03/01/2026
विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय’
रामदास चतुर्वेदी। मथुरा 03 जनवरी 2025
विद्यालय बाबू दाऊदयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सलेमपुर, सौंख रोड, मथुरा में दिनांक 01 जनवरी 2026 को वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय’ का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यार्थियों द्वारा आत्मविश्वास एवं कुशलता के साथ किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेश कुमार जी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने शैक्षिक उपलब्धियों, बोर्ड परीक्षाओं के उत्कृष्ट परिणाम, खेलकूद, विज्ञान एवं तकनीकी विकास, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं एवं अन्य सह-शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रतिभा दर्शन गैलरी में मॉडल, कला कृतियाँ एवं चित्रकला के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पंच परिवर्तन—समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्य—विषयों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ, नाट्य प्रस्तुति ‘पन्ना धाय का त्याग’ तथा शारीरिक प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य वक्ता श्री श्याम सुंदर पाठक जी (असिस्टेंट कमिश्नर, GST, लखनऊ) ने अपने संबोधन में अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु पाँच पौधे लगाने का संकल्प दिलाया।
विशिष्ट अतिथि श्री रविन्द्र सिंह जी (जिला विद्यालय निरीक्षक, मथुरा) ने विद्यालय के प्रयासों, AI एवं Robotics Lab तथा विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके पश्चात मेधावी विद्यार्थियों, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों एवं बाबू दाऊदयाल एडवोकेट स्मृति सामान्य प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष श्री नगेन्द्र मोहन मित्तल जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। राष्ट्रगीत के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हुआ। समारोह अत्यंत प्रेरणादायक एवं स्मरणीय रहा।