The मोहनियां कॉरिडोर The Mohania Korridor

  • Home
  • India
  • Mohania
  • The मोहनियां कॉरिडोर The Mohania Korridor

The मोहनियां कॉरिडोर The Mohania Korridor Writing Reading & Making Videos & Reporting Digital Creator.
(3)

ये ट्रेंड नहीं बेहूदगी है ये लोग समाज को क्या दे रही है।हम उस दौर में है जब नंगई का सामान्यीकरण जारी है-----------------...
07/04/2024

ये ट्रेंड नहीं बेहूदगी है ये लोग समाज को क्या दे रही है।

हम उस दौर में है जब नंगई का सामान्यीकरण जारी है
-------------------------------
हालांकि एक या दो उदाहरण पूरे समाज का आईना नहीं होते पर ट्रेन्ड ऐसे ही शुरू होते हैं और बाद में उनका सामान्यीकरण हो जाता है

मेहन्दी, विवाह, गर्भावस्था जैसे पवित्र अवसरों व संस्कारो को धीरे धीरे जिस तरह से मार्केटिंग के जरिये अपमानित किया गया है वो आये दिन गाहे बगाहे दिखता ही है

हैरानी की बात है कि महिलाएं भी इसमें कही से कम नही है

अभी एक तस्वीर देखी कि एक महिला ने अंग विशेष और स्तनों तक पर मेहंदी लगवा रखी है, न केवल लगवा रखी है बल्कि भौंडा प्रदर्शन भी चालू है

हम उस दौर में है जब नंगई का सामान्यीकरण जारी है

एक दिन वह भी आएगा जब प्री वेडिंग के जैसे प्री संभोग भी खुले आम दिखाया जाएगा

समाज में अति आधुनिक दिखने व मर्दवाद से होड़ की चुल्ल स्त्रियों को उस स्तर पर ले जा रही है जहाँ एक वक्त ऐसा आएगा कि स्त्रियों के लिए देवी का सम्बोधन महज औपचारिकता रह जायेगा

बेहद दुःखद

वो वैश्या नहीं थी-----------------------💐 बात उस समय की है जब मैं जिला जामताड़ा मे इंटरमिडियट मे था | मै जब डेली शाम को अ...
06/04/2024

वो वैश्या नहीं थी-
----------------------💐 बात उस समय की है जब मैं जिला जामताड़ा मे इंटरमिडियट मे था | मै जब डेली शाम को अपने कोचिंग को जाता तो रोज आते-जाते मुझे एक बूढ़ी भिखारन महिला मिलती जो रेलवे स्टेशन पर भीख माँगती, जिसे मैं डेली देखता था |
हालांकि महिला बुजुर्ग थीं और कपड़े फटे पुराने होते थे मगर देखने मे ऐसा लगता था जैसे जब ये जवान रही होंगी तो बेहद खूबसूरत रही होंगी |

मै जब प्रति दिन रेलवे फाटक पार करके कोचिंग से लौटता तो रोज देखता कि शाम को दो व्यक्ति आकर उस महिला से पैसे ले लेते थे | वह बूढ़ी महिला उन दोनों व्यक्तियों को देखते ही डरने लगती थी |

मैंने सोचा- 'हो सकता है इनका भीख मांगना ही इनका पेशा हो और ये दोनों जो इससे पैसा ले लेते है इनके कोई रिस्तेदार हों |

और हाँ, मुझे कभी-कभी उस भिखारन महिला को देखकर ऐसा महसूस भी होता था कि शायद वह महिला मुझसे कुछ कहना चाह रही हो |

एक दिन मुझसे नही रहा गया | मेरे मन में उस महिला की दुर्दशा देखकर दया उठी और उसके तथा उन दो व्यक्तियों, जो रोज उससे पैसा लेकर चले जाते थे, उन सब के बारे में विस्तार से जानने की जिज्ञासा हुई और एक दिन मै चुपके से उस भिखारन महिला के पीछे-पीछे चल पड़ा, लेकिन यह क्या----------?

मैं चौक गया !
महिला एक रेड लाइट एरिया वाले इलाके में प्रवेश करने लगी और वहां एक कोठे पर चढ़ गई | मेरे मन मे आया और मै सोचने लगा की क्या ये महिला वेश्या है....?
और अगर नही तो वो आखिर वह यहाँ क्यों आयी हैं....?
मुझे अब उस महिला से घृणा होने लगी, लेकिन मैं यहाँ ठहरने वाला कहां था |

दूसरे दिन मैं एक फर्जी कस्टमर बनकर उस बुजुर्ग महिला जिस कमरे मे गयीं थीं उसके पास पहुँचने में सफल हो गया और मैंने जो दृश्य वहां का देखा, उससे मुझे खुद से नफरत होने लगी...मैं क्यों आया ऐसी गन्दी जगह पर....!!

मुझे क्या पड़ी थी... इन सब मे -
बदबूदार कमरे,
कहीं ढोल की थाप और घुंघरुओं की मधुर ताल पर अश्लील नर्तन करती वेश्याएं,
मुंह में पान की गिलौरी दबाए और मसनद पर लेटे ललचाई नजरों से उन वेश्याओं के अंग अंग को निहारते ग्राहक |

पर मैंने देखा वहां वह बूढ़ी महिला नहीं थी |
मैंने दूसरी तरफ नजर घुमाई, तो उस महिला को एक काल कोठरी में बन्द पाया |
उसकी तरह वहाँ और भी कई महिलायें थी |
लगभग 50 से ज्यादा महिलाये होंगी.....
घुप्प अंधेरा, नीचे दरी पर बैठी घुटनों को उठाए और उस पर सिर झुकाए कुछ महिलायें बैठी थीं |

मैंने वहां से लौट जाना ही उचित समझा-

यहां की स्थिति में सुधार मेरे वश की बात नहीं थीं, लेकिन आज मुझे उस बूढ़ी महिला की सच्चाई का पता चल गया था | अगले दिन मैंने छुट्टी ले ली और आज मै फिर स्टेशन गया | स्टेशन पर वह बूढ़ी महिला पहले दिन की तरह ही भीख मांगने के लिए बैठी थी और जमीन पर अपने एल्युमिनियम का कटोरा पिट-पिटकर लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रही थी |

मैं पहले तो उसके करीब जाकर बैठा और उसे प्यार से "माँ" के संबोधन से पुकारा |
माँ शब्दों को सुनकर वह अचंभित हो गई और बेचारी फूट-फूट कर रोने लगी |

मैने उसका परिचय पूछा, माँ आप कौन हो ? कहां से आयी हो ? बच्चे और पति कहां हैं...?
वह रोती रही और रो-रोकर उसने जो दास्तान सुनाई,
मेरे रोंगटे खड़े हो गए और इस समाज से मुझे घृणा होने लगी |

उस बूढ़ी भिखारन ने कहा कि -
बेटा हम प्यार मोहब्बत के झांसे मे पड़कर अपने माँ बाप के विरुद्ध जाकर दूसरे से शादी कर के घर से भाग गये थे....जब तक मन नही भरा तब तक इस्तेमाल करता रहा.. और जिस दिन मन भर गया न बाबू , तब हमें धोखे से कोठे पर लाकर बेच दिया....!!

यहां प्रायः जितने भी लड़कियों को तुम देख रहे हो न सब अपने प्यार मोहब्बत के नाम पर विश्वास करके घर से माँ बाप के विरुद्ध जाकर भागी लड़किया हैं...... और बाद मे जब हमें बेच दिया गया तो फिर हमें मजबूर किया जाता है वेश्या बनने के लिए |

ना चाहते हुए भी ग्राहकों को खुश करना पड़ता है | सब नोचते हैं हमें भेड़िए की तरह मानो कितने दिनों से उनकी प्यास बुझी ना हो | जब तक जवानी रहती है बेटा, तब तक हम कोठे की शान रहते हैं और जब शरीर के अंग साथ देना छोड़ने लगते हैं और ग्राहक मिलने बन्द हो जाते हैं, तब मालिक हमें पागल घोषित कर देता है और सड़कों पर, रेलवे स्टेशन पर भीख माँगने के लिए बैठा देते है और डेली उनके भेजे दलाल हमसे पैसे वसूली करते हैं | पैसे नही देने पर या विरोध करने पर मार पीट भी करते हैं | अब बूढ़ी हो चुके हम महिलाओ के पास उतनी शक्ति तो नही होती की हम उनका विरोध कर पायें....
हम बस जिंदा लाश बन उसके इशारे पर सारा काम करते रहते हैं | जब हम भीख माँगने के लायक भी नहीं बचते, तो हमें ये लावारिश सड़क पर ले जाकर फेंक जाते हैं |

यही है हम वेश्याओ की कहानी-
हम भी सोचते हैं की कास हमने अपने माता-पिता के विरुद्ध ना जाकर गलत कदम ना उठाये होते तो हमारा भी एक हँसता खेलता घर-परिवार होता |

हर मोड़ पर हमारी आंखें तलाशती हैं कि कहीं किसी मोड़ पर कोई अपना मिल जाए, जो इस जिल्लत भरी जिंदगी से छुटकारा दिलाए |

अफसोस ! हमारे बारे में समाज मुद्दा नहीं उठाती है...हम बस जी रहे हैं हर रोज कतरा-कतरा मरते हुए कल फिर जीने की आश में.....!!

कहानी किसी महिला के ऊपर बीती है इसमें मैंने मे कुछ चेंजिग किये है लोकेशन नाम और पता मैंने खुद से जोड़ें हैं... जो ओरिजिनल नही हैं...!!

Jai Hind.
साभार
Indian Cop Ashis

17/02/2024

जो नेता हो ते है ना बहुत चालू और बहुत बुद्धिमान भी होते है अपना ही भला चाहते है। और अपने बच्चो का और दूसरे के बच्चो को झण्डा पकड़वाकर अपने पीछे पीछे पीछे गुमाये। कोई काम कह दो नेता जी से उनका गा... फाट जाता है। चले है नेता बनने आइएगा वोट मांगने तब आप को बताएंगे। ....

#किसी_का_झंडा_लेकर_घूमने_से_अच्छा
The मोहनियां कॉरिडोर The Mohania Korridor
Chotu Baba Kaimuri King

28/01/2024

फिर बिहार वासी के भावनाओ के साथ धोखा हो गया

28/01/2024
28/01/2024

Hello Guys Namaste 🙏

23/01/2024

कल सुबह 6 :00 बजे फेसबुक और यूट्यूब एक छोटा सा वीडियो डालूगा मजदूरों के पलायेन पर वीडियो आप सब जरूर देखिए गा और शेयर करिए गा 🙏🙏

27/11/2023

साला जब जब चुनाव आता जात धर्म पर अपने मारे हुऐ करकर्ता पे राजनीति शुरू हो जाता। किसी के ओकात नही है जात धर्म से ऊपर उठ कर राजनीति करे। शिक्षा रोजगार दवाई पर क्यो नही कोई नेता बात करता है।

 #भ्रष्ट_बाघिनी_पंचायत    #मोहनियां
26/11/2023

#भ्रष्ट_बाघिनी_पंचायत



#मोहनियां

23/11/2023

समाज के लिए सबसे खतरनाक ओलोग है जो की सी पछ मे नही है
#मोहनियां छोटु बाबा

 #ट्रेंडिंग🔥🔥 आदमी के गर्मी और औरत के बेसर्मी समाज मे छती ही पहुंचता हैThe मोहनियां कॉरिडोरछोटु बाबा📝🖍️
29/10/2023

#ट्रेंडिंग🔥🔥 आदमी के गर्मी और औरत के बेसर्मी समाज मे छती ही पहुंचता है
The मोहनियां कॉरिडोर
छोटु बाबा📝🖍️

"दुखों से कौन अछूता है ll सबको जीवन ने लूटा है ll सबसे आगे निकलने को,  खुशियों का साथ छूटा है ll झूठ इतना वजनदार है कि स...
27/10/2023

"दुखों से कौन अछूता है ll
सबको जीवन ने लूटा है ll

सबसे आगे निकलने को,
खुशियों का साथ छूटा है ll

झूठ इतना वजनदार है कि
सच का सारा बदन टूटा है ll

अंधियारी रात और तन्हा मैं,
मेरा चांद मुझमें ही डूबा है ll

किसी के लिए जीवन जादू है,
और किसी के लिए अजूबा है ll"
The मोहनियां कॉरिडोर
कॉपी पेस्ट

26/10/2023

गाव मे स्कूल है लेकिन किसी को चिंता नही है पढ़ाई होता है की नही
लेकिन गाव मे अर्केटा के नाच आजाये पूरा गाव कबर के नाच देखने चला जायेगा। स्कूल मे नही देखने जाएगा पढ़ाई हो रहा है की नही

25/10/2023

बाबा गरीब नाथ मंदिर मुजफ्फरपुर बिहार
मोहनियां कॉरिडोर
हर हर महादेव

 #होगी जातिवाद राजनीति तो आएंगे सभी जद में, अकेले हमारा जात थोड़े शामिल है इन आंकड़ों में। 😌बोलिये वाह वाह। (स्क्रीनशॉट वा...
05/10/2023

#होगी जातिवाद राजनीति तो आएंगे सभी जद में,
अकेले हमारा जात थोड़े शामिल है इन आंकड़ों में। 😌
बोलिये वाह वाह।

(स्क्रीनशॉट वायरल है) कॉपी पेस्ट

28/09/2023

जाति के नाम पर खाली वोट मगने आते हो अपने जाति का मदत करने क्यो नही आते हो बे...........
उन नेताव से स्कूल मागिए हॉस्पिटल मागिये रोजगार मागिये जो वोट मांगने आते है जात मे मत बटिए गुरु। बाकी के लिए धन्यवाद क्यो की आप खुद समझदार है...

अश्लीलता का प्रचार और विज्ञापनो का संबंध..यह एक ऐड है जिसमें स्कूटर दिख रहा है.. #स्कूटर बिक रहा है..सच कहूँ तो पहली नजर...
25/09/2023

अश्लीलता का प्रचार और विज्ञापनो का संबंध..

यह एक ऐड है जिसमें स्कूटर दिख रहा है..
#स्कूटर बिक रहा है..
सच कहूँ तो पहली नजर में स्कूटर दिखा ही नहीं..
पुरुष हूँ,, क्यों सच छिपाऊं,, मैं सोच रहा हूँ ,, आखिर ये हो क्या रहा है..??
नारी क्यों देख औेर समझ नहीं पा रही कि बाजार ने उसे एक वस्तु बना दिया है,, वो क्यों विरोध नही करती..??
अगरबत्ती के ऐड में महिला,, शेविंग क्रीम के ऐड में महिला,, डिओ के ऐड में महिला की अमुक डिओ लगाओगे तो,, खिंची चली आंती है ,, पुरुषों के इनर वियर में महिला..
18-20 साल के लड़के ओर लड़कियों पर इसका क्या असर हो रहा है? उसका समाज पर क्या असर होगा..??

एक परफ्यूम का विज्ञापन है जिसमें लड़की अपने पुरूष मित्र का परिचय माता पिता से कराती है। जब लड़का लड़की की माँ को आण्टी कहकर संबोधित करता है तो प्रौढ़ महिला उसे उसका नाम लेकर पुकारने को कहती है। उधर उसके पति के हाथ में पकड़े हुये पॉपकार्न के पैकेट भिंच जाते हैं, यह विज्ञापन क्या संदेश दे रहा है, समाज को..??
क्या परफ्यूम इतना प्रभाव कारी है कि एक अधेड़ महिला उससे प्रभावित होकर पति और बेटी के सामने इतनी निर्लज्ज हो जाती है..??
कुछ लड़कियां कहती है कि हम क्या पहनेंगे ये हम तय करेंगे, पुरुष नहीं..
मैं आपकी बात से सहमत हो सकता हूँ लेकिन वुमन empowerment के नाम जो समाज के सामने जो अश्लीलता परोसी जा रही है उसके कारण देश के युवाओं और समाज पर जो इफेक्ट आ रहा है उसका जिम्मेवार कौन है..??
वह जो जिसे दिखाया जा रहा है या वह जो यह दिखा कर फायदा अपना फायदा उठा रहा। किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए किसी औरत या लड़की को अश्लील तरीके से दिखाना कहाँ तक वुमन इंपावरमेंट के अंदर आता है..??
सत्य ये है की अश्लीलता को किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं ठहराया जा सकता। ये कम उम्र के बच्चों को यौन अपराधों की तरफ ले जाने वाली एक नशे की दूकान है।

जागो ग्राहक अभिभावक और समाज

21/09/2023

्रशासन @पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन @डीडीयू रेलवे स्टेशन #शेयर_शेयर_करे_पेज_को
Train number 12988 सियालदाह एक्सप्रेस सुबह 5,:००am पर डीडीयू खुलती जो सियालदाह के लिए जाती है इसमें कुछ लेडीज का गिरोह चढ़ती है और लोगो से जबरी पैसे लेती है ये रोज का इन लोगो धंधा है इसमें डीडीयू Rpf का मिली भगत से ये खेल चल रहा है क्या डीडीयू प्रशासन संज्ञान लेगी जो की बिहार ना यूपी के है ये लेडिज सब दूसरे राज्य के लोग सब है हमे उम्मीद है डीडीयू प्रशासन जल्द से जल्द करवाई करेगी

21/09/2023

kishor

्वराज

ओसुनो स्त्रियोंजब रहना मुश्किल हो जाए समाज मेंजब हर रिश्ता काटने को दौड़ेजब हर रिश्ता बेवजह  तोहमत लगाए जब ससुराल पक्ष क...
19/09/2023

ओसुनो स्त्रियों
जब रहना मुश्किल हो जाए समाज में
जब हर रिश्ता काटने को दौड़े
जब हर रिश्ता बेवजह तोहमत लगाए
जब ससुराल पक्ष के लोग दुश्मन नजर आए
जब मन घुटने लगे
और दुनिया छोड़ जाने का मन करनें लगे
खुद को खत्म करने के अनेक विचार आयें
तब एक पल को ठहरना
https://www.youtube.com/
You tub चैनल लाइक सस्करेब करिए
और सोचना जरूर..
कि खुद को खत्म करके
मिलना क्या है
साबित कर दी जाओगी
समाज के द्वारा उद्दंड
साबित कर दी जाओगी जिद्दी
साबित कर दी जाओगी बदचलन.
तुम्हारी चिता की राख ठंडी होने से पहले ही
लोग ढूंढने लगेंगे तुम्हारा ऑप्शन
हो सकता है तुम्हारे पति को तुम से बेहतर पत्नी मिल जाए
तुम्हारी सास और नंद को तुमसे अच्छी बहू और भाभी मिल जाए
ऐसा सदियों से होता आया है
इसलिए
तुम शक्ति बटोरना
और जीने के लिए
लड़ाई करना
जीवन को भरपूर जीना
जीवन छोड़ना कोई ऑप्शन नहीं
जीवन बिताना ही दरियादिली है
और एक स्त्री में होती है इतनी शक्ति
वह पार कर सकती है सभी
दुर्गम रास्तों को.....
✍️🙏🙏
नारी शक्ति को प्रणाम 🙏🙏copy The मोहनियां कॉरिडोर The Mohania Korridor

16/09/2023

MarkZuckerberg #विधायक_जी #बघिनी स्कूल के सामने कीचड़ ही कीचड़ #वायरल वीडियो_बघिनी_पंचायत । जो नेता विकास के बात करते है बघिनी पंचायत कितना विकास हुआ है ओ आप सब के सामने है है मुखिया जी हो या जिला पार्षद हो चाहे विधायक जी इन सब लोगो का बच्चा सरकारी स्कूलों मे थोड़ी पढ़ता है https://www.facebook.com/profile.php?id=100063537775953&mibextid=ZbWKwL फेसबुक लिंक the मोहनियां कॉरिडोर
https://www.youtube.com/ कृपया यूट्यूब लिंक को सब्सक्राइब करें और फॉलो करें और शेयर करें जरूर करें बघिनी पंचायत के हाई स्कूल और मिडिल स्कूल के के सामने जल जमाव के कारण आय दिन लोगो को परसानी होता रहता है आने जाने मे

11/09/2023

MarkZuckerberg #मुसहर_बस्ती #वायरल वीडियो_बघिनी_पंचायत । जो नेता एससी एसटी ओबीसी दबे कुचले के बात करते है उनके विकाश के बात करते ये पहले वीडियो देखे ले कितना विकाश हुआ है इन लोगो के साथ https://www.facebook.com/profile.php?id=100063537775953&mibextid=ZbWKwL फेसबुक लिंक the मोहनियां कॉरिडोर
https://www.youtube.com/ कृपया यूट्यूब लिंक को सब्सक्राइब करें और फॉलो करें और शेयर करें जरूर करें बघिनी पंचायत के वॉर्ड नम्बर 13 में मुसहर बस्ती में पानी पीने के लिए हो रहा किलत नल जल बंद होने के कारण

जहा लोग नही बहुचते वहा मेरा पहला कदम होता है #मुसहर_बस्ती ) शिर्फ लोग वोट के लिए जाते है जन समस्या सुनने के लिए नही बात ...
31/08/2023

जहा लोग नही बहुचते वहा मेरा पहला कदम होता है
#मुसहर_बस्ती ) शिर्फ लोग वोट के लिए जाते है जन समस्या सुनने के लिए नही बात तो करते है पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा सोसित वंचित इनका आवाज कोइ नही सुनता । हमने इनकी समस्या सुना और बहुत जल्द निवारण होगा। बाकी के लिए धन्यवाद हर हर महादेव
The मोहनियां कॉरिडोर
छोटु बाबा

Address

Mohania

Telephone

+919122173392

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The मोहनियां कॉरिडोर The Mohania Korridor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The मोहनियां कॉरिडोर The Mohania Korridor:

Videos

Share