Aditi Enterprises, Mirganj

Aditi Enterprises, Mirganj The Complete Family Shop for Household Goods
(1)

26/12/2023
26/12/2023
🛑कृपया ध्यान दीजिए🛑 यह अमेजॉन इंडिया का ऑफर है ऑफर तो बहुत अच्छा है माल पता नहीं कैसा होगा इसके पोस्ट के कमेंट में जाकर ...
26/12/2023

🛑कृपया ध्यान दीजिए🛑 यह अमेजॉन इंडिया का ऑफर है ऑफर तो बहुत अच्छा है माल पता नहीं कैसा होगा इसके पोस्ट के कमेंट में जाकर देखिए लोगों ने क्या कमेंट किए हैं इनकी सर्विस के बारे में फिर आप विचार कीजिए कि आपको समान कहां से खरीदनी चाहिए🙏🙏🙏🙏🙏

Kitchen Carnival, 23rd –25th December
Amazing discounts & savings on tableware, baking supplies, cookware storage, and more.

26/12/2023

क्या आप एक दिन होटल में खाना नहीं खा सकते😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀

विज्ञान हमें कहां से कहां ले आया !हम तो फिर भी कहेंगे और सब कहते हैं कि विज्ञान बहुत तरक्की कर रहा है पर बीमारी घटने के ...
25/12/2023

विज्ञान हमें कहां से कहां ले आया !
हम तो फिर भी कहेंगे और सब कहते हैं कि विज्ञान बहुत तरक्की कर रहा है पर बीमारी घटने के बजाय बढ़ कैसे रही है ?
हर घर में कोई ना कोई दवाई क्यों खा रहा है? नहीं पता न ?

मैं बताता हूँ, हुआ ये है कि हमारे रसोई की मूलभूत चीजों में बहुत मिलावट, गिरावट और घटियापन आ गया है।
कौन कौन सी हैं वो चीजें ?
1. नमक
2. गुड़
3. तेल
4. घी
5. दूध
6. आटा
7. पानी
8. शक्कर

जी हाँ बस इन चीजों में सुधार कीजिये और 6 महीनो में फर्क देखिये।
1. सब से पहले समुंद्री नमक- आयोडीन नमक को बदल के सेंधा नमक (रॉक सॉल्ट) कर दीजिये, वो भी बड़े टुकड़े लाके घर में ही कूट लें और हाँ नमक केवल रसोई बनाते वक्त ही डालें। टेबल पे रख के भोजन के समय डालने की आदत छोड़ें।

2. गुड़ हमेशा डार्क चॉकलेट कलर का ही लायें।सफ़ेद गुड़ में मिलावट होती है।
3. Refined oil के बदले घानी का फिल्टर तेल ही खायें, वो भी मुंगफली, तिल या सरसों; कोई अन्य नहीं।

4. घी असली वो है जो देसी गाय के दूध से दहीं, दहीं से मख्खन और मख्खन से बनता है। सीधे मलाई निकाल के या विदेशी गाय के दूध से जो बनता है, वो बटर आयल है, घी नहीं।
5. दूध पिओ तो केवल देसी गाय का, नहीं तो पिओगे ही नहीं तो कोई नुकसान नहीं है।

6. आटा हमेशा मोटा पिसवाओ और बिना चोकर निकले प्रयोग में लाओ। मैदा कभी ना खायें।

7. पानी हमेशा मटके का या गुनगुना ही पीओ। ठंडा फ्रिज का पानी कभी नहीं पीना।
8. चीनी सफ़ेद जहर है। उसकी जगह गुड़ ही खायें या शक्कर जो थोड़ी पीली होती है। बड़े टुकडों में मिलती है, उसे प्रयोग करें।

अब आप कहेंगे इतना कुछ कौन करेगा ? टाइम नहीं है, तो टेंसन नहीं लेने का, मस्त से जियो,
कुछ नहीं होता है।

तो दोस्तों, आस-पास के जो लोग गोलियां खा रहे हैं, वो भी ऐसा ही सोचते थे लेकिन
अब वो हॉस्पिटल में डॉक्टर के चक्कर काटने में टाइम निकाल ही रहे हैं।

थोड़ा सा बदलाव और सेहत बनाओ।

BOROSILबोरोसिल 1962 से भारत का सबसे भरोसेमंद ग्लासवेयर ब्रांड है । हीटप्रूफ ग्लासवेयर का पर्याय, यह भारत में उपभोक्ता ग्...
25/12/2023

BOROSIL
बोरोसिल 1962 से भारत का सबसे भरोसेमंद ग्लासवेयर ब्रांड है । हीटप्रूफ ग्लासवेयर का पर्याय, यह भारत में उपभोक्ता ग्लासवेयर के बाजार में अग्रणी है।

Borosil Hot and Cold Bottle
304 ग्रेड, रस्ट-प्रूफ स्टेनलेस स्टील के अंदर- खाद्य-ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बना है हमारे ट्रेक पानी की बोतलें यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार की जाती हैं कि अंदर का पानी बिना रासायनिक लीचिंग के शुद्ध, साफ स्वाद बरकरार रखता है।

कॉपर कोटेड डबल-वॉल वैक्यूम इंसुलेशन - पानी की बोतल का डबल वॉल वैक्यूम इंसुलेशन अंदर की सामग्री के तापमान को घंटों तक बनाए रखता है और बोतलों के बाहरी हिस्से पर कंडेनसेशन को बनने से रोकता है.

सर्वोत्तम परिणामों के लिए-अधिकतम प्रभावशीलता के लिए, पेय के साथ फ्लास्क भरने से पहले, गर्म पानी या ठंडे पानी/बर्फ भरकर पूर्व शर्त। इष्टतम तापमान रखरखाव के लिए, बोतल को पूरी तरह से भरें। कार्बोनेटेड और मादक पेय ले जाने के लिए उचित नहीं है। गंध से बचने के लिए, उपयोग में न होने पर बोतल को खुला रखें। केवल हल्के डिटर्जेंट से साफ करें।

25/12/2023
यह कहावत तो मशहूर हैं कि हमारे देश में दुध - दही की नदियाँ बहती थी ! यदि इतना दुध - दही था , तो पक्का घी भी बहुत मात्रा ...
24/12/2023

यह कहावत तो मशहूर हैं कि हमारे देश में दुध - दही की नदियाँ बहती थी ! यदि इतना दुध - दही था , तो पक्का घी भी बहुत मात्रा में होता होगा ! इससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि भोजन घी में ही बनता होगा !!

महाभारत काल मे कृष्ण का मक्खन से संबंध बताया गया रामायण काल में लिखा है कि राम के आने पर घी के दिये जलाये गये !

हमारे यहाँ तेल का उल्लेख पुराने ज़माने में कम देखने को मिला है !

सबसे पुराना तेल ऑलिव ऑयल बना था , कहा जाता है ऑलिव नामक बीजों से फ़िलिस्तीनी और इज़राइल में यह बनाया गया , जिसे 3000 ईसा साल पुराना बताते हैं !

चीनी और जापानी ने सोया तेल का उत्पादन 2000 ईसा पूर्व के रूप में किया था !

मैक्सिको और उत्तरी अमेरिका में, मूंगफली और सूरजमुखी के बीज को पानी में उबालने कर उसका उपयोग करना शुरू किया था !!

सरसों कई सदियों से दुनिया में सबसे अधिक उगाए और इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों में से एक रहा है। , ऐसा माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति प्राचीन मिस्र में हुई थी।

यूनानियों ने सरसों को औषधि और मसाले के रूप में प्रयोग किया रोमनों ने इसे भोजन और दवा दोनों के रूप में उपयोग किया जाता था । रोमन लोग सरसों को उत्तरी फ़्रांस में ले आए

पाम तेल सबसे पहले अफ़्रीका में बनाया गया परन्तु बाद में मलेशिया और इंडोनेशिया ने इसकी खेती शुरू कर दी और आज 85% पॉम ट्री यहीं है !

पॉम ऑयल सुगंधित नही होता है इसलिए विदेशों में इसे व्यंजन बनाने में काम लेते हैं और व्यंजनों को तलने के लिए भी काम लेते हैं !

यह सब जानने के बाद लगता है कि भारत में तेल का प्रयोग बहुत देरी से हुआ हैं , हमारे यहाँ घी का प्रयोग ही होता होगा ! हमारी प्राचीन संस्कृति मे बहुत तला - भूना भोजन का ज़िक्र भी नही आता है !!

नारियल के तेल का आयुर्वेद मे ज़िक्र आता है कि यह मालिश के लिए काम मे लिया जाता था !

आयुर्वेद में सिर्फ़ घी को ही सेहत के लिए लाभकारी बताया है , तेल का ज़िक्र सिर्फ़ मालिश के लिए ही आता है , कई जगह बताया गया है कि घी याददाश्त सुधारने में मददगार है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि घी हमें बुद्धिमान बनाता है !! घी में ब्यूटाइरेट होता है, जो शरीर की सूजन को दूर करता है। !!

विटामिन-ए की भरपूर मौजूदगी इसे खास बनाती है। यह उन लोगों के लिए भी रामबाण है, जिन्हें लैक्टोज इनटॉलरेंस है यानी जिन्हें दूध ठीक से नहीं पचता या पी नहीं पाते, वे घी हजम कर सकते हैं !!

राजस्थान राज्य के पारंपरिक भोजन का यदि ज़िक्र करूँ तो वहाँ राजा - महाराजा के ज़माने में भोजन घी में ही पकता था दाल , बाटी , चुरमा , घेवर , मालपुआ और अन्य मिठाइयाँ , पंजाब या अमृतसर की बात करें तो वहाँ भी पारंपरिक तरीक़े से घी में पके छोले और कुलचे घी में ही बनाये जाते हैं ! सरसों का साग दाल मक्खनी घी से ही बनता है ! वाराणसी की तरफ़ शुद्ध घी की चाट , पुडी देखने को मिलेगी ! दक्षिण भारत की तरफ़ आये तो आज भी पारंपरिक रेस्टोरेन्ट उपमा , हलवा , दाल सभी घी में बनाते हैं ! चावल और इडली में भी ऊपर से घी डालकर ही खाया जाता है

खिचड़ी का उल्लेख बहुत प्राचीन काल से होता आया है और वो शुद्ध देशी घी में ही बनती थी —

देश की राष्ट्रपति फौजी की वेशभूषा में .
24/12/2023

देश की राष्ट्रपति फौजी की वेशभूषा में .

शौक जरूर अमीरी से पूरे होते है लेकिन जरूरते गावो और किसानों से ही पूरी होगी,इसलिए गाव,किसान को बचाए...🙏🏻
24/12/2023

शौक जरूर अमीरी से पूरे होते है लेकिन जरूरते गावो और किसानों से ही पूरी होगी,इसलिए गाव,किसान को बचाए...🙏🏻

देश में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले में भी बढ़े हैं. ऑनलाइन शॉ...
24/12/2023

देश में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले में भी बढ़े हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से मंगाए जाने वाले प्रोडक्ट्स में कई बार नकली सामान आने की संभावना रहती है और ग्राहक असली-नकली के अंतर को लेकर परेशान रहता है

अगर किसी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध सामान के नाम में आपको गलती लग रही हो तो हो सकता है कि वह प्रोडक्ट नकली हो.कई बार ब्रांड नाम से मिलते-जुलते नाम रखकर कुछ कंपनियां ग्राहकों को भ्रमित करने की कोशिश करती है. ब्रांडेड प्रोडक्ट जिस नाम से आते हैं उनके नाम की एक विशेष पहचान होती है. इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए

अगर आप किसी नई वेबसाइट से खरीदारी कर रहे हैं तो थोड़ा ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि यहां नकली सामान मिलने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है. कई बार तो डर लगता है कि पैसे देने के बाद प्रोडक्ट डिलीवर होगा भी या नहीं.

🛑ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान

1. कभी-कभी हमें दोषपूर्ण उत्पाद मिलते हैं। यह ऑनलाइन शॉपिंग की बड़ी कमियां हैं। पारगमन के दौरान संवेदनशील उत्पाद टूट सकते हैं या उन पर खरोंचें आ सकती हैं।

2. ऑनलाइन शॉपिंग में हम वस्तुओं को छू नहीं सकते इसलिए हमें उत्पाद की गुणवत्ता का सटीक अंदाजा नहीं हो पाता।

3. ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी हो सकती है जैसे हैकिंग, पहचान की चोरी, क्रेडिट कार्ड घोटाले, फ़िशिंग और अन्य घोटाले।

हमें यह बताते हुए यात्रा प्रसन्नता हो रही है कि हॉकिंस कुकर लिमिटेड कंपनी द्वारा हमें ऑथराइज्ड रिटेलर नियुक्त किया गया ह...
23/12/2023

हमें यह बताते हुए यात्रा प्रसन्नता हो रही है कि हॉकिंस कुकर लिमिटेड कंपनी द्वारा हमें ऑथराइज्ड रिटेलर नियुक्त किया गया है Hawkins और FUTURA के सभी ओरिजिनल प्रोडक्ट्स एवं पार्ट्स हमारी शॉप पर उपलब्ध है हमारी शॉप पर पधारें एवं एक बार अवश्य सेवा का मौका दें🙏

"स्त्री की चाहत क्या है?? "         एक विद्वान को फाँसी लगने वाली थी.         राजा ने कहा ~ तुम्हारी जान बख्श दूँगा,    ...
23/12/2023

"स्त्री की चाहत क्या है?? "
एक विद्वान को फाँसी लगने वाली थी.
राजा ने कहा ~ तुम्हारी जान बख्श दूँगा,
अगर ... मेरे एक सवाल का
सही उत्तर बता दोगे.

प्रश्न था, कि ....
स्त्री , आख़िर चाहती क्या है ?

विद्वान ने कहा ~ मोहलत मिले, तो
पता कर के बता सकता हूँ.

राजा ने एक साल की मोहलत दे दी,

विद्वान बहुत घूमा,
बहुत लोगों से मिला,
पर कहीं से भी
कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला.

आखिर में किसी ने कहा ~
दूर जंगल में एक भूतनी रहती है.
वो ज़रूर बता सकती है ...
इस सवाल का जवाब.

विद्वान उस भूतनी के पास पहुँचा,
और अपना प्रश्न उसे बताया.
भूतनी ने कहा कि ...
मैं एक शर्त पर बताउंगी,
अगर तुम मुझसे शादी कर लो.

उसने सोचा, सही जवाब न पता चला
तो जान ... राजा के हाथ जानी ही है,
इसलिए शादी की सहमति दे दी.

शादी होने के बाद भूतनी ने कहा ~
चूंकि तुमने मेरी बात मान ली है,
तो मैंने तुम्हें खुश करने के लिए
फैसला किया है कि ...
12 घन्टे ... मै भूतनी और
12 घन्टे खूबसूरत परी बनके रहूँगी.

अब तुम ये बताओ कि ...
दिन में भूतनी रहूँ या रात को ?

उसने सोचा ...
यदि वह दिन में भूतनी हुई,
तो दिन नहीं कटेगा,
रात में हुई तो रात नहीं कटेगी.

अंत में उस विद्वान व्यक्ति ने कहा ~
जब तुम्हारा दिल करे
परी बन जाना,
जब दिल करे ~ भूतनी बन जाना.

ये बात सुनकर भूतनी ने
प्रसन्न हो कर कहा, चूंकि तुमने मुझे
अपनी मर्ज़ी करने की छूट दे दी है,
तो मैं हमेशा ही
परी बन के रहा करूँगी.

और यही ~ तुम्हारे प्रश्न का उत्तर है.

स्त्री हमेशा ....
अपनी मर्जी का करना चाहती है.

यदि स्त्री को ....
अपनी मर्ज़ी का करने देंगे, तो वो
👉🏽 परी बनी रहेगी, वर्ना भूतनी 👈🏽



◆ फैसला आप का ◆
◆ ख़ुशी आपकी ◆

सभी विवाहित पुरुषों को समर्पित...🤐😷

अब ईमानदारी से बताओ,
किसके घर में परी है ?
😉😂😁

21/12/2023

यदि पद और पैसा ही आपकी संपत्ति है तो एक दिन इसका अंत हैं, और यदि मान और सम्मान आपकी संपत्ति है तो यह अनंत है।

20/12/2023

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत #छपरा जं. यार्ड रिमाडलिंग, छपरा-गौतमस्थान के मध्य दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण तथा छपरा-छपरा कचहरी के मध्य तीसरी लाइन की कमीशनिंग हेतु प्री-नान इण्टरलॉकिंग एवं नान इण्टरलाकिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग एवं निम्नवत् किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
- लखनऊ जं0 से 23, 29 एवं 30 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- पाटलिपुत्र से 23, 29 एवं 30 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- सहरसा से 21, 24, 28 एवं 31 दिसम्बर,2023 एवं 04 जनवरी,2024 को चलने वाली 15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 22, 25, 29 दिसम्बर,2023 एवं 01 तथा 05 जनवरी,2024 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- कोलकाता से 25 दिसम्बर,2023 एवं 01 जनवरी,2024 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आजमगढ़ से 26 दिसम्बर,2023 एवं 02 जनवरी,2024 को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- सियालदह से 28 दिसम्बर,2023 से 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बलिया से 29 दिसम्बर,2023 से 09 जनवरी,2024 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- अहमदाबाद से 27, 29, 31 दिसम्बर, 2023 एवं 03, 05 जनवरी,2024 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दरभंगा से 30 दिसम्बर, 2023 एवं 01, 03, 06, 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- अहमदाबाद से 29 दिसम्बर, 2023 एवं 05 जनवरी,2024 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- दरभंगा से 01 एवं 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी से 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 20 दिसम्बर,2023 से 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- हटिया से 21 दिसम्बर,2023 से 09 जनवरी,2024 तक चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
- सोनपुर से 19 दिसम्बर,2023 से 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 05241 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- पंचदेवरी हाल्ट से 19 दिसम्बर,2023 से 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- छपरा कचहरी से 19 दिसम्बर,2023 से 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 05224 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- थावे से 19 दिसम्बर,2023 से 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 05221 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- वाराणसी सिटी से 23 दिसम्बर,2023 से 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 23 दिसम्बर,2023 से 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- थावे से 19 दिसम्बर,2023 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 05440 थावे-मसरख अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- मसरख से 19 दिसम्बर,2023 से 14 जनवरी,2024 तक चलने वाली 05441 मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन-
- अमृतसर से 28 से 31 दिसम्बर, 2023 एवं 01 से 07 जनवरी,2024 तक प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- कटिहार से 28 से 31 दिसम्बर, 2023 एवं 01 से 07 जनवरी,2024 तक प्रस्थान करने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- नई दिल्ली से 28 से 31 दिसम्बर, 2023 एवं 01 से 07 जनवरी,2024 तक प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- नई दिल्ली से 18 से 27 दिसम्बर, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।
- बरौनी से 29 से 31 दिसम्बर, 2023 एवं 01 से 08 जनवरी,2024 तक प्रस्थान करने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- बरौनी से 19 से 28 दिसम्बर, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- दरभंगा से 29 से 31 दिसम्बर, 2023 एवं 01 से 08 जनवरी,2024 तक प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- अमृतसर से 27 दिसम्बर, 2023 एवं 03 जनवरी,2024 तक प्रस्थान करने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- भागलपुर से 28 दिसम्बर, 2023 एवं 04 जनवरी,2024 तक प्रस्थान करने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- बरौनी से 31 दिसम्बर,2023 को प्रस्थान करने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- सहरसा से 31 दिसम्बर,2023 को प्रस्थान करने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- गुवाहाटी से 01 जनवरी,2024 को प्रस्थान करने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
- थावे से 20, 21, 23, 27, 28, 30, 31 दिसम्बर,2023 एवं 03, 04, 06, 07 जनवरी,2024 को प्रस्थान करने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग थावे-सीवान-छपरा-छपरा ग्रामीण के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मसरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन-
- मऊ से 19 से 31 दिसम्बर,2023 एवं 01 से 08 जनवरी,2024 तक चलने वाली 05444 मऊ-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी सीवान में शार्ट टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी सीवान-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी ।
- सोनपुर से 19 से 31 दिसम्बर,2023 एवं 01 से 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा कचहरी में शार्ट टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी छपरा कचहरी-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी ।
- सूरत से 18, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29, 31 दिसम्बर,2023 एवं 01, 03, 04, 05, 07 जनवरी,2024 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस एक्सप्रेस आजमगढ़ में शार्ट टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी आजमगढ़-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी ।
- सूरत से 18, 25 दिसम्बर,2023 एवं 01 जनवरी,2024 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा क्लोन विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी में शार्ट टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 जनवरी,2024 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस सीवान में शार्ट टर्मिनेट होगी । यह गाड़ी सीवान-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन-
- छपरा से 19 से 31 दिसम्बर,2023 एवं 01 से 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी सीवान से चलाई जायेगी । यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी।
- छपरा से 19 से 31 दिसम्बर,2023 एवं 01 से 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 05248 छपरा-सोनपुर मेमू विशेष गाड़ी छपरा कचहरी से चलाई जायेगी । यह गाड़ी छपरा कचहरी-छपरा के मध्य निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30, 31 दिसम्बर,2023 एवं 02, 03, 05, 06, 07 जनवरी,2024 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस आजमगढ़ से चलाई जायेगी। यह गाड़ी छपरा- आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 20, 27 दिसम्बर,2023 एवं 03 जनवरी,2024 को चलने वाली 09066 छपरा-सूरत क्लोन विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी से चलाई जायेगी । यह गाड़ी छपरा-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 06 जनवरी,2024 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सीवान से चलाई जायेगी । यह गाड़ी छपरा-सीवान के मध्य निरस्त रहेगी ।

गाड़ियों का नियंत्रण-
- नई दिल्ली से 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31 दिसम्बर,2023 एवं 01, 02, 03, 08 जनवरी,24 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- हावड़ा से 22, 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 दिसम्बर,2023 एवं 02, 03, 05, .6, 07 जनवरी,24 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- नई दिल्ली से 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30, 31 दिसम्बर,2023 एवं 01, 02, 03, 04, 05, 08 जनवरी,24 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

पुनर्निर्धारण-
- दरभंगा से 23, 25, 26, 28, 29, 30, 31 दिसम्बर,2023 एवं 01, 04, 06, 07 एवं 08 जनवरी,2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
- अमृतसर से 23, 24, 25, 26, 27 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अमृतसर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
- दरभंगा से 23, 25, 26 दिसम्बर,2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी दरभंगा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

सर्दियों के आते ही प्रतिरोधक व पोषक तत्वों ने भरपूर अमृतफल आंवला हमें किसी न किसी तरह अपने रोजाना के भोजन में शामिल कर ल...
20/12/2023

सर्दियों के आते ही प्रतिरोधक व पोषक तत्वों ने भरपूर अमृतफल आंवला हमें किसी न किसी तरह अपने रोजाना के भोजन में शामिल कर लेना चाहिये.

हमारे यहाँ हर साल तुरत फुरत बन जाने वाली आंवला की मीठी चटनी. बाल-गोपाल, जवान और बूढ़े लोगों की सबसे पसंदीदा चटनी.

आवश्यक सामग्री -
आवंला - 250 ग्राम
गुड़ - 250 ग्राम
नमक - ½ छोटी चम्मच
काला नमक - 1 छोटी चम्मच
इलायची पाउडर - ½ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
गरम मसाला - 1 छोटी चम्मच

विधि:
किसी बर्तन में आंवले और ½ कप पानी डालकर उबलने के लिए गैस पर रख दीजिए. आंवले को नरम होने तक पकाएं.

आंवले 10-15 मिनिट में उबल कर तैयार हो जाते है, गैस बंद कर दिजिए और इन्हें प्याले में निकाल लीजिए.
आंवले के बीज हटा दीजिए और इन्हें मिक्सर जार में डालकर पेस्ट बना लीजिए.

पिसे हुये आंवले को पैन में डाल दीजिए, गैस आन कर लीजिए, गुड़, नमक, काला नमक, इलायची पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डाल कर मिला दीजिए और मिश्रण को धीमी आंच पर पकने दीजिए.
इसे बीच बीच में चलाते रहें और अच्छा गाढा़ होने तक पका लीजिए.

चटनी बनकर तैयार है इसे चैक करने के लिए थोडी़ सी चटनी को प्याली में निकाल कर देखें की वो बहे नहीं, सैट रहे. अगर सैट है तो चटनी बनकर तैयार है.

गैस बंद कर दीजिए और इसे प्याले में निकाल लीजिए. आंवले की मीठी स्वादिष्ट चटनी बनकर तैयार है, आप इसे परांठे, पूरी या ब्रेड पर जैम की तरह लगा कर के खा सकते हैं.

आंवला मीठी चटनी को आप फ्रिज में रख कर के 3-4 महीने तक खा सकते हैं और फ्रिज से बाहर रख कर के 1 माह तक खाने के लिए उपयोग कर सकते हैं.

सुझाव :
चटनी को बीच बीच में चलाते रहें, चटनी कढ़ाई के तले में लगनी नहीं चाहिये. आंवले की मीठी चटनी बनाने के लिये गुड़ की जगह चीनी या मिश्री का प्रयोग भी किया जा सकता है.

बधाई हो
19/12/2023

बधाई हो

आपन माटी गोपालगंज निवासी शहर दरगाह निवासी Sakib Hussain का कोलकाता नाइट राइडर्स में हुआ चयन..!!
अंतिम स्लॉट में KKR ने शाकिब को 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा।

19/12/2023

बहुत ही प्रशंसनीय कार्य

19/12/2023

माउंट एवरेस्ट के ऊपर से ऐसे दिखाई देता है😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍

19/12/2023
चाय का अपना मिजाज निराला है।कभी कप, कभी कुल्हड़ और कभीदोस्तों वाला ठिकाना वो प्याला है।।१५ दिसंबर को भारत में  #राष्ट्री...
18/12/2023

चाय का अपना मिजाज निराला है।
कभी कप, कभी कुल्हड़ और कभी
दोस्तों वाला ठिकाना वो प्याला है।।

१५ दिसंबर को भारत में #राष्ट्रीय_चाय_दिवस के रूप मनाया जाना। गांव के उस आखिरी छोर के व्यक्ति के लिये जानना उतना जरूरी नहीं है जितना सूर्योदय की पहली किरण के साथ प्याले भर चाय को, तलब के साथ गटक जाना जरूरी है, क्योंकि चाय अब व्यक्ति के जीवन का हिस्सेदार बन चुका है। सर्वे बताते है कि भारत में केवल ५ प्रतिशत लोग ही है जो चाय की तलब से दूर हैं। चाय को आपसी रिश्तों का बेजोड़ उदाहरण भी माना जाता है पर एक सवाल है कि चाय नुकसानदायक है या लाभदायक?

*अदाएं तो देखिए बदमाश चायपत्ती की,*
*थोड़ी दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गई।*

चाय को अगर नफा-नुकसान कर एंगल से दिखेंगे तो इसमें व्यावसायिक और शारीरिक विषयों पर ध्यानाकर्षित होता है, और मेरा मानना यह है कि नफा और नुकसान के प्रति अधिक सजग न रह कर चाय का आंनद लो क्योंकि चाय अपना काम स्वयं करेगी और सकारात्मक नतीजों का हस्ताक्षर बनेगी।

#राष्ट्रीय_चाय_दिवस२०२३☕❤️

इलेक्ट्रिक केटल को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, बदबू और दाग होंगे झटपट दूर⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔🛑इलेक्ट्रिक केटल की ब...
17/12/2023

इलेक्ट्रिक केटल को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, बदबू और दाग होंगे झटपट दूर
⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔⛔

🛑इलेक्ट्रिक केटल की बदबू को दूर करते हैं सोडा और नींबूहफ्ते में एक बार केटल को बाहर से जरूर साफ करेंकेटल को रनिंग टैप के नीचे रख कर न करें साफ

🛑इलेक्ट्रिक केटल का उपयोग कई चीजों को गरम करने और उबालने के लिए किया जाता है। लेकिन इसे साफ करने का तरीका बहुत कम लोगों को पता रहता है।

🛑कई लोग तो इलेक्ट्रिक केटल को साधारण बर्तनों की तरह साफ करते हैं। मगर ऐसा करने से आपका इलेक्ट्रिक केटल भी खराब हो सकता है। आज हम आपको इलेक्ट्रिक केटल को साफ करने का बेहद आसान तरीका बताएंगे।

🛑इस तरह करें बदबू को दूर

यदि आप इलेक्ट्रिक केटल का यूज पानी उबालने के साथ-साथ दूसरी चीजों को उबालने या गरम करने के लिए भी करते हैं तो उसमें हल्की-हल्की महक हो जाती है। ज्यादातर अंडा उबालने और चाय बनाने पर उसकी महक इलेक्ट्रिक केटल में रह जाती है और फिर अगर आप उसमें पानी उबालते है तो पानी से अजीब तरह की गंध आती है। अगर आपको इस गंध से बचना है तो आप ये दो तरीके अपना सकते हैं।

🛑करें सिरके से साफ
- इलेक्ट्रिक केटल में 1 बड़ा चम्मच सिरका डाल लें।
- उसके बाद केटल में पानी भरकर उसे गरम करें।
- गरम पानी को केटल में 10 मिनट तक रखें।
- इसके बाद पानी को फेंक दें। ऐसा करने से केटल की सारी गंध दूर हो जाएगी।

🛑करें नीबू से साफ
- सबसे पहले इलेक्ट्रिक केटल में पानी भरलें और फिर उसमें कटा हुआ नींबू डाल दें।
- इसके बाद आप केटल में पानी को उबालें और 10-15 मिनट तक गरम पानी उसमें ही रहने दें। ऐसा करने से सारी गंध दूर हो जाएगी।

🛑नई चमक लाने के लिए अपनाएं ये तरीका

केटल में बार-बार पानी उबालने से, केटल के अंदर लाइम स्टोन की परत बिल्डअप हो जाती है, जो पपड़ी के रूप में निकलने लगती है। बिल्डअप हुए परत के टुकड़े आपकी चाय और खाने में मिल जाते हैं, इसके अलावा पानी गर्म होने की स्पीड भी कम हो जाती है। ऐसे में केटल को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

🛑बेकिंग सोडा में एक्‍सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यदि आप एक छोटा चम्‍मच बेकिंग सोडा पाउडर और 1 बड़ा चम्‍मच पानी मिक्‍स करके इलेक्ट्रिक केटल की सतेह पर डालती हैं और 15 मिनट बाद स्‍क्रब की मदद से इलेक्ट्रिक केटल की सफाई करती हैं तो यह झटपट साफ हो कर नई जैसी चमकने लगेगी।

🛑ध्यान रखने के लिए कुछ खास टिप्स

- इलेक्ट्रिक केटल को साफ करने के लिए लिक्विड डिश क्‍लीनर का इस्‍तेमाल करें क्‍योंकि ये केटल से बाहर निकालने में बेहद आसान होता है

-🛑इलेक्ट्रिक केटल में पानी भर कर न रखें। ऐसा करने से इलेक्ट्रिक केटल में लगा हीटिंग एलिमेंट खराब हो सकता है।
- इलेक्ट्रिक केटल को कभी भी रनिंग टैप के नीचे रख कर न साफ करें। इससे उसके हीटिंग एलिमेंट को छति पहुंच सकती है।

🛑- केटल में अंडे उबालते समय ध्यान रखें कि फूटा हुआ अंडा इलेक्ट्रिक केटल में न डालें, वरना उसमें से महक आने लग जाएगी। अंडे की महक को इलेक्ट्रिक केटल से दूर कर पाना बहुत मुश्किल होता है।
- हफ्ते में एक बार केटल को बाहर से जरुर साफ कर लेना चाहिए। ऐसा करने से इसकी चमक बरकरार रहती है।

अगर यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे लाइक शेयर और कमेंट करें🙏

सर्दियों में इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करने संबंधित जरूरी बातें➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖सर्दियां आ चुकी है और हर किसी ने गर्म पानी ...
15/12/2023

सर्दियों में इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करने संबंधित जरूरी बातें
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

सर्दियां आ चुकी है और हर किसी ने गर्म पानी से नहाना शुरू कर दिया है, हो भी क्यों ना. सच तो ये ही है कि सर्दी में सबसे अच्छा मजा तो गरम गरम पानी के नहाने में आता है. अगर आपने भी अपने घर में रखी हुई पुरानी इमर्शन रॉड निकाल ली है, तो एक बाहर ठहर जाइए. दरअसल, सालों तो घर में रखी हुई इमर्शन रॉड (Immersion Rod) से तुरंत पानी गरम करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. और इससे आपको करंट भी लग सकता है. घर में मौजूद इमर्शन रॉड जब भी आप सर्दियों में निकालें तो जरूरी है कि उसके पहले कुछ सावधानियां बरतें, जोकि ये हैं.

🔶बाथरूम में ही रॉड लगाकर नहाना

आप और हमें से जानें कितने लोग हैं, जो इमर्शन रॉड (Immersion Rod) से बाथरूम में ही पानी गरम करते हैं. और फिर वहीं पास में ही बाल्टी में से पानी निकालकर और पानी डाल देते हैं गर्म होने के लिए. और जो पानी पहले गरम किए हैं, उससे नहाने लगते हैं. अगर आप भी रोज यही करते हैं तो आज से ही अपनी इस आदत को बदल दें. दरअसल, आसपास इमर्शन रॉड लगाकर पानी गरम करना और वहीं नहाने से करंट लगने का डर रहता है. आप कितना भी सोचें कि आप इमर्शन रॉड तक पानी जाने ही नहीं देंगे, तब भी थोड़ा बहुत पानी चला ही जाता है. इमर्शन रॉड लगाकर कभी नहीं नहाएं.

🔶ऐसी बाल्टी में गरम करें पानी
अगर आप लोहे या स्टिल की बाल्टी में इमर्शन रॉड (Immersion Rod) लगाकर पानी गरम कर रहे हैं, तो ये कभी भी आपको करंट की चपेट में ले सकती है. वहीं, कहीं जानें अनजाने बच्चे बाल्टी को हाथ लगा दें तो उनके लिए भी खतरनाक हो सकता है. इसलिए आज से या यूं कहे कि अभी से ही प्लास्टिक की बाल्टी में पानी गरम करना शुरू करें. इसे अपने जीवन की एक आदत के तौर पर शामिल करें.

🔶क्या पिछले साल की इमर्शन रॉड इस्तेमाल कर रहे हैं ?
ज्यादातर लोग इमर्शन रॉड (Immersion Rod) तब तक नहीं बदलते हैं जब तक कि वह खराब ना हो जाए. अगर वह पांच साल तक भी ठीक चलती है, तो वह तब भी उसको नहीं बदलते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं, तो आज ही 2 साल तक पुरानी इमर्शन रॉड तुरंत बदल दें. दरअसल, इसके अंदर से तार हीट की वजह से जलने लगते हैं. आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब आपको यह करंट मार दे.

🔶चलती रॉड दूसरी बाल्टी में लगाना
बाल्टी में पानी गरम हो गया है और अब आपको दूसरी बाल्टी में इमर्शन रॉड (Immersion Rod) लगानी है, तो आप क्या करेंगे. जाहिर सी बात है कि पहले बटन बंद करेंगे. फिर रॉड बदलेंगे. लेकिन कई लोग आपको ऐसे लोग आपको मिल जाएंगे जो स्विच ऑन होने पर तार ऊपर से पकड़कर दूसरी बाल्टी रॉड लगा देते हैं. इससे करंट लगने का खतरा बना रहता है क्योंकि रॉड पानी के अंदर होती है. आपको इस बात का भी अंदाजा नहीं होता है कि आपके हाथ गीले हैं या नहीं. तो आज से अपनी इस आदत को सुधार लें.


🔶समय समय इमर्शन रॉड साफ करें
इमर्शन रॉड (Immersion Rod) से रोज पानी गरम करने पर उस पर गंदगी जम जाती है. इसलिए आप समय समय पर उसको साफ करते रहें. अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो उसकी गंदगी आपके नहाने के पानी को गंदा कर देगी.

🔶कंपनी का खरीदें इमर्शन रॉड
कई लोग सोचते हैं कि दो महीने ही तो पानी गरम करना है फिर क्यों ब्रैंडेड कंपनी का इमर्शन रॉड (Immersion Rod) खरीदें. अगर आप भी इसी सोच के साथ सस्ता रॉड खरीद रहे हैं. तो इसके खराब होने के जितने जल्दी चांस होंगे. वहीं वह कभी आपको करंट की चपेट में ले सकता है. आखिर में जरूरी बात कभी नंगे पाव रॉड ना लगाएं और बच्चों की पहुंच से ही इमर्शन रॉड से पानी गर्म करें. 🙏
Aditi Enterprises, Mirganj

15/12/2023

बोरोसिल बोतल सबसे ज्यादा देर तक गर्म पानी रखता है आप ट्राई करके देख सकते हैं सभी कंपनियों में सबसे बेस्ट

ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद सलमान खान बाइक पर जाते हुए😊😊
15/12/2023

ट्रैफिक जाम में फंसने के बाद सलमान खान बाइक पर जाते हुए😊😊

15/12/2023

एक बार प्रयोग कर देखने में क्या बुराई है

इन हीटर की कीमत कम है और ये खूब बिजली बचाते हैं.. इनको सन हीटर इसलिये कहते हैं क्योंकि इनका लुक राउंड होता है और जब ये ऑ...
13/12/2023

इन हीटर की कीमत कम है और ये खूब बिजली बचाते हैं.. इनको सन हीटर इसलिये कहते हैं क्योंकि इनका लुक राउंड होता है और जब ये ऑन होते हैं सूरज के जैसे ऑरेंज कलर के दिखते हैं. इनको बेडसाइड टेबल या ऑफिस डेस्क या किसी भी रूम में आसानी से लाया ले जाया सकता है. सेफ्टी के लिये ओवर हीट प्रोटेक्शन और टिप ओवर स्विच है.
Aditi Enterprises, Mirganj

10/12/2023

😀😀

09/12/2023

05/12/2023
संपूर्ण स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके घर में प्राकृतिक धूप हवा आना बहुत आवश्यक होता है कितने भी कृत्रिम  संसाधन आप लगा ले ...
05/12/2023

संपूर्ण स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके घर में प्राकृतिक धूप हवा आना बहुत आवश्यक होता है कितने भी कृत्रिम संसाधन आप लगा ले लेकिन प्रकृति द्वारा प्रदत्त धूप रोशनी हवा अनमोल है कुछ समय के लिए सुबह और शाम अपने घर के दरवाजे और खिड़की खोल कर रखें जिसे शुद्ध हवा रोशनी घर के अंदर प्रवेश कर सके💐💐



Address

In Front Of Hdfc Bank
Mirganj
841438

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aditi Enterprises, Mirganj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aditi Enterprises, Mirganj:

Videos

Share


Other Digital creator in Mirganj

Show All