आयुष्य, स्वास्थ्य व ऐश्वर्य के पावन पर्व धनतेरस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।
माँ लक्ष्मी जी और भगवान धन्वंतरि जी के आशीर्वाद से आपका जीवन सुख-समृद्धि, धन-धान्य एवं खुशहाली से परिपूर्ण हो, ऐसी मैं मंगलकामना करता हूँ।
सनातन एकता के प्रतीक,आशुतोष भगवान श्री शिव जी की आराधना के विशेष सुअवसर पर सभी भाई बन्धु सादर आमंत्रित है, कृपया अवश्य आएं और भोलेनाथ की जयजयकार से अलख जगाएं।🙏
#हरहरमहादेव #नाथनगरी #भोलेनाथ
#बरेली #नाथनगरी
मेरे रोम रोम में बसने वाले राम ♥️ 🚩♥️
अयोध्याधाम में बन रहे प्रभु श्री राम के अलौकिक मंदिर की विशेषतायें.......🚩
#जयश्रीराम #जयहनुमान
भारत की मशहूर चाय कंपनी "ताजमहल" ने विजयवाड़ा में एक बड़ा होर्डिंग लगाया है, जहां साल भर बारिश होती है। इस होर्डिंग पर लकड़ी के बड़े-बड़े चम्मच लगे हुए हैंऔर उनके साथ पाइप लगे हैं, जब बारिश होती है तो इन चम्मचों में पानी जमा हो जाता है, जिसके भार से चम्मच मुड़ जाते हैं और सर्किट बोर्ड से टकराते हैं, इस प्रकार राग "मेघ मल्हार" अपनी मधुर धुन बजाता है। बता दें कि राग मेघ का संबंध मल्हार वर्षा से है।
इस अद्भुत उल्लेखनीय पर्यावरण-अनुकूल प्रयास की मान्यता में, "गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स" ने कंपनी को प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया है। प्रशंसा प्रमाण पत्र इन होर्डिंग्स को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ "इको - फ्रेंन्ड्ली होर्डिंग्स" घोषित करता है।
🌧️⛈️🌨️🎼🎹🔉
पदमश्री श्री अनूप जलोटा भजन संध्या सनातन मेला बरेली में।
मेरे श्री हनुमानजी का नाम लिए बिना कैसे शुभ रात्रि बोलोगे भला।
पहले जय श्रीराम,,,,,,जय जय श्री हनुमान।।
#श्रीराम #हनुमान #ॐ_श्री_शिवाय_नमस्तुभ्यम् #सनातनहमारीपहचान #सनातनविचार #सनातन #हर_हर_महादेव_शिव_शम्भू
#शुभरात्रि
नमो नमो जी शंकरा ❤️💙❤️
#मेरेशंकर #भोलेनाथ #बमबम