Vsk Meerut

Vsk Meerut विश्व संवाद केंद्र, मेरठ। (राष्ट्रीय स्वयंवसेवक संघ के प्रचार विभाग का प्रांतीय कार्यालय) संघ के इतिहास का विशालतम स्वयंसेवक समागम
(172)

आज गाजियाबाद महानगर में प्रचार विभाग द्वारा पांचजन्य पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे पांचजन्य पत्रिका के सह-संपादक ...
20/10/2024

आज गाजियाबाद महानगर में प्रचार विभाग द्वारा पांचजन्य पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे पांचजन्य पत्रिका के सह-संपादक श्री मान आलोक गोस्वामी जी का रहना हुआ।
आलोक जी द्वारा विस्तृत पत्रकारिता के वृत्तांत के साथ पांचजन्य की अब तक की यात्रा एवं अनेक जीवंत विषयों पर चर्चा वार्ता की गई ।
सम्मेलन में पाठकों की कुल संख्या 25 रही सम्मेलन मे गाजियाबाद महानगर के माननीय संघ चालक, कार्यवाह और बौद्धिक प्रमुख भी उपस्थित रहे।

https://youtu.be/4HKKD-Uadm4?si=CW-ciP1jhNUDR5V6
23/09/2024

https://youtu.be/4HKKD-Uadm4?si=CW-ciP1jhNUDR5V6

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद के लड्डुओं में गाय, सुअर और मछली के मांस से निकलने वाली वसा या फैट को देसी घ.....

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
07/09/2024

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

कार्यकर्ता विकास वर्ग (प्रथम) के समापन समारोह मे संलग्न कार्यक्रमानुसार आप सभी कार्यकर्त्ता बंधु सपरिवार सादर आमंत्रित ह...
11/06/2024

कार्यकर्ता विकास वर्ग (प्रथम) के समापन समारोह मे संलग्न कार्यक्रमानुसार आप सभी कार्यकर्त्ता बंधु सपरिवार सादर आमंत्रित है।

हिंदी पत्रकारिता दिवस एवं नारद जयंती समारोह, जिला शामली (मेरठ प्रान्त)
02/06/2024

हिंदी पत्रकारिता दिवस एवं नारद जयंती समारोह, जिला शामली (मेरठ प्रान्त)

29/05/2024

इसके लिए बहुत बड़े बड़े अभियान चलायें जाते हैं, इन अभियानों को भी Expose करने का काम और दायित्व बड़ी जिम्मेदारी आज के हमारे सब मीडिया बंधुओ से अपेक्षित हैं - श्री सुनीलजी आंबेकर

#देवर्षि_नारद #देवर्षि_नारद_पत्रकार_सम्मान #देवर्षि_नारद_जयंती

29/05/2024

जब भारत को आगे बढ़ना हैं, तो जिम्मेदारी के साथ सच को समझना, सत्य के लिए निरंतर प्रयास करना औरसत्य को समाज के सामने लाना यह एक सामाजिक कर्तव्य भी है.
-श्री सुनीलजी आंबेकर
#देवर्षि_नारद #देवर्षि_नारद_पत्रकार_सम्मान #देवर्षि_नारद_जयंती

झूठ को समाज के सामने लाना पत्रकारिता का काम  - हितेश शंकर (संपादक, पाँचजन्य)
27/05/2024

झूठ को समाज के सामने लाना पत्रकारिता का काम - हितेश शंकर (संपादक, पाँचजन्य)

विश्व संवाद केंद्र मेरठ द्वारा “नारद सम्मान समारोह-2024" का आयोजन आज अटल सभागार CCS विश्वविद्यालय मेरठ मे किया गया।मुख्य...
26/05/2024

विश्व संवाद केंद्र मेरठ द्वारा “नारद सम्मान समारोह-2024" का आयोजन आज अटल सभागार CCS विश्वविद्यालय मेरठ मे किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप मे पांचजन्य पत्रिका के संपादक श्री हितेश शंकर जी ने अपना उदबोधन किया, राष्ट्रदेव पत्रिका के प्रवन्ध संपादक एवं प्रान्त प्रचार प्रमुख श्री सुरेंद्र सिंह जी व CCS विश्वविद्यालय मे राजनीति विज्ञान के विभागध्यक्ष प्रोफेसर डा संजीव कुमार शर्मा ने भी हिंदी पत्रकारिता एवं महर्षि नारद के जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में पत्रकारिता आयाम की 5 श्रेणीयों मे इस वर्ष महती योगदान देने वाले 5 विशिष्ठजनो को नारद सम्मान से सम्मानित किया।

-प्रिंट मीडिया श्रेणी में हिन्दुस्तान मुरादाबाद के संपादक श्री भूपेश उपाध्याय जी।
-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी में न्यूज़ 18 के मित्रवर श्री उमेश श्रीवास्तव जी।
-फोटो जर्नलिस्ट श्रेणी में आई नेक्स्ट के श्री शिवम् अग्रवाल जी
-सोशल मीडिया एक्टिविस्ट श्रेणी में प्रख्यात कॉलम लेखक व् सोशल मीडिया पर अत्यंत प्रभावी श्री दिव्य सोती जी।
-मीडिया शिक्षक के रूप में तिलक पत्रकारिता एवं जन संचार विद्यालय मेरठ मे अध्येयता डॉ बीनम यादव जी को सम्मनित किया गया।

 मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए RSS के नाम से एक और फर्जीवाड़े का प्रयास!!RSS की ओर से किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में ऐस...
23/05/2024



मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए RSS के नाम से एक और फर्जीवाड़े का प्रयास!!

RSS की ओर से किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है

मनमोहन वैद्य जी 2018 तक RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख थे

2021 से सुनील आंबेकर जी के पास यह जिम्मेदारी है

नारद सम्मान समारोह 2024 मे आप सभी सादर आमंत्रित हैँ
23/05/2024

नारद सम्मान समारोह 2024 मे आप सभी सादर आमंत्रित हैँ

28/03/2024

पुराण काल मे श्री हनुमान जी और आधुनिक काल मे छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे सर्वागीण आदर्श हैँ

- सरसंघचालक डा मोहन भागवत जी
#जयशिवाजी

हमने किसी परकीय समाज के महापुरुषों को अपना स्फूर्तिदाता नहीं माना है। हमारे आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज हैं। - श्रीगुरुज...
28/03/2024

हमने किसी परकीय समाज के महापुरुषों को अपना स्फूर्तिदाता नहीं माना है। हमारे आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज हैं।

- श्रीगुरुजी
#जयशिवाजी

विश्व संवाद केन्द्र मेरठ पर "पत्रकार होली मिलन" का आयोजन
22/03/2024

विश्व संवाद केन्द्र मेरठ पर "पत्रकार होली मिलन" का आयोजन

नक्सलवाद के सच से रूबरू हुए दर्शक, मेरठ चलचित्र सोसाइटी ने “बस्तर द नक्सली स्टोरी" फिल्म के प्रीमियर का किया आयोजन।
14/03/2024

नक्सलवाद के सच से रूबरू हुए दर्शक, मेरठ चलचित्र सोसाइटी ने “बस्तर द नक्सली स्टोरी" फिल्म के प्रीमियर का किया आयोजन।

मेरठ चलचित्र सोसाइटी द्वारा “बस्तर-द नक्सल स्टोरी" फ़िल्म के प्रीमियर का मेरठ के PVS मॉल मे आयोजन किया गया
13/03/2024

मेरठ चलचित्र सोसाइटी द्वारा “बस्तर-द नक्सल स्टोरी" फ़िल्म के प्रीमियर का मेरठ के PVS मॉल मे आयोजन किया गया

सोशल मीडिया पर क्या करें, कैसे करें, कब करें, क्यों करें?ऐसे बहुत से प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आपका स्वागत है विश्व...
10/03/2024

सोशल मीडिया पर क्या करें, कैसे करें, कब करें, क्यों करें?
ऐसे बहुत से प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए आपका स्वागत है विश्व संवाद केंद्र द्वारा नॉएडा मे आयोजित होने जा रही “सोशल मीडिया वर्कशॉप" में, जहाँ आपको एक्सपर्ट द्वारा सोशल मीडिया से जुड़े बहुत सारे महत्वपूर्ण विषयो पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।

💡 सत्रो के विषय
1. फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम की विशेषताएं एवं मुख्य बातें।
2. आर्टिसिफियल इंटेलीजेंस (AI) का कंटेंट निर्माण में योगदान।
3. इमेज और वीडियो एडिटिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग और गूगल फॉर्म की जानकारी।
4. ब्लॉगिंग, Quora और विकिपीडिया जैसे प्लेटफार्म विमर्श में सहायक कैसे?
5. इनफ्लूएंसर कैसे बन सकते है?
6. फैक्ट चेक और राष्ट्रीय विमर्श में ध्यान रखने योग्य मुख्य बातें।

🎯दिनांक : 17 मार्च 2024, समय : 10.00 प्रातः से 1.00 मध्यान्ह
🛕स्थान: शारदा यूनिवर्सिटी, नॉलज पार्क III, ग्रेटर नॉएडा

🏅कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागिओं को प्रमाण पत्र दिया जायेगा और फिर भोजन रहेगा। (सहभागिता शुल्क: रु 100 /-)

💫दिए गए गूगल फॉर्म के द्वारा जल्दी पंजीकरण करें।

https://forms.gle/9fKXRas9gzJUevSh9

वि.स.के. मेरठ : समय की माँग है कि हमारे विचार  के प्रवाह एवं प्रचार के प्रवाह को सही समय  समाज के हर वर्ग तक पहुँचाया जा...
02/03/2024

वि.स.के. मेरठ : समय की माँग है कि हमारे विचार के प्रवाह एवं प्रचार के प्रवाह को सही समय समाज के हर वर्ग तक पहुँचाया जाए। राष्ट्रदेव जैसी पत्रिका ,इस क्षेत्र में संजीवनी जैसा कार्य कर रही है। यह बात राष्ट्रदेव पत्रिका के विशेषांक “हिंदुत्व” के विमोचन के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता, अखिल भारतीय सह मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विजय शंकर तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रदेव हमारे चिंतन, संस्कृति एवं मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहा है इसलिये मैं कह सकता हूँ कि राष्ट्रदेव का विचार प्रवाह सनातन है। उन्होंने कहा कि पत्रिका के विशेषांक का विषय हिन्दुत्व रखना समसामयिक है। इतिहास पर नजर डालें तो ध्यान में आता है कि 610 ई. से पूर्व कोई भी देश इस्लामिक नहीं था। आज दुनिया में 57 देश इस्लामिक हैं। भारत में भी सैकड़ों वर्षों तक राज करने के बाद अनेकानेक अन्तर्राष्ट्रीय शक्तियों के कुचक्र के बाद भी भारत को उसकी जड़ से अलग नहीं कर पाये। इसका सीधा सा तात्पर्य है कि भारत की संस्कृति सनातन है। भारत के मूल में हिन्दुत्व है जो हमें इससे निरंतर जोड़े हुए है। हमारे वेदों में जीवन की सभी पद्धतियों का विस्तार से वर्णन है। उपनिषदों में दिया गया दर्शन सनातन है। हमारी जीवन पद्धतियाँ अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन चिंतन का मूल स्वभाव एक है। उन्होंने बौद्ध, जैन मत का उदाहरण देते हुए कहा कि यह मत भी हमारे वेदों और उपनिषदों की अनेक बातों का अनुसरण करते हैं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान मेरठ की संयोजिका, साध्वी आर्या भारती ने कहा कि हमारी जड़ सनातन है। हिन्दुत्व हमें आतंरिक सुदृढ़ता प्रदान करता है। आज भारत के प्रत्येक व्यक्ति को ब्रह्मज्ञान की आवश्यकता है। हमें स्व को पहचानकर अपनी संस्कृति को सम्बल प्रदान कर समाज के हर वर्ग से जोड़ना होगा। जात-पांत को समाप्त कर आत्मिक रूप से एक होकर अपने लक्ष्य को संकल्पबद्ध होकर पूरा करने का समय आ गया है।

राष्ट्रदेव पत्रिका के सम्पादक श्री अजय मित्तल ने कहा कि राष्ट्रदेव का पिछले 37 वर्षों से प्रकाशन हो रहा है। हमारा प्रयास रहता है कि हम भारतीय संस्कृति के हर पहलू को अपने पाठकों तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि इस विशेषांक का विषय *हिन्दुत्व* रखने का मूल कारण है कि हिन्दुत्व भारत का मूल स्वभाव है। इसके बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। भारत और हिन्दुत्व शरीर और आत्मा की तरह एक साथ जुड़े हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विश्व संवाद केन्द्र न्यास के अध्यक्ष,श्री श्याम बिहारी जी ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में सम्मिलित आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का परिचय डॉ. कपिल अग्रवाल ने कराया तथा कार्यक्रम का संचालन महानगर सह-प्रचार प्रमुख सुनील कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह, राष्ट्रदेव पत्रिका के प्रबन्ध सम्पादक एवं प्रान्त प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, विभाग कार्यवाह अशोक शर्मा, सह-विभाग संघचालक विनोद भारतीय, डॉ. नीरज सिंघल, अरूण जिन्दल, सुमन्त कुमार ,श्रीमती मीनाक्षी कौशल इत्यादि गणमान्य जन उपस्थित थे।

राष्ट्रदेव के विशेषांक हिंदुत्व का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न ।
01/03/2024

राष्ट्रदेव के विशेषांक हिंदुत्व का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न ।

वर्तमान पीढ़ी बहुत भाग्यवान है, जिसने अपनी आंखों से अयोध्याजी में प्रभु श्रीराम के मंदिर की भव्यता को साकार होते देखा है...
20/02/2024

वर्तमान पीढ़ी बहुत भाग्यवान है, जिसने अपनी आंखों से अयोध्याजी में प्रभु श्रीराम के मंदिर की भव्यता को साकार होते देखा है। पीढ़ियां लग गयीं, जीवन लग गए, भक्ति की शक्ति के बीच संघर्ष होता रहा। श्रीराम कृपा से न्याय हुआ और आज अयोध्या अलकापुरी की आभा लिये हम सब को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

- पदम सिंह जी, क्षेत्र प्रचार प्रमुख (पश्चिमी उप्र व उत्तराखंड) रा.स्व.संघ

20/02/2024
12/02/2024

एक प्रकृति प्रेमी का "हग डे"

Address

Keshaw Bhawan
Meerut City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vsk Meerut posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vsk Meerut:

Videos

Share

Category


Other Media in Meerut City

Show All