Saraswati Vidya Mandir Braj Pradesh Prakashan

Saraswati Vidya Mandir Braj Pradesh Prakashan Saraswati Vidya Mandir Braj Pradesh Prakashan, Mathura (Uttar Pradesh) 281003
(13)

सामान्य को असमान्य बनाने वाली नवीन पुस्तक।   #विद्याभारती     #इंग्लिश
02/03/2024

सामान्य को असमान्य बनाने वाली नवीन पुस्तक।


#विद्याभारती


#इंग्लिश

महान स्वाधीनता सेनानी, उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल, 'भारत कोकिला' सरोजिनी नायडू को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांज...
02/03/2024

महान स्वाधीनता सेनानी, उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल, 'भारत कोकिला' सरोजिनी नायडू को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!

नारी सशक्तिकरण एवं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण को समर्पित रहा उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा है।


#विद्याभारती

28/02/2024
सफलता के सूत्र 1. बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच खेलना भी जरूरी है, साथ ही पर्याप्त नींद जरूर लें । स्वस्थ रहने के लि...
02/02/2024

सफलता के सूत्र
1. बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच खेलना भी जरूरी है, साथ ही पर्याप्त नींद जरूर लें । स्वस्थ रहने के लिए ये बहुत ही जरूरी है।
2. मोबाइल पर रील न देखें ,इसमें समय नष्ट होता है। परीक्षा के समय देर रात तक पढ़ाई नहीं करनी चाहिए, इससे तनाव बढ़ता है।
3. परीक्षा के समय खानपान पर भी अधिक ध्यान देना चाहिए । नित्य संतुलित आहार लेना चाहिए , नित्य योग करना चाहिए ,इससे तनाव नहीं होता है।
4. परीक्षा के समय सबसे पहले प्रश्न पत्र को पूरा ध्यान से पढ़ें और किस प्रश्न में कितना समय लगेगा , उसी के अनुसार प्रश्नों को हल करें।
5. परीक्षा से पहले विद्यार्थी लिखने का अभ्यास करें, इससे परीक्षा में निर्धारित समय पर सभी प्रश्नों को आसानी से हल कर सकेंगे।
6. कभी भी करियर को दूसरे की सलाह से नहीं चुनना चाहिए । स्वयं पर भरोसा रखना चाहिए।
7. परीक्षा में प्रश्न पत्र किसे पहले मिला या किसे बाद में इन व्यर्थ की बातों में समय न नष्ट करें। अपने प्रश्नपत्र को पढ़े और उसे हल करना शुरू करें।
8. शिक्षक जब दोस्त बनकर छात्रों के साथ रहेंगे, तो विद्यार्थी उनसे सभी चीजे साझा करेंगे और अध्यापक उनकी मदद कर पाएंगे।
9. परीक्षा में किसी और से नहीं खुद से प्रतिस्पर्धा (कंपटीशन )करना चाहिए. अपने आप से प्रतिस्पर्धा करनी है कि परीक्षा में अच्छे अंक लाने हैं।
10. अभिभावकों बच्चों पर कभी दवाब मत डालें ,उन्हें अपनी तरह से परीक्षा देने दें।

कृषि-संस्कृति को समर्पित पोंगल पर्व की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।अन्नदाता किसानों के परिश्रम और पुरुषार्थ क...
15/01/2024

कृषि-संस्कृति को समर्पित पोंगल पर्व की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

अन्नदाता किसानों के परिश्रम और पुरुषार्थ का यह उत्सव चहुंओर सुख-समृद्धि, आरोग्यता, शांति तथा आनंद लाए, यही कामना है।


#विद्याभारती

सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन की ओर से गीता जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ।       #विद्याभारती
22/12/2023

सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन की ओर से गीता जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ।




#विद्याभारती

गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।   #विद्याभारती  #दीपावली
13/11/2023

गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।


#विद्याभारती
#दीपावली


असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामन...
12/11/2023

असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

प्रभु श्री राम व माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे।

जय श्री राम!


#विद्याभारती


#दीपावली

आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं...
31/10/2023

आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की ढेरों शुभकामनाएं।


#विद्याभारती

'वेदों की ओर लौटो' का आह्वान करने वाले महान आध्यात्मिक चिंतक, आर्य समाज के संस्थापक, महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती की पु...
30/10/2023

'वेदों की ओर लौटो' का आह्वान करने वाले महान आध्यात्मिक चिंतक, आर्य समाज के संस्थापक, महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

भेदभाव के विरुद्ध उन्होंने समाज को जागरूक किया। सामाजिक विकास के लिए उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।


#विद्याभारती

नाधयो व्याधयश्चैव रामे राज्यं प्रशासति।पक्वसस्या वसुमती सर्वौषधिसमन्विता॥देशवासियों को वाल्मीकि जयंती की हार्दिक बधाई व ...
28/10/2023

नाधयो व्याधयश्चैव रामे राज्यं प्रशासति।
पक्वसस्या वसुमती सर्वौषधिसमन्विता॥

देशवासियों को वाल्मीकि जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से जन-जन का साक्षात्कार कराने वाले, 'आदिकवि' महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।


यतो धर्मस्ततो जयः!धर्म व न्याय की विजय के महापर्व 'विजयादशमी' की देशवासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेर...
24/10/2023

यतो धर्मस्ततो जयः!

धर्म व न्याय की विजय के महापर्व 'विजयादशमी' की देशवासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेरों मंगलकामनाएं!

यह महापर्व सबके अंतस में धर्म, सत्य, अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए अथाह प्रेरणा भरे, यही कामना है।

जय श्री राम!


#विद्याभारती


कालजयी रचनाकार, 'उपन्यास सम्राट' मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
08/10/2023

कालजयी रचनाकार, 'उपन्यास सम्राट' मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।


Indian Air Force  के वीर योद्धाओं और उनके परिजनों को 'भारतीय वायु सेना दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!माँ भारती के...
08/10/2023

Indian Air Force के वीर योद्धाओं और उनके परिजनों को 'भारतीय वायु सेना दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

माँ भारती के वीर सपूतों ने वीरता, साहस और पराक्रम का जो स्वर्णिम इतिहास रचा है, उस पर हम सभी को गर्व है।

जय हिंद!


स्वदेशी विचार और व्यवहार के लिए पूजनीय महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन अनुकरण...
02/10/2023

स्वदेशी विचार और व्यवहार के लिए पूजनीय महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन अनुकरणीय है। हमें इन सभी के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए।

सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन माधव कुंज मथुरा (उत्तर प्रदेश) स्वदेशी के प्रति समर्पित है।


#विद्याभारती
#स्वदेशी

शुचिता, सादगी व कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान, 'जय जवान-जय किसान' के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को स...
02/10/2023

शुचिता, सादगी व कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान, 'जय जवान-जय किसान' के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को सशक्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक पाथेय है।


#विद्याभारती

हिंदी महज एक भाषा नहीं, अपितु हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली पूरी संस्कृति है।'हिंदी...
14/09/2023

हिंदी महज एक भाषा नहीं, अपितु हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली पूरी संस्कृति है।

'हिंदी दिवस' की देशवासियों एवं हिंदी प्रेमियों को ढेरों बधाई!

#हिंदी

༺ ꧁  जय श्री कृष्ण ꧂༻आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।  #श्रीकृष्णजन्माष्टमी    #विद्याभारत...
07/09/2023

༺ ꧁ जय श्री कृष्ण ꧂༻
आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।

#श्रीकृष्णजन्माष्टमी

#विद्याभारती

पुस्तक का हुआ लोकार्पण - मथुरा। माधव कुंज स्थित स्थानीय विद्या भारती कार्यालय पर माधव संवाद केन्द्र पर आज "परिणामोपेक्षी...
10/08/2023

पुस्तक का हुआ लोकार्पण -

मथुरा। माधव कुंज स्थित स्थानीय विद्या भारती कार्यालय पर माधव संवाद केन्द्र पर आज "परिणामोपेक्षी प्रयोग" पुस्तक का लोकार्पण विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के सह संगठन मंत्री श्री यतीन्द्र कुमार शर्मा ने किया। पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी मंत्री भारतीय शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने की।

मुख्य अतिथि श्री यतीन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि उद्देश्यपरक पुस्तकें जीवन जीने की कला सिखाती हैं। विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक आदि सभी के लिए पुस्तकों का स्वाध्याय अत्यंत कल्याणकारी है। स्वाध्याय की प्रवृत्ति बढ़ानी चाहिए, इसके लिए विद्यालयों से ही प्रयोग शुरू करने होंगे। विद्या भारती ब्रज प्रदेश के संगठन मंत्री श्री हरी शंकर ने पुस्तकों की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला।

सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन के निदेशक डॉ. रामसेवक ने कहा कि पुस्तक लेखन एक साधना है, इसमें लेखक का चिंतन, तपस्या, स्वाध्याय की प्रवृत्ति, दिशा- दृष्टि, मनोदशा, लेखनकौशल आदि अनेक बातें समाहित होती हैं। परिणामोपेक्षी पुस्तक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य (श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मथुरा) डॉक्टर अजय शर्मा के अनुभूति प्रयोग पर आधारित कथ्य शैली में लिखी हुई एक अनोखी पुस्तक है। डॉ. अजय शर्मा ने इस पुस्तक का प्रणयन बहुत ही कुशलता से किया है।

• परिणामोपेक्षी प्रयोग की भूमिका डॉ. गोपाल शर्मा सह सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लिखी है।
• पुस्तक में लेखक डॉ. अजय शर्मा द्वारा 35 वर्ष तक श्री जी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मथुरा में किए गए अनेक प्रयोग उल्लिखित हैं।
• पुस्तक का प्रकाशन सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन माधव कुंज मथुरा ने किया है।
• पुस्तक छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी है।
• शिक्षाविद् लज्जाराम तोमर को समर्पित पुस्तक के सैद्धांतिक, क्रियात्मक, मनोवैज्ञानिक 24 आलेखों को कथ्य शैली में लिखा गया है।

लोकार्पण के शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण दयाल अग्रवाल समाजसेवी, डॉ .अजय शर्मा, श्री अजय अग्रवाल पत्रकार, श्री अनुज कुमार अग्रवाल राजस्थान प्रेस वाले, डॉक्टर प्रहलाद सिंह प्राध्यापक, श्री अशोक कुमार शर्मा शैक्षिक प्रमुख, श्री होड़िल सिंह, श्री राम किशोर श्रीवास्तव (प्रदेश निरीक्षक), श्री कटार सिंह सह प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश, श्री नेत्रपाल सिंह यादव पूर्व प्रदेश निरीक्षक, श्री मदन लाल अग्रवाल, श्री हरी प्रकाश वर्मा प्रबंधक सरस्वती शिशु मंदिर प्रकाशन, श्री अमर सिंह, श्री हुकुम सिंह गोला व्यवस्थापक सरस्वती साहित्य प्रकाशन, श्री मुकेश चंद्र वर्मा, श्री कुमार प्रखर सोशल मिडिया एडमिन आदि अनेक महानुभाव उपस्थिति रहे।


#विद्याभारती

Vidya Bharti Braj Pradesh
Vidya Bharati Akhil Bhartiya Shiksha Sansthan

तेरा वैभव अमर रहे माँ,हम दिन चार रहें न रहें।राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले माँ भारती के सभी अमर सपूत...
26/07/2023

तेरा वैभव अमर रहे माँ,
हम दिन चार रहें न रहें।

राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले माँ भारती के सभी अमर सपूतों को शत-शत नमन!


#कारगिल

अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटी नमन!आपका बलिदान निरंतर हम सभी को पूर्ण समर्पण के साथ देश और ...
23/07/2023

अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटी नमन!

आपका बलिदान निरंतर हम सभी को पूर्ण समर्पण के साथ देश और समाज की सेवा के लिए प्रेरणा प्रदान करता है।


#विद्याभारती

समस्त देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की अनंत शुभकामनाएं।
03/07/2023

समस्त देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की अनंत शुभकामनाएं।

आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।           #विद्याभारती
21/06/2023

आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।





#विद्याभारती

Address

Mathura Road
Mathura
281003

Telephone

+919412827010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saraswati Vidya Mandir Braj Pradesh Prakashan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saraswati Vidya Mandir Braj Pradesh Prakashan:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Publishers in Mathura

Show All