Jjfilms

Jjfilms Broadcasting & media

Aawla Murabba | इसे बस 1 खा लो खून की कमी,बालों का झड़ना,आंखों और पेट की सारी समस्याएं होंगी दूर आंवले का गुड़ वाला मुरब...
18/11/2024

Aawla Murabba | इसे बस 1 खा लो खून की कमी,बालों का झड़ना,आंखों और पेट की सारी समस्याएं होंगी दूर

आंवले का गुड़ वाला मुरब्बा एक पारंपरिक और स्वास्थ्यवर्धक मुरब्बा है, जो आंवले की गुणकारी खूबियों और गुड़ की मिठास से भरपूर होता है। इसे बनाने के लिए आपको कुछ सरल सामग्रियों की जरूरत होगी। आइए जानते हैं गुड़ वाला आंवले का मुरब्बा बनाने की विधि:

सामग्री:
- 500 ग्राम आंवले (धुले और साफ किए हुए)
- 300-400 ग्राम गुड़ (आवश्यकता अनुसार कटा हुआ या तोड़ा हुआ)
- 1 चम्मच इलायची पाउडर
- 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर (optional)
- 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर (optional)
- 2 कप पानी

विधि:

1. आंवले को उबालना:
- सबसे पहले आंवले को पानी में उबालें। इसके लिए एक बर्तन में पर्याप्त पानी गरम करें और उसमें आंवले डालें।
- आंवले को मध्यम आंच पर 8-10 मिनट तक उबालें, ताकि वे थोड़ा नरम हो जाएं।
- आंवले उबालने के बाद उनका पानी निकाल दें और उन्हें ठंडा होने दें।
- जब आंवले ठंडे हो जाएं तो उनके फांकें (सेगमेंट्स) अलग कर लें। आप चाहें तो आंवले को कांटे की सहायता से हल्का चीर भी सकते हैं ताकि मुरब्बे में मसाला अंदर तक पहुंच सके।

2. गुड़ की चाशनी बनाना:
- एक कढ़ाई में 2 कप पानी डालकर गरम करें और उसमें गुड़ डालें।
- गुड़ को पूरी तरह से पिघलने दें और चाशनी बनने तक पकाएं। चाशनी को ज्यादा गाढ़ा करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ इतना कि गुड़ अच्छे से घुल जाए।

3. आंवले को गुड़ में पकाना:
- अब चाशनी में उबले हुए आंवले डालें और मध्यम आंच पर पकने दें।
- इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक आंवले चाशनी को अच्छे से सोख न लें और मुरब्बा गाढ़ा न हो जाए। यह प्रक्रिया लगभग 20-30 मिनट तक ले सकती है।
- बीच-बीच में आंवले को चलाते रहें ताकि वह तले में चिपके नहीं।

4. मसाले डालना:
- जब मुरब्बा गाढ़ा होने लगे, तो उसमें इलायची पाउडर, दालचीनी पाउडर (यदि आप इसे इस्तेमाल करना चाहें) और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।
- मुरब्बे को 5-10 मिनट और पकाएं और फिर गैस बंद कर दें।



5. ठंडा करना और स्टोर करना:
- मुरब्बे को ठंडा होने दें।
- ठंडा होने के बाद इसे एक साफ और सूखे कांच के जार में भरकर स्टोर करें। मुरब्बा कई दिनों तक सुरक्षित रहता है और समय के साथ इसका स्वाद और भी बेहतर हो जाता है।

गुड़ वाला आंवले का मुरब्बा तैयार है!
इसे आप सुबह के नाश्ते में या भोजन के साथ खा सकते हैं। यह न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। Enjoy!

15/11/2024

नाथूराम गोडसे का शव परिवार को क्यों नहीं दिया? दाह संस्कार और अस्थियों का विसर्जन पुलिस ने क्यों किया? – ‘नेहरू सरकार का आदेश’ है सारे सवालों का जवाब
नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे के साथ ये ठीक उसी तरह से हुआ, जैसा आजादी से पहले सरदार भगत सिंह और उनके साथियों के साथ अंग्रेजों ने किया था।

BJP Bihar Barh,Patna,Bihar Dilip Jaiswal Janamjay Kumar Kashyp VIJAY KUMAR SINHA @

सास भी कभी बहु थी सीरियल बना सकती हेमगर बेगम भी कभी बहन थी नहीं बना सकती।इसने हिंदू परिवारों का सत्यानाश कर दिया। सीरियल...
15/11/2024

सास भी कभी बहु थी सीरियल बना सकती हे
मगर बेगम भी कभी बहन थी नहीं बना सकती।
इसने हिंदू परिवारों का सत्यानाश कर दिया।
सीरियल बना बना कर ।

आपकी आकांक्षाएँ ही आपकी संभावनाएँ हैं,इसलिएअपनी आकांक्षाओं को हमेशा ऊँचा रखें।।
14/11/2024

आपकी आकांक्षाएँ ही आपकी संभावनाएँ हैं,
इसलिएअपनी आकांक्षाओं को हमेशा ऊँचा रखें।।

14/11/2024

किसानो की 9 लाख 40 हजार एकड़ जमीन वक्फ ने एठ रखी है किसी अम्बानी या अडानी ने नहीं
फिर भी किसी राजनेताओं और किसान नेतावो के मुँह से एक शब्द नहीं निकला वक्फ के खिलाफ...

BJP Bihar janamjay kumar Janamjay Kumar Kashyp Dilip Jaiswal VIJAY KUMAR SINHA

06/11/2024

AIIMS अस्पताल से शारदा फुआ जी का अंतिम वीडियो, 'सैयां निकस गए'गाने का रियाज करते आईं नज़र, शारदा ऑक्सीजन सपोर्ट पर गाने का रियाज करते हुए वीडियो वायरल ...

BJP Bihar Dilip Jaiswal Janamjay Kumar Kashyp VIJAY KUMAR SINHA janamjay kumar Chirag Paswan BJP INDIA Barh,Patna,Bihar

06/11/2024

US के 47वें राष्ट्रपति होंगे ट्रंप, थोड़ी देर में होगा ट्रंप का संबोधन

06/11/2024

तू भी फलों का दावेदार निकल आया,
बेटा पहले पेड़ लगाना पड़ता है।

31/10/2024

प्रधानमंत्री मोदी अपने “परिवार”
के साथ दिवाली मनाते हैं -
पिछले 11 साल में कहां कहां गए -

प्रधानमंत्री मोदी सेना के जवानों के साथ ही दिवाली मनाते रहे हैं, जवानों को ही अपना परिवार कहते हैं और इस परिवार के लोग भी उन्हें अपने बीच पाकर बहुत खुश होते हैं - पिछले 11 साल में मोदी ने कहां कहां दिवाली मनाई, ये देखते हैं -

-2014 : सियाचिन;
-2015 : डोगराई युद्ध स्मारक, खासा अमृतसर;
-2016 : किन्नौर, हिमाचल प्रदेश;
-2017 : गुरेज़ सेक्टर, LOC, जम्मू & कश्मीर;
-2018 : हरसिल, उत्तराखंड;
-2019 : राजौरी;
-2020 : जैसलमेर;
-2021 : नौशेरा;
-2022 : करगिल;
-2023 : लेपचा, हिमाचल; और
-2024 : कच्छ, गुजरात

अपने परिवार के जवानों को मोदी खुली छूट देते हैं कि शत्रु पर कोई रहम मत करना और हमारे जवान भी देश की रक्षा में हर बलिदान के लिए तैयार रहते हैं - धन्य हैं देश के जवान और धन्य है उनके परिवार का मुखिया, मोदी -

जो लोग ऐसे जवानों पर संदेह करते हैं, और उनके कामों के सबूत मांगते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए - मोदी, ऐसा नहीं है प्रधानमंत्री बनने के बाद ही जवानों के मिल रहे हैं बल्कि वो मुख्यमंत्री रहते हुए भी दिवाली पर जवानों से संपर्क रखते थे - कोई क्या मुकाबला करेगा मोदी से - सबूत गैंग आज भी जवानों के पास जा सकता है लेकिन देश के प्रति कुछ समर्पण भाव भी होना चाहिए जो विपक्ष में है नहीं -

देश के जवानों के भरोसे ही मोदी कहते हैं, मैं देश नहीं झुकने दूंगा और जवान भी उनके वचन को पूरा करते हैं और देश को पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं -

BJP Bihar Janamjay Kumar Kashyp Bharatiya Janata Party (BJP) BJP INDIA Barh,Patna,Bihar janamjay kumar VIJAY KUMAR SINHA Dilip Jaiswal

काली मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ प्रचुर मात्रा में होते हैं और इसे दुनिया भर में सबसे उपजाऊ मिट्टी में से एक माना जाता है...
28/10/2024

काली मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ प्रचुर मात्रा में होते हैं और इसे दुनिया भर में सबसे उपजाऊ मिट्टी में से एक माना जाता है, जो विभिन्न फसलों के लिए अनुकूल है। मुख्य रूप से भारत में पाई जाने वाली यह मिट्टी कपास, सोयाबीन और दालों की खेती के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है।

11/10/2024
30/09/2024

अब दुर्गापूजा आने ही वाली है.

जिसमें हम में से अधिकांश घरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है.

हमारे उसी दुर्गा सप्तशती में माँ काली का वर्णन आता है.

और, मूर्तियों में माँ काली को सामान्यतः गले में मुंड माला, एक हाथ में खप्पर तथा दूसरे हाथ के खड्ग लिए एक राक्षस का वध करते हुए दर्शाया जाता है.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि... वो राक्षस असल में कौन था जिसका वध वे कर रही हैं...?

असल में वो राक्षस "रक्तबीज" था.

सच कहूँ तो इस रक्तबीज का चरित्र मुझे हमेशा से बेहद रहस्यमय लगता रहा है.

क्योंकि, रक्तबीज को ये वरदान था कि यदि उसपर हमला किया गया तो उसके रक्त की जितनी भी बूंद धरती पर गिरेगी... उतना ही रक्तबीज और पैदा हो जाएगा.

देखा जाए तो ये ऐसा वरदान था जो उसके वध को असंभव बनाता था.

लेकिन, आश्चर्य की बात ये थी कि... अपनी ऐसी अमरता का वरदान हासिल करने के बाद भी वो कहीं का राजा नहीं था..
बल्कि, वो राक्षस राज शुम्भ-निशुम्भ का एक प्यादा मात्र था.

ये रहस्य मुझे काफी दिनों तक समझ नहीं आया कि...जब रक्तबीज इतने यूनिक वरदान से लैस था तो फिर भी वो कहीं का राजा क्यों नहीं था ?

क्योंकि, उसके अलावा हिरणकश्यपु, रावण आदि तो इससे कमतर वरदान के बाद भी अपने-अपने समय के राजा ही थे.

खैर, रक्तबीज के ऐसे वरदान के कारण उसे मारना लगभग असंभव था...
क्योंकि, देवताओं द्वारा उस पर प्रहार किए जाते ही उसके गिरे रक्त से कई रक्तबीज पैदा हो जाया करते थे..!

अंततः, देवताओं ने माँ दुर्गा से उसके वध की प्रार्थना की और फिर माँ दुर्गा ने काली का रूप लेकर उस रक्तबीज का संहार किया.
और, ये बताने की आवश्यकता नहीं है कि... माँ काली ने रक्तबीज का संहार करते समय एक हाथ में खप्पर रखा तथा उसके भूमि पर गिरते रक्त के हर बून्द को उसी खप्पर में लेकर पी गई.

सच कहूँ बचपन में मुझे रक्तबीज का उसके रक्त के गिरते हर बून्द से नया रक्तबीज बन जाने की कहानी रोमांचित तो करती थी...
लेकिन, ये सच्चाई से दूर किसी साइंस फ्रिक्शन मूवी की तरह लगती थी.

इसके अलावा एक बात मुझे ये भी कभी समझ नहीं आया था कि आखिर ब्रह्मा-विष्णु-महेश तक उसका वध क्यों नहीं कर पा रहे थे ?

क्योंकि, देवो के देव महादेव तो स्वयं ही महाकाल कहे जाते हैं.

तो, फिर वे भी उस रक्तबीज के संहार में फेल कैसे हो जा रहे थे ?

इन सारे सवालों के जबाब मुझे दशकों बाद इराक के विध्वंस के बाद 2012 के आसपास मिल पाया.

2010-12 के आसपास जब इराक और सीरिया में ISIS के जे हादी ईस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए कत्लेआम मचा रहे थे..
तो, यजीदी लड़कियों ने उनसे लड़ने के लिए अपनी एक सेना बनाई थी.

और, मैं यह देखकर हैरान था कि उन यजीदी लड़कियों की सेना को देखते ही ISIS के जेहा दियों में भगदड़ मच जाती थी...
और, कोई भी जे हादी उन लड़कियों से लड़ना नहीं चाहता था.
इस तरह उन लड़कियों ने ISIS जेहा दियों में एक तरह की दहशत पैदा कर दी थी.

इसका कारण मालूम करने पर पता चला कि... आसमानी किताब के अनुसार अगर कोई जे हादी जलकर या फिर किसी स्त्री के हाथों मारा जाता है तो फिर वो जन्नत अथवा हूर पाने के लिए पात्रता खो देता है.

ये महजबी राज जानते ही मुझे समझ आ गया कि माँ काली, माँ दुर्गा का क्या महत्व रहा होगा.

और, साथ ही मुझे रक्तबीज के उस वरदान का रहस्य एवं उसके राजा न होकर महज प्यादा रहने का कारण भी समझ आ गया.

क्योंकि, इस समय भी हम सब ये देखते हैं कि जैसे ही किसी जे हादी को मार दिया जाता है तो फिर उसके इनकॉउंटर अथवा गिरफ्तारी को मधरसे एवं मुसरिम मुहल्लों में इसे दीन के लिए दी गई कुर्बानी अथवा शहीदी के तौर पर प्रचारित किया जाता है.

जिससे, उसी के समान या फिर उससे भी ज्यादा खतरनाक नए 20-50 जे हादी और तैयार हो जाते हैं.

आखिर, यही तो था ""रक्तबीज का वरदान"" कि उसके शरीर का जितना बून्द रक्त जमीन पर गिरेगा उसके उतने की क्लोन पैदा होते जाएँगे..
जिस तरह आज इन जे हादियों के हो रहे हैं.

और चूँकि... ये जे हादी कोई नेता या राष्ट्र प्रमुख न होकर छोटे-मोटे गरीब लोग होते हैं...
इसीलिए, हमारे धर्मग्रंथों में भी इस रक्तबीज को कहीं का राजा नहीं बल्कि सिर्फ एक प्यादा ही बताया गया है.

साथ ही, यही वो कारण था जिस कारण कोई भी देवता ... यहाँ तक कि, सर्वशक्तिशाली ब्रह्मा, विष्णु, महेश तक उसका वध नहीं कर पा रहे थे..
और, माँ काली को उसके वध के लिए मैदान में आना पड़े.

यहाँ, रक्तबीज के खून को खप्पर में लेकर पी जाने से तात्पर्य ये है कि.... आसमानी किताब के अनुसार एक महिला के हाथों मारे जाने के कारण उसको न जन्नत मिलना था और न हूर.
जिस कारण, उसके मरने के बाद भी नए जे हादी पैदा होना बंद हो गए या फिर उनमें हड़कंप मच गया क्योंकि किसी महिला के हाथों मर कर कोई भी जे हादी अपना जन्नत और हूर कैंसिल नहीं करवाना चाहता था.
कारण कि... जेहादी बनने का मुख्य उद्देश्य ही तो जन्नत और हूर था.

इस पूरी कहानी का तत्पर्य ये है कि... आज हम जो देश और दुनिया में जो होता देख रहे हैं वो सब कुछ नया नहीं है..
बल्कि, हमारे पूर्वज ये सब पहले भी झेल चुके हैं और उन्होंने इससे निपटने के बाद इसकी पूरी कथा हमारे लिए रेफरेंस के लिए छोड़ रखी है..

ताकि, दुबारा यदि इसी तरह की कोई समस्या आये तो हम भी उनके अनुभव से लाभ उठाते हुए उनसे आसानी से निपट सकें.

लेकिन, हमारी मुसीबत यही है कि... हम अपने धर्मग्रंथों को समझने अथवा सीखने के लिए नहीं पढ़ते हैं.
बल्कि, सुबह नहा धो कर पूण्य कमाने के उद्देश्य से पढ़ते हैं इसीलिए, उससे कुछ सीख नहीं पाते हैं..
और, विपरीत परिस्थिति देखते ही घबड़ा जाते हैं।

जबकि, हमारी हर समस्या का समाधान हमारे धर्मग्रंथों में ही लिखित है..!

जय माँ काली...🔱
जय महाकाल...🔱🚩
#साभार सनातनी साधना सनातनी 🙏

RSS की प्रार्थना का हिन्दी में अनुवाद ... पढ़ो और सोचिये  कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भारत माता के प्रति भावना क्या है...
23/09/2024

RSS की प्रार्थना का हिन्दी में अनुवाद ... पढ़ो और सोचिये कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भारत माता के प्रति भावना क्या है 🚩

1. नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोsहम्। 🚩
हे प्यार करने वाली मातृभूमि! मैं तुझे सदा (सदैव) नमस्कार करता हूँ। तूने मेरा सुख से पालन-पोषण किया है। 🚩

2. महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे, पतत्वेष कायो नमस्ते नमस्ते।। १।। 🚩
हे महामंगलमयी पुण्यभूमि! तेरे ही कार्य में मेरा यह शरीर अर्पण हो। मैं तुझे बारम्बार नमस्कार करता हूँ। 🚩

3. प्रभो शक्ति मन्हिन्दुराष्ट्राङ्गभूता, इमे सादरं त्वाम नमामो वयम् त्वदीयाय कार्याय बध्दा कटीयं, शुभामाशिषम देहि तत्पूर्तये। 🚩
हे सर्वशक्तिशाली परमेश्वर! हम हिन्दूराष्ट्र के सुपुत्र तुझे आदर सहित प्रणाम करते है। तेरे ही कार्य के लिए हमने अपनी कमर कसी है। उसकी पूर्ति के लिए हमें अपना शुभाशीर्वाद दे। 🚩

4. अजय्यां च विश्वस्य देहीश शक्तिम, सुशीलं जगद्येन नम्रं भवेत्, श्रुतं चैव यत्कण्टकाकीर्ण मार्गं, स्वयं स्वीकृतं नः सुगं कारयेत्।। २।। 🚩
हे प्रभु! हमें ऐसी शक्ति दे, जिसे विश्व में कभी कोई चुनौती न दे सके, ऐसा शुद्ध चारित्र्य दे जिसके समक्ष सम्पूर्ण विश्व नतमस्तक हो जाये। ऐसा ज्ञान दे कि स्वयं के द्वारा स्वीकृत किया गया यह कंटकाकीर्ण मार्ग सुगम हो जाये। 🚩

5. समुत्कर्षनिःश्रेयसस्यैकमुग्रं, परं साधनं नाम वीरव्रतम्
तदन्तः स्फुरत्वक्षया ध्येयनिष्ठा, हृदन्तः प्रजागर्तु तीव्राsनिशम्। 🚩
उग्र वीरव्रती की भावना हम में उत्स्फूर्त होती रहे, जो उच्चतम आध्यात्मिक सुख एवं महानतम ऐहिक समृद्धि प्राप्त करने का एकमेव श्रेष्ठतम साधन है। तीव्र एवं अखंड ध्येयनिष्ठा हमारे अंतःकरणों में सदैव जागती रहे। 🚩

6. विजेत्री च नः संहता कार्यशक्तिर्, विधायास्य धर्मस्य संरक्षणम्। परं वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रं, समर्था भवत्वाशिषा ते भृशम्।। ३।। ।। भारत माता की जय।। 🚩
हे माँ तेरी कृपा से हमारी यह विजयशालिनी संघठित कार्यशक्ति हमारे धर्म का सरंक्षण कर इस राष्ट्र को वैभव के उच्चतम शिखर पर पहुँचाने में समर्थ हो। भारत माता की जय।.. 🚩

अब आप ही विचार करे कि RSS की विचारधारा कैसी है... 🚩🚩
नफरत और घृणा का चश्मा उतार कर संघ को देखने की कोशिश करें। साथ ही संघ को समझना है तो संघ की शाखाओं में आकर समझें।
संघ ने कभी यह दावा नहीं किया वो हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करता है बल्कि यह समझता है कि संघ समाज का हिस्सा है और राष्ट्रीय मुद्दों के लिए समाज ही प्रतिनिधित्व करता है। । संघ व्यक्ति निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित करता है। समाज को दोष देना निष्क्रिय लोगों का काम है संघ चाहता है व्यक्ति निर्माण के रास्ते में समाज शक्तिशाली, संगठित एवं राष्ट्र के लिए काम करने वाला हो। जो संघ को साधारणतया नहीं समझता है वह भी जातिवाद का लांछन तो कभी नहीं लगाता क्योंकि वह जानता है किस संघ में जातिवाद कोई स्थान नहीं है। व्हाट्सएप पर पोस्ट करने वाले को एक साधारण आदमी जितना ज्ञान होना तो आवश्यक है। BJP Bihar Janamjay Kumar Kashyp janamjay kumar

10/09/2024

सब से शक्तिशाली खेल मैदानों में नहीं होते हैं …..
दिमागों में होते हैं।

Janamjay Kumar Kashyp BJP Bihar Barh,Patna,Bihar Bharatiya Janata Party (BJP)

10/09/2024

मोकामा विधायक आदरणीय अनंत बाबू को चाहिए कि अब मोकामा के लिए कॉलेज मेडिकल हॉस्पिटल की मांग रखनी चाहिए माननीय मुख्यमंत्री जी से के सामने?

टाटा नमक को निहारता काला नमक🤔🤣🤪हंसना मना है।         #मोदी        Janamjay Kumar Kashyp BJP Bihar
09/09/2024

टाटा नमक को निहारता काला नमक🤔🤣🤪

हंसना मना है।

#मोदी
Janamjay Kumar Kashyp BJP Bihar

मोकामा के हर व्यक्ति के वाल पर यह पोस्ट होना चाहिए       #मोकामा  #मोदी  #मोदीसरकार BJP Bihar Janamjay Kumar Kashyp Chir...
09/09/2024

मोकामा के हर व्यक्ति के वाल पर यह पोस्ट होना चाहिए

#मोकामा #मोदी #मोदीसरकार BJP Bihar Janamjay Kumar Kashyp Chirag Paswan VIJAY KUMAR SINHA BJP INDIA Bharatiya Janata Party (BJP) janamjay kumar

07/09/2024

मुश्किल था संभालना ही परा घर के वास्ते
फिर घर से निकलना ही पड़ा घर के वास्ते
मजबूरी का नाम हमने शौक रख लिया
हर शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते

Janamjay Kumar Kashyp Barh,Patna,Bihar janamjay kumar BJP Bihar

Address

हिंदुस्तान पैट्रोलियम
Mokama
803301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jjfilms posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share