Analysis with Anil

Analysis with Anil Welcome to Our Public Platform
Analysis with Anil
(1)

22/04/2024
29/02/2024

LIC TRAINING TMA1 INCOME SLAB WISE
Star Health And Allied Insurance

29/02/2024

बचपन में जब रामायण और महाभारत की कथा सुनी तो लगा कि भगवान लोग की कहानी है, कुछ अलग तो होगी ही। दादी ने बताया था कि सीता घड़े से निकली , तो दांतो तले उंगली दबा ली। फिर थोड़े बड़े होने पर लगा कि ये सब कहानियां बकवास हैं।

लेकिन जब आयुर्वेद के पहले साल का कोर्स पढ़ा और उसमें संस्कृत में वेदों के उन सूत्रों को पढ़ा, जो किसी फिजिक्स या केमिस्ट्री की किताब के अनुवाद जैसे लगते थे । ( मेरे फिज़िक्स और केमिस्ट्री के basic ज्ञान पर कम से कम हरदोई में मेरे साथियो, seniors और juniors को शक नहीं होगा ) , तब मुझे लगा कि वेद , पुराण , रामायण और महाभारत केवल कपोल कल्पना नहीं है ।

फिर जब medical last year में gynaecology and obstetrics पढ़ी और उसमें post graduate किया , तो समझ आया कि test tube बेबी का मतलब रसायन विज्ञान वाली परखनली में बच्चा विकसित करना नहीं, बल्कि मानव शरीर के बाहर भ्रूण को विकसित करने की प्रक्रिया से है । और कसम से, उस वक़्त जो पहली बात दिमाग में आयी, वो यही थी कि शायद सीता के जन्म की कहानी कपोल कल्पना नहीं है।

अगले ही chapter में surrogacy के बारे में पढ़ा, तो मुझे रोहिणी के गर्भ से बलराम के जन्म का उदाहरण याद आया और फिर थोड़ा और अध्ययन करने के बाद मुझे लगा कि एक ही भ्रूण को सौ पात्रों में विकसित करके कौरवों के जन्म की बात भी सम्भव है।

इतना ही नहीं, पति के infertile या मृत होने पर ' नियोग' द्वारा सन्तान को जन्म देने की पौराणिक बात भी सही लगने लगी, जब IUI की प्रक्रिया द्वारा कितनो को conceive करते देखा।

धीरे धीरे लगने लगा कि रामायण और महाभारत केवल काव्य नहीं, कुछ सत्य है ।

वक़्त के साथ समझ आया कि ऋषि का मतलब दाढ़ी बढ़ाकर मन्त्र पढ़ने वाला नहीं, बल्कि scientist, गुरु और चिकित्सक होता था। तब लगा कि वेदव्यास शायद सबसे बड़े scientist रहे होंगे।

फिर जब सुश्रुत के द्वारा वर्णित surgical instruments , surgical procedures, fractures, प्रसव विज्ञान को जाना, तब समझ आया कि प्राचीन भारत इसलिए विश्व गुरु नहीं था, कि यहां चमत्कार करने वाले साधु थे, अपितु इसलिए था कि यहां अपार ज्ञान विज्ञान था ।

और भी बहुत कुछ समझ आया समय के साथ, जो सब कुछ यहां लिखना सम्भव ही नहीं lll

✍️डॉक्टर कामायनी शुक्ला

26/02/2024
04/02/2024

Delhi Karol Bagh

26/01/2024

26 January झंडा तोलन

अगर मैं आप इस प्लेन के पायलट होते तो  ?????जवाब दिजिए मेरे भाइयों
19/01/2024

अगर मैं आप इस प्लेन के पायलट होते तो ?????
जवाब दिजिए मेरे भाइयों

Address

मोतिहारी
Motihari
845401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Analysis with Anil posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Analysis with Anil:

Videos

Share


Other Digital creator in Motihari

Show All