NG TV News

NG TV News NG TV News Channel

16/01/2024

कृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में SC का बड़ा दखल, फिलहाल मस्जिद में सर्वे नहीं होगा l

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के तीन ब्लॉक स्नातक और दो ब्लॉक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा।
29/12/2022

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के तीन ब्लॉक स्नातक और दो ब्लॉक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा।

CBSE कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी।NG TV News
29/12/2022

CBSE कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी।
NG TV News

नगर पालिका परिषद चुनावमऊ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद अनारक्षित
05/12/2022

नगर पालिका परिषद चुनाव
मऊ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद अनारक्षित

ATM ठग गिरोह का खुलासा, टीचर भी शामिल, बुजुर्ग-महिलाओं को ऐसे बनाते थे अपना शिकारउत्तर प्रदेश के कानपुर  में क्राइम ब्रा...
14/10/2022

ATM ठग गिरोह का खुलासा, टीचर भी शामिल, बुजुर्ग-महिलाओं को ऐसे बनाते थे अपना शिकार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने एटीएम (ATM) ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह ठग अभी तक सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह में कानपुर के एक स्कूल का टीचर भी शामिल था. पुलिस ने आरोपी टीचर यशपाल सिंह के साथ बिहार के दो युवक सचिन और धनराज को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी क्राइम ब्रांच सलमान ताज ने बताया है कि यह गिरोह एटीएम के पास खड़ा रहता था. जब भी कोई बुजुर्ग या महिला को एटीएम से पैसा निकालने में परेशान होती थी तब ये उनकी मदद करने के बहाने आ जाते थे.

डीसीपी क्राइम ने आगे बताया कि ये लोग उसी दौरान अपना एटीएम कार्ड बदल लेते क्योंकि इनके पास कई बैंकों के एटीएम कार्ड थे. शिकार व्यक्ति को पता ही नहीं चलता था कि उसका एटीएम कार्ड बदल लिया गया है क्योंकि यह उसी बैक का एटीएम उसे थमा देते. सहायता करने के दौरान यह लोग उसका एटीएम पासवर्ड भी देख लेते और फिर उसके एटीएम का इस्तेमाल करके उसका अकाउंट खाली कर देते थे.
पुलिस ने इनके पास से 112 एटीएम बरामद किए हैं. पकड़े जाने के बाद जब टीचर यशपाल से पूछा गया कि तुम्हें बच्चों का भविष्य बनाने का जिम्मेदारी मिली थी फिर ऐसा काम क्यों किया तो उसने अफसोस जताते हुए बताया कि मुझे अफसोस है कि मैं इसमें फंस गया. वह जिंदगी अच्छी थी लेकिन अब तो फंस गया हूं.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि सचिन प्रधानी चुनाव में हार गया था, लेकिन चुनाव प्रचार में उसका लाखों रुपया खर्चा हो गया था. इसलिए वह ठगी का गिरोह बनाकर एटीएम से पैसा निकालने आने वाले लोगों को अपना शिकार बनाने लगा. इसी के साथ पुलिस ने बताया है कि यशपाल टीचर था लेकिन वह ज्यादा रुपयों के लालच में इनके गिरोह का सदस्य बन गया.

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने दी 20 साल की सजाउत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में जिला एवं सत्र न्यायालय पॉक्सो को...
14/10/2022

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने दी 20 साल की सजा
उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में जिला एवं सत्र न्यायालय पॉक्सो कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है और पीड़ित को जल्दी इंसाफ देने की एक और मिसाल कायम की है. अदालत में आरोप तय होने के बाद 29 दिन में नाबालिग बालिका से रेप के दोषी को 20 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने 20 हजार रुपये का जुर्माना भी दोषी पर लगाया है. आपको बता दें कि 8 जुलाई को आगरा के थाना एत्माद्दौला में आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ था. आरोप था कि उसने मानसिक तौर पर कमजोर नाबालिग किशोरी के साथ कथित तौर पर कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया था.

गौरतलब है कि जल्दी इंसाफ मिलने पर पीड़ित का परिवार खुश है. इस पूरे केस पर एडीजीसी (क्राइम) बसंत गुप्ता ने बताया कि पूरे केस में अभियोजन पक्ष की तरफ से मजबूत पैरवी की गई जिसकी वजह से आरोपी को तीन महीने में ही सजा सुनाई गई है.

गौरतलब है कि यह पूरी घटना तब सामने आई जब नाबालिग किशोरी गर्भवती हो गई. फिर परिवार वालों ने पूरी घटना की जानकारी ली तब जाकर मामला संज्ञान में आया. आरोपी का नाम सामने आने के बाद पीड़िता के परिवारवालों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इसके बाद फौरन पीड़िता का मेडिकल करवाया गया.

इस मामले में पीड़िता ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज करवाए थे. इसके बाद 25 जुलाई को मुकदमे के विवेचक ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया. 8 सितंबर को सुनवाई के बाद आरोपी नीरज पर आरोप तय हुए. साक्ष्यों और गवाहों का सत्यापन होने के बाद 8 अक्टूबर को पॉस्को कोर्ट ने दोषी को सजा सुनाई. इस मामले में कोर्ट ने दोषी नीरज को 20 साल कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.

आजमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा: CM योगी ने घटना का लिया संज्ञान, अधिकारियों को राहत बचाव के दिए निर्देशआजमग...
12/10/2022

आजमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा: CM योगी ने घटना का लिया संज्ञान, अधिकारियों को राहत बचाव के दिए निर्देश
आजमगढ़: जिले में महाराजगंज क्षेत्र के गोसाईपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के मकान पर बिजली गिरने से एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मलबे में ग्यारह लोग दबकर गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दोड़े। मलबा हटा कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए राहत और बचाव कार्य के अधिकारियों को निर्देश दिए है।

बता दें कि गांव के ही राजन व अभिषेक समसत्ता नाम से समूह चलाते हैं। समूह में धन जमा करने के साथ ही निर्धारित समय पर उसका भुगतान भी किया जाता है। गांव निवासी धर्मेंद्र के टीन शेड व मिट्टी से जोड़ी गई दीवार वाले मकान पर मंगलवार को समूह के लोग जुटे थे। इसमें महिलायें भी शामिल थीं। इसी दौरान तेज बरसात शुरू हो गई। बिजली गिरने से धर्मेंद्र के मकान के टीन शेड वाला पूरा हिस्सा ध्वस्त हो गया। जिसे वहां पर बैठे लोग मलवे में दब गए। चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

महराजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में उर्मिला (36), कुंती (32), इंद्रावती (45), चंपा (50), सुमन (30), प्रतिभा (48), अनरथी (50), अनिल (35), गोलू (04), प्रिया (30), धर्मेंद्र (32) आदि शामिल हैं। सीएम के आदेश पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम ने जल्द ही घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है।

खबरमुस्लिम व्यक्ति के दूसरी शादी कर पहली पत्नी को जबरन रखने के मामले में HC ने दिया ये आदेशइलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allah...
11/10/2022

खबरमुस्लिम व्यक्ति के दूसरी शादी कर पहली पत्नी को जबरन रखने के मामले में HC ने दिया ये आदेश

इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने पारित एक आदेश में कहा है कि एक मुस्लिम व्यक्ति अपनी पहली पत्नी की इच्छा के विरुद्ध दूसरी शादी करने के बाद पहली पत्नी को जबरदस्ती साथ में रखने का अदालत से आदेश नहीं ले सकता है. कोर्ट ने कहा है कि जिस समाज में महिला का सम्मान नहीं उसे सभ्य समाज नहीं कहा जा सकता. महिलाओं का सम्मान करने वाले देश को ही सभ्य देश कहा जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि मुसलमानों को स्वयं ही एक पत्नी के रहते दूसरी से शादी करने से बचना चाहिए.

न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी और न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार की पीठ ने परिवार अदालत कानून के तहत दायर अपील पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया. वादी ने परिवार अदालत द्वारा पारित आदेश को चुनौती दी थी जिसमें व्यक्ति की पहली पत्नी को साथ रखने का आदेश जारी करने की मांग खारिज कर दी गई थी.
पीठ ने कहा कि कुरान की आयत तीन के सूरा 4 का धार्मिक आदेश सभी मुस्लिमों पर लागू होता है, जिसमें कहा गया है कि मुस्लिम पुरुष अपनी पसंद की चार महिलाओं से शादी कर सकता है, लेकिन यदि व्यक्ति को लगता है कि वह उन महिलाओं का भरण-पोषण करने में समर्थ नहीं है तो वह केवल एक महिला से शादी कर सकता है.
अदालत ने कहा, यदि एक मुस्लिम व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों का भरण पोषण करने में सक्षम नहीं है तो कुरान के हिसाब से वह दूसरी महिला से शादी नहीं कर सकता.
अदालत ने कहा, “जब अपीलकर्ता ने अपनी पहली पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी की तो उसका यह कृत्य पहली पत्नी के साथ क्रूरता के दायरे में आता है. ऐसी परिस्थिति में यदि पहली पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती तो उसे साथ रहने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.

कोर्ट ने कहा कि यदि पहली पत्नी की मर्जी के खिलाफ पति के साथ रहने को अदालत बाध्य करती है तो यह महिला के गरिमामय जीवन व व्यक्तिगत स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार का उल्लघंन होगा. कोर्ट ने संत कबीर नगर के परिवार अदालत के मामले में पहली पत्नी को पति के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ रहने के लिए आदेश देने से इंकार करने को सही करार दिया. याची अजीजुर्रहमान की अपील पर दिया अदालत ने ये आदेश दिया.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उ...
10/10/2022

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उन्होंने 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:16 बजे आखिरी सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था.

08/10/2022

झांसी- युवती का शव मिलने से सनसनी, बोरे में बंद मिला युलती का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मऊरानीपुर के सपरार बांध का मामला.
सपरार डैम से बरामद हुए तीन युवतियों के शव। मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में स्थित है सपरार डैम। तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजे गए। शवों की शिनाख्त में जुटी पुलिस। सीमावर्ती मध्य प्रदेश के थानों को भी भेजी गई सूचना।

08/10/2022

अगर आज हम कला, कविता और लेखन की बात करें तो इन वर्गों में योगदान करने की सबसे अधिक क्षमता अल्पसंख्यकों में है। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा योगदान किसने दिया है? मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने सबसे अधिक योगदान दिया और इसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते: एनसीपी प्रमुख शरद पवार, नागपुर

08/10/2022

अलीगढ़- पारिवारिक विवाद में हुई फायरिंग, 9 वर्षीय बच्चे के पैर में लगी गोली, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, सासनी गेट इलाके के जयगंज की घटना.

07/10/2022

बारिश से सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा धंसा, कांग्रेस-AAP ने कसा तंज

सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का एक हिस्सा धंस गया और सड़क पर करीब 15 फीट लंबा गड्ढा हो गया. इसे लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने तंज किया है. बता दें कि देर रात इस गड्ढे की चपेट में आकर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, जिसकी सूचना मिलते ही रात में ही गड्ढे को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया.

06/10/2022

आगरा- स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमों ने की छापेमारी,स्वास्थ्य टीम ने 19 हॉस्पिटल पर की कार्रवाई, 4 को किया सील, 1 के खिलाफ एफआईआर दर्ज,बिना मानक के चल रहे थे निजी हॉस्पिटल, सीएमओ के आदेश के बाद हो रही है कार्रवाई।

06/10/2022

पंजाब: पठानकोट में घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशन, वाहनों पर भाजपा सांसद सनी देओल के पोस्टर चिपकाए गए। पोस्टर पर सनी देओल के लापता होने की बात कही गई।

सांसद बनने के बाद वे कभी गुरदासपुर नहीं आए। वे खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं लेकिन उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है, फंड आवंटित नहीं किए हैं यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाए हैं। अगर वे काम नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए: एक स्थानीय प्रदर्शनकारी

06/10/2022

एक युवती ने बताया उनके साथ कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया। सूचना मिलने के बाद हमारी टीम सक्रिय हुई और अपराध पंजीकृत किया। हमने सभी 6 आरोपियों को पकड़ लिया है। हमारी कोशिश है कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले: नवनीत भसीन, SP, रीवा, मध्य प्रदेश

06/10/2022

फर्रुखाबाद- रावण पुतला दहन में जमकर चले चाकू, स्टैंड संचालक ने युवकों पर किया चाकू से हमला, संचालक ने साथियों के साथ मिलकर किया हमला, हमले में 3 लोग घायल हुए, 2 की हालत गंभीर, दोनों घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर,थाना शमशाबाद के दलवीर खां मोहल्ले का मामला.

यदि भाजपा सरकार में, उत्तर प्रदेश देश के सबसे ग़रीब राज्यों की सूची में आ गया है तो ये इस सरकार की ‘विफलता का प्रमाणपत्र...
26/09/2022

यदि भाजपा सरकार में, उत्तर प्रदेश देश के सबसे ग़रीब राज्यों की सूची में आ गया है तो ये इस सरकार की ‘विफलता का प्रमाणपत्र’ है।
भाजपा सरकार बताए कि ग़रीबों के नाम पर दिये गये फंड से कौन अमीर हुआ है।
मुख्यमंत्री जी इस उपलब्धि का होर्डिंग आप लगवाएंगे या हम लगवा दें। :-"अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश)

24/09/2022
भारतीय रुपये की विश्व बाज़ार में लगातार गिरावट भले ही सरकार के प्रतिष्ठा से सीधे तौर पर न जुड़ी हो तथा लोगों को भी इसकी ...
24/09/2022

भारतीय रुपये की विश्व बाज़ार में लगातार गिरावट भले ही सरकार के प्रतिष्ठा से सीधे तौर पर न जुड़ी हो तथा लोगों को भी इसकी ख़ास चिन्ता न हो, किन्तु इससे देश की अर्थव्यवस्था चरमराती है व मनोबल भी टूटता है। सरकार महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की तरह रुपये के अवमूल्यन को हल्के में न ले।
विदेशी मुद्रा भण्डार के भी घटकर दो साल के निचले स्तर पर आ जाने की ख़बर सुर्ख़ियों में है व रिज़र्व बैंक व अन्य सभी चिन्तित व व्याकुल। इसलिए सरकार की गलत आर्थिक नीतियों व प्राथमिकताओं का इसे दोष मानने के आरोप-प्रत्यारोप में न उलझ कर इस ओर त्वरित प्रभावी कदम उठाने की ज़रूरत।
:- "मायावती"(पूर्व मुख्यमंत्री-उ0 प्र0)

मैनपुरी(यूपी): जिला स्कूल निरीक्षक ने आदेश जारी किया कि बिना पंजीकरण के निजी कोचिंग सेंटर नहीं चलेंगे। "जिनका पंजीकरण नह...
24/09/2022

मैनपुरी(यूपी): जिला स्कूल निरीक्षक ने आदेश जारी किया कि बिना पंजीकरण के निजी कोचिंग सेंटर नहीं चलेंगे।
"जिनका पंजीकरण नहीं है वे 1 हफ्ते में पंजीकरण करा ले और जिनके पंजीकरण की तिथि अमान्य हो गई है वो दोबारा से पंजीकरण करा लें।"
एक हफ्ते बाद अगर इसका अनुपालन नहीं हुआ तो हम कार्रवाई भी करेंगे: मनोज वर्मा, जिला स्कूल निरीक्षक, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश

50 हज़ार का इनामी अपराधी जिस पर कई मुकदमें दर्ज़ हैं, वो पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। यहां 4 मुकदमें में ये कई महीनों ...
23/09/2022

50 हज़ार का इनामी अपराधी जिस पर कई मुकदमें दर्ज़ हैं, वो पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। यहां 4 मुकदमें में ये कई महीनों से वांछित चल रहा था। अभियुक्त का इलाज कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई जारी है: कमलेश दीक्षित, SP, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़- खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक, सिलेंडर लीक होने से स्कूल में लगी आग, आग लगने से दो रसोइया झुलसी, झुलसी रसोइ...
22/09/2022

प्रतापगढ़- खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक, सिलेंडर लीक होने से स्कूल में लगी आग, आग लगने से दो रसोइया झुलसी, झुलसी रसोइया को सीएचसी में कराया गया भर्ती, गंभीर हालत पर चिकित्सकों ने प्रयागराज किया रेफर, बिहार विकासखंड के अतुरसुई प्राथमिक स्कूल का मामला।

चुनाव के दौरान तो भाजपा ने कहा था कि वो उप्र के किसानों को मुफ़्त बिजली देगी पर आज जब सदन में हमारी तरफ़ से ये सवाल उठाय...
22/09/2022

चुनाव के दौरान तो भाजपा ने कहा था कि वो उप्र के किसानों को मुफ़्त बिजली देगी पर आज जब सदन में हमारी तरफ़ से ये सवाल उठाया गया तो मंत्री जी ने कहा कि किसानो को ‘फ़्री बिजली’ नहीं दी जा सकती मतलब ये भी ‘चुनावी जुमला’ साबित हुआ।
किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
‘अखिलेश यादव ’

Address

Mau
Maunath Bhanjan
275101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NG TV News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NG TV News:

Share


Other News & Media Websites in Maunath Bhanjan

Show All