Avinash Kumar

Avinash Kumar Activist

आज उस महामानव का परिनिर्वाण दिवस है!                                  जिन्होंने अपनी जिंदगी कुर्बान करके करोड़ों मूलनिवा...
06/12/2024

आज उस महामानव का परिनिर्वाण दिवस है! जिन्होंने अपनी जिंदगी कुर्बान करके करोड़ों मूलनिवासी बहुजन समाज के लोगों को जिंदगी दे गए!!
वरना आज भी हम सब जानवर से बत्तर जिंदगी जी रहे होते!!
बाबा साहब को भावपूर्ण आदरांजलि 🌹🙏

भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और राज्य में जब से सरकार बनी है तब से सभी सरकारी संस्थाओं निजीकरण इस बात से किया जा र...
28/11/2024

भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र और राज्य में जब से सरकार बनी है तब से सभी सरकारी संस्थाओं निजीकरण इस बात से किया जा रहा है कि संस्था घाटे में जा रही है मेरा सरकार से सवाल है तब तो आप निकम्मे हो एक सरकारी संस्था नहीं चला पा रहे हो और देश चलाने की बात करते हो ।

अगर संस्थाएं घाटे में जा रही है तो इसका निजीकरण कर देना चाहिए ऐसा आपका मानना तो आपके समय में भी देश घाटे में जा रहा तो आपको भी बदल देना चाहिए।।

जो एकमात्र भारत के नागरिकों का वोट लेकर भारत के नागरिकों के साथ छल किया जा रहा है और भारत के नागरिकों के सरकारी संस्थाओं के साथ मजाक किया जा रहा है और सभी संस्थाएं अडानी अंबानी और प्राइवेट सेक्टर में देकर भारत के नागरिकों का खून चूस जा रहा है भारत के नागरिकों को इसके बारे में सतर्क होकर के आने वाले इलेक्शन में देश से भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ देखना होगा ।।

15/11/2024

#भर्ती_घोटाला_का_सरदार_सतीश_महाना
विधान मंडल सचिवालय में 186 पदों पे भर्ती में 38 पदों पे नेताओं और बड़े अधिकारियों के लड़के निकले ।।

आज कानपुर में खुले मंचों से रामभद्राचार्य शाश्वत शर्मा के लिए समीक्षा अधिकारी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश विधान सभा स्पीकर से गुरु दक्षिणा में समीक्षा अधिकारी का पद मांगा है । ऐसे ही नेता और बड़े अधिकारी के सिफारिश और रिश्वत के द्वारा नौकरियां बेची जा रही है और उत्तर प्रदेश सरकार ढिंढोरा पिंड रही है हमारी सरकार जनता की सरकार है

देखो भारत के प्यारे नागरिकों सरेआम क्राइम हो रहा है रिश्वत की बात हो रही पर कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है
बदलते भारत का नई तस्वीर विश्व गुरु बनाने चले है निकम्मे बीजेपी सरकार वाले ।।

15/11/2024

धरती आबा जननायक #बिरसा_मुंडा_जयंती जी के 149वें जन्म जयंती के अवसर पर सभी मूलनिवासी बहुजनों को हार्दिक बधाईयां.

11/11/2024

My insta Id follow👇

11/11/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

11/11/2024

20/09/2024

*One nation, one health system लागू किया जाये । ग़रीब निजी अस्पतालों का खर्च बर्दाश्त नहीं कर सकते और मर रहे हैं । निजी अस्पतालों का सरकारी करण करें । One nation, one education system करें। ग़रीबों के बच्चे कॉन्वेंट का खर्च उठा नहीं सकते और सरकारी स्कूल बर्बाद कर दिये गए हैं। One nation, one pension सिस्टम लागू हो । पेंशन की दर एक सिस्टम से निर्धारित हो और एक व्यक्ति को एक पेंशन मिले । ऐसा नहीं कि विधायक, सांसद जितनी बार , उतनी बार पेंशन? One nation, one trafic rule ! ऐसा नहीं कि VIP के लिए पब्लिक को रोककर सड़क पार करायें । one nation, one seat system हो। ट्रेन में सभी के लिए एक व्यवस्था हो । किसी के लिये वंदे भारत, किसी को शौचालय में खड़े होकर यात्रा? फ्लाइट में बिजनेस क्लास, इकोनॉमिक क्लास एक हो। One nation, one monthly income हो। ऐसा नहीं कि एक कॉर्पोरेट 500 करोड़ में अपने बेटे की शादी करे और एक अपने बेटे को एक चप्पल न ख़रीद सके?*

14/08/2024

वर्तमान व्यवस्था घटिया है, इसको हटाकर बहुजनों की व्यवस्था लाना है✊️ यह भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने ठाना है।💪✊️

  राजस्थान (बीकानेर) की प्रथम महिला बॉडी बिल्डर मा.  #प्रिया_सिंह_मेघवाल ने  #बामसेफ केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में अपन...
13/08/2024


राजस्थान (बीकानेर) की प्रथम महिला बॉडी बिल्डर मा. #प्रिया_सिंह_मेघवाल ने #बामसेफ केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में अपने अन्य साथियों के साथ बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय #वामन_मेश्राम साहब से मुलाकात की ।
प्रिया सिंह मेघवाल ने थाईलैंड में आयोजित 39 वी अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नारी शक्ति का एक सटीक उदाहरण पेश किया गया था। और तुलसी दास दूबे के मुंह पर तमाचा भी ।

  ! दिनांक 12 अगस्त 2024 को  #कामारेड्डी जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने    विट्ठल (तेलंगना राज्य BVM संघटन महासचिव) के न...
13/08/2024

!

दिनांक 12 अगस्त 2024 को
#कामारेड्डी जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने विट्ठल (तेलंगना राज्य BVM संघटन महासचिव) के नेतृत्व में #भारतीय_विद्यार्थी_मोर्चा के द्वारा निदर्शन एव धरणा प्रदर्शन किया गया।

SC, ST ,OBC के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का बकाया जारी करने की मांग के साथ।

Address

Maunath Bhanjan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Avinash Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share