nihaalshuklaa

nihaalshuklaa Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from nihaalshuklaa, Digital creator, Maharastra, Mumbai.

18/02/2024

कुछ लोग
इसलिए मर जाना चाहते है
ताकि
वो रात भर खुद की रोकी हुई लाश पर
इर्दगिर्द बैठ के देख सकें
किसका
कितना अधिक मोह है मुझसे !!!!

17/02/2024

मथत-मथत माखन रहे, दही मही बिलगाय |
‘रहिमन’ सोई मीत है, भीर परे ठहराय ||
जय श्री कृष्णा🙏

श्री रामलला की प्रातः काल मंगला आरती के दिव्य दर्शन अयोध्या धाम से ....✨🍁🌼जय श्री राम, 🌼🍁 🙏🚩
16/02/2024

श्री रामलला की प्रातः काल मंगला आरती के दिव्य दर्शन अयोध्या धाम से ....✨🍁🌼

जय श्री राम, 🌼🍁 🙏🚩

23/01/2024
अच्छा सोचिए अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए,क्योंकि ये सब आपके पास वापस लौटकर आता हैं।
23/01/2024

अच्छा सोचिए अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए,
क्योंकि ये सब आपके पास वापस लौटकर आता हैं।

😍😍
11/01/2024

😍😍

जय कृष्ण कन्हैया 🙏🚩राधे राधे 🙏🚩
02/01/2024

जय कृष्ण कन्हैया 🙏🚩

राधे राधे 🙏🚩

निर्मल मन जन सो मोहि पावा ।मोहि कपट छल छिद्र न भावा ।।भगवान कहते है कि जो मनुष्य निर्मल मन का होता है, वही मुझे पाता है।...
03/12/2023

निर्मल मन जन सो मोहि पावा ।
मोहि कपट छल छिद्र न भावा ।।

भगवान कहते है कि जो मनुष्य निर्मल मन का होता है, वही मुझे पाता है। मुझे कपट छल- छिद्र नहीं सुहाते।

सियावर रामचन्द्र जी की जय 🙏🚩

सपनो का शहर मुम्बई 😍मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 😍💗
29/11/2023

सपनो का शहर मुम्बई 😍

मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 😍💗

रुद्राक्ष की उत्पत्ति, प्रकार एवम् लाभ 📿त्रिपुरस्य वधे काले रुद्रस्याक्ष्णोऽपतंस्तु ये । अश्रुणो बिन्दवस्ते तु रुद्राक्ष...
26/09/2023

रुद्राक्ष की उत्पत्ति, प्रकार एवम् लाभ 📿

त्रिपुरस्य वधे काले रुद्रस्याक्ष्णोऽपतंस्तु ये । अश्रुणो बिन्दवस्ते तु रुद्राक्षा अभवन् भुवि ॥

रुद्राक्ष की उत्पत्ति पुराणों और ग्रंथो में कहा गया है, कि त्रिपुर नामक दैत्य था उसने समस्त देवलोक में आतंक मचा रखा था । एक दिन समस्त देवताओ ने भगवान रुद्र अर्थात शंकर के पास जाकर त्रिपुर के आतंक से देवलोक की रक्षा करने की प्रार्थना की। तब भगवान शंकर ने देवताओं की रक्षा के लिए दिव्य और ज्वलंत महाघोर रूपी अघोर अस्त्र का चिंतन किया। इस चिंतन के समय भगवान रुद्र के नेत्रों से आंसुओं की बूंदें पृथ्वी पर गिरीं, जिससे रुद्राक्ष वृक्ष की उत्पत्ति हुई।

जब रुद्राक्ष का फल सूख जाता है, तो उसके ऊपर का कवच उतार के इसके अंदर से गुठली प्राप्त होती है, यही असल रूप में रुद्राक्ष है | इस गुठली के ऊपर एक से चौदह तक धारियां बनी रहती हैं, इन्हें ही इनका मुख कहा जाता है। धार्मिक ग्रंथानुसार 21 मुख तक के रुद्राक्ष होने के प्रमाण हैं, परंतु वर्तमान में 14 मुखी के पश्चात सभी रुद्राक्ष अप्राप्य हैं।

“हूं नमः इति प्रत्येकमष्टोत्तरशतं जप्ता शिवाम्भसा प्रक्षाल्य धारणीयम् ।”

“हूं नमः” इस मंत्र से प्रत्येक रुद्राक्ष को पुष्प से स्पर्श करते हुए 108 बार जप करें। फिर शिवलिंग के साथ रखकर अभिषेक करके धारण करें।

“ विना मन्त्रेण यो धत्ते रुद्राक्षं भुवि मानवाः ।
स याति नरकं घोरं यावदिन्द्राश्चतुर्द्दश ॥

बिना मंत्र जप के रुद्राक्ष धारण करना पाप कहा गया

अरुद्राक्षधरो भूत्वा यद्यत् कर्म्म च वैदिकम् ।
करोति जपहोमादि तत् सर्व्वं निष्फलं भवेत् ॥ “

अर्थ-बिना रुद्राक्ष धारण किए जो भी जप तप किया जाता है वह व्यर्थ हो जाता है-

“रुद्राक्षधारणादेव नरो देवत्वमाप्नुयात् ॥”

अर्थ- रुद्राक्ष पहनने से मनुष्य देव स्वरूप हो जाता है

रुद्राक्ष के प्रकार :-

एक मुखी रुद्राक्ष साक्षात शिव है वह ब्रह्महत्या को दूर करता है तथा अग्नि स्तंभन और अमरता प्राप्त होती है -

एकवक्त्रः शिवः साक्षात् ब्रह्महत्यां व्यपोहति । अवध्यत्वं प्रतिश्रोतो वह्निस्तम्भं करोति च ॥

इसके देवता भगवान शंकर, ग्रह- सूर्य और राशि सिंह है।

मंत्र- ।। ॐ ह्रीं नम: ।।

2 मुखी रुद्राक्ष हरगौरी कहा गया है इसे आत्‍मविश्‍वास और मन की शांति के लिए धारण किया जाता है।

इसके देवता भगवान अर्धनारिश्वर, ग्रह- चंद्रमा एवं राशि कर्क है।

मंत्र- ।। ॐ नम: ।।

3 मुखी रुद्राक्ष- इसे मन की शुद्धि और स्‍वस्‍थ जीवन के लिए पहना जाता है।

इसके देवता अग्नि देव, ग्रह- मंगल एवं राशि मेष और वृश्चिक है।

मंत्र- ।। ॐ क्‍लीं नम: ।।

4 मुखी रुद्राक्ष ब्रह्मा जी के समान कहां गया है वह नर हत्या को दूर करता है--

चतुर्व्वक्त्रस्तु धाता स्यात् नरहत्यां व्यपोहति ।

चार मुखी रुद्राक्ष से मानसिक क्षमता, एकाग्रता और रचनात्‍मकता के लिए धारण किया जाता है।

इसके देवता ब्रह्म देव, ग्रह- बुध एवं राशि मिथुन और कन्‍या है।

मंत्र- ।। ॐ ह्रीं नम: ।।

पंचमुखी रुद्राक्ष सबसे ज्यादा पेड़ पर लगते हैं और उनकी सुंदरता और असली होना ज्यादा प्रमाणित है।
पंचमुखी रुद्राक्ष कालाग्नि नाम के कहे गए हैं ।
इनके धारण करने से अगम्यागमन अभक्ष्य भक्षण जैसे पापों से भी व्यक्ति मुक्त हो सकता है-

पञ्चवक्त्रः स्वयं रुद्रः कालाग्निर्नाम नामतः । अगम्यागमनाच्चैव अभक्षस्य च भक्षणात् । मुच्यते सर्व्वपापेभ्यः पञ्चवक्त्रस्य धारणात् ॥

इसके देवता भगवान कालाग्नि रुद्र, ग्रह- बृहस्‍पति एवं राशि धनु व मीन है।

मंत्र- ।। ॐ ह्रीं नम: ।।

छह मुखी रुद्राक्ष- इसे ज्ञान, बुद्धि, संचार कौशल और आत्‍मविश्‍वास के लिए पहना जाता है।

इसके देवता भगवान कार्तिकेय, ग्रह- शुक्र एवं राशि तुला और वृषभ है।

मंत्र : ।। ॐ ह्रीं हूं नम:।।

सात मुखी रुद्राक्ष- इसे आर्थिक और करियर में विकास के लिए धारण किया जाता है।

इसकी देवी माता महालक्ष्‍मी, ग्रह- शनि एवं राशि मकर और कुंभ है।

मंत्र- ।। ॐ हूं नम:।।

आठ मुखी रुद्राक्ष- इसे करियर में आ रही बाधाओं और मुसीबतों को दूर करने के लिए धारण किया जाता है।

विनायकोऽष्टवक्त्रः स्यात् सर्व्वानृतविनाशकृत् ।

इसके देवता भगवान गणेश, ग्रह- राहु है।
मंत्र- ।। ॐ हूं नम:।।

9 मुखी रुद्राक्ष साक्षात भैरव है वह शिव के साथ व्यक्ति को सायुज्यता प्रदान करता है--

भैरवो नववक्त्रः स्यात् शिवसायुज्यदायकः ॥

ग्रह- केतु है।मंत्र- ।। ॐ ह्रीं हूं नम:।।

10 मुखी रुद्राक्ष एवं विष्णु स्वरुप है भूत प्रेत पिशाच आदि को दूर हटाता है-

दशवक्त्रः स्वयं विष्णुर्भूतप्रेतपिशाचहा ।

इसे नकारात्‍मक शक्‍तियों, नज़र दोष एवं वास्‍तु और कानूनी मामलों से रक्षा के लिए धारण किया है। इसके देवता भगवान विष्‍णु जी हैं।

मंत्र- ।। ॐ ह्रीं नम: ।।

मुझे गुजारनी पड़ रही है ये.... जो  जिंदगी जीनी थी, अफसोस मुझे ये कहना पड़ रहा है तेरे साथ चाय पीनी थी..!!!💔💔
07/10/2022

मुझे गुजारनी पड़ रही है ये.... जो जिंदगी जीनी थी,

अफसोस मुझे ये कहना पड़ रहा है तेरे साथ चाय पीनी थी..!!!💔💔

दूर उस आकाश की गहराइयों में,एक नदी से बह रहे हैं आदियोगी। महादेव🚩🚩
27/06/2022

दूर उस आकाश की गहराइयों में,
एक नदी से बह रहे हैं आदियोगी।

महादेव🚩🚩

मरने के लिए तो बहुत रास्ते हैंलेकिन जन्म लेने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है और वह है मां...!❤️🌻 #माँ और  #भाई
16/06/2022

मरने के लिए तो बहुत रास्ते हैं
लेकिन जन्म लेने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है और वह है मां...!❤️🌻

#माँ और #भाई

खुश हो जाता हूं तुम्हारे आंखो को देखकर, तुम्हारी आंखों दवा है मेरी हर एक दर्द का..!!!🙈🙈
24/05/2022

खुश हो जाता हूं तुम्हारे आंखो को देखकर,
तुम्हारी आंखों दवा है मेरी हर एक दर्द का..!!!🙈🙈

जिन्दगी को बहाव के साथ बहने दिजिए,तनाव के साथ नहीं..!!!💯❤️🌻~ निहाल शुक्ला
17/05/2022

जिन्दगी को बहाव के साथ बहने दिजिए,
तनाव के साथ नहीं..!!!💯❤️🌻

~ निहाल शुक्ला

बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला हैसफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है..!!!🌸🌥️
24/04/2022

बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है
सफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है..!!!🌸🌥️

💔💔
06/04/2022

💔💔

बचपन में मै गणित में बहुत कमजोर था शायद इसलिए मेरा प्रेम एकतरफा सिद्ध  होता हैं 😔💔
01/04/2022

बचपन में मै गणित में बहुत कमजोर था शायद इसलिए मेरा प्रेम एकतरफा सिद्ध होता हैं 😔💔

"संसार के वास्तविकता से परेएक प्रेमी खोजता रहाअपनी प्रेमिका में सारी दुनिया"..!!!~ निहाल शुक्ला
23/03/2022

"संसार के वास्तविकता से परे
एक प्रेमी खोजता रहा
अपनी प्रेमिका में सारी दुनिया"..!!!

~ निहाल शुक्ला

31/12/2021

बनारसी इश्क 💚🌸

हर हर महादेव 🚩

23/12/2021

हर हर महादेव 🙏🙏🚩🚩

बनारसी इश्क़ 💚🌸

13/12/2021

हर हर महादेव 🚩🙏

बनारसी इश्क 💚🌸

16/09/2021

बनारसी इश्क़ 💚🌸

वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम्देवकीपरमानन्दं कृष्णं वंदे जगद्गुरुम्  श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं 🙏
30/08/2021

वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम्
देवकीपरमानन्दं कृष्णं वंदे जगद्गुरुम्

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं 🙏

28/08/2021

जय बाबा सेमराध नाथ 💚🙏💐🌸

Address

Maharastra
Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when nihaalshuklaa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to nihaalshuklaa:

Videos

Share


Other Digital creator in Mumbai

Show All