Mirzapur, UP

Mirzapur, UP This page is created for providing Information, News, Vlogs related to Mirzapur and for some enterta

माता का स्वर्ण सज्जित दरबार । जय मां विंध्यवासिनी ।
23/06/2024

माता का स्वर्ण सज्जित दरबार । जय मां विंध्यवासिनी ।

23/10/2021
01/08/2021
गृहमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत होने वाले डिजाइन का अवलोकन करते जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ।
01/08/2021

गृहमंत्री के सम्मुख प्रस्तुत होने वाले डिजाइन का अवलोकन करते जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ।

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब मां विंध्यवासिनी धाम में मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी तथा पर्यटन मंत्र...
31/07/2021

श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब मां विंध्यवासिनी धाम में मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी तथा पर्यटन मंत्री माननीय डॉक्टर नीलकंठ तिवारी जी के संयुक्त प्रयास से विंध्याचल कॉरिडोर बनकर होगा तैयार। कल गृहमंत्री श्री अमित शाह जी करेंगे भूमि पूजन व शिलान्यास।

मिर्जापुर के लोकगीत कजरी की बेहतरीन पेशकश ।
25/07/2021

मिर्जापुर के लोकगीत कजरी की बेहतरीन पेशकश ।

लोकसंस्कृतियों ,लोकविधाओं, लोकसभ्यता ,लोकगीतों आदि की जब बात होती है तो हमारा मन विवश हो उठता है ये सोचने को की अब य.....

मां विंध्यवासिनी के नाम पर होगा कॉलेज ।
25/07/2021

मां विंध्यवासिनी के नाम पर होगा कॉलेज ।

त्रिकोण दर्शन
14/07/2021

त्रिकोण दर्शन

वैक्सीन के साथ मास्क भी है जरूरी ।
13/07/2021

वैक्सीन के साथ मास्क भी है जरूरी ।

12/07/2021

श्री जगन्नाथ रथयात्रा , मिर्ज़ापुर

11/07/2021

योगी सरकार ने घटाया नाइट कर्फ्यू का समय, यूपी में अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू होंगी पाबंदियां l

 World Population Day 2021
11/07/2021


World Population Day 2021

11/07/2021

पुनः मंत्री बनने के बाद मिर्ज़ापुर के लिए क्या कहा हमारे मिर्ज़ापुर की MP ने 👇

गुप्त नवरात्रि आज से शुरू        वर्ष में कुल मिलाकर चार नवरात्रि आती हैं. मुख्य रूप से चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्र...
11/07/2021

गुप्त नवरात्रि आज से शुरू

वर्ष में कुल मिलाकर चार नवरात्रि आती हैं. मुख्य रूप से चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रों के बारे में सभी जानते हैं. लेकिन इसके अलावा दो और भी नवरात्रि हैं जिनमे विशेष कामनाओं की सिद्धि की जाती है. इसलिए इन्हें गुप्त नवरात्रि कहते हैं. गुप्त नवरात्रि इस बार 11 जुलाई यानी आज से शुरू हो रहे हैं l

साल में आते हैं चार नवरात्रि:

चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के बारे में सभी को पता रहता है लेकिन इनके अलावा, माघ गुप्त नवरात्रि और आषाढ़ गुप्त नवरात्रि भी आती हैं. इनके बारे में बहुत ही कम लोगों जानकारी है. आषाढ़ मास में पड़ने वाली नवरात्रि को आषाढ़ गुप्त नवरात्रि कहते हैं. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि शुरू होती है. इस बार आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 11 जुलाई 2021 दिन रविवार से शुरू होकर 18 जुलाई 2021 दिन रविवार को समाप्त होगी l

गुप्त नवरात्रि का महत्व:

नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है. चूंकि गुप्त नवरात्रि है तो इस दौरान मां दुर्गा की पूजा गुप्त तरीके से की जाती है. इसमें विशेष तरह की इच्छापूर्ति तथा सिद्धि प्राप्त करने के लिए पूजा और अनुष्ठान किया जाता है. गुप्त नवरात्रि में तंत्र-मंत्र और सिद्धि प्राप्त करने का विषेश महत्व होता है. इस दौरान तांत्रिक, साधक या अघोरी तंत्र-मंत्र और सिद्धि प्राप्त करने के लिए मां दुर्गा की साधना करते हैं. इसके अलावा, आप लोग भी गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा अराधना कर सकते हैं. माना जाता है कि इस दौरान मां की पूजा करने से आपके जीवन के सभी संकटों का नाश होता है l

10/07/2021

*मीरजापुरः संपन्न हुए ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में 12 ब्लाक में से 9 पर बीजेपी,1 पर अपना दल और 2 ब्लाक पर निर्दलीय प्रत्यासी विजयी हुए है।*

1-लालगंज ब्लाक- जयंत कुमार-बीजेपी

2-पटेहरा ब्लाक-गरिमा सिंह-अपना दल

3-राजगढ़ ब्लाक -गजेंद्र प्रताप सिंह-बीजेपी

4-कोन ब्लाक-मीनाक्षी सिंह-बीजेपी

5-मझवा-दिलीप सिंह-बीजेपी

6-हलिया- देवी-बीजेपी

7-जमालपुर-मंजू सिह-बीजेपी

8-पहाड़ी ब्लाक-इंद्र बहादुर पांडेय-बीजेपी

9- नारायणपुर ब्लाक-चंद्र प्रकाश सिह-बीजेपी

10- सीखड़ ब्लाक-छत्रपति सत्येंद्र कुमार सिंह-बीजेपी

11-छानबे-सुमन सिह-निर्दल

12-सिटी ब्लाक-मनोरमा देवी-निर्दल

UP Population Control Draft: यूपी में 2 से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरी नहीं, जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का ड्राफ्ट तैय...
10/07/2021

UP Population Control Draft: यूपी में 2 से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरी नहीं, जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का ड्राफ्ट तैयार

अधिकतम दो बच्चों की पॉलिसी का पालन करने वाले और स्वैच्छिक नसबंदी करवाने वाले अभिभावकों को सरकार खास सुविधाएं देग.....

09/07/2021
09/07/2021

मिर्जापुर में 15 जुलाई को पीएम मोदी देंगे मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक सौगात
#बीजेपी

08/07/2021

1. Mr. Ramesh Bind, लोकसभा, भदोही

2. Mr. Pakaudi Lal Kol, लोकसभा, सोनभद्र

3. Mrs. Anupriya Patel, लोकसभा, मिर्जापुर

4. Mr. Arun singh, राज्यसभा, मिर्ज़ापुर

5. Mr. Ram Sakal, राज्यसभा, मिर्जापुर

अपने देश के पांच सांसद मिर्जापुर के रहने वाले हैं। इनमें श्री अरूण सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं और श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी भारत सरकार में राज्य मंत्री । साथ ही मिर्जापुर के श्री रमाशंकर सिंह पटेल जी उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं।
यह मिर्जापुर के विकास लिए सुनहरा अवसर है।

08/07/2021

अनुप्रिया पटेल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से दो बार की लोकसभा सांसद श्रीमती अनुप्रिया सिंह पटेल को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में MoS (राज्य मंत्री) नियुक्त किया गया है।

Pathbreaking !11 Women Ministers.Highest ever representation of Women in any Central Government in the history of India.
08/07/2021

Pathbreaking !

11 Women Ministers.

Highest ever representation of Women in any Central Government in the history of India.

मिर्ज़ापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को पुनः केंद्रीय राज्य मंत्री बनने की ढेरों शुभकामनाएं. 🎉
07/07/2021

मिर्ज़ापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को पुनः केंद्रीय राज्य मंत्री बनने की ढेरों शुभकामनाएं. 🎉

मीरजापुर वालो का पसंदीदा भोजन । खासतौर पर वाटर फॉल और झरनों पर बरसात के मौसम में ।
04/07/2021

मीरजापुर वालो का पसंदीदा भोजन । खासतौर पर वाटर फॉल और झरनों पर बरसात के मौसम में ।

आज से प्रारम्भ हुए 'वन महोत्सव सप्ताह' की आप सभी को हार्दिक बधाई। Government of UP द्वारा वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाक...
01/07/2021

आज से प्रारम्भ हुए 'वन महोत्सव सप्ताह' की आप सभी को हार्दिक बधाई।

Government of UP द्वारा वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाकर एक सप्ताह में 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।

आइए, पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रदेश को हरा-भरा रखने हेतु हम सभी वृक्षारोपण महाभियान का हिस्सा बनें।

'वन महोत्सव कार्यक्रम' हमारे लिए केवल एक वृक्ष लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति व पर्यावरण के प्रति हम सभी के दायित्व को बताने वाला एक अवसर भी है।

01/07/2021

सभी जल प्रपातो पर आग जलाने पर होगी एफआईआर -जिलाधिकारी

समुचित प्रबन्ध तंत्र एवं सुविधाओ से युक्त होगें जलप्रपात
प्रकृति का आनन्द लेने का अधिकार सबको है, लेकिन उसको नष्ट करने का अधिकार किसी को भी नही है -जिलाधिकारी

मीरजापुर, 30 जून, 2021/ जनपद मे विभिन्न स्थानो पर स्थित जल प्रपात/दरी पर समुचित व्यवस्था एवं आधारभूत सुविधाओ हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक आहूत की गयी।

उल्लेखनीय है कि मीरजापुर मे कई वाटरफाल लखनिया दरी, सिद्धनाथ दरी, विढमफाल, टांडा फाल, सिरसी फाल, खडं़जा, अपर एवं लोअर खजुरी आदि अवस्थित है जहाॅ पर घूमने के लिये काफी संख्या में पर्यटक आते है। जनहित में इन सभी स्थानो पर सुरक्षा, साफ-सफाई के साथ-साथ समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाये विकसित/उपलब्ध कराये जाने की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि उपर्युक्त सभी पर्यटन स्थलो को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये वन विभाग, गैर सरकारी संगठन या पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप द्वारा कार्ययोजना तैयार किया जा रहा हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत दिनो एवं वर्षो मे पर्यटन स्थलो पर सैलानियो के डूब जाने की घटना प्रकाश मे आयी है

इस संदर्भ मे सभी जल प्रपात के गहरे क्षेत्रो मे जाल /जंजीर लगाया जायेगा तथा गोताखोरो की तैनाती की जायेगी तथा साथ ही गहरे क्षेत्रो को इंगित करते हुये इसके आगे जाने पर डूबने का खतरा है/ आगे काफी गहराई है का सूचना बोर्ड लगाया जायेगा।

उन्होने कहा कि उक्त स्थलो पर काफी भीड़ हो रही है इस लिये साफ-सफाई समुचित व्यवस्था तथा कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंटिंग एवं मास्क न पहनने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी एवं सुरक्षा उपकरणो को यथा शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे बारिश मे अचानक पानी आने पर किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पायें।

प्रभागीय वनाधिकारी श्री आर0एस0 त्रिपाठी ने बताया कि वन क्षेत्र एक संरक्षित क्षेत्र होने के कारण सभी प्राकृतिक पर्यटन स्थलो पर नान फारेस्ट एक्टिविटी पर प्रतिबन्ध है।

इस लिये अब सैलानियो द्वारा आग जलाकर खाना बनाने पर प्रतिबन्ध है राख आदि से गंदगी एवं प्राकृतिक सम्पत्तियो का क्षरण होता है।

सैलानियो द्वारा खाने पीने मे प्रयुक्त प्लास्टिक के पत्तल, कफ, दोना, ग्लास, पालीथीन आदि फेककर गंदगी फैलायी जाती हैं।

जल प्रपातो पर एनांउसमेन्ट

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार 10.30 बजे आरटीओ कार्यालय पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण।  आरटीओ, ए आरटीओ सहित 09 अन्य कर्...
28/06/2021

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार 10.30 बजे आरटीओ कार्यालय पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण। आरटीओ, ए आरटीओ सहित 09 अन्य कर्मचारी अनुपस्थिति मिले।

सिद्धनाथ दरी जल प्रपात पर पार्किंग एव्ं वाहन स्टैंड  के अवैध वसूली पर SDM  चुनार ने मारा छापा, 8 व्यक्ति गिरफ़्तार ।
28/06/2021

सिद्धनाथ दरी जल प्रपात पर पार्किंग एव्ं वाहन स्टैंड के अवैध वसूली पर SDM चुनार ने मारा छापा, 8 व्यक्ति गिरफ़्तार ।

Address

Mirzapur
231001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mirzapur, UP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other News & Media Websites in Mirzapur

Show All