मैटेली बाजार में चुनाव प्रचार करते दिखे निर्दलीय उम्मीदवार नेह अर्जुन इंदवार ।
आज नगाईश्वरी चाय बागान में फिर से बाघ पिंजरे में कैद हुवा।
देखिए पूरा वीडियो
Just Comedy
जब हम जवां होंगे
5 Decimels पट्टा का विरोध फिर से किया गया ।
आज Kilkote चाय बागान जिला जलपाईगुड़ी में पुलिस फोर्स लेकर जमीन का सर्वे करने गई हुई थी लोगो के विरोध के वौजूद जबरदस्ती जमीन मापने का कोशिश किया गया बोलकर स्थानीय लोगो का आरोप आया सामने ।
5 Decimels पट्टा का जोरदार विरोध किया गया ।
आज फिर से रविवार के दिन जो की छूटी का दिन होता है नगाईश्वरी चाय बागान जिला जलपाईगुड़ी में BL & LRO ऑफिस से जमीन का सर्वे करने आए थे , स्थानीय लोगो द्वारा जोरदार विरोध किया गया , स्थानीय लोगो का कहना है की हमें 5 Decimals पट्टा नही चाहिए हमे संपूर्ण जमीन का मालिकाना अधिकार चाहिए , आज रविवार है छुट्टी का दिन आखिर ऐसा क्या इमरजेंसी पड़ गया की पुलिस फोर्स के साथ हमारे जमीन को मापने आना पड़ा , हम अपनी जमीन नहीं मापने देंगे ।
नगाईश्वरी चाय बागान के शिव मंदिर के बांस के घर में अचानक से आग लग गई ,
नागेश्वरी चाय बागान के लोगो द्वारा 5 Decimels पट्टा का जोरदार विरोध किया गया ।
सर्वे करने के लिए आए हुए दल को सर्वे करने के लिए रोका गया ।
Kolkata के सभा में अपना बात रखते हुए
Christian Kharia
चाय बागानों में सरकार द्वारा 5 डेसिमेल्स पट्टा दिया जा रहा है , लेकिन तराई डूआर्स के लोग 5Decimels नही चाहते है ।
आज मालबाजार में इस विषय को लेकर तराई डूआर्स के सभी सामाजिक संगठन एक साथ आए ।
नगाईश्वरी चाय बागान में एक तेंदुवा पकड़ा गया
देखिए पूरा रिपोर्ट।
आज सिलीगुड़ी के जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में यूनाइटेड फोरम फॉर आदिवासी राइट्स , उत्तर बंगाल चाय श्रमिक संगठन, पश्चिम बंग चा मज़ूर समिति, उलगुलान भारत आदिवासी एकता मंच द्वारा 5 Decimels पट्टा , चाय बागान में रहने वाले लाखो लोगो को जमीन का मालिकाना अधिकार के मुद्दे पर ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस किया ,
Nagaisuree चाय बागान में बोनस को लेकर आंदोलन जारी है । बीते वर्ष नगाईश्वरी चाय बागान में 13% बोनस दिया गया था इस साल 11.50% बोनस देने की घोषणा किया गया है जिससे मजदूर बिलकुल भी खुस नही है । ट्रेड यूनियन के सभी झंडा फैक्ट्री गेट से हटा दिया गया है ।
सुनिए एक चाय मजदूर अपने अधिकार को लेकर क्या बोल रहे है ।
सतर्क रहे सिक्किम में अचानक बदल फटने से पानी के बहाओ में आर्मी की कुछ विस्फोटक हथियार भी बह गए है अभी वह नदियों में तहर रही है ।
इस हथियारों की वजह से दुर्घटना भी घाटी है जिससे कुछ लोग भी मारे गए है । अगर आपको ऐसी कुछ भी मिले तो तुरंत पुलिस को जानकारी दे ।
गणेशा विसर्जन जुलूस निकाला गया मैटेली बाजार Dooars Yuva Sangthan Ganesha Group द्वारा।
#ganeshchaturthi #ganesha #dancereels
गणेशा विसर्जन नगाईश्वरी चाय बागान , आयोजक Dooars Yuva Sangthan (Ganesha Group)
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगाईश्वरी चाय बागान में गणेश पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।
नगाईश्वरी चाय बागान में 5 वर्षो से गणेश पूजा किया जा रहा है Dooars Yuva Sangthan गणेशा ग्रुप की ओर से आज विसर्जन किया गया बहुत ही धूमधाम से ।
गणेशा ग्रुप के प्रेसिडेंट सनम लोहार ने बताया की गणेश पूजा हमारे नगाईश्वरी चाय बागान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एक उत्सव है इस उत्सव के मध्यम से हमारे नगाईश्वरी चाय बागान के सारे लोग इक्कठे होते है , सारे युवा युवती का जोश और जुनून देखले लायक रहता है , सारे नगाईश्वरी चाय बागान के लोगो को धन्यवाद देना चाहेंगे साथ उन सभी लोगो को बहुत बहुत आभार जिन्होंने हमे सहयोग किया है ।