आर राहुल गुप्ता मोतिहारी

  • Home
  • India
  • Motihari
  • आर राहुल गुप्ता मोतिहारी

आर राहुल गुप्ता मोतिहारी We are not story heroes, we really want to be heroes on the ground.

"वो महावीर मंदिर में घंटी बजाता है। ऐसे अफसर को या तो कान पकड़ कर निकाल देना चाहिए, या जेल भेज देना चाहिए।"**************...
30/12/2024

"वो महावीर मंदिर में घंटी बजाता है। ऐसे अफसर को या तो कान पकड़ कर निकाल देना चाहिए, या जेल भेज देना चाहिए।"

************************

बात तब की है जब लालू यादव का नाम राजनीति की क्षितिज पर चमक रहा था। लालू ने 1996 लोकसभा चुनाव के बाद अपनी पार्टी के अपराधी तस्लीमुद्दीन को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनवाया क्योंकि उसे एक अधिकारी को सबक सिखाना था। तस्लीमुद्दीन को CISF की जिम्मेदारी दी गई। लालू को दिक्कत थी महावीर मंदिर से, एक सनातनी अधिकारी से, उसकी आस्तिकता से।

रविवार के दिन आनन-फानन में गृह मंत्रालय का दफ्तर खुलवा कर तबादले का आदेश जारी करने की कोशिश की गई। तस्लीमुद्दीन ने डायरेक्टर (पुलिस) KN सिन्हा को बुला कर कहा कि किशोर कुणाल महावीर मंदिर के कार्य में व्यस्त रहते हैं, इसीलिए उनको हटाओ। सिन्हा ने मना कर दिया। CISF ने भी कह दिया कि वो ऐसे निष्ठावान अधिकारी को नहीं खोना चाहता। चंद्रशेखर सक्रिय हुए और उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री HD देवेगौड़ा को पत्र लिख कर तबादला रुकवाने को कहा। किशोर कुणाल ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति की याचिका डाल दी। उन्हें जॉर्ज फर्नांडिस का समर्थन मिला। तभी वामपंथी नेता इंद्रजीत गुप्त ने गृह मंत्रालय सँभाला और दबाव में तस्लीमुद्दीन को मंत्रालय से निकाल बाहर किया।

लेकिन, तबादले का आदेश अब भी वापस नहीं हुआ था। मामला न्यायपालिका में गया। तस्लीमुद्दीन की तरफ से विभूति नारायण पांडेय वकील बने, लेकिन उस अजातशत्रु की लोकप्रियता देखिए कि वकील ने पत्नी ने ही विद्रोह कर दिया कि महावीर मंदिर का निर्माण कराने वाले के विरुद्ध आप कोई केस नहीं लड़ेंगे। पटना उच्च न्यायालय में किशोर कुणाल की जीत हुई। सामने बिहार सरकार और केंद्र सरकार, दोनों थी। मामला सुप्रीम कोर्ट में गया।

K पराशरण ने बिना एक रुपया लिए हुए किशोर कुणाल का केस लड़ा। जी हाँ, वही - हमारे राम मंदिर के अधिवक्ता। उन्होंने पैसे तो नहीं लिए, उलटा को दान ही देते थे। पराशरण ने हरीश साल्वे को नियुक्त किया। साल्वे ने भी एक भी रुपया फीस के रूप में नहीं लिया। यहाँ भी जीत सत्य की हुई।

************************

'ज्ञान निकेतन' के जरिए उन्होंने शिक्षा की अलख जगाई, कैंसर संस्थान के जरिए उन्होंने ग़रीबों को इलाज मुहैया कराया। उनकी पुस्तक 'Ayodhya Revisited' ने इस विवाद में न्यायालय में एक दस्तावेज का कार्य किया। जिस पूर्वी चम्पारण जिले से मैं आता हूँ, इसी धरती पर उनका भी जन्म हुआ था।

आचार्य किशोर कुणाल केवल एक IPS अधिकारी और एक सामाजिक कार्यकर्ता ही नहीं थे, बल्कि हमारे लिए वो पटना के महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाले एक सनातनी योद्धा थे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन महावीर जी को समर्पित कर दिया। किशोर कुणाल एक अध्येता थे, अयोध्या पर उन्होंने एक शानदार पुस्तक लिखी।

बिहार में एक चलती-फिरती किंवदंती बन चुके थे, घर-घर में उनकी चर्चा होती थी। वो न सिनेमा से आते थे न राजनीति से - ऐसे में में उन्हें इस तरह की उपलब्धि मिलना उन्हें महान आत्माओं के एक अलग वर्ग में खड़ा करता है।

'धार्मिक न्यास परिषद' के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कैमूर स्थित भारत की प्राचीनतम सक्रिय मंदिर माँ मुंडेश्वरी की प्रतिमा की खोज करवाई। मंदिरों में महादलित समुदाय से पुजारी नियुक्त किए गए जिससे न केवल सनातन एकता को बल मिला बल्कि जातिभेद की बात करने वाले सनातन धर्म के विरोधी प्रपंचियों को भी करारा जवाब मिला।

Cp From Fb

29/12/2024

24 /12/2024 की घटना

29/12/2024

ऐसा वीडियो कोई edit नहीं करेगा भाई ये गलत है ये editing है भाई लोगों को क्या कैसे भी किसी को गिराने की जरिया निकाल लेते हैं

यकीन ही नहीं हो रहा है महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल अब नहीं रहे , जाते जाते यह साल न जाने कितने योद्धाओ...
29/12/2024

यकीन ही नहीं हो रहा है महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल अब नहीं रहे , जाते जाते यह साल न जाने कितने योद्धाओं को ले जाएगा 🥹

शत शत नमन 🙏

🎉 बेतिया का अपना पहला मल्टीप्लेक्स अब उद्घाटन के लिए तैयार है। 🎬भव्य उद्घाटन समारोह📅 सोमवार, 30 दिसंबर 2024⏰ शाम 4:00 बज...
28/12/2024

🎉 बेतिया का अपना पहला मल्टीप्लेक्स अब उद्घाटन के लिए तैयार है। 🎬

भव्य उद्घाटन समारोह
📅 सोमवार, 30 दिसंबर 2024
⏰ शाम 4:00 बजे
📌 संत कबीर रोड़, हनुमान मंदिर के सामने, बेतिया

📢 ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू
📅 28 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे से
🌐 टिकट बुक करें:- बुक माय शो, पेटीएम या कॉनप्लेक्स की आधिकारिक वेबसाइट

✨ अब आप अपने पसंदीदा मूवी का मज़ा ले सकते हैं अपने शहर बेतिया में ही एक शानदार मल्टीप्लेक्स अनुभव के साथ। इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें और अपने परिवार व दोस्तों के साथ यादगार समय बिताएं।

बाल बच्चा के दुखे सूखे मजदूरी कर के पढ़वनी, लिखवनी आ पाल पोस के सियान कर देनी आ बियाह भी करा देनी । आज सब जाना कमात भी ब...
28/12/2024

बाल बच्चा के दुखे सूखे मजदूरी कर के पढ़वनी, लिखवनी आ पाल पोस के सियान कर देनी आ बियाह भी करा देनी । आज सब जाना कमात भी बा लोग आ हमनी दूनो मरद मेहरारू के घर से भगा देले बा लोग। आज हमनी के उनकरा खातिर भारी हो गइल बानी स।

केहू हमनी के कुछ ना देला

28/12/2024

अनुरोध है आप सभी से इस मां का दर्द को सुनिए हो सके तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिएदर दर की ठोकर खा रही माँ को उसका बेटा कब मिलेगा!

बेटे की तलाश मे दर दर भटक रही माँ को न्याय कब?

28/12/2024

Follow this instgram id 👈

27/12/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 4 जनवरी को ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की जाएगी.

 #पोस्ट_को_जरूर_पढियेगा।  मनीष कश्यप भैया आग्रह है आपसे इस माताजी का दुख समझ सकते हैं क्योंकि आप भी एक समय बहुत बुरे स्थ...
27/12/2024

#पोस्ट_को_जरूर_पढियेगा।

मनीष कश्यप भैया आग्रह है आपसे इस माताजी का दुख समझ सकते हैं क्योंकि आप भी एक समय बहुत बुरे स्थिति से गुजरे हुए हैं आपके एक वीडियो या पोस्ट से इनका मामला तूल पकड़ सकता है

Copy राहुल आर पांडे के आईडी से

मेरे बगल बैठी जो माता जी आपको दिख रही है इनका नाम विभा सिंह है। ये माता जी अपने जीवन की सबसे विषम परिस्थितियों के साथ अकेले संघर्ष कर रही है।
माता जी के एकलौते पुत्र हिमांशु जिसे मर्चेंट नेवी में नौकरी देने बहाने ले जाया गया और उसके बाद उसका कोई आता पता नही चला। माता जी FIR करने के लिए थाने का चकर काटने लगी पर 8 महीने तक प्रशाशन द्वारा FIR तक नही ली गई। इस दौरान माता जी सांसद विधायक राजयसभा सांसद चेयरमैन विद्वान वकील बड़े बड़े समजसेवी किसी ने इस माता जी की मदत नहीं की। घटना के आठ महीनों बाद एक बदनसीब माँ अपने पुत्र के गुमसुदगी का आदेवन भी ना दे सकी थी। पुत्र के वियोग मे पिता की मानसिक स्थिति गड़बड़ हो गई। माता न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रही थी। इसी बिच एक वरिष्ठ पत्रकार Shashi Shekhar को इस सम्बन्ध में जानकारी हुई। शशि जी के द्वारा पूर्व प्रशाशनिक अधिकार और वर्तमान में पटना हाई कोर्ट के वकील K. Amit को इस सारी घटनाओ को की जानकारी दी गई। कुमार अमित जी माताजी का सहारा बने और फाइनली घटना के 9 महीने बाद FIR दर्ज हो गई। लेकिन आज जब मै ये लिख रहा हु घटना के लगभग तिन साल हो गये। और जब से fir दर्ज हुई है तब से आज तक पुलिस उन अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही कर पाई नही हिमांशु की पता लगा पाई।
अब सवाल ये है की इनकी मदद हमलोग कब करेंगे ?????
और अब एक क्यो नही किये ??
क्या ये जातिगत रूप से हमारे आपके परिकल्पना मे फिट नही बैठती ????
क्या ये धर्मिक रूप से हमसे आपसे अलग की है ???
क्या ये आपके हमारे जिला इलाके एरिया किसी भी मामले में फिट नही बैठती ????
अगर किसी एक भी मामले मे फिट बैठती है तो मदत किजिये इनका।
भाई बहनो मे एक अकेला पुरे परिवार का एक ही चिराग उसका गुम हो जाना , कल्पना कीजिये खुद पर सोच कर।
आज भी ये माता जी दर दर की ठोकरे खा रही है। इस उम्मीद पर की प्रशाशन द्वारा मुझे न्याय मिलेगा। लेकिन पिछले तिन वर्षो मे माता जी को न्याय दिलाने मे किसी ने मदत नही की माता जी आज भी पुलिस प्रशाशन के ऑफिस का चककर काट रही है। और पिता जी का मानसिक स्थिति अब उसी तरह नही रहा।
जगाइये अपनी मानवता को और आइये इस माता जो न्याय दिलाने मे हम सभी अपनी भूमिका निभाए।

माता जी का नाम विभा सिंह जो पताही थाना क्षेत्र की निवासी है और वर्तमान मे मोतिहारी के आगरवा मोहल्ले मे रहती है।।

Manish Kasyap Motihari Police

आज हमने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को खो दिया.डॉक्टर मनमोहन सिंह जी ने अपने नेतृत...
26/12/2024

आज हमने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को खो दिया.

डॉक्टर मनमोहन सिंह जी ने अपने नेतृत्व और आर्थिक सुधारों से भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी.

आप याद आयेंगे सर! अलविदा!🙏

23/12/2024

मोतिहारी कोर्ट में विवेक सिंह के हत्यारे जिसने मोतिहारी कोर्ट में ही आज सरेंडर किया है उसको फांसी देने की मांग करते हुए इकट्ठे हुए लोग।
पुलिस प्रशासन कोर्ट में स्पीड ट्रायल चलाकर कम से कम अवधि में इस केस पर सुनवाई करते हुए अपराधी को फांसी दिलवाए यही हम सभी की मांग है। #मोतिहारी

23/12/2024

आज मोतिहारी में विवेक सिंह के यहां पहुंचे माननीय श्री राजन तिवारी जी और उनके पिता जी से मिले और उनको सांत्वाना दिए राजन तिवारी राजन तिवारी Rajan Tiwari

23/12/2024

विवेक सिंह हत्याकांड का एक-एक वीडियो अपराधियों का वायरल हो रहा है। #मोतिहारी

छपरा के सोनपुर में बोका के मरने पर श्रद्धांजलि एवं ब्रह्मभोज किया गया।
22/12/2024

छपरा के सोनपुर में बोका के मरने पर श्रद्धांजलि एवं ब्रह्मभोज किया गया।

22/12/2024

विवेक की हत्या से कुछ समय पहले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने जिसमें विवेक पेट्रोल पंप से तेल लेते हुए देखा जा सकता है और बाइक के पिछले सीट पर हेलमेट में जो लड़का है वही है विवेक की हत्या का मुख्य आरोपी मोहित सिंह उर्फ झुना #मोतिहारी

18/12/2024

अब तो रास्ते मे कोई मस्जिद भी दिख जाता है तो सिर श्रद्धा से झुक जाता है, पता नही कौन सा मस्जिद कब मन्दिर बन जाए 😅

जल्द आ रहा है❤️🙏     🎼Shrishti FilmChintu Swariya
18/12/2024

जल्द आ रहा है❤️🙏
🎼Shrishti Film

Chintu Swariya

Address

Motihari
06252

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आर राहुल गुप्ता मोतिहारी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आर राहुल गुप्ता मोतिहारी:

Share

Category