Motihari online

Motihari online Email add:[email protected]

14/08/2023
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||मा. प्रधानमंत्री श्री Narend...
07/01/2022

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||

मा. प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की स्वस्थ और दीर्घायु के लिए आज सभी महा मृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें ।

08/05/2021

😂😂😂jioooo😂😂😂

26/07/2020

मोतिहारी थाना पुलिस* ( बिहार )की तरफ़ से खूबसूरत संदेश..._


✒"शरीर से छुड़ा देंगे _जंग सारा,_

अगर कोई *नजर* आया *प्रमोद चाट * के पास *दोबारा*, 🤣

✒दिल मे बैठा देंगे बेटा _इतना *खौफ*,,_
अगर तुम आ गए * ज्ञान बाबू चौक* ,🤣

✒मार मार के निकाल देंगे सारी *मरोड़*
एक बार तशरीफ़ तो लाओ **Chhatauni मोड़* *,😅

✒ "पुलिस खड़ी है _डगर डगर ।
*दिख मत जाना* * हसीना चौक* के इधर उधर 🤣

✒" *लठ* सज़ा रखे हैं हर _एक मोड़ पर।
_निकलो तो सही बेटा **गुदरी बाजार* मोड़ पर।"🤣

✒ घर वाले भी ना पहचान पाएंगे,,
अगर आप * मुख्य रोड* की तरफ आएंगे, 🤣

✒ उतार देंगे शरीर की सारी _गरमी-ठंडी,_आ मत जाना बेटा *मछली मंडी* ,🤣

✒ 🤣😃😃😃

🙋🏻‍
✒ तोड़ देंगे शरीर का _कोना कोना_

जहाँ भी दिख गए *बाबू सोना* 🤣🤣🤣😅😅

🙏 *घर में रहे , सुरक्षित रहे* 🙏
* मोतिहारी पुलिस*

वाल्व लगे       के प्रसार को रोकने में सक्षम नहीं !छिद्रयुक्त श्वसन यंत्र लगा N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने...
22/07/2020

वाल्व लगे के प्रसार को रोकने में सक्षम नहीं !
छिद्रयुक्त श्वसन यंत्र लगा N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए नियमों के विपरीत है।सभी से आग्रह है कि कपड़े से बने Triple layer mask का इस्तेमाल करें व अन्य को इसके प्रति प्रोत्साहित भी करें।

21/07/2020
21/07/2020

Nepal Flood News: नेपाल के बीरगंज (Birgunj) में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से बाढ़ जैसी स्....

20/07/2020
20/07/2020
19/07/2020

मोतिहारी
आज जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सभी एंटीजन से जांच में मिले हैं। ट्रू नेट के कंफर्मेटरी किट के नहीं रहने के कारण ट्रू नेट से पॉजिटिव मरीज का कन्फर्मेशन नहीं हुआ है। नए मिले मरीजों में मोतिहारी के 10, केसरिया के दो,रक्सौल व कोटवा के एक -एक मरीज शामिल है। आरटीपीसीआर के 241, ट्रू नेट के 69 व एंटीजन के 151 सहित कुल 461 संदिग्धों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। ट्रू नेट के 108 जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। जिले में मरीजों की कुल संख्या 632 पहुंच गई है। जिसमें 482 पूरी तरह ठीक हो गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 145 है। जिसमें 29 को डायट तथा 116 को होम आइसोलेट किया गया है। छह मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

जब तक हम सजग नहीं होंगे, समस्या बनी रहेगी, दिन प्रतिदिन इसका रूप भयानक होगा | आइए सतर्क  रहे सुरक्षित रहे |
19/07/2020

जब तक हम सजग नहीं होंगे, समस्या बनी रहेगी, दिन प्रतिदिन इसका रूप भयानक होगा | आइए सतर्क रहे सुरक्षित रहे |

😢😢😢😢😢😢😢
19/07/2020

😢😢😢😢😢😢😢

17/07/2020
17/07/2020

आवश्यक जानकारी

25/7/2020. -- नागपंचमी -- शनिवार

3/8 /2020. -- रक्षा बंधन -- सोमवार

11/8/2020. -- जन्माष्टमी -- मंगलवर

19/8/2020. -- भादौ अमावय्या --बुधवार

22/8/2020 -- श्री गणेश पुजा --शनिवार

29/8/2020. --एकादशी ज्योति -- शनिवार
( रात्रि जागरन )

2/9/2020. -- पूणिर्मा--पितर पक्ष-- बुधवार

17/9/2020 -- अमावस्या-पितरपक्ष गुरूवार

17/10/2020 े- नवरात्र -- शनिवार
17/10/2020 - अग्रसेन जयन्ति -- शनिवार

26/10/2020 -- विजय दशमी -- शनिवार

12/11/2020. -- धनतेरस --गुरूवार

13/11/2020. -- छोटी दिपावली --शुक्रवार

14/11/2020. -- शुभ दिपावली -- शनिवार

20/11/2020. -- छट पुजा संध्या --शुक्रवार

21/11/2020. -- छट पुजा सुबह -- शनिवार

22/11/2020. -- गौपाष्टमी मैला -- रविवार

25/11/2020. -- देव उठनी ग्यारस- बुधवार
( श्याम बाबा का जन्मोत्सव )

16/12/2020. -- खरमास -- बुधवार

14/1/2021. -- मकर संक्रान्ति -- गुरूवार

17/07/2020
16/07/2020

आवश्यक सूचना

आज दिनांक 16 जुलाई 2020 से पूरे बिहार राज्य में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा 31 जुलाई तक

कुछ दुकानें खुलेंगी जैसे :
1) किराना,ग्रॉसरी एवं खाद्य सामग्री संबंधित दुकानें*
2) चश्मे की दुकानें*
3) मिठाई की दुकानें*
4) इलेक्ट्रिक की दुकानें* *(इलेक्ट्रॉनिक्स नहीं)*
5) गिट्टी,बालू,सीमेंट,छड़ की दुकानें* 6)हार्डवेयर,प्लाई,पेंट,सैनिटरी वेयर की दुकानें*
7) खाद,पशु चारा, कृषि संबंधित दुकानें*

जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के आदेशानुसार सभी दुकानें सुबह 6:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक खुल सकेंगी

14/07/2020
14/07/2020

माननीय जिला पदाधिकारी महोदय ने स्पष्ट कर दिया है कि सिर्फ कल के लिए जिला पदाधिकारी महोदय का आदेश लागू रहेगा, उसके उपरांत बिहार सरकार वाला ऑर्डर अमल में लाया जाएगा, यानि कल प्रतिष्ठान बन्द रहेंगी।🙏💐🚩

14/07/2020
14/07/2020
 -19 पूर्वी चंपारण, मोतिहारी !जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपूर्ण क्षेत्र (शहरी एवं...
14/07/2020

-19
पूर्वी चंपारण, मोतिहारी !
जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपूर्ण क्षेत्र (शहरी एवं ग्रामीण) में दिनांक 15.7.2020 से 20.07.2020 तक पूर्णत: लॉकडाउन का अक्षरश: पालन कराने हेतु सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सभी पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया गया ।

बिहार में आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों का लिस्ट
14/07/2020

बिहार में आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों का लिस्ट

New guidelines for 🔐  Lockdown in motihari 15/07/2020 To 20/07/2020
14/07/2020

New guidelines for 🔐 Lockdown in motihari 15/07/2020 To 20/07/2020

12/07/2020

😢😢😢😢

 पूर्वी चम्पारण के ढाका विधायक फैसल रहमान हुए कोरोना पॉजिटिव ! पटना मे हैं आइसोलेट !
10/07/2020


पूर्वी चम्पारण के ढाका विधायक फैसल रहमान हुए कोरोना पॉजिटिव ! पटना मे हैं आइसोलेट !

10/07/2020

🔥⚡Breaking News⚡🔥

बिहार में जारी है कोरोना का कहर।

आज पूर्वी चंपारण में 21, पश्चिमी चंपारण में 12, शिवहर में 2 और सारण में 2 मरीज सहित बिहार में मिले 352 कोरोना पॉजिटिव मरीज, बिहार में आंकड़ा पहुँचा 14330

ब्रेकिंग् खबरबागमती एवं लालबकेया नदी के जलस्तर में हो रही है बृद्धि नदी का जलस्तर शिवहर मोतीहारी पथ के देबापुर टूटान पार...
10/07/2020

ब्रेकिंग् खबर

बागमती एवं लालबकेया नदी के जलस्तर में हो रही है बृद्धि नदी का जलस्तर शिवहर मोतीहारी पथ के देबापुर टूटान पार कर देवपुर,ख़रीहनिया,पदुमकेर की तरफ फैलने लगा ।

10/07/2020

🆕 *नेपाल में भारी बारिश बिहार में ला सकती है बड़ी तबाही, कई नदियों के जलस्तर में होने लगी बढ़ोतरी,गंडक बराज से छोड़ा गया एक लाख 15 हजार क्यूसेक पानी*
*पटना:-* नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से बिहार में बाढ़ से तबाही की आशंका जताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार कई नदियों में उफान आने लगा है और कुछ तो खतरे के निशान से ऊपर भी बहने लगी है।गुरुवार दोपहर 1 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में बागमती का जलस्तर खतरे के निशान 1.37 मीटर ऊपर बहर रहा था, वहीं सीतामढ़ी के पुपरी में अधवारा नदी का बढ़ का जल स्तर भी बढ़ रहा था।पटना, बक्सर और मुंगेर में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है।पटना में पुनपुन नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है।दूसरी ओर पूर्णिया में महानंदा नदी, समस्तीपुर और खगड़िया में बूढ़ी गंडक, मधुबनी में कमला बलान और सीवान में घाघरा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है।बता दें कि बुधवार की देर शाम को पश्चिम चंपारण के गंडक बराज से एक लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

10/07/2020

ब्रेकिंग

मोतिहारी

ट्रू नेट ने इतिहास बनाया।
एक दिन में मिले 24 पॉजिटिव मरीज।मोतिहारी शहर खतरे में। नए मिले मरीजों में 19 मोतिहारी, तीन चकिया व दो पश्चिम चंपारण के हैं।

Address

G***a Chowk
Motihan
845401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Motihari online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Motihari online:

Share


Other News & Media Websites in Motihan

Show All

You may also like