Deshi Bhojpuri

Deshi Bhojpuri Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deshi Bhojpuri, Broadcasting & media production company, Mumbai.

संचिता बनर्जी के साथ आकाश यादव ने शुरू किया जौनपुर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंगआकाश यादव और संचिता बनर्जी ने शुरू किया भो...
26/01/2024

संचिता बनर्जी के साथ आकाश यादव ने शुरू किया जौनपुर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

आकाश यादव और संचिता बनर्जी ने शुरू किया भोजपुरी फिल्म की शूटिंग जनपद जौनपुर में

भोजपुरी सिनेमा जगत में हैंडसम लुक वाले हीरो माचोमैन आकाश यादव ने अपनी मुकम्मल पहचान बना ली है और वे उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। वे एक बार फिर जौनपुर में नई भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दिये हैं। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस संचिता बनर्जी के साथ आकाश यादव अपनी जोड़ी जमाते हुए नजर आने वाले हैं। इस फ़िल्म में हैंडसम हीरो और ब्यूटीफुल हीरोइन की जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। केंद्रीय भूमिका में आकाश यादव और संचिता बनर्जी की केमेस्ट्री दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है।
सुलझे हुए निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है, सिर्फ 'प्रोडक्शन नं०1' के नाम से शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा करके फ़िल्म की शूटिंग शुरू की गई है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग जौनपुर के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में की जाएगी।

बता दें कि आकाश यादव कम मगर बेहतरीन फिल्में करते हैं ताकि उनके फैंस व भोजपुरिया ऑडियंस को बेहतरीन फिल्में देखने को मिले और फुल एंटरटेनमेंट हो सके। उनकी कोशिश रहती है कि वह कुछ अलग हटकर फिल्में करें ताकि दर्शकों के बीच उनकी अलग इमेज बने। वे जब भी कोई फ़िल्म करते हैं तो बहुत ही सोच समझकर करते हैं। जिसमें फ़िल्म की कहानी और उनका किरदार पॉवरफुल हो। जिससे वे दर्शकों का पूरा मनोरंजन करने के साथ-साथ अमिट छाप छोड़ने में भी कामयाब होते हैं।
उल्लेखनीय है कि पुन्नी एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'प्रोडक्शन नंबर वन' की प्रोड्यूसर पूनम यादव हैं। कुशल डायरेक्शन की कमान टैलेंटेड डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव संभाल रहे हैं। लेखक ओम यादव, संगीतकार मुन्ना दूबे व अमन श्लोक हैं। डीओपी मनोज सिंह, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार हैं। कार्यकारी निर्माता रौनक मिश्रा, प्रोडक्शन कंट्रोलर विमल मिश्रा, अश्वनी यादव, प्रदीप यादव हैं। कला संतोष सिंह (सोमवंसी) का है। एसोसिएट डायरेक्टर रवि तिवारी और आजम शेख हैं। मुख्य भूमिका में संचिता बनर्जी, आकाश यादव, श्रद्धा नवल, सुबोध सेठ, प्रेरणा सुषमा, ललित उपाध्याय, गोपाल चौहान, कंचन शशि, सुजीत सार्थक, बबलू खान, चाहत राज हैं। इस फिल्म के निर्माण में सहयोग के लिए रिशु सिंह रिद्धिमा (जिला महामन्त्री महिला मोर्चा, मछली शहर) एवं राजेश सिंह को विशेष धन्यवाद।

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे कर रहे हैं 'मैं मायके चली जाऊँगी' की शूटिंग आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपा...
17/10/2023

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे कर रहे हैं 'मैं मायके चली जाऊँगी' की शूटिंग आजमगढ़ में

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे व्यस्त 'मैं मायके चली जाऊँगी' की शूटिंग में, निर्माता हैं इकबाल ई मकानी, प्रवीण कुमार

सांसद व भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे एक बार फिर एक साथ भोजपुरी फिल्म 'मैं मायके चली जाऊँगी' की शूटिंग में इन दिनों उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में व्यस्त हैं। इश्तियाक शेख बंटी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता इकबाल ई मकानी और प्रवीण कुमार हैं। बता दें कि प्रोड्यूसर इकबाल ई मकानी और प्रवीण कुमार बहुत ही बेहतरीन फिल्म बिग बजट के साथ बना रहे हैं, जिसे पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर देख सकते हैं। फिल्म निर्माता प्रवीण कुमार की बात करें तो वे जाने माने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर होने के साथ ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। वे हमेशा बड़ी और पारिवारिक फिल्म ही बनाते हैं। उन्हें पता है कि दर्शक कैसा सिनेमा देखना पसंद करते हैं। इसलिए एक बार फिर वे दर्शकों की पसंद की पारिवारिक भोजपुरी फिल्म बना रहे हैं।

गौरतलब है कि निर्माणाधीन फिल्म 'मैं मायके चली जाऊँगी' में केंद्रीय भूमिका में एक बार फिर करोड़ों दिलों के चहेते दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने खाँटी देहाती अन्दाज में दशकों से रूबरू होंगे और साथ ही घरेलू व घर-घर की चहेती संस्कारी बहु की भूमिका में आम्रपाली दूबे नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग देखने के लिए पूरे गाँव के लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है। आजमगढ़ में हो रही शूटिंग से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। इस फिल्म में आजमगढ़ व आसपास के स्थानीय कलाकार भी काम कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ड्रीम कैचर प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'मैं मायके चली जाऊँगी' के निर्माता इकबाल ई मकानी, प्रवीण कुमार हैं। फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी, संगीतकार ओम झा हैं। डीओपी डी के शर्मा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव हैं। प्रोडक्शन हेड अरशद शेख पप्पू, प्रोडक्शन मैनेजर गौरव पटेल हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शुभम तिवारी, राधा सिंह, अमित शुक्ला, रजनीश झांजी, बीना पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, प्रेम दूबे, विद्या सिंह, राहुल श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा, सोनाली मिश्रा, पूनम वर्मा आदि हैं।

खेसारी लाल यादव व मेघाश्री की भोजपुरी फिल्म ''मेहरबान" की शूटिंग
26/09/2023

खेसारी लाल यादव व मेघाश्री की भोजपुरी फिल्म ''मेहरबान" की शूटिंग

भोजपुरी गाना “ऐ हा ऐ हा” में मटक – मटक कर अक्षरा सिंह ने मचाया धमालभोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह का गाना “ऐ हा ऐ हा” रि...
12/09/2023

भोजपुरी गाना “ऐ हा ऐ हा” में मटक – मटक कर अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल

भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह का गाना “ऐ हा ऐ हा” रिलीज के साथ धमाल मचा रहा है। इस गाने में अक्षरा अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। गाने में अक्षरा सिंह एक आम लड़की के किरदार में हैं, जो लड़की चुनने जंगल जाती हैं। इस दौरान उन पर गाँव के मनचले फब्तियाँ कसते नजर आते हैं। फिर अक्षरा उन मनचलों को अपने स्टाइल में जवाब देती हैं। यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद ‘गाना “ऐ हा ऐ हा” काफी वायरल हुआ। अक्षरा का यह गाना अक्षरा सिंह एंटरटेनमेंट म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है।

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=N_a4CWMzz-g

भोजपुरी जगत की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक अक्षरा सिंह लगातार अपनी खूबसूरती से दर्शकों के बीच तहलका मचाती नजर आ रही हैं। इस गाने में भी अक्षरा की खूबसूरती और उनका मटकने का अंदाज कत्ल कर देने वाला है। अक्षरा ने इस गाने को लेकर कहा कि यह गाना मस्ती भरा है। यह भोजपुरी के लोगों के साथ भोजपुरी पसंद करने वाले सभी लोगों का मनोरंजन करने वाला है। आप भी इस गाने को देखें – सुने और अपना आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि मुझे दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद से प्रेरणा मिलती है। इसलिए मैं उनके लिए नए कान्सेप्ट के साथ नए मिजाज का गाना लेकर आती रहती हूँ। यह गाना भी उनमें एक है।

रौशन सिंह के साथ गाना ‘गाना “ऐ हा ऐ हा” को अक्षरा सिंह ने खूबसूरती से गाया है, जिसे छोटू यादव ने लिखा और कंपोज रौशन सिंह ने किया है। गाने में अक्षरा सिंह, विशाल सिंह और रवि पंडित के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है।

फ़िल्म "लक मैरिज" व  "हमार भोले पिया" का मुहूर्त हुआ सम्पन्नमुम्बई - आकर्ष इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़...
17/09/2022

फ़िल्म "लक मैरिज" व "हमार भोले पिया" का मुहूर्त हुआ सम्पन्न

मुम्बई - आकर्ष इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म लक मैरिज और हमार भोले पिया का कल मुम्बई स्थित एक स्टूडियो में पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ।
मुहूर्त के दौरान वहाँ फ़िल्म जगत से कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और सभी ने फ़िल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। फ़िल्म के बारे में फ़िल्म के निर्माता सुशील कुमार श्रीवास्तव और निर्देशक जेम्स पार्कर ने बताया कि जैसा हमारी दोनों फ़िल्म का टाइटल लक मैरिज और हमार भोले पिया पारिवारिक और सामाजिक है ठीक वैसे ही हमारी फ़िल्म होगी।
उन्होंने दोनों फ़िल्म की कहानी को अभी डिस्क्लोज़ नही किया पर हिंट के तौर पर इतना बताया कि अभी तक आप लोगों ने लव मैरिज सुना और देखा है लेकिन मेरी इस फ़िल्म लक मैरिज में एक अनोखी साफ सुथरी कहानी देखने को मिलेगी और वहीं दूसरी फिल्म हमार भोले पिया की कहानी के बारे में बताया कि जैसा फ़िल्म का टाइटल हमार भोले पिया है वैसी ही हमारी फ़िल्म की भोली भाली प्यारी एक गांव समाज की कहानी है जिसमे पति,पत्नी के प्रेम और उनके पारिवारिक जीवन यानी एक फुल पारिवारिक ड्रामा बेस्ड फ़िल्म होगी। बता दे हर फिल्म का गीत, संगीत एक बड़ा हिस्सा होता है इन दोनों फिल्मों के गाने ऑलमोस्ट कम्पलीट हो चुके हैं जो एकदम साफ सुथरे और बहुत ही कर्णप्रिय है उम्मीद है सुनने के बाद आप सभी को बेहद पसंद आयेंगे। फ़िल्म की शूटिंग अगले महीने उत्तर प्रदेश के रमणीय स्थलों पर की जायेगी। लेखक,निर्माता सुशील कुमार श्रीवास्तव, सह निर्मात्री आकांक्षा श्रीवास्तव है और निर्देशक जेम्स पार्कर है। संगीत दिनेश यादव ने दिया है गीत राजेश मिश्रा शेखर मधुर ने लिखे है। खूबसूरत गीतों को आलोक कुमार, मोहन राठौर, अलका झा,खुसबू जैन,सुगम सिंह,आरोही भारद्वाज,रसीद हुसेन ने गाया है। फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव एडिफ्लोर है। दोनों फिल्मों में मेन लीड कलाकारों का चयन अभी नही हुआ है बाकी के कलाकारों का चयन हो चुका है जिनमे से अनूप अरोड़ा,गिरीश शर्मा,आर के गोस्वामी, सुधीर, इन्द्रसेन यादव, DR रवि गुप्ता, हिमांशु राजपूत अंजलि बनर्जी, आकर्ष,सुनील दत्त पाण्डेय,शिवबालक वर्मा ,साहिल सेक, विद्या सिंह,प्रिया वर्मा, प्रेम पाल,सिंह दिलीप।

निर्देशक इब्रान खान की फिल्म 'पत्थर के फूल' का पोस्ट प्रोडक्शन का काम हुआ शुरू   मुम्बई- निर्देशक इब्रान खान के निर्देशन...
10/09/2022

निर्देशक इब्रान खान की फिल्म 'पत्थर के फूल' का पोस्ट प्रोडक्शन का काम हुआ शुरू

मुम्बई- निर्देशक इब्रान खान के निर्देशन और ए एस फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तले बनी फिल्म पत्थर के फूल की शूटिंग सम्पन्न होने के बाद अब मुंबई में इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य बडे ही तेजी से शुरू हो गया है।फिल्म के निर्देशक इब्रान खान ने बताया कि इस फिल्म की कहानी बेहद प्यारी है। जो भी इसे देखेगा, उसके दिल में इस फिल्म की कहानी जगह बना लेगी। मुझे लगता है हमारी फिल्म आज के हर युवा की कहानी है। इसमें गाने से लेकर संवाद भी बेहतरीन है। फिल्म का टाइटल 'पत्थर के फूल थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन जब आप इस फिल्म को देखेंगे, तब समझ आएगा कि इस टाइटल को क्यों चुना गया।
फिल्म के निर्माता अक्षत अग्रवाल एवं अजीत सहगल ने बताया कि रोमांस में पड़े कपल को अक्सर आपने एक दूसरे को गुलाब का फूल देते देखा होगा, लेकिन भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका महाराज 'पत्थर के फूल' लेकर आ रही हैं, जो वे अपने प्रेमी को देंगी। यह थोड़ा अजीब लगेगा, मगर यह बात सोलह आने सच है। दरअसल, यह प्रियंका महाराज की आने वाली फिल्म 'पत्थर के फूल' को लेकर है, जिसकी शूटिंग वैशाली , सिलिगोरी , दार्जिलिंग के विभिन्न सुंदर लोकेशनों पर हुई है। फिल्म के सेट पर प्रियंका महाराज काफी उत्साहित नजर आ रही थी। ए एस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस भोजपुरी लव स्टोरी 'पत्थर के फूल' के बारे में इब्रान खान ने आगे बताया कि इस फिल्म में श्रवण सुरु , प्रियंका महाराज , सूरज सिंह , अनूप अरोड़ा , आर के गोस्वामी , रूपा सिंह, पिंकी सिंह , अभय शर्मा , सुजीत यादव , तरुण कुमार , मनीष कुमार , प्रशांत पाण्डे, भरत भोजपुरिया , सूरज कुमार , सुजीत बाबा , आनंद कुमार , खुशी , रिया , जिया, बादल राज, नीतीश जयसवाल मुख्य भूमिका में हैं। कथा पटकथा व संवाद अमीर हमजा ने लिखा है। संगीत संतोष सिंह का है। गीत अरुण चौधरी, डी के बिगन , मुशाफीर जौनपुरी है और अमीर हमजा का है। मुख्य सहायक निर्देशक रजनीश रंजन , सहायक निर्देशक शिव शिवम हैं। एक्शन अली मंसूर और डी ओ पी विजय कुमार का है। कैमरामैन ऋषि ठाकुर हैं। एडिटर विभूति भूषण मुंबई , कोरियोग्राफर अजीत सहगल है।मेकअप अकाश कुमार , हेयर कृतिका कुमारी तथा ड्रेस डिजाइनर मुश्ताक राज खान है। प्रोडक्शन टीम मनीष कुमार , आर के एंड प्रीतम , अमित पंडित है। निर्देशक इब्रान खान ने बताया कि पिरितिया बा अनमोल , पिरितिया कबो टूटे ना और यही तो प्यार है । और साथ ही उन्हें मुखिया दामाद और देहाती प्यार के लिए अनुबंधित किया गया है ।

निर्देशक हेमराज वर्मा ने अपने जन्मदिन पर किए भोजपुरी फिल्म "शिव शक्ति " की संगीतमय महूर्त लखनऊ - निर्माता व निर्देशक हेम...
28/07/2022

निर्देशक हेमराज वर्मा ने अपने जन्मदिन पर किए भोजपुरी फिल्म "शिव शक्ति " की संगीतमय महूर्त

लखनऊ - निर्माता व निर्देशक हेमराज वर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भोजपुरी फिल्म शिव शक्ति का उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के ओरियो म्यूजिक लैब में मधुर मिलन गाने के रिकॉर्डिंग के साथ भोजपुरी फिल्म का संगीतमय शुभारंभ किया । जिसमे हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेद्र शुक्ला (गोपाल भईया) व कई फिल्म के कलाकर उपस्थिति रहे । और सबने फिल्म को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए शुभकामनाए दी। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक हेमराज वर्मा हैं है। डी ओ पी विकास पाण्डेय है ।इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर ओमी व अजय विश्वकर्मा है मुख्य सहायक निर्देशक पीयूष श्रीवास्तव है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राघव पाण्डेय, शशांक कुमार,अनामिका तिवारी, संजय पांडेय,समर्थ चतुर्वेदी, कृष्णा यादव , साहब लालधारी है । पी आर ओ अरविंद मौर्या हैं। बाकी कुछ कलाकर और टीम का चयन प्रक्रिया चालू है और इस फिल्म की शूटिंग बहुत ही जल्दी उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय जगहों पर की जाएगी। और जैसे कि इस फिल्म का टाइटल शिव शक्ति है इससे लग रहा है कि फिल्म एक्शन से भरपूर और पारिवारिक है। फिल्म के निर्देशक हेमराज वर्मा ने कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं । जिसमें से कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी है जिसे सिनेमा प्रेमियों बहुत प्यार दुलार दिया । निर्देशक हेमराज वर्मा हमेशा नई और अलग टाइप का कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं जो दर्शकों के दिल में घर बना लेती हैं।

फिल्म प्रोडक्शन एंड फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन की कंपनी समर फ़िल्म इंटरटेनमेंट की ग्रांड ओपनिंग लखनऊ मेंलखनऊ -  उत्तर प्रदेश मे...
26/08/2021

फिल्म प्रोडक्शन एंड फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन की कंपनी समर फ़िल्म इंटरटेनमेंट की ग्रांड ओपनिंग लखनऊ में

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में फिल्मों के शूटिंग में बढ़ोतरी को देखते हुए भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह ने अपनीं कंपनी समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट के द्वारा फिल्मों का प्रोडक्शन एवं डिस्ट्रीब्यूशन करने हेतु लखनऊ के विभूति खंड गोमती नगर स्थित डीएलएफ माईपैड में समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट की ऑफिस का ग्रैंड ओपनिंग किया । जिसमें बॉलीवुड एवं भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार, टेक्नीशियन एवं फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर उपस्थित रहे। जिसमें बृजेश सिंह, अरविंद सिंह, अतुल सिंह, दीपक सिंह, सुजीत सिंह, भोजपुरी एक्टर संग्राम सिंह पटेल,रवि रांझा (प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महासचिव समाजवादी पार्टी),राजीव सिंह राजू,सिंगर मनोज लाल यादव, मोहम्मद अफजल शाह, एस के आनंद यादव, संगीतकार नीरज विश्वकर्मा तथा अन्य ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।
संवाददाता वार्ता में समर फ़िल्म इंटरटेनमेंट के एमडी संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में का काफी फिल्म का शूटिंग हो रही है पर उनकी सही तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन नहीं हो पा रहा है जिसके लिए हम फिल्मों को सही एवं पारदर्शी तरीके से फिल्मों का डिजिटल एवं थिएटिकल एवं सैटेलाइट के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूशन कर अथवा खरीद कर आम पब्लिक तक पहुंचाने का कोशिश करेंगे ताकि प्रोड्यूसर या फाइनेंसर का फिल्मों में लगा पैसा मुनाफे के साथ वापस आ सके हम सभी फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर से आग्रह करते हैं की वह हमारे कंपनी से जुड़कर अपने फिल्मों का पब्लिक में सही तरीके से लांच करें हमारा उद्देश है कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा फिल्मों का निर्माण हो और प्रोड्यूसर का पैसा मुनाफे सहित वापस बस लौट सके। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि समर फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले साल में कई फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं तकनीशियन को वरीयता दी जाएगी जिससे यहां फिल्मी माहौल बन सके।पी.आर.ओ अरविंद कुमार मौर्य व रामचंद्र यादव , हिमांशु यादव है ।

समर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आजीवन सदस्यता ग्रहण कर ली, मिल रही हैं बधाइय...
25/08/2021

समर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आजीवन सदस्यता ग्रहण कर ली, मिल रही हैं बधाइयाँ

भोजपुरी के देसी स्टार और शान - ए - भोजपुरी समर सिंह ने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली है। समर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आजीवन सदस्यता ग्रहण की। इस पर समर सिंह को हर ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। ये समस्त कार्यक्रम श्री नरेश उत्तम पाटिल (प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी) की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इसके लिए समर सिंह और समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट परिवार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी समाजवादी पार्टी का तहेदिल से आभार व्यक्त करती है।
भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़कर वह बेहद उत्साहित हैं। इस पार्टी की सोच और इसका विचार एकदम क्लियर है। समाज और जनता की भलाई के उद्देश्य से उन्होंने पार्टी ज्वॉइन की है। वह सोशल वर्क में बिलीव रखते हैं और समाज के गरीबों, दबे कुचले लोगों और आम आदमी की भलाई और उनके हित मे लगातार काम करने को प्राथमिकता देंगे।
आपको बता दें कि समर सिंह एक ऐसे फ़िल्म स्टार हैं, जो फिल्मों और गानों में अपनी गायकी और अदाकारी से सबके चहेते तो बने ही हुए हैं। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी खुद को व्यस्त रखते हैं। वे जनता को ही अपना भगवान मानते हैं। उनका बार बार यह कहना है कि जनता के प्यार ने समर सिंह को स्टार बनाया है। लुंगी और गमछा पहन कर जब वह डांस करते हैं तो खाँटी भोजपुरी प्रस्तुत करते हैं और पब्लिक उनसे जुड़ जाती है। यही जज़्बा वह समाजिक कार्यों में भी दिखाते हैं।

खेसारी लाल यादव का नया लुक आउट होते ही हुआ वायरलप्रयागराज - भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया लुक आज आउट...
04/08/2021

खेसारी लाल यादव का नया लुक आउट होते ही हुआ वायरल

प्रयागराज - भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया लुक आज आउट हुआ जो आउट होते ही वायरल हो रहा है लोग खेसारी लाल यादव के इस लुक को काफी पसंद कर रहे है और कहा जा रहा है खेसारी लाल यादव का ये लुक साउथ के सुपरस्टार सूर्या के लुक से मिल रहा है।
इन दिनों खेसारी लाल यादव महंकाली मूवीज के बैनर तले बन रही फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे है।
बता दे ये फ़िल्म खेसारी लाल यादव के लाइफ की पहली फ़िल्म है जो साउथ के पैटर्न में एक डिफरेंट कहानी के साथ बन रही है यानी आप सभी अपने चहेते स्टार को अब इस फ़िल्म में साउथ के स्टाइल में देखेंगे और साउथ की अभिनेत्री मेघा श्री भोजपुरी में पहली बार इस फ़िल्म में खेसारी लाल यादव के अपोजिट फीमेल लीड में नजर आयेंगी। अहम बात ये है कि इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत से सिर्फ खेसारी लाल यादव और महेश आचार्य ही है बाकी निर्माता,निर्देशक,कास्टिंग डायरेक्टर,कैमरामैन और सभी टेक्नीशियन दक्षिण फ़िल्म जगत से है यही वजह है यह फ़िल्म भोजपुरी फ़िल्म जगत के पैटर्न से हटकर बन रही है इसलिए आज खेसारी लाल यादव का साउथ लुक आउट किया गया।
फ़िल्म का निर्माण महंकाली मूवीज के बैनर तले हो रहा है जिसके निर्माता महंकाली दिवाकर है और निर्देशक साउथ के निर्देशक शंकर है।
फिल्म के लेखक/डायलाग अरविंद तिवारी, संगीत- ओम झा, कोरियोग्राफर महेश आचार्य, सत्य, कपिल, वेंकट डीप, फाइट मास्टर अंजी, कास्टिंग डायरेक्टर मिथलेश तिवारी, डीओपी ईएसएस प्रसाद, एसोसियेट बिक्षु वुल्ली, एडिटर तिरुपति रेड्डी है,फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव (ऐडिफ्लोर) व हिमांशु यादव है। फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, महेश आचार्य, रक्षा गुप्ता आदि कई कलाकार हैं।

मुम्बई में हुआ डॉ कृष्णा चौहान द्वारा लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 का भव्य आयोजनशिवसेना सांसद राहुल शेवाले, दादा...
13/07/2021

मुम्बई में हुआ डॉ कृष्णा चौहान द्वारा लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 का भव्य आयोजन

शिवसेना सांसद राहुल शेवाले, दादा साहेब फाल्के के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसाल्कर, अनु मलिक, अनूप जलोटा, गजेंद्र चौहान, मुकेश ऋषि जैसी हस्तियों ने की शिरकत

बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर और लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड के फाउंडर डॉक्टर कृष्णा चौहान ने आज 11जुलाई 2021 को मेयर हॉल जूहू, मुम्बई में लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 भव्य पैमाने पर आयोजित किया। इस अवार्ड फंक्शन में बहुत सारी सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की। दक्षिण मध्य मुंबई चेम्बूर से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले यहां मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इस पुरस्कार समारोह में दादा साहेब फाल्के के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसाल्कर भी चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद थे। साथ ही मशहूर संगीतकार अनु मलिक, पद्मश्री अनूप जलोटा, गजेंद्र चौहान, मुकेश ऋषि, एक्टर सिद्धार्थ निगम, अरुण बख्शी, अनिल नागराथ, गीतकार सुधाकर शर्मा को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवार्ड फंक्शन के स्पेशल गेस्ट थे साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सुमन तलवार जो खास तौर पर बेंगलुरू से मुम्बई आए थे। उन्होंने शिवाजी द बॉस और गब्बर इज़ बैक जैसी काफी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया है।
इंटरनेशनल सेलेब्रिटी एंकर सिमरन आहूजा ने इस अवार्ड शो को होस्ट किया जबकि इंटरनेशनल परफॉर्मर शीरीन फरीद की स्टेज परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया।
उल्लेखनीय है कि केसीएफ प्रेजेंट्स लेजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2021 इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा पुरुस्कार है।
आपको बता दें कि कृष्णा चौहान मुम्बई में लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड मई 2021 में कराने वाले थे मगर कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से ये अवार्ड फंक्शन उस समय नहीं हो पाया। इसी लिए यह अवॉर्ड रविवार 11 जुलाई को शानदार ढंग से किया गया। डॉ कृष्णा चौहान की ओर से 26 दिसंबर 2021 को बोलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2021 का आयोजन भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि डॉ कृष्णा चौहान इसी साल 28 फरवरी को बोलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2021 का सफल आयोजन करा चुके हैं।
गौरतलब है कि डॉ कृष्णा चौहान का एनजीओ/ ट्रस्ट है जिसका नाम कृष्णा चौहान फाउंडेशन है। इस संस्था के अंतर्गत गरीबों और जरूरतमंदों में भोजन का वितरण और भगवतगीता का वितरण किया जाता है। डॉ कृष्णा चौहान खुद एक सामाजिक कार्यकर्ता है, जो लोगो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान एक फिल्म निर्देशक हैं जो गोरखपुर यूपी के रहने वाले हैं और मुंबई में 18 वर्षों से रह रहे हैं। इन वर्षों में डॉ कृष्णा चौहान ने बॉलीवुड के कई मशहूर निर्देशकों को असिस्ट किया और आज डॉ कृष्ण चौहान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। डॉ कृष्ण चौहान को आज पूरा बॉलीवुड जानता है।
डॉ कृष्णा चौहान की एक हिंदी फिल्म "जीना नही तेरे बिना" रिलीज़ के लिए तैयार है। उनका एक हिंदी एल्बम "ज़िक्र तेरा" भी रिलीज़ होने वाला है। उन्हें उनकी हिंदी शार्ट फिल्म के लिए बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार भी मिल चुका है।
डॉ कृष्ण चौहान आज जो भी हैं अपनी कड़ी मेहनत की वजह से हैं। बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले डॉ कृष्णा चौहान फिल्म निर्देशक होने के हाथ साथ अवार्ड फंक्शन का आयोजन भी करते रहते हैं। साथ ही वह कृष्णा चौहान फाउंडेशन भी संचालित करते हैं। .
डॉ कृष्णा चौहान एक ऐसी हस्ती का नाम है जिन्होंने अपने जन्मदिन पर लोगो में राशन किट बाटे। वह "कर भला तो हो भला" और "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" पर यकीन रखते हैं।

चॉकलेटी बॉय विक्की सिंह व अंतरा सिंह प्रियंका का नया गाना "गंगा नहईले से धोवा जाला का " मचा रहा है धूमभोजपुरी संगीत जगत ...
18/05/2021

चॉकलेटी बॉय विक्की सिंह व अंतरा सिंह प्रियंका का नया गाना "गंगा नहईले से धोवा जाला का " मचा रहा है धूम

भोजपुरी संगीत जगत में अपनी बेमिसाल गायकी से धमाल मचा रहे पॉपुलर सिंगर विक्की सिंह व अंतरा सिंह का नया मस्ती भरा गाना रोज रिकॉर्ड भोजपुरी चैनल के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को बहुत ही मस्ती भरे अंदाज में विक्की सिंह व अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है, जोकि मस्ती से भरपूर है और वह मस्ती गाने के वीडियो में भी देखने को मिल रही है। इस मस्ती सांग "गँगा नहईले से धोवा जाला का" को रिलीज होते ही अच्छे खासे व्यूज मिल रहे हैं। यह गाना काफी धूम मचा रहा है।
Link -
https://youtu.be/V5_Jq_rfY3o

रोज़ रेकॉर्ड की प्रस्तुत "गंगा नहईले से धोवा जाला का" गाना में विक्की सिंह एक अलग ही रूप में नजर आ रहे हैं। इस गाने को विक्की सिंह व अंतरा सिंह प्रियंका ने बड़ी सुरीली आवाज में गाया है जिसमे भोजपुरी लोक गीत की खुशबू रची बसी हुई है। इस लोकगीत के बोल को लिखा है सीपुल सिंह ने। मधुर संगीत दिया है संगीतकार जयगुरु देवा ने। जबकि परिकल्पना नैन मौर्या की है। यह गाना संगीतप्रेमियों को मजा दे रहा है। दर्शक इस गाने का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
गंगा नहइलेसे धोवा जाला का " जैसा कि गाने का टाइटल है। इस लोकगीत में पति व पत्नी का नोक झोंक व प्यार दिखाई हैं वह अपने पति को नहीहर की की बात बताती है ।कि नहीहर में मेरा कोई लभर नही था । मैं आप से सच कह रही हूं।

आजकल घरों में शादी बारात के गाने खूब बज रहे हैं ऐसे में विक्की व अंतरा का यह लोकगीत लगन के माहौल के लिए एक परफेक्ट सांग है। प्यार करते हैं, उनके दिल मे उसके लिए क्या फीलिंग्स हैं वो तमाम भावनाओं को इस गीत में पेश करते हैं। विककी सिंह की आवाज़ में तो जादू है ही तथा अपनी अदायगी से भी वो दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे ने वैशाली पांडे के संग की सगाई, जल्द ही बंधेंगे परिणय सूत्र में   भोजपुरी सिनेमा...
09/05/2021

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे ने वैशाली पांडे के संग की सगाई, जल्द ही बंधेंगे परिणय सूत्र में

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे के फैंस एवं उन्हें चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशी की बात है। जी हाँ, आजकल शादी ब्याह और लगन का सीजन अपने शिखर पर है। ऐसे में करोड़ों दिलों पर राज कर रहे बैचलर के रूप में सुपर स्टार रितेश पांडे की शादी की खबर भी आ रही है। हां जी, दरअसल रितेश पांडे ने डॉक्टर वैशाली पांडे के संग सगाई कर ली है और जल्द ही वह शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। यह मामला कोई फिल्मी नहीं, बल्कि रियल लाइफ में रितेश पांडे की मंगनी हो चुकी है। जिससे उनके फैन्स के बीच खुशी की लहर छा गई है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सगाई की पूरी रस्म बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुई है, जिसमें दोनो परिवार के सगे सम्बन्धी मौजूद थे। रितेश पांडे को उनके चाहने वालों की तरफ से ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही हैं।
शादी के परिणय सूत्र में जल्द ही बंधने जा रहे रितेश पांडे और वैशाली पांडे ने अपने परिवार और सगे-संबंधियों की उपस्थिति में एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई की रस्में पूरी की।
उल्लेखनीय है कि वैशाली पांडे सैदपुर, गाजीपुर की रहने वाली हैं। फिलहाल वे सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं। वहीं रितेश पांडे सुपरस्टार होने के साथ ही साथ रितेश पांडे भोजपुरी के एजुकेटेड ऎक्टर हैं। उन्होंने संगीत में स्नातक की भी डिग्री हासिल की है। उन्होंने संगीत की भी बाकायदा तालीम हासिल की है।
गौरतलब है कि सुपरस्टार रितेश पांडे भोजपुरी सिनेमा के बड़े सुपर स्टार माने जाते हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं। रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी सहित इंडस्ट्री की सभी बड़ी ऎक्ट्रेस के साथ फिल्मे कर चुके रितेश पांडे का नाम सफलता की गारंटी माना जाता है। उनके म्युज़िक वीडियो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं और उनके गानों को मिलियंस में व्यूज मिलते हैं। उन्हें सिनेमा और म्यूज़िक वीडियो दोनों में दर्शक खूब पसंद करते हैं। उनके कई गाने 100 - 200 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर चुके हैं। तो वहीं हैलो कौन गाने ने अब तक यूट्यूब पर लगभग 800 मिलियन व्यूज का आंकड़ा छू लिया है।
फिलहाल रितेश पांडे ने अभी हाल ही में पेपर ब्वॉय, हल्दी कुमकुम, फुलवा, मेरे मीत रे सहित कई फिल्मों की हाल ही में शूटिंग की है।
हम उन्हें जिंदगी के नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देते हैं।

समर सिंह का नया धमाका "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" कल सुबह 5:45 बजे होगा रिलीजभोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह के गाने यू...
08/05/2021

समर सिंह का नया धमाका "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" कल सुबह 5:45 बजे होगा रिलीज

भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह के गाने यूट्यूब पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। अब समर सिंह के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हाँ, समर सिंह का ब्लॉक बस्टर गाना 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के' की अपार सफलता के बाद कल 9 मई को सुबह 5:45 बजे इस गाने का सेकंड पार्ट "ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2" आप सब के बीच आ रहा है। इस का पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट करते ही दर्शकों को बेसब्री से इस सांग का इंतजार है।
समर सिंह का नया भोजपुरी गाना 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2' समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी होने वाला है। गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है। गाने के बोल इमरान भाई ने लिखे हैं। गाने को संगीत आशीष वर्मा ने दिया है। विनय पाण्डे सानू और वनराज एंटरटेनमेंट का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। इसके निर्देशक सोनू वर्मा हैं और परिकल्पना हैप्पी सिंह की है। इसके मैनेजर अफजल शाह हैं।
देसी स्टाइल में गाए हुए समर सिंह के इस सांग को लोग खूब पसन्द करने वाले हैं। क्योंकि यह गाना लोगों को तुरन्त कनेक्ट करने वाला है।
देसी स्टार समर सिंह की खासियत यही है कि वह अपने अलग लुक, अपनी गायकी और अपनी अदायगी से फैन्स के दिलों को जीत लेते हैं। इस गाने के फर्स्ट लुक में समर सिंह अपनी को-ऎक्ट्रेस को बांहों में लिए स्मार्ट लुक में दिख रहे हैं। चूंकि 'ककरी भईल बा कमरिया लपक के' का वीडियो यूट्यूब पर पहले ही काफी पॉपुलर हो चुका है। जिसे 52 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं ऐसे में इसके अगले पार्ट से भी लोगों को ढेर सारी उमीदें हैं। और ऐसा लग भी रहा है कि यह सांग समर सिंह का धमाका सांग सिद्ध होगा।

अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई प्रेम नारायण यादव बाबा जिला पंचायत सदस्य चुनाव में हुए विजयी अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई...
08/05/2021

अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई प्रेम नारायण यादव बाबा जिला पंचायत सदस्य चुनाव में हुए विजयी

अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई प्रेम नारायण यादव बाबा मड़ियाहूँ विधान सभा वार्ड नम्बर 48 से जिला पंचायत सदस्य चुनाव में 9 हजार वोटों से हुए विजयी

फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव के भाई प्रेम नारायण बाबा उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के मड़ियाहूँ विधान सभा वार्ड क्रमांक 48 से 9 हजार वोटों से जिला पंचायत सदस्य चुनाव में विजयी हो गए हैं। जौनपुर के सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन अधिकारी राज कुमार द्विवेदी ने एक प्रमाण पत्र जारी किया हैं जिस में लिखा है "मैं प्रमाणित करता हूँ कि श्री प्रेम नारायण पुत्र रामदुलार निवासी ग्राम पंचायत पिपरा विकास खंड मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर जिला पंचायत जौनपुर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 48 से 2021 में सम्पन्न हुए सामान्य निर्वाचन में सदस्य जिला पंचायत निर्वाचित हुए।"
प्रेम नारायण बाबा को बधाइयाँ और शुभकामनाएं देने का सिलसिला अब भी जारी है। उन्हें फूलों का हार पहनाकर इस जीत के लिए मुबारकबाद दी गई। प्रेम नारायण बाबा ने सभी वोटर्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं सभी मतदाताओं को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझ पर इतना भरोसा जताते हुए मुझे नौ हजार मतों से विजयी बनाया। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि मैं सभी मतदाताओं की उम्मीदों पर पूरा उतरने का प्रयास करूंगा और वार्ड नम्बर 48 में विकास के कुछ काम करके दिखाऊंगा।
फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव को भी काफी बधाई मिल रही है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई प्रेम नारायण बाबा की इतने सारे वोटों से जीत यही दर्शाती है कि वो सभी के दिलों में रहते हैं। उनका स्वभाव लोगों को टच कर जाता है और इसी प्यार और विश्वास ने उन्हें विजयी बनाया है।

एंटरटेनमेंट का खजाना है फ़िल्म "देहाती बाबू" - पूनम दुबेआदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म "देहाती बाबू" ...
08/05/2021

एंटरटेनमेंट का खजाना है फ़िल्म "देहाती बाबू" - पूनम दुबे

आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म "देहाती बाबू" के बारे में फ़िल्म अभिनेत्री पूनम दुबे ने कहा कि फ़िल्म "देहाती बाबू" मनोरंजन का पूरा खजाना है। क्योंकि फ़िल्म का टाइटल "देहाती बाबू" ही फ़िल्म की कहानी को दर्शा रहा है कि फ़िल्म कैसी होगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे द्वारा किया गया अभिनय आप सभी पसंद आयेगा। आप लोगो को बता दे कि फ़िल्म अभिनेता यश कुमार और सिनेतारिका पूनम दुबे के अभिनय से सजी है जिसमे केंद्रीय भूमिका में यश कुमार और पूनम दुबे नजर आयेंगी दोनों ही कलाकारों ने अपने अभिनय का बहुत शानदार प्रदर्शन किया है जो बहुत ही बेहतरीन है। फ़िल्म के निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और निर्देशक अजय कुमार झा ने पूनम दुबे के बारे में कहा कि पूनम दुबे को कहानी के हिसाब से जिस किरदार के लिए फ़िल्म में कास्ट किया गया था पूनम दुबे ने उस किरदार को परफेक्टली किया नो डाउट पूनम बहुत अच्छी अदाकारा है जो हर एक शीन को बहुत अच्छे से समझती है और उसे परफेक्ट तरीक़े से करती है पूनम एक अच्छी आर्टिस्ट होने के साथ साथ इंसान बहुत अच्छी है। फ़िल्म में यश कुमार और पूनम दुबे के अलावा फिल्म के सभी कलाकरों ने बहुत ही बेहतरीन अभिनय किया है जो आप सभी को पसंद आयेगा क्योंकि फ़िल्म का कांसेप्ट बहुत लाजवाब है जिसका आनंद आप सभी अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर ले सकते है। बहुत जल्द फ़िल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज किया जायेगा। फ़िल्म की कहानी को साजिद मलिक ने लिखा है । फ़िल्म का निर्माण आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है जिसके निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार है और निर्देशक अजय कुमार झा है। हेड ऑफ प्रोडक्शन राम प्रसाद (रामा)है और फ़िल्म का अपने अंदाज में छायांकन कर रहे है समीर जहाँगीर। प्रचारक सोनू यादव एडिफ्लोर है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में यश कुमार,पूनम दुबे,आयाज खान,विनोद मिश्रा,दीप्ति तिवारी आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।

'परदेस' में अंग्रेजी मैम और मधु शर्मा के चक्कर में खेसारीलाल यादवसुपरस्टार खेसारीलाल यादव इन दिनों एक नहीं दो - दो खूबसू...
06/05/2021

'परदेस' में अंग्रेजी मैम और मधु शर्मा के चक्कर में खेसारीलाल यादव

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव इन दिनों एक नहीं दो - दो खूबसूरत अभिनेत्रियों के चक्कर में हैं। उसमें भी एक फिरंगी अंग्रेजन है, जिसके प्यार में खेसारीलाल यादव फ्लैट हैं। तो एक टांका उनका देश में भी मधु शर्मा के साथ भिड़ा है। दरअसल यह बात रील लाइफ की है, जहां खेसारीलाल यादव जल्द ही दो - दो हेरोइन से रोमांस करते नज़र आएंगे। एक मधु शर्मा और दूसरी ब्रिटिश अभिनेत्री ग्रेस रोडेज हैं। फ़िल्म का नाम 'परदेस' है। इस फ़िल्म में खेसारीलाल यादव के साथ संजय महानन्द भी मुख्य भूमिका में होगी।

यशी फिल्म्स और पिक्टोरियल फिल्म्स लि. के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म 'परदेस' के निर्माता अभय सिन्हा, समीर आफताब और प्रशांत जम्मुवाला हैं, जबकि फ़िल्म के लेखक, निर्देशक, संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं। फ़िल्म की शूटिंग लंदन के खूबसूरत लोकेशन ऑक्सफ़ोर्ड, कैम्ब्रिज जैसे जगहों पर हुई है। कैमरा मैन बसु जी और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। फ़िल्म को लेकर अभय सिन्हा ने बताया कि 'परदेस' एक अमेजिंग कहानी पर बनी फिल्म है। यह दर्शकों को खूब पसंद आएगी। यहां तक कि हमने जिन - जिन फिल्मों की शूटिंग की है, सभी की कहानी एकदूसरे से अलग और रोचक है।

वहीं, रजनीश मिश्रा ने फ़िल्म को लेकर कहा कि 'परदेस' की कहानी दर्शकों को खास इसलिए लगेगी, क्योंकि हमने इसमें एक प्रयोग किया है और इसे भोजपुरिया स्टाइल में बनाने की कोशिश की है। फ़िल्म में खेसारीलाल यादव, मधु शर्मा और ग्रेस रोडेज की अदाकारी मुख्य आकर्षन होगी, तो अंग्रेजी लोकेशन भी दर्शकों को खूब लुभाएंगे। अभय सिन्हा समेत हम फ़िल्म के सभी प्रोड्यूसर को धन्यवाद देते हैं, जिनके बिना यह फ़िल्म सम्भव नहीं था।

ईद पर 11 मई को प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल की फ़िल्म "प्रेम गीत 2" का ट्रेलर होगा रिलीज, फर्स्ट लुक पर आया फैन्स...
06/05/2021

ईद पर 11 मई को प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल की फ़िल्म "प्रेम गीत 2" का ट्रेलर होगा रिलीज, फर्स्ट लुक पर आया फैन्स का रिएक्शन

भोजपुरी के युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और नेपाली स्टार अदाकारा शिल्पा पोखरेल के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है। जी हाँ, इस ईद के ख़ास मौके पर प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल एक साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म "प्रेम गीत 2" का ऑफिसियल ट्रेलर 11 मई 2021 को सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है। रत्नाकर कुमार प्रस्तुत पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म प्रेम गीत 2 का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आउट किया गया है, जहां इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फ़िल्म के पहले पोस्टर में प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल एक साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। दोनों बेहद रोमांटिक पोज़ में हैं। पोस्टर में चिंटू काफी स्मार्ट दिख रहे हैं। ट्रिम दाढ़ी में उनका अलग सा हेयर स्टाइल लवर ब्वॉय वाला फील दे रहा है। वहीं शिल्पा इस फर्स्ट लुक में बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं। जिससे लगता है कि इस फ़िल्म में चिंटू और शिल्पा की जोडी और इनकी केमिस्ट्री धमाल मचाएगी।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने जैसे ही सोशल मीडिया पर फ़िल्म प्रेम गीत 2 का फर्स्ट लुक लांच किया है और यह ऐलान किया है कि ईद के मौके पर इसका ट्रेलर आउट किया जाएगा तभी से चिन्टू के फैन्स के बीच इस फ़िल्म को लेकर एक उत्सुकता जग गई है और दर्शक इसका बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं। इस फर्स्ट लुक पर दर्शकों कमेंट आने भी शुरू हो गए हैं। एक यूज़र ने लिखा है "यह फ़िल्म गर्दा उड़ा देगी।"वहीं दूसरे फैन ने कहा कि प्रेम गीत के बाद हमे इसके सेकंड पार्ट का इन्तेजार था।" एक यूज़र ने लिखा है कि फ़िल्म का पूरा ट्रेलर रिलीज कीजियेगा, हम जरूर देखेंगे।"
आपको बता दें कि प्रदीप पांडेय चिंटू और एक्ट्रेस यामिनी सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म "प्रेम गीत" के गाने भी एक से बढ़कर एक हैं। फ़िल्म प्रेम गीत की अपार सफलता के बाद
अब फ़िल्म प्रेम गीत 2 का ट्रेलर लांच किया जाने वाला है। फिल्म प्रेम गीत 2 को सोनू खत्री ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। सोनू खत्री की बतौर निर्देशक यह तीसरी फ़िल्म है, इसके पहले उन्होंने फिल्म प्रेम गीत और जय शम्भू का निर्देशन कर चुके हैं। बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन की निर्माण किया है। फ़िल्म के सह निर्माता बिनोद कुमार ठाकुर हैं। लेखक एबी मोहन, संगीतकार ओम झा हैं। इस फ़िल्म के गीत लिखे हैं उमा लाल यादव ने। एसोसिएट डायरेक्टर नवराज शर्मा, डीओपी हरि घलेलामा, एडिटर बंदे प्रसाद, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठा, कोरियोग्राफर कबिराज गहतराज, शिव बीके, रिक्की गुप्ता, विबेक थापा हैं। प्रोडक्शन डिज़ाइनर आरव खत्री, अर्जुन केसी हैं। पोस्ट प्रोडक्शन का काम मोशन स्टूडियो और 3 स्टूडियो में हुआ है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू और शिल्पा पोखरेल हैं।
तो इंतजार करें 11 मई का जब इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा रिलीज किया जाएगा।

Address

Mumbai
400088

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deshi Bhojpuri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deshi Bhojpuri:

Videos

Share


Other Broadcasting & media production in Mumbai

Show All