CSC Group Punjab

CSC Group Punjab Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from CSC Group Punjab, Digital creator, Mukerian.

All kinds of internet services and information about Govt Schemes, Jobs, Services, News, CSC Products, Blogger, how to apply Online & Offline Documents with easy way and less then charges without help of Internet Cafe or give any kind of fees, Thankyou नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आपका CSC Group Punjab page, M -INFO ONLINE और SCHEMEIND.SITE ब्लॉग और यूट्यूब चै

नल में हम आपके लिए हमेशा कुछ न कुछ नयी जानकारी लेकर आते रहते है और हमरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए आपके डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्प्लाई करने के लिए कम फीस में टाइम की बचत के साथ उपलब्ध रहती है।

27/10/2024

Earn Money Online with easy Survey $0.1 to $10 per day..

Register and earn

ySense is an online community with multiple earning options. Start earning with paid online surveys, cash offers, & quick tasks. Sign up today!

https://www.schemeind.site/
10/10/2024

https://www.schemeind.site/

How to apply online and offline documents downloads with easy ways All kinds of governments and none governments services, schemes and information,

https://youtu.be/u8ef_NIn_UA?si=X15en2q_fDGgD2ow
28/08/2024

https://youtu.be/u8ef_NIn_UA?si=X15en2q_fDGgD2ow

Ration card new update 2024 अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से किसी भी पारिवारिक सदस्य का नाम राशन कार्ड में डाल या काट सकते है।इसके लिए आप....

21/08/2024

1998 में Kodak में 1,70,000 कर्मचारी काम करते थे और वो दुनिया का 85% फ़ोटो पेपर बेचते थे..चंद सालों में ही Digital photography ने उनको बाज़ार से बाहर कर दिया.. Kodak दिवालिया हो गयी और उनके सब कर्मचारी सड़क पे आ गए।

HMT (घडी)

BAJAJ (स्कूटर)

DYNORA (टीवी)

MURPHY (रेडियो)

NOKIA (मोबाइल)

RAJDOOT (बाईक)

AMBASDOR (कार)

DINESH (कपड़ा)

मित्रों,

इन सभी की गुणवक्ता में कोई कमी नहीं थी फिर भी बाजार से बाहर हो गए!!

कारण???

उन्होंने समय के साथ बदलाव नहीं किया.!!

आपको अंदाजा है कि आने वाले 10 सालों में दुनिया पूरी तरह बदल जायेगी और आज चलने वाले 70 से 90% उद्योग बंद हो जायेंगे।

चौथी औद्योगिक क्रान्ति में आपका स्वागत है...

Uber सिर्फ एक software है। उनकी अपनी खुद की एक भी Car नहीं इसके बावजूद वो दुनिया की सबसे बड़ी Taxi Company है।

Airbnb दुनिया की सबसे बड़ी Hotel Company है, जब कि उनके पास अपना खुद का एक भी होटल नहीं है।

Paytm, ola cabs , oyo rooms जैसे अनेक उदाहरण हैं।

US में अब युवा वकीलों के लिए कोई काम नहीं बचा है, क्यों कि IBM Watson नामक Software पल भर में ज़्यादा बेहतर Legal Advice दे देता है। अगले 10 साल में US के 90% वकील बेरोजगार हो जायेंगे... जो 10% बचेंगे... वो Super Specialists होंगे।

Watson नामक Software मनुष्य की तुलना में Cancer का Diagnosis 4 गुना ज़्यादा Accuracy से करता है। 2030 तक Computer मनुष्य से ज़्यादा Intelligent हो जाएगा।

अगले 10 सालों में दुनिया भर की सड़कों से 90% cars गायब हो जायेंगी... जो बचेंगी वो या तो Electric Cars होंगी या फिर Hybrid...सडकें खाली होंगी,Petrol की खपत 90% घट जायेगी,सारे अरब देश दिवालिया हो जायेंगे।

आप Uber जैसे एक Software से Car मंगाएंगे और कुछ ही क्षणों में एक Driverless कार आपके दरवाज़े पे खड़ी होगी...उसे यदि आप किसी के साथ शेयर कर लेंगे तो वो ride आपकी Bike से भी सस्ती पड़ेगी।

Cars के Driverless होने के कारण 99% Accidents होने बंद हो जायेंगे.. इस से Car Insurance नामक धन्धा बंद हो जाएगा।

ड्राईवर जैसा कोई रोज़गार धरती पे नहीं बचेगा। जब शहरों और सड़कों से 90% Cars गायब हो जायेंगी, तो Traffic और Parking जैसी समस्याएं स्वतः समाप्त हो जायेंगी... क्योंकि एक कार आज की 20 Cars के बराबर होगी।

आज से 5 या 10 साल पहले ऐसी कोई ऐसी जगह नहीं होती थी जहां PCO न हो। फिर जब सब की जेब में मोबाइल फोन आ गया, तो PCO बंद होने लगे.. फिर उन सब PCO वालों ने फोन का recharge बेचना शुरू कर दिया। अब तो रिचार्ज भी ऑन लाइन होने लगा है।

आपने कभी ध्यान दिया है..?

आजकल बाज़ार में हर तीसरी दुकान आजकल मोबाइल फोन की है।

sale, service, recharge , accessories, repair, maintenance की।

अब सब Paytm से हो जाता है.. अब तो लोग रेल का टिकट भी अपने फोन से ही बुक कराने लगे हैं.. अब पैसे का लेनदेन भी बदल रहा है.. Currency Note की जगह पहले Plastic Money ने ली और अब Digital हो गया है लेनदेन।

दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है.. आँख कान नाक खुले रखिये वरना आप पीछे छूट जायेंगे..।

समय के साथ बदलने की तैयारी करें।

इसलिए...

व्यक्ति को समयानुसार अपने व्यापार एवं अपने स्वभाव में भी बदलाव करते रहना चाहिये।

"This is the time Update & Upgrade"

समय के साथ चलिये और सफलता पाईये!

https://www.schemeind.site/?m=1
17/08/2024

https://www.schemeind.site/?m=1

How to apply online and offline documents downloads with easy ways All kinds of governments and none governments services, schemes and information,

Address

Mukerian
144211

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CSC Group Punjab posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share