पिछले 40 सालों से ड्रेनेज लाइन
की छोटी निकासी एवम् ड्रेनेज के
आए दिन ओवर फ्लो से परेशान
आंबेकर नगर के रहवासी
इंदौर
14, मार्च - 2023
मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनो का शहर इंदौर , शहर के महापौर पुष्य मित्र भार्गव के द्वारा सातवी बार स्वछता की आसमान की ऊंचाई की ओर अग्रसर TAG LINE ज़ोन क्रमांक 09 जिसके ज़ोन प्रभारी सुतार एवम् वर्तमान कांग्रेसी पार्षद वार्ड क्रमांक 45 की सोनिला मिमरोट ने अंबेडकर नगर की दो लाइन के रहवासीयों का इस समस्या से निदान तो करवा दिया I
वो भी डेढ फुट के Dymeter की लाइन डलवाकर, वो भी उस चैंबर लाइन में जो कि पूरे देव नगर, CHL Hospital, MIG कॉलोनी से होते हुए मैन अंबेडकर नगर के Center Line Chamber को Connect होती है और पहले ही देव नगर, CHL Hospital, MIG Colony की ड्रेनेज लाइन इसी डेढ
फीट Dymeter के pipe लाइन बिछा चुकी है I
अब सातवी बार स्वछता के आसमा न को छुने के सपने देखने वाले इंदौर शहर के प्रथम नागरिक एवम् सपनो
I L❤VE IND❤RE
#IndoreMunicipalCorporation
लापरवाह इंदौर नगर निगम
ड्रेनेज लाइन चौक, सीवरेज लाइन लीकेज, राहगीर गंदी बद्बु से परेशान
इंदौर
27, दिसंबर
वार्ड क्र. 45 अंबेडकर नगर मैन रोड जो कि LIG नारियल वाला से पूर्व पार्षद चंदू शिंदे के घर की ओर जाता है। ड्रेनेज हमेशा चौक हो जाता है, सीवरेज लीकेज हो रहा है, राहगीरों को रोड पर वाहनों की व्यस्तता के चलते वाहनों गुजरने पर कपड़ो पर गंदे छीटों की बौछार
का सामना करना पड़ता है। यहाँ के रहवासी सीवरेज के गंदे पानी के बहाव जो की लगातार बह रहा है उसकी बद्बु की मार झेल रहे है।
इसकी शिकायत पिछले 10 दिनों में कई बार दर्ज करा चुके हैं एक ओर निगम दस्त कर वसूली, जल का, कचरा कर में व्यस्त है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं।
महापौर पुष्य मित्र भार्गव 6 बार लगातार स्वछ इंदौर की दुहाई दे रहे हैं और इस बार 7 वी बार 7 वे आसमान पर की TAG LINE देकर ही खुश हैं और यहाँ के रहवासीयों की हालत इस गंदे पानी और हम
इंदौर
7 अक्टुबर 2022
एक ऐसा विशेष भजन संध्या का आयोजन जिसे MIG के मैन रोड पर बजाज शो रूम के सामने भा ज पा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल एवं इनके चाहने वाले ( अर्दलियो) ने आयोजित किया।
ये जनता के प्रतिनिधी कितने जनता के हितैषी है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जनता रोड Divertion के कारण MIG रहवासियों की तंग गलियों से गुजरती रही। चाहे स्कूल की बसे हो, Ambulance हो, यहाँ तक की पुलिस की गाड़िया भी।
क्या इस आयोजन के लिए पुलिस ने इजाजत दी?
क्या शासन प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस अपनी जिम्मेदारी भूल गयी?
याने जनता त्रस्त
और नेता मस्त.....
The Strong Message
जीवन मे तु डरना नहीं............
BHARAT JODO YATRA
Kanyakumari to Kashmir
#RahulGandhi
Kind attention अंधाभक्तों
Perhaps Sandeep Patra has forgoten
That its not slip of tung....................
#PMNarendraModi
#RahulGandhi
#WorldEconomicForum
अब बारी किसानों की , वसूलेंगे किसानों की
शहादत का हिसाब
#PMNarendraModi
#AmitShah
#YogiAdityanath
लखीमपुर से तीन छात्राएं लापता
और लखनऊ से अमित शाह कहते हैं
#AmitShah
#YogiAdityanath
#NarendraModi
#BhartiyaJantaParty
नरसिंहपुर कलेक्टर रोहित सिंह
की एक शानदार पहल
Send the pic campaign
#ShivrajSinghChouhan
#Madhyprasesh government
भ्रष्ट राज याने शिवराज - रवि सक्सेना
प्रवक्ता, महासचिव म. प्र. कांगेस