लगती थी और वह उनसे मिलने के लिए बाहर निकल जाती थी। जब गांव में कृष्ण और राधा के प्रेम की चर्चा चल पड़ी तो राधा के समाज के लोगों ने उसका घर से बाहर निकलना बंद करवा दिया। 😔 यह समाज ने जब राधे कृष्णा के प्रेम को नही स्वीकारा! तो क्या उम्मीद रखना!
Radhe Radhe Krishna Krishna 🙏🥰