Jia News Bharat

Jia News Bharat ताज़ा खबर, बिंदास राय, वायरल वीडियो और अंडरवर्ल्ड की ख़बरों के लिए देखिए - सब्सक्राइब कीजिए JIA NEWS

We are the 1st Mobile news channel focused on actual area of problem at grass root level.

🔴CRIME BREAKING 🔴  के होटल द्वारकामाई और   को 40 स्कूलों को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है।विरेंद्र कुमार -नागपुर...
09/12/2024

🔴CRIME BREAKING 🔴

के होटल द्वारकामाई और को 40 स्कूलों को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

विरेंद्र कुमार -

नागपुर के गणेशपेठ कॉलोनी इलाके में होटल द्वारकामाई को सोमवार को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। फिलहाल डॉग स्क्वायड और सिटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी DCP राहुल माकनिकर ने बताया की इलाके की घेराबंदी कर दी और जांच से पहले होटल परिसर को खाली करा लिया। नागपुर पुलिस डीसीपी ने कहा, फिलहाल, घटनास्थल पर 'कुछ भी संदिग्ध नहीं' पाया गया है।

DCP ने बताया की नागपुर के गणेशपेठ कॉलोनी इलाके में होटल द्वारकामाई में एक बम धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, होटल और परिसर खाली करवा लिया गया। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड द्वारा विस्तृत तलाशी ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

नागपुर से हज़ार मील दूर दिल्ली के पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल, डीपीएस आरके पुरम, ब्रिटिश स्कूल समेत दिल्ली के कम से कम 40 स्कूलों को सोमवार को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो बम विस्फोट कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, मेल का आईपी एड्रेस न्यूयॉर्क के यूटिका में पाया गया। मेल भेजने के लिए एक प्रॉक्सी सर्वर का उपयोग किया गया था।

दोनों ही जगह पुलिस पूरी तरह सतर्क है। और मेल भेजने वाले की टोह ली जा रही है।







बेहद शर्मनाक  😡😡😡जब Ambulance नहीं मिली तो अपने भाई ली लाश को TAXI में लाद कर ले गयी बहन ।अरुण 'सत्य'-ख़बर बेहद चुभने वाल...
08/12/2024

बेहद शर्मनाक 😡😡😡
जब Ambulance नहीं मिली तो अपने भाई ली लाश को TAXI में लाद कर ले गयी बहन ।

अरुण 'सत्य'-

ख़बर बेहद चुभने वाली और शर्मसार करने वाली है। यह ख़बर के पिथौरागढ़ के बेरीनाग गांव की है।

22 साल की शिवानी के 20 साल के भाई अभिषेक की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। वो उसे लोकल अस्पताल लेकर गयी लेकिन डॉक्टरों ने उसे तुरंत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की और बॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद अभिषेक के शव को शिवानी को सौंप दिया। शिवानी अपने इकलौते भाई के शव को अपने गांव बेरीनाग ले जाकर पूरे रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार करना चाहती थी।

शिवानी का गांव हल्द्वानी से करीब 195 किलोमीटर था, इसने अस्पताल से एम्बुलेंस की मांग की लेकिन उसे मना कर दिया गया और सलाह दी गयी की प्राइवेट एम्बुलेंस से बात करो।

शिवानी ने कई एम्बुलेंस वालों से बात की लेकिन किसी ने ₹10 हज़ार तो किसी ने ₹12000 की मांग की। शिवानी के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी।

थक-हार कर शिवानी ने अपने गांव के टैक्सी ड्राइवर से बात की, वो भी शव को टैक्सी के अंदर रखने को तैयार नहीं हुआ तो बात शव को टैक्सी की छत पर रखकर ले जाने पर तय हुईं। शिवानी ने अपने लाडले भाई अभिषेक के शव को टैक्सी की छत पर रखा और फिर रस्सी से बांध दिया, ताकि शव गिर नहीं जाए।

इस दर्दनाक और शर्मसार करने वाली घटना को किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। जब शिवानी का यह वीडियो वायरल हुआ तब सरकार तक बात पहुंची।

सरकार हरकत में आयी, घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।





103 किसानों को   से मिला NOTICE, ज़मीन वक़्फ़ बोर्ड की मल्कियत।अरुण 'सत्य'-मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले का है। जिले के कई...
08/12/2024

103 किसानों को से मिला NOTICE, ज़मीन वक़्फ़ बोर्ड की मल्कियत।

अरुण 'सत्य'-

मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले का है। जिले के कई गांव के 103 किसान टेंशन में हैं। वो इस लिए की इन 103 किसानों को वक़्फ़ बोर्ड से नोटिस मिला है, जो यह दावा कर रहा है कि इन 103 किसानों की 300 एकड़ ज़मीन वक़्फ़ बोर्ड की है।

वक़्फ़ बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए ज़मीन खाली करने का फरमान जारी किया है। वहीं इन किसानों का कहना है कि यह ज़मीन उनकी है और वे कई पीढ़ियों से अपनी ज़मीन पर खेती करते आ रहे हैं।

किसानों ने वक़्फ़ बोर्ड की खिलाफ मुहीम शुरु कर दी है और सरकार एवं प्रशासन से मदद और न्याय की मांग कर रहे हैं।

कुछ मीडिया हॉउस से बात करते हुए किसानों ने अपने पुरखों के उन दस्तावेजों को भी दिखाया जो यह सिद्ध करने के लिए काफ़ी है की ज़मीन किसानों की है और वे कई पीढ़ियों से अपनी ज़मीन के मालिक है और खेती कर रहे हैं।







Showman Of Hindi Film Industry, Subhash Ghai's contrition is very critical, admitted to Mumbai's Lilavati hospital.     ...
07/12/2024

Showman Of Hindi Film Industry, Subhash Ghai's contrition is very critical, admitted to Mumbai's Lilavati hospital.







मुंबई में HIT & RUN 😱संजय कुमार -  के बांद्रा एरिया में शाम  करीब 8 बजे एक वॉटर टैंकर ने एक बाइक को सीधी टक्कर मार दी।बा...
07/12/2024

मुंबई में HIT & RUN 😱

संजय कुमार -

के बांद्रा एरिया में शाम करीब 8 बजे एक वॉटर टैंकर ने एक बाइक को सीधी टक्कर मार दी।

बाइक पर सवार लड़का और लड़की गंभीर जख़्मी हो गए और ड्राइवर मौके अ बाग गया। दोनों को भाभा अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ज्यादा खून बह जाने की वज़ह से लड़की की मौत हो गयी।

मृतक मुंबई उपनगर मालाड की रहने वाली थी और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसका नाम शिवानी सिंह बताया गया है ।

शिवानी सिंह मुंबई की फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना भाग्य चमकाने आयी थी, वो बतौर मॉडल अपने भाग्य को संवारे के लिए मुंबई में रह रही थी।





07/12/2024

महाराष्ट्र के नांदेड़ में बड़ा हादसा 😱

MIDC एरिया में एक OIL फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भयंकर आग 🔥

आग में जले मालिक और उनके लड़के, दो की मौत।





अपने प्रिंसिपल से नाराज़ स्टूडेंट ने मार दी गोली, Sir की मौत।संजय कुमार -  के छतरपुर की है वारदात।छतरपुर जिले के धमोरा के...
06/12/2024

अपने प्रिंसिपल से नाराज़ स्टूडेंट ने मार दी गोली, Sir की मौत।

संजय कुमार -

के छतरपुर की है वारदात।
छतरपुर जिले के धमोरा के गवर्नमेंट स्कूल की 12वीं कक्षा में पड़ने वाले छात्र ने अपने प्रिंसिपल एस.के. सक्सेना की गोली मारकर हत्या कर दी।

दोपहर के वक़्त जब प्रिंसिपल सक्सेना वाशरूम में गए तब पीछे से यह छात्र भी चुपके से उनके पीछे वाशरूम में घुस गया और मौका देखकर बेहद नजदीक से गोली मार दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद वो छात्र वहां से भाग निकला। गोली की आवाज़ से स्कूल सहम गया। प्रिंसिपल के शव को देखकर पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने कातिल छात्र को अरेस्ट कर लिया है और उसने अपना गुनाह भी स्वीकार कर लिया है। उसने प्रिंसिपल की हत्या क्यों कि यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है, पुलिस इस की जांच कर रही है।



  में बड़ा हादसा , बस पलटी, 6 की मौत, 40 से ज्यादा घायल।संजय कुमार -उत्तरप्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया। डबल डेकर ...
06/12/2024

में बड़ा हादसा , बस पलटी, 6 की मौत, 40 से ज्यादा घायल।

संजय कुमार -

उत्तरप्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया। डबल डेकर बस पलट गयी। बस में 50 से ज्यादा यात्री सफ़र कर रहे थे।

यह , Lucknow-Agra Expressway पर हुआ जहां एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह हादसा सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ है.।

यह बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी और यात्रियों से खचा खच भरी हुईं थी।

ख़बर है कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी,40 मुसाफिर जख़्मी है और इनमें से कई की हालत अभी भी सीरियस बनी हुईं है।

घायलों को कन्नौज के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।





सिंगर   ख़ालिस्तानी समर्थक है और देश के लिए ख़तरा है -   और    अरुण 'सत्य' -  के इंदौर में 8 दिसंबर को पंजाबी सिंगर दिलजीत...
06/12/2024

सिंगर ख़ालिस्तानी समर्थक है और देश के लिए ख़तरा है - और

अरुण 'सत्य' -

के इंदौर में 8 दिसंबर को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट होना है लेकिन इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कार्यक्रम रद्द करने को लेकर एक शिकायत आवेदन पुलिस कमिश्नर को दिया है।

और ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि सिंगर दिलजीत दोसांझ खालिस्तान समर्थक हैं और उन्होंने खालिस्तान के समर्थन में दिल्ली किसान आन्दोलन के दौरान विवादित बयान दिए थे। जो यह सिद्ध करने के लिए काफ़ी है की दिलजीत की मानसिकता देश विरोधी है।

हिंदू संघठनों का दावा है कि दिलजीत अपने कार्यक्रमों के जरिए कला और प्रतिष्ठा के जरिए देश की एकता और अखंडता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है और ऐसे देशद्रोही के कार्यक्रम को VHP - बजरंगदल आयोजित नहीं होने देगा।

हिंदू संघठनों ने साफ कहा की अगर प्रशासन ने उनकी शिकायत के बावजूद भी कार्यक्रम को इजाजत दी तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल अपने स्टाइल में कार्यक्रम बंद करवाएगा।


Vishva Hindu Parishad VHP

Vishva Hindu Parishad -VHP

फ़िल्म 'SPECIAL 26' स्टाइल में ज्वेलर पर RAID, लेकिन किस्मत धोखा दे गयी और फर्जी ED के 12 शातिर असली POLICE ने दबोच लिए।अ...
05/12/2024

फ़िल्म 'SPECIAL 26' स्टाइल में ज्वेलर पर RAID, लेकिन किस्मत धोखा दे गयी और फर्जी ED के 12 शातिर असली POLICE ने दबोच लिए।

अरुण 'सत्य' I

भुज: पुलिस ने बेहद शातिर ठगों की टीम के 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के सीनियर अधिकारी ने मीडिया को बताया कि गुजरात के गांधीधाम में STYLE में फर्जी प्रवर्तन निदेशालय [ ED ] की छापेमारी करने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इस ने फर्जी ED टीम बनकर राधिका ज्वेलर के यहां रेड की और ₹22.25 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लूट ले गए थे।

व्यापारी को जब शक़ हुआ तो उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने ताबड़तोड़ कई टीमों का गठन किया और उनकी मेहनत रंग लायी। पुलिस ने भरत मोरवाडिया, देवायत खाचर, अब्दुलसत्तार मंजोथी, हितेश ठक्कर, विनोद चुडासमा, यूजीन डेविड, आशीष मिश्रा, चंद्रराज नायर, अजय देबे, अमित मेहता, उनकी पत्नी निशा मेहता और शैलेन्द्र देसाई को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से ₹22.27 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं, जबकि तीन कारें जब्त की गई हैं।

गैंग का शातिर बदमाश विपिन शर्मा, जो साजिश का हिस्सा था, को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। गांधीधाम निवासी भरत मोरवाडिया ही राधिका ज्वैलर्स पर इस तरह की छापेमारी का मास्टरमाइंड है। इसी ने पूरी साजिश का आईडिया तैयार किया था।

भरत मोरवाडिया ने अपने साथी देवायत खाचर को बताया कि आयकर विभाग [ ] ने लगभग छह साल पहले इस जौहरी पर छापा मारा था और बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण जब्त किए थे।''

मोरवाडिया ने खाचर को बताया कि राधिका ज्वैलर्स के मालिकों के पास अभी भी 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके बाद राधिका ज्वेलर को लूटने का प्लान और टीम तैयार करने का सिलसिला शुरु हुआ। जिसके बाद उन्होंने मंजोथी, हितेश ठक्कर और विनोद चुडासमा को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

वारदात से 15 दिन पहले सभी आदीपुर शहर में एक चाय की दुकान पर मिले और यह फिक्स हुआ की वे लोग ED के अधिकारी बताकर फर्म पर छापा मारेंगे।

लेकिन टीम में अभी भी कुछ और लोगों की जरूरत थी इसके लिए विनोद चुडासमा ने आशीष मिश्रा से मदद मांगी, और अपना प्लान बताया। फिर मिश्रा ने अहमदाबाद निवासी नायर, अमित, निशा, विपिन शर्मा और शैलेन्द्र देसाई को इस प्लान में शामिल किया, जो अहमदाबाद में डिविजनल रेलवे मैनेजर ऑफिस में ट्रांसलेटर का काम करते थे।

टीम पूरी होने के बाद सभी लोगों के फर्जी ID कार्ड तैयार किए गए, थोड़ी बहुत ट्रेनिंग दी गयी और कॉन्फिडेंस आने के बाद राधिका ज्वेलर पर छापा मारा गया। कई घंटे रेड चली और लाखों का कैश और लाखों कीमत के आभूषण लेकर फरार हो गए।

लेकिन इससे पहले की लूट की रकम को आपस में बांटा जाता, राधिका ज्वेलर के मालिक को शक़ हो गया और पुलिस में शिकायत कर दी गयी। और पुलिस ने बदमाशों की इस टोली को दबोच लिया। 12 पुलिस की रिमांड में हैं जबकि एक अभी भी फरार है।

पुलिस अब इन फर्जी ED अफसरों की आपराधिक कुंडली तैयार कर रही है।











मुंबई HOT है BOSS !  - 4 दिसंबर 2024 का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया।4 दिसंबर पिछले 16 साल में दिसंबर का सबसे गर्म दिन...
05/12/2024

मुंबई HOT है BOSS !

- 4 दिसंबर 2024 का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया।

4 दिसंबर पिछले 16 साल में दिसंबर का सबसे गर्म दिन रहा।

सांताक्रूज में यहां बीते दिन अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, कोलाबा मौसम केंद्र में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में आज (5 दिसंबर) को अधिकतम तापमान 29.21 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27.68 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मौसम विभाग का दावा है कि फेंगल चक्रवत की वजह से मौसम में बदलाव हुआ लेकिन यह भी कहा कि मुंबई में बारिश नहीं होगी।





... फिर दहाड़े, योगी आदित्यनाथ कहा - बहन - बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों का चौराहे पर ही पक्का इलाज करो।अरुण 'सत्य' - ...
05/12/2024

... फिर दहाड़े, योगी आदित्यनाथ कहा - बहन - बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों का चौराहे पर ही पक्का इलाज करो।

अरुण 'सत्य' -

के CM योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए।

योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर साफ कर दिया कि अगर कोई बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ करेगा तो उसको कतई बख्शा नहीं जाएगा।

सुबह के आल्हा अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए और यह जिम्मेदारी पुलिस की है।

कोई कानून हाथ में ना ले और कोई कानून के साथ खिलवाड़ ना करें इसके जिम्मेदारी भी पुलिस अधिकारियों पर ही है। उन्होंने अपना पुराना हुकुम एक बार फिर सुनाया, उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई भी बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ करेगा तो उसका इलाज चौराहे पर ही किया जाना चाहिए।

उन्होंने एक बार फिर यह साफ कर दिया की अराजकता फैलाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा चाहे फिर वह कितना भी रसूखदार या किसी भी मजहब धर्म से क्यों ना हो ।







ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के...सुमन कौशिक -ख़बर हरियाणा के सिरसा जिले से है। यहां पर प्लंबर का काम करने वाले गर...
05/12/2024

ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के...

सुमन कौशिक -

ख़बर हरियाणा के सिरसा जिले से है। यहां पर प्लंबर का काम करने वाले गरीब की करोड़ों की लॉटरी लगी है।

सिरसा के खैरपुर में किराए के मकान में रहने वाले मंगल सिंह की किस्मत उस पर मेहरबान हो गयी। खबर है की मंगल सिंह की लॉटरी लगी है और यह लॉटरी कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि पूरे डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी है।

मंगल सिंह प्लंबर का काम करते हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगल सिंह को पंजाब लॉटरी वालों की तरफ से फोन आया और उन्हें बताया कि उनकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है, पहले तो मंगल सिंह को विश्वास नहीं हुआ उन्हें लगा कोई उनके साथ मजाक कर रहा है। लेकिन जब खबर पुख्ता हुई उसके बाद मंगल सिंह और उनके पूरे परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।

एक गरीब को करोड़ों की लॉटरी लगी यह खबर जंगल की आज की तरह फैली और मीडिया के लोग मंगल सिंह के घर की तरफ दौड़ पड़े। आसपास के लोग और रिश्तेदार भी मंगल सिंह को बधाइयां देने उनके घर पहुंच गए।

लोकल मीडिया से बात करते हुए मंगल सिंह ने कहा कि वह सबसे पहले अपना घर बनाएंगे, फिर एक बड़ी रकम अपने बच्चों के शिक्षा दीक्षा के लिए रिजर्व रखेंगे।

मंगल सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले साल यह लॉटरी खरीदी थी। जिसका रिजल्ट अब जाकर आया है। मंगल सिंह के धर्मपत्नी का कहना है कि जब भी थोड़े पैसे बचते हैं तो मंगल सिंह उनकी लॉटरी टिकट ले लिया करते थे।





05/12/2024



अगर सुखबीर को कुछ हो जाता तो पंजाब में 'आग' लग जाती, पंजाब की अमन शांति भंग हो जाती - Viresh Shandilya का सनसनीखेज़ ब्यान।

पंजाब के पूर्व CM सुखबीर सिंह बादल पर कट्टरपंथी ख़ालिस्तानी समर्थक नारायण सिंह चौरा ने स्वर्ण मंदिर परिसर में गोली मारने की कोशिश की थी।

सुखबीर बादल के आसपास मौजूद सुरक्षा में तौनात लोगों ने समय रहते नारायण चौरा को दबोच लिया अन्यथा बड़ा अनर्थ हो सकता था।







Viresh Shandilya

... बिश्नोई को बुलाऊं क्या ? सलमान खान की शूटिंग में जबरदस्ती घुसा लड़का, बोला।सुमन कौशिक - फ़िल्म स्टार   की शूटिंग मुंबई...
04/12/2024

... बिश्नोई को बुलाऊं क्या ? सलमान खान की शूटिंग में जबरदस्ती घुसा लड़का, बोला।

सुमन कौशिक -

फ़िल्म स्टार की शूटिंग मुंबई के दादर में चल रही थी। तभी अचानक शोर-शराबा होने लगा। सलमान की सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान अलर्ट हो गए।

तब पता चला कि एक नौजवान बिना अनुमति के शूटिंग वेन्यू में घुस आया है और जब शूटिंग यूनिट ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम अ धमकाना शुरु कर दिया।

जब उसे रोका गया तो वो कह रहा था - लॉरेंस बिश्नोई को बुलाऊं क्या ?

इसके बाद यूनिट के लोगों ने उसे पकड़ लिया और लोकल शिवाजी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वो सलमान खान का बहुत बड़ा फैन है और सलमान खान से मिलना और उसकी शूटिंग देखना चाहता था इसीलिए वो शूटिंग वेन्यू में घुस गया था। और जब उसे रोका गया तो उसने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में लड़के की गतिविधियां संदिग्ध नहीं पायी गयी लेकिन उसके एड्रेस, फोन कॉल और दोस्तों की जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

Salman Khan Salman Khan Fans





04/12/2024

😱 जलने से बाल बाल बची 70 लड़कियां...

के नांदेड़ की घटना...

Girls Hostel में लगी सुबह करीब 4 बजे आग और मच गया शहर में बवाल..

फायर ब्रिगेड के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से जान पर खेलकर सभी 70 लड़कियों को मौत के मुंह से बचा लिया।

रशिद फाजलानी की रिपोर्ट -





"मेरा पानी उतरते देख, मेरे किनारे घर मत बना लेना... मैं समंदर हूं, लौटकर आऊंगा"... और वो लौट आया ।Suspense खत्म, CM पर म...
04/12/2024

"मेरा पानी उतरते देख, मेरे किनारे घर मत बना लेना... मैं समंदर हूं, लौटकर आऊंगा"... और वो लौट आया ।

Suspense खत्म, CM पर मोहर - Devendra Fadnavis होंगे महाराष्ट्र के CM.

अरुण 'सत्य'-

विधानसभा में अपने भाषण के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने शायर में अंदाज़ में कहा था, ""मेरा पानी उतरते देख, मेरे किनारे पर घर मत बना लेना... मैं समंदर हूं, लौटकर आऊंगा"...

देवेंद्र फडणवीस जय यह भाषण पिछले कुछ दिनों से जमकर वायरल हो रहा है। और उन्होंने अपनी उस शायरी को अपनी धमाकेदार वापसी के साथ साबित भी कर दिया कि वो महाराष्ट्र की राजनीति के 'समंदर' हैं।

देवेन्द्र फड़णवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, बीजेपी की बैठक में नाम पर मुहर।

महायुति गठबंधन के सत्ता में आने के 11 दिन बाद भाजपा नेतृत्व ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद के रूप में देवेंद्र फड़नवीस पर मुहर लगा दी है।

बुधवार को भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक में सहमति बनने के बाद भाजपा नेता देवेन्द्र फड़नवीस तीसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

जिससे भारत की वित्तीय राजधानी में महायुति गठबंधन की सत्ता में वापसी के बाद कई दिनों का सस्पेंस खत्म हो गया।

5 दिसंबर की शाम मुंबई के आज़ाद मैदान में महायुति सरकार की होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के एनसीपी चीफ अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना है।

इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा, RSS के सभी बड़े नेता और बीजेपी शासित राज्यों के CM मौजूद रहेंगे।

Narendra Modi

Eknath Shinde - एकनाथ संभाजी शिंदे

Ajit Pawar BJP Mumbai BJP Maharashtra

Chandrashekhar Bawankule Murlidhar Mohol

Chandrakant Patil Tanaji Sawant - तानाजी सावंत





Suspense खत्म, CM पर मोहर - Devendra Fadnavis होंगे महाराष्ट्र के CM.अरुण 'सत्य'-देवेन्द्र फड़णवीस होंगे महाराष्ट्र के म...
04/12/2024

Suspense खत्म, CM पर मोहर - Devendra Fadnavis होंगे महाराष्ट्र के CM.

अरुण 'सत्य'-

देवेन्द्र फड़णवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, बीजेपी की बैठक में नाम पर मुहर।

महायुति गठबंधन के सत्ता में आने के 11 दिन बाद भाजपा नेतृत्व ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद के रूप में देवेंद्र फड़नवीस पर मुहर लगा दी है।

बुधवार को भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक में सहमति बनने के बाद भाजपा नेता देवेन्द्र फड़नवीस तीसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

जिससे भारत की वित्तीय राजधानी में महायुति गठबंधन की सत्ता में वापसी के बाद कई दिनों का सस्पेंस खत्म हो गया।

5 दिसंबर की शाम मुंबई के आज़ाद मैदान में महायुति सरकार की होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के एनसीपी चीफ अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना है।

इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा, RSS के सभी बड़े नेता और बीजेपी शासित राज्यों के CM मौजूद रहेंगे।

Narendra Modi

Eknath Shinde - एकनाथ संभाजी शिंदे

Ajit Pawar BJP Mumbai BJP Maharashtra

Chandrashekhar Bawankule Murlidhar Mohol
Chandrakant Patil Tanaji Sawant - तानाजी सावंत





Address

Delhi
Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jia News Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jia News Bharat:

Videos

Share

Our Story

We are the 1st Mobile news channel focused on actual area of problem at grass root level.