Vividh bharat news

Vividh bharat news Web news channel

31/07/2024

मथुरा--बस ड्राइवर ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

31/07/2024

फरह--नाबालिग बच्चे के अपहरण से मची सनसनी,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

चित्र परिचयः1- संस्कृति विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह संस्कृति विवि की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कुलपति प्रोफेसर एमबी ...
30/07/2024

चित्र परिचयः1- संस्कृति विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह संस्कृति विवि की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कुलपति प्रोफेसर एमबी चेट्टी

चित्र परिचयः2-संस्कृति विवि में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रतिमा के समक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। साथ में हैं संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति राजेश गुप्ता।

संस्कृति विवि का नाम दुनिया के शीर्ष सौ विवि में होगाःकुलपति
संस्कृति विवि दीक्षांत समारोह
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में विवि के कुलपति डा. एमबी चेट्टी ने पूर्व राष्ट्रपति और मानद् उपाधि से सम्मानित सभी छह विश्वविख्यात हस्तियों, विवि के प्रति कुलाधिपति राजेश गुप्ता जी का स्वागत करते हुए विवि की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि संस्कृति खुद को दुनिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों का दर्जा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए जीवन में उत्कृष्टता के लिए जाना जाने वाला संस्कृति विश्वविद्यालय वैश्विक शिक्षा और भारतीय लोकाचार प्रदान करने का पर्याय बन गया है। कॉस्मोपॉलिटन संस्कृति उन छात्रों के लिए एक और बड़ा आकर्षण है जो 22 विभिन्न राज्यों के साथ-साथ 25 देशों से आते हैं। संस्कृति विश्वविद्यालय को समाज की सर्वोत्तम सेवा करने और शिक्षा, अनुसंधान और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रतिष्ठित संगठन से कई मान्यताएं, पुरस्कार और प्रशंसाएं मिली हैं। बौद्धिक संपदा भारत, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय को "सबसे अधिक पेटेंट आवेदनों के साथ भारत में प्रथम स्थान" दिया गया है और इसमें भाग लेने वाले 1494 विश्वविद्यालयों, संस्थानों के बीच एनआईआरएफ इनोवेशन रैंकिंग 2023 फॉर्म के शीर्ष 101-150 बैंड में भी स्थान दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में प्रदेश सरकार द्वारा अनुमोदित एक इन्क्यूबेशन सेंटर है, जो ज्ञान-आधारित नवीन उद्यमों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। उद्यमिता विकास, कौशल-विकास और मेक इन इंडिया कार्यक्रमों को उत्प्रेरक बढ़ावा देने के लिए हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कल्पित लक्ष्यों को साकार करने के लिए विश्वविद्यालय उद्यमिता विकास के क्षेत्र में संवेदीकरण कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित कर रहा है।
प्रोफेसर चेट्टी ने बताया कि विश्वविद्यालय के पास संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, कनाडा, श्रीलंका, सिंगापुर में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन हैं, इसके अलावा संकाय और छात्रों के आदान-प्रदान के लिए कई भारतीय विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन हैं। वर्तमान दीक्षांत समारोह के दौरान, कुल 1448 छात्र डिग्री ले रहे हैं, जिनमें से 339 डिप्लोमा, 927 यूजी, 182 पीजी और 34 पीएचडी हैं। हम कुल 109 पदक प्रदान कर रहे हैं जिनमें 37 स्वर्ण, 36 रजत और 36 कांस्य पदक शामिल हैं। वर्तमान में 7094 छात्र अध्ययनरत हैं, जिनमें से 1534 डिप्लोमा, 4844 यूजी, 482 पीजी और 234 पीएचडी में हैं।
विश्वविद्यालय ने अपने अधिदेश को उचित ठहराने और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त प्रयास किए हैं। हालाँकि, मैं वादा करता हूँ कि आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं होगी और हम टीम संस्कृति आने वाले दिनों में शैक्षणिक और सर्वांगीण उत्कृष्टता हासिल करने का संकल्प लेंगे।

पूर्व राष्ट्रपति ने किया स्वामी विविकेनंद की प्रतिमा का अनावरण

मथुरा। संस्कृति विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित की गई स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा एक भव्यता के साथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदजी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया और अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस मौके पर उन्होंने फोटो कराने के लिए विवि के अधिकारियों, विद्यार्थियों को भी आमंत्रित कर अपने व्यक्तित्व का एक विशेष प्रभाव भी प्रदर्शित किया।

चित्र परिचयः संस्कृति विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में डाक्टरेट की उपाधि ग्रहण करते शोधार्थी।संस्कृति विवि दीक्षांत स...
30/07/2024

चित्र परिचयः संस्कृति विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में डाक्टरेट की उपाधि ग्रहण करते शोधार्थी।

संस्कृति विवि दीक्षांत समारोह में बांटी गईं 1448 उपाधियां

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में डिग्रियां पाकर विद्यार्थियों के चेहरे चमक उठे। ये डिग्रियां उनके अथक परिश्रम का परिणाम थीं, जो उनके भविष्य का निर्माण करेंगी। समारोह में विभिन्न विषयों में कुल 1448 उपाधियां वितरित की गईं।
विभिन्न विषयों में एक वर्षीय डिप्लोमा पूर्ण करने वाले 339 विद्यार्थियों को जिनमें दो वर्षीय डिप्लोमा पूर्ण करने वाले 10, तीन वर्षीय डिप्लोमा पूर्ण करने वाले 44, तीन वर्षीय डिप्लोमा(लेटरल ऐंट्री) पूर्ण करने वाले 64, स्पेशल एजूकेशन पूर्ण करने वाले 46, फार्मेसी डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले 113 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई।
182 विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएट की उपाधि प्रदान की गई जिनमें मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की उपाधि से 22, मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की उपाधि से 23, मास्टर आफ एजूकेशन की उपाधि से 24, मास्टर आफ फिजियोथैरेपी की उपाधि से 52, मास्टर आफ साइंस की उपाधि से 11, मास्टर आफ साइंस की उपाधि से 14, मास्टर आफ साइंस एग्रीकल्चर की उपाधि से 12, मास्टर आफ टेक्नोलाजी की उपाधि से 23, मास्टर आफ टेक्नोलाजी(पार्ट टाइम) की उपाधि से एक विद्यार्थी को सम्मानित किया गया।
य़ूजी(अंडर ग्रेजुएट) की उपाधि पाने वाले 927 विद्यार्थी सम्मानित हुए। इनमें बैचलर आफ आर्ट की उपाधि से 10, बैचलर आफ आर्ट(आनर्स) 5, बैचलर आफ आर्ट एजूकेशन(इंटीग्रेटेड) की उपाधि से 38, बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की उपाधि से 45, बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन-मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की उपाधि से 5, बैचलर आफ कामर्स की उपाधि से 24, बैचलर आफ कामर्स (आनर्स) की उपाधि से 29, बैचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की उपाधि से 43, बैचलर आफ एजूकेशन की उपाधि से 171, बैचलर आफ एजूकेशन(स्पेशल एजूकेशन) की उपाधि से 56, बैचलर आफ एलीमेंट्री एजूकेशन की उपाधि से 28, बैचलर आफ लॉ(आनर्स) की उपाधि से 52, बैचलर आफ आप्टोमैट्री की उपाधि से 14, बैचलर आफ आप्टोमैट्री(लेटरल एंट्री) की उपाधि से 11, बैचलर आफ फार्मेसी 93, बैचलर आफ फार्मेसी(लेटरल एंट्री) की उपाधि से तीन, बैचलर आफ फिजियोथैरेपी की उपाधि से 54, बैचलर आफ फिजयोथैरेपी(लेटरल एंट्री)की उपाधि से 2, बैचलर आफ साइंस की उपाधि से 43, बैचलर आफ साइंस –बैचलर आफ एजूकेशन(इंटीग्रेटेड) 53, बैचलर आफ टेक्नोलाजी की उपाधि से 31, बैचलर आफ टेक्नोलाजी-मास्टर आफ टेक्नोलाजी(इंटीग्रेटेड) की उपाधि से एक, बैचलर आफ टेक्नोलाजी(लेटरल एंट्री) की उपाधि से 3 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

30/07/2024

गोवर्धन--दरोगा से पीड़ित का रुपए मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल,इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को दिए थे पैसे

30/07/2024

मथुरा--सड़क हादसे में पति पत्नी की दर्दनाक मौत,ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया

29/07/2024

वृंदावन--जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने गोपेश्वर महादेव मंदिर की परखी सुरक्षा व्यवस्था

29/07/2024

मथुरा--दीर्घ विष्णु मंदिर पुरोहित ने महामंडलेश्वर इंद्रदेव के खिलाफ राष्ट्रपति को सम्बोधित डीएम को दिया ज्ञापन

29/07/2024

मथुरा--देश की छह दिग्गज हस्तियों को संस्कृति विश्व विद्यालय ने दी मानद उपाधि

चित्र परिचय-मूर्तिकार अरुण योगीराज, लेखिका रोशेल पोटकर, संतूर वादक राहुल शर्मा, संगीतकार सत्या हिंदुजा, चित्रकार उदय गणन...
29/07/2024

चित्र परिचय-मूर्तिकार अरुण योगीराज, लेखिका रोशेल पोटकर, संतूर वादक राहुल शर्मा, संगीतकार सत्या हिंदुजा, चित्रकार उदय गणनिस, कृष्णा मेहता

देश की छह दिग्गज हस्तियों को संस्कृति विवि ने दी ‘मानद उपाधि’
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की छह दिग्गज हस्तियों को मानद् उपाधि प्रदान की गई। ये हस्तियां दीक्षांत समारोह में व्यक्तिगत रूप से विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मलित हुईं और इन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने काम का अनुभव साझा किया।
अरुण योगी राज
अरुण योगीराज (जन्म 1983) मैसूर , कर्नाटक के एक भारतीय मूर्तिकार हैं। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की 30 फीट की मूर्ति बनाई है, जिसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले नई दिल्ली में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति के पीछे छत्र में स्थापित किया गया था। भगवान राम के बाल रूप राम लला की उनकी मूर्ति अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित है। आप कर्नाटक के मैसूरु के मूर्तिकारों की पांच पीढ़ियों के परिवार से हैं। अरुण के पिता, योगीराज और दादा बसवन्ना शिल्पी भी प्रसिद्ध मूर्तिकार थे।
रोशेल पोटकर
रोशेल पोटकर मुंबई में रहने वाली एक भारतीय कथा लेखिका और कवि हैं। उनके काम में लघु कथा संग्रह ‘द एरिथमेटिक ऑफ़ ब्रेस्ट्स एंड अदर स्टोरीज़’ और ‘बॉम्बे हैंगओवर’ , साथ ही कविता संग्रह ‘फोर डिग्रीज़ ऑफ़ सेपरेशन’ , ‘पेपर असाइलम’ और ‘कॉइन्स इन रिवर्स’ शामिल हैं। आप यूनिवर्सिटी ऑफ़ आयोवा के इंटरनेशनल राइटिंग प्रोग्राम में 2015 फॉल रेजीडेंसी में राइटर-इन-रेजीडेंस थीं और 2016-17 में स्कॉटलैंड के स्टर्लिंग विश्वविद्यालय में चार्ल्स वालेस राइटर फेलो थीं। आप आर्क-ऑफ़-ए-सर्किल आर्टिस्ट्स रेजीडेंसी प्रोग्राम की संस्थापक हैं।
राहुल शर्मा
राहुल शर्मा संतूर वादक हैं। आप प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के पुत्र हैं। राहुल शर्मा का जन्म 25 सितंबर 1972 को विश्वविख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा और मनोरमा के परिवार में हुआ, जो जम्मू और कश्मीर की परंपरा से जुड़ा हुआ परिवार है । आपके दादा उमा दत्त शर्मा एक संतूर वादक थे। आप एक भारतीय संगीत निर्देशक और भारतीय शास्त्रीय संतूर वादक हैं। संतूर एक लोक वाद्य यंत्र है।
सत्या हिंदुजा
सत्या हिंदुजा एक संगीतकार, ध्वनि कलाकार, निर्माता और डीजे हैं जो विभिन्न प्रकार के संगीत वाद्ययंत्रों, आवाज और प्रयोगात्मक इलेक्ट्रॉनिक के साथ काम करती हैं। 34 वर्षीय सत्या अशोक हिंदुजा की बेटी हैं। वे इन दिनों न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक फेमस डीजे हैं। दुनिया के रईसों में शुमार होने वाले हिंदुजा परिवार की यह लड़की अपने संगीत में और गहनता लाने के लिए योग और ध्यान पर भी विशेष ध्यान देती हैं। संगीत की उनकी शैली भी बहुत शांत धीर-गंभीर है। बर्कली कॉलेज से संगीत सीखने वाली सत्या योग में भी चक्र आधारित संगीत पर काम कर रही हैं। डीजे अकिल के साथ काम कर चुकी सत्या पहली ने बार अपने संगीत की धार को मुकुल देवड़ा और निताशा के विवाह पर जाहिर किया था, जिसमें श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए थे। सूफीवाद, वेदांतिक शिक्षाओं और पश्चिमी इलेक्ट्रॉनिक संगीत के मिश्रण से सत्या ने 'अल्केमिक इलेक्ट्रॉनिक' नाम की संगीत पद्धति इजाद किया है।
उदयराज गणनिस
महान विचारक, आध्यात्मिक गुरु और कलाकार उदयराज ख्यातिप्राप्त चित्रकार हैं। भारतीय कला और कलाकृतियों के लिए आपने बहुत काम किया है।
कृष्णा मेहता
कृष्णा मेहता एक स्वयं साध्य डिजाइनर हैं और भारत के मेट्रो शहर मुंबई से हैं। उन्होंने अपने पति की कंपनी के साथ एक डिजाइनर के रूप में काम करना शुरू किया और बाद में खुद की शाखा खोलने और भारत की पहली मेन्सवियर डिजाइनर बनने का फैसला किया। कृष्णा मेहता ने एक एनजीओ पलक (पालनपुर हस्तकला प्राइवेट लिमिटेड) की भी स्थापना की है जो दिव्यांग पुरुषों और महिलाओं को हाथ से छपाई, रंगाई, कढ़ाई आदि से संबंधित विशिष्ट कौशल में प्रशिक्षण और रोजगार प्रदान करता है।

29/07/2024

चित्र परिचयः 1.संस्कृति विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।
2.संस्कृति विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह का दीप जलाकर शुभारंभ करते पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। साथ में हैं विवि के कुलाधिपति डा.सचिन गुप्ता एवं कुलपति डा. एमबी चेट्टी।
3.संस्कृति विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्वविद्यालय में बरगद के पौधे का रोपण किया।

लक्ष्य पाने के लिए विद्यार्थी कड़ी मेहनत करेः कोविंद
संस्कृति विवि दीक्षांत समारोह
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के विद्यार्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें और कठिनाइयां आने पर रास्ता छोड़ें नहीं। चुने हुए मार्ग पर आगे बढ़ते रहेंगे तो मंजिल जरूर मिलेगी।
पूर्व राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को से कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि हम लक्ष्य के करीब पहुंचकर भ्रम की स्थिति में आ जाते हैं, ऐसा होना स्वभाविक है। ऐसी स्थिति में अपने आप की ताकत को पहचानें, यही ताकत आपके आत्म विश्वास को बढ़ाएगी और भ्रमित होने से बचाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा काम प्रयास और मेहनत करना होता है, कठिनाई आने पर एक कदम पीछे हटकर फिर से सभी प्रयासों पर गौर करना चाहिए और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। अपने वक्तव्य में उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अच्छा इंसान बनना चाहिए। आपके लिए ये सौभाग्य की बात है कि आप संस्कृति विवि में पढ़ रहे हैं, जिसका लक्ष्य ही शिक्षा के साथ-साथ आपको अच्छा इंसान बनाना है। जब लोग अच्छे होते हैं तो परिवार में भी सद्भाव होता है। परिवारों के बीच और अंदर सद्भाव होता है तो अच्छा समाज बनता है। समाज अच्छा होता है तो देश अच्छा होता है आगे बढ़ता है।
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद जी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के लोगों के स्वास्थ्य में बड़ी गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। एक स्वस्थ समाज के लिए स्वस्थ शरीर और बेहतर शिक्षा आवश्यक है। स्वस्थ रहने के लिए योग करें और रोगों से दूर रहें। अपने जीवन पर दृष्टि डालते हुए उन्होंने कहा कि मैंन बड़ी कठिनाइयों में रहते हुए अपना जीवन किया मैं यह कल्पना भी नहीं कर सकता था कि मैं एक दिन दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश का राष्ट्रपति पद संभालूंगा। उन्होंने कहा कि आप आगे बढ़ें तो उनका भी ध्यान रखें जिनको आप पीछे छोड़ आए हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा एक कभी खत्म न होने वाली प्रक्रिया। आप सभी डिग्री पाकर अपने नए चरण में प्रवेश करने जा रहे हैं। आपका उद्देश्य राष्ट्रनिर्माण में सहयोग करने का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारी बेटियों की संख्या तेजी से आगे बढ़ रही है। यहां संस्कृति विवि में भी मैं यह देख रहा हूं कि छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है।
संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आभार व्यक्त करते हुए उनके सरल और विनम्र स्वभाव की प्रशंसा की। डा. गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि महत्वपूर्ण यह नहीं हम कहां से आते हैं महत्वपूर्ण यह है कि हम समाज को क्या देते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता का सीना गर्व से तब चौड़ा हो जाता है जब वे अपने बच्चों के नाम से जाने जाते हैं। जब आप देश-विदेश में जाकर संस्कृति विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें तो संस्कृति विश्वविद्यालय भी अपने आप पर गर्व कर सकेगा। विश्वविद्यालय की सोच है कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में तो नाम रौशन करें ही साथ ही समाज में एक अच्छे इंसान के रूप में अपनी पहचान बनाएं। दीक्षांत समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वल से हुआ।
दीक्षांत समारोह के अवसर पर संस्कृति विश्वविद्यालय में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी पूर्व राष्ट्रपति द्वारा किया गया । इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति संस्कृति विवि में एक बरगद का पौधा भी लगाया। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त छह हस्तियों को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मानद् उपाधि प्रदान कीं।

29/07/2024

वृंदावन--अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने इंद्रदेव का प्रतीकात्मक पुतला फूंका,मुर्दाबाद के लगाये नारे,पुलिस से हुई झड़प

29/07/2024

मथुरा--गोवर्धन चौराहे पर पुलिस से भिड़े शराबी,पुलिस की नाक में किया दम

28/07/2024

वृंदावन--धर्म रक्षा संघ ने महामंडलेश्वर इंद्रदेव के खिलाफ खोला मोर्चा,व्यास पीठ से अमर्यादित बयान करने वालो का हो बहिष्कार

28/07/2024

मथुरा---मेडिकल ऑक्सीजन यूनिट बॉक्स के अंदर छिपाकर 210 अवैध शराब की पेटियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

28/07/2024

वृंदावन की बिगड़ती विद्युत व्यवस्था को लेकर समाजसेवी ताराचंद गोस्वामी ने खोला मोर्चा ,विभागीय अधिकारियों पर लगाये गम्भीर आरोप

28/07/2024

मथुरा--जीआरपी पुलिस ने चोरी हुए 45 लाख के मोबाइल किये बरामद,मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी की लहर

Address

Shri Ji Shivsha State
Mathura

Telephone

+19045286869

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vividh bharat news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Mathura

Show All