विश्व संवाद केंद्र - मेरठ

विश्व संवाद केंद्र - मेरठ विश्व संवाद केंद्र, मेरठ। (राष्ट्रीय स्वयंवसेवक संघ के प्रचार विभाग का प्रांतीय कार्यालय) संघ के इतिहास का विशालतम स्वयंसेवक समागम
(303)

05/12/2024
विश्व संवाद केंद्र मेरठ द्वारा बृजघाट जिला हापुड़ स्थित नेह नीड संस्थान मे आयोजित हुई नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला।
02/12/2024

विश्व संवाद केंद्र मेरठ द्वारा बृजघाट जिला हापुड़ स्थित नेह नीड संस्थान मे आयोजित हुई नागरिक पत्रकारिता कार्यशाला।

नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और सेवा भारती के संयुक्त प्रयास से कल 1 दिसंबर को मेरठ महानगर मे 41 स्थानों पर मातादीन वाल्मी...
30/11/2024

नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन और सेवा भारती के संयुक्त प्रयास से कल 1 दिसंबर को मेरठ महानगर मे 41 स्थानों पर मातादीन वाल्मीकि स्वास्थ्य सेवा यात्रा के क्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

26/11/2024

संविधान दिवस की शुभकामनायें।

पंच परिवर्तन को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प है ‘प्रेरणा विमर्श 2024’
21/11/2024

पंच परिवर्तन को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प है ‘प्रेरणा विमर्श 2024’

20/11/2024

बच्चों को मिलकर रहने का संस्कार देना चाहिए, लेकिन हम उन्हें अलग रहना सिखाने लगे हैं। उनका कमरा, कंप्यूटर, गाड़ी सब कुछ अलग-अलग होने लगा है।

- कृष्ण गोपाल जी, सह-सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

20/11/2024

हम भारत माता के पुत्र है इस लिए भारत माता के लिए जिएंगे मरेंगे ।

- डॉ मोहन भागवत जी

विश्व संवाद केन्द्र न्यास के सदस्य, राष्ट्रदेव पत्रिका के सम्पादक, पूर्व प्रान्त प्रचार प्रमुख अजय मित्तल जी का स्वर्गवा...
18/11/2024

विश्व संवाद केन्द्र न्यास के सदस्य, राष्ट्रदेव पत्रिका के सम्पादक, पूर्व प्रान्त प्रचार प्रमुख अजय मित्तल जी का स्वर्गवास दिनांक 12 नवम्बर 2024 को हो गया था | श्रद्धांजलि सभा आज अपराह्न 3 बजे शिशु मंदिर, D ब्लॉक शास्त्रीनगर मेरठ मे होगी।

16/11/2024

मेरठ चलचित्र सोसाइटी एवंम बालाजी मोशन पिक्चर के सयुक्त तत्वाधान में कल दिनांक 15 नवंबर को मेरठ के PVS Mall स्थित INOX सिनेमा में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एकता कपूर द्वारा निर्मित फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है.

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में मेरठ शहर के विभिन्न अनेक जाने-माने बुद्धिजीवी व गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति रह कर आयोजन की शोभा बढ़ायी.

फिल्म स्क्रीनिंग के पश्चात् मेरठ चलचित्र सोसाइटी के पदाधिकारीगण अंबरीश पाठक, डॉ प्रशांत कुमार व पंकज राज शर्मा ने प्रेस कॉंफ़्रेंस को संबोधित किया.

डॉ. प्रशांत कुमार ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कि फिल्म के द्वारा जिस प्रकार से गुजरात में 2002 मे हुए गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाया गया है, वह बेहद प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि पूरे देश में जो नैरेटिव हिन्दुओं के खिलाफ गोधरा घटना के पश्चात् हुए गुजरात दंगों मे चलाया था इस फिल्म में तथ्यों को सामने रखकर उस षड़यंत्र का पर्दाफाश किया है |

मेरठ चलचित्र सोसाइटी के महासचिव अंबरीश पाठक ने कहा कि ऐसे फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों के साहस की सदैव ही प्रशंसा करनी चाहिए, जो ऐसे सच्चे विषय व कथानकों पर काम करते है, जिन पर अन्य फिल्मकार व्यवसायिक कारणों से दूर रहते है. उन्होंने गोधरा का सच सिनेमा के माध्यम से आम जनता तक पहुँचाने के लिए बालाजी मोशन पिक्चर्स और विकीर फिल्म्स प्रोडक्शन की सराहना की.

सोसाइटी के कोषाध्यक्ष पंकज राज शर्मा ने कहा की फिल्म,अयोध्या से लौट रहे राम भक्तों को लेकर लौट रही साबरमती एक्सप्रेस को गोधरा मे सांप्रदायिक भीड़ द्वारा आग के हवाले कर सैकड़ों निहत्ते राम भक्तों के नरसंहार की दर्दनाक घटना पर बनी है और घटना को बहुत ही तथ्यात्मक व मार्मिक ढंग से प्रस्तुत करती है.

फिल्म के दौरान दर्शकों ने कई बार तालियां बजाई और कई भावनात्मक मुद्रा में दिखाई दिए |
इस अवसर पर मुख्य रूप से डा मनोज श्रीवास्तव, विनोद भारतीय, लव कुमार, अवनीश कुमार, अंकित शर्मा, रवि कर्णवाल सहित 100 से भी अधिक लोग उपस्थित रहे।

विश्व संवाद केंद्र पर राष्ट्रदेव पत्रिका के संपादक रहे अजय मित्तल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजि...
15/11/2024

विश्व संवाद केंद्र पर राष्ट्रदेव पत्रिका के संपादक रहे अजय मित्तल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

अत्यंत दुःख के साथ आपको सूचित करना पड रहा है कि अपने एक स्तम्भ और सभी के अत्यंत प्रिय आदरणीय विश्व संवाद केन्द्र न्यास क...
14/11/2024

अत्यंत दुःख के साथ आपको सूचित करना पड रहा है कि अपने एक स्तम्भ और सभी के अत्यंत प्रिय आदरणीय विश्व संवाद केन्द्र न्यास के सदस्य, राष्ट्रदेव पत्रिका के सम्पादक अजय मित्तल जी का स्वर्गवास दिनांक 12 नवम्बर 2024 को हो गया था | दिवंगत पुण्य आत्मा की शांति के लिए विश्व संवाद केन्द्र , सूरज कुंड रोड पर पर दिनांक 14 नवम्बर 2024 को अपराह्न 3:00 बजे एक शोक सभा का आयोजन रखा गया है |

विश्व संवाद केंद्र द्वारा मेरठ के रोहटा रोड़ स्थित RSS कार्यालय ज्योति कुंज पर पांचजन्य पत्रिका के पाठकों का एक सम्मेलन आ...
11/11/2024

विश्व संवाद केंद्र द्वारा मेरठ के रोहटा रोड़ स्थित RSS कार्यालय ज्योति कुंज पर पांचजन्य पत्रिका के पाठकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया।
पांचजन्य पाठक सम्मेलन मे मुख्य वक्ता पांचजन्य पत्रिका के सह संपादक श्रीमान आलोक गोस्वामी जी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष श्री सुभाष थलेड़ी जी ने की।

आज गाजियाबाद महानगर में प्रचार विभाग द्वारा पांचजन्य पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे पांचजन्य पत्रिका के सह-संपादक ...
20/10/2024

आज गाजियाबाद महानगर में प्रचार विभाग द्वारा पांचजन्य पाठक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे पांचजन्य पत्रिका के सह-संपादक श्री मान आलोक गोस्वामी जी का रहना हुआ।
आलोक जी द्वारा विस्तृत पत्रकारिता के वृत्तांत के साथ पांचजन्य की अब तक की यात्रा एवं अनेक जीवंत विषयों पर चर्चा वार्ता की गई ।
सम्मेलन में पाठकों की कुल संख्या 25 रही सम्मेलन मे गाजियाबाद महानगर के माननीय संघ चालक, कार्यवाह और बौद्धिक प्रमुख भी उपस्थित रहे।

https://youtu.be/4HKKD-Uadm4?si=CW-ciP1jhNUDR5V6
23/09/2024

https://youtu.be/4HKKD-Uadm4?si=CW-ciP1jhNUDR5V6

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद के लड्डुओं में गाय, सुअर और मछली के मांस से निकलने वाली वसा या फैट को देसी घ.....

Address

Keshaw Bhawan
Meerut City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when विश्व संवाद केंद्र - मेरठ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to विश्व संवाद केंद्र - मेरठ:

Videos

Share

Category