आर राहुल गुप्ता मोतिहारी

  • Home
  • India
  • Motihari
  • आर राहुल गुप्ता मोतिहारी

आर राहुल गुप्ता मोतिहारी We are not story heroes, we really want to be heroes on the ground.

महाकुम्भ मेले में राजा रानी के साथ 🦁👑… See more
02/02/2025

महाकुम्भ मेले में राजा रानी के साथ 🦁👑
… See more

02/02/2025

*जो मुख्यमंत्री एक पत्थर मारने पर पूरा जिला खुदवा सकता है,,*

वो महाकुंभ में आग लगाने वालों को कैसे छोड़ देगा ,,

कुंभ में आग लगने की साजिश के बाद 13 प्रदेशों में छापेमारी, 1000 से ज्यादा रडार पर, 70 लोगों को पकड़ कर दिन रात कूटा जा रहा है ..

बस इंतजार कीजिए भगदड़ मचाने वालों का वो भी जल्द ही कूटे जायेंगे।उनका तो बहुत बुरा होगा।उनकी सात पीढ़ी रोएगी। 🔱🙏 🚩

02/02/2025

गांव में जब सुबह सुबह कबाड़ी वाला एकदम अनोखे अंदाज में कबाड़ी मांगने लगा 😅

02/02/2025

वीडियो में बोल रहा है शख्स मोतिहारी का रहने वाला है और यह प्रयागराज गए थे गंगा स्नान करने वहां पर दरभंगा के एक माताजी को गई थी फिर वह गूगल के माध्यम से वहां का मुखिया का नंबर निकाल कर फिर एक बस में बैठकर दरभंगा के लिए रवाना किए धन्य है भाई आप
#मोतिहारी #प्रयागराज_महाकुंभ_2025 #प्रयागराज #महाकुंभ

02/02/2025

सरस्वती पूजा को ले मोतीहारी एसपी का आदेश
सभी सरस्वती पूजा करने वाले समिति एक बढ़िया वीडियो देख ले #मोतिहारी

महाकुंभ में हुई भगदड़ में ये लड़का अपनी याददाश्त खो चुका है , साथियों अपनी अपनी वाल पर इसे शेयर करिए , क्या पता आपके थोड...
01/02/2025

महाकुंभ में हुई भगदड़ में ये लड़का अपनी याददाश्त खो चुका है , साथियों अपनी अपनी वाल पर इसे शेयर करिए , क्या पता आपके थोड़े से प्रयास से परिवार मिल जाए , अभी यह खोया पाया केन्द्र पर मौजूद हैं ।

Seema Tripathi Dubey जी ने ये जानकारी साझा की है और उनके द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बिहार से ही है ..इसलिए आप सभी कृपया ज्यादा ज्यादा शेयर करे,ग्रुप में भेजे,स्टेटस लगाए और संभव हो तो मीडिया में दे ।

धन्यवाद 🙏

01/02/2025

हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल पहुंचकर हालचाल लेते हुए योगी आदित्यनाथ जी।🙏

#प्रयागराज #प्रयागराज_महाकुंभ_2025 #महाकुंभ

खोजने में सहयोग करें घरभरनी देवी घर ढेकहाॅं थाना केसरिया जिला पुर्वी चम्पारण बिहार की निवासी है जो कुम्भ मेला से गायब हो...
01/02/2025

खोजने में सहयोग करें
घरभरनी देवी घर ढेकहाॅं थाना केसरिया जिला पुर्वी चम्पारण बिहार की निवासी है जो कुम्भ मेला से गायब हो गई है कहीं दिखाई दे तो इस मोबाइल नंबर पे कृपा करके सुचना दे 76548 53526 ,
Please share

01/02/2025

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लोकल व्यापारी ही आगे आए फ्लिपकार्ट अमेजॉन वाले नहीं... कोई चाय बाँट रहा तो कोई पूड़ी भाजी... कोई खिचड़ी तो कोई जलेबी... लोगो ने दिल खोलकर सेवा किया... कंबल चटाई से लेकर गलियों में शौचालय तक का प्रबंध कराया...

फिर भी तुम बोलते हो कि बनिया तिजोरी भर रहा है तो बड़े गांडू हो बे तुम..!

एक बार सेवा का मौका अवश्य दें
01/02/2025

एक बार सेवा का मौका अवश्य दें

01/02/2025

संभवतः महाकुंभ से जुड़ी मेरी यह पहली पोस्ट है।
अपनी लैपटॉप की आर्काइव से ढूंढकर ये वीडियो निकाला है।

मित्रों ये वही शंकराचार्य जी हैं जिनको अखिलेश सरकार में वाराणसी में मूर्ति विसर्जन हेतु जमकर पुलिस से पिटवाया गया था। संयोग से उच्च न्यायालय इलाहाबाद में मूर्ति विसर्जन के जनहित याचिका से कहीं न कहीं मैं भी जुड़ा हुआ था जिसकी वजह से यह वीडियो मेरे पास सुरक्षित रही।

आज ये महाशय योगी जी को इस्तीफा देने की नसीहत दे रहे हैं।




गायत्री देवी जो 70 वर्ष की है प्रयागराज महाकुम्भ मेला में 28 जनवरी को गुम हो गई। इनको इनके परिवार से मिलने में आप सभी सह...
01/02/2025

गायत्री देवी जो 70 वर्ष की है प्रयागराज महाकुम्भ मेला में 28 जनवरी को गुम हो गई। इनको इनके परिवार से मिलने में आप सभी सहयोग करके पुण्य का भागी बने।।

सिरिसिया, चनपटिया, पश्चिम चंपारण (बेतिया) बिहार।

01/02/2025

मोतिहारी के सौरभ ऐश्वर्या ने पवन सिंह को धमकी देने वालों को किया खुलकर टारगेट

पवन सिंह के दोनों साले शाहब दीपक राजपूत निर्भय प्रताप हमको टारगेट नही करो नहीं




Pawan Singh

 #कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखी थी कि :🥲-“मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय ...
01/02/2025

#कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में लिखी थी कि :🥲

-“मैं भारत सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय से कहना चाहती हूंँ कि अगर वो चाहते हैं कि कोई बच्चा न मरे तो जितनी जल्दी हो सके इन कोचिंग संस्थानों को बंद करवा दें,

ये कोचिंग छात्रों को खोखला कर देते हैं।

पढ़ने का इतना दबाव होता है कि बच्चे बोझ तले दब जाते हैं।
कृति ने लिखा है कि वो कोटा में कई छात्रों को डिप्रेशन और स्ट्रेस से बाहर निकालकर सुसाईड करने से रोकने में सफल हुई लेकिन खुद को नहीं रोक सकी।

बहुत लोगों को विश्वास नहीं होगा कि मेरे जैसी लड़की जिसके 90+ मार्क्स हो वो सुसाइड भी कर सकती है,
लेकिन मैं आपलोगों को समझा नहीं सकती कि मेरे दिमाग और दिल में कितनी नफरत भरी है।

अपनी माँ के लिए उसने लिखा- “आपने मेरे बचपन और बच्चा होने का फायदा उठाया और मुझे विज्ञान पसंद करने के लिए मजबूर करती रहीं।
मैं भी विज्ञान पढ़ती रहीं ताकि आपको खुश रख सकूं।

मैं क्वांटम फिजिक्स और एस्ट्रोफिजिक्स जैसे विषयों को पसंद करने लगी और उसमें ही बीएससी करना चाहती थी लेकिन मैं आपको बता दूं कि मुझे आज भी अंग्रेजी साहित्य और इतिहास बहुत अच्छा लगता है क्योंकि ये मुझे मेरे अंधकार के वक्त में मुझे बाहर निकालते हैं।”

कृति अपनी मां को चेतावनी देती है कि- ‘इस तरह की चालाकी और मजबूर करनेवाली हरकत 11 वीं क्लास में पढ़नेवाली छोटी बहन से मत करना,
वो जो बनना चाहती है और जो पढ़ना चाहती है उसे वो करने देना क्योंकि वो उस काम में सबसे अच्छा कर सकती है जिससे वो प्यार करती है।

इसको पढ़कर मन विचलित हो जाता है कि इस होड़ में हम अपने बच्चों के सपनो को छीन रहे है।
आज हम लोग अपने परिवारों से प्रतिस्पर्धा करने लगे है कि फलां का बेटा-बेटी डॉक्टर बन गया,
हमें भी डॉक्टर बनाना है।

फलां की बेटी-बेटा सीकर/कोटा हॉस्टल में है तो हम भी वही पढ़ाएंगे,चाहे उस बच्चे के सपने कुछ भी हो...हम उन्हें अपने सपने थोंप रहे है।
आज हमारे स्कूल(कोचिंग संस्थान) बच्चों को परिवारिक रिश्तों का महत्व नही सीखा पा रहे,उन्हें असफलताओं या समस्याओं से लड़ना नही सीखा पा रहे।

उनके जहन में सिर्फ एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा के भाव भरे जा रहे है जो जहर बनकर उनकी जिंदगियां लील रहा है।
जो कमजोर है वो आत्महत्या कर रहा है व थोड़ा मजबूत है वो नशे की ओर बढ़ रहा है।

जब हमारे बच्चे असफलताओ से टूट जाते है तो उन्हें ये पता ही नही है कि इससे कैसे निपटा जाएं।
उनका कोमल हदय इस नाकामी से टूट जाता है इसी वजह से आत्महत्या बढ़ रही है।
I feel so disheartened to see this 💔
मेरी सभी माता पिता से रिक्वेस्ट है की बच्चे जब १० वी तक पोहोंच जाए तो उनके साथ दोस्ती का रिश्ता बनाये! उनकी मन की भावनाओं को समझे! उनको प्यार से गाइड करे! तभी वो आपसे अपनी दिल की बात समझ और समझा पाएंगे! दिल का दर्द उनकी मनोस्थिति बयान कर पाएंगे! जरूरी नहीं है की वो सिर्फ डॉक्टर बने! उनको जो इच्छा है plz उनको समझे और उनका सच्चा साथी बनकर उनको उनको मंजिल पाने में मदद करे!
मैंने भी ये फीलिंग्स समझने की कोशिश की और बच्चो का साथ दिया !
बच्चे भी आपको समझेंगे जब आप उनको सुनेंगे और अपने दिल की बात उनको बतायेंगे की आपने भी कितनी तकलीफ़ और परिस्थिति का सामना करके उनको यहाँ तक की upbringing दी है 🙌🙏 और मेरी बच्चियों बच्चो को सलाह है की आप ये रास्ता ना अपनाये 🙏 u must flight! क्यूंकि डर के आगे जीत है! fight for what u want in life! Dnt give up on life so easily! Bcoz ur parents have toiled very hard to give u the best 🙏 it’s all passing phase of high n low! Be strong ! Bcoz impossible says I m possible 🤛

31/01/2025

यह वीडियो देखिए और फैसला कीजिए कौन गलत है कौन सही

ये है आरती देवी। इनके पति का नाम मुरारी मांझी जी भगवान बाजार थाना छपरा की निवासी हैं। कुंभ मेले में गुम हो गई हैं। आपको ...
31/01/2025

ये है आरती देवी। इनके पति का नाम मुरारी मांझी जी भगवान बाजार थाना छपरा की निवासी हैं। कुंभ मेले में गुम हो गई हैं।

आपको कही भी दिखे तो सम्पर्क कीजिए : 7321815610

न वाणी में संयम न विचारों में प्रेम और हर एक शब्द में अहंकार झलकता है .. सिर्फ़ और सिर्फ़ एक पार्टी विशेष के चाटुकार की ...
31/01/2025

न वाणी में संयम न विचारों में प्रेम और हर एक शब्द में अहंकार झलकता है .. सिर्फ़ और सिर्फ़ एक पार्टी विशेष के चाटुकार की तरह तंज कसना ।

पता न किस आधार पर ऐसे लोग सनातन के इतने बड़े पद पर आसीन हो जाते है , ऐसे ही लोगो के वजह से सनातन की छवि धूमिल होती और हमारा धर्म कमजोर होता है ।

योगी जी का इस्तीफा चाहिए इनको 😡

बूढ़ी दादी को उनके घरवाले हाथ पैर बांधकर, नशे की सुई लगाकर कुंभ मेले में छोड़ गए. जमीन के कागज पर अंगूठा लगवा लिया. ये ह...
31/01/2025

बूढ़ी दादी को उनके घरवाले हाथ पैर बांधकर, नशे की सुई लगाकर कुंभ मेले में छोड़ गए. जमीन के कागज पर अंगूठा लगवा लिया. ये हरामखोर बेटे हैं, मां से ज्यादा जमीन प्यारी है, दानव है.

माताजी वैशाली बिहार की रहने वाली हैं. अभी स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल में हैं.

Address

Motihari
06252

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आर राहुल गुप्ता मोतिहारी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आर राहुल गुप्ता मोतिहारी:

Videos

Share

Category