मशरक न्यूज़ बिहार

मशरक न्यूज़ बिहार देश दुनिया के समाचारों का प्रचार प्रेस�

27/12/2025

*पंचायत चुनाव 2026 में नहीं होगा परिसीमन, बिहार के पंचायती राज्य मंत्री दीपक प्रकाश का भोजपुर जिला के शाहपुर में बड़ा बयान*

कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा किया है कि वह 5 जनवरी 2026 से ‘MGNREGA बचाओ अभियान’ के नाम से देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. प...
27/12/2025

कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा किया है कि वह 5 जनवरी 2026 से ‘MGNREGA बचाओ अभियान’ के नाम से देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. पार्टी ने कहा कि यह अभियान केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) को समाप्त करने और उसकी जगह नया ग्रामीण रोजगार ढांचा लाने के फैसले के विरोध में चलाया जाएगा.

छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोपरेलवे लाइन किनारे शव मिलने से...
27/12/2025

छपरा में निजी नर्सिंग होम संचालक सहित दो अन्य कर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा आरोप

रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस

छपरा में एक युवती की नृशंस तरीके से हत्या कर रेलवे लाइन किनारे फेंक देने का मामला सामने आया है। जिस कारण पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक से उतरी छोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत नर्स की नृशंस हत्या से जुड़ा हुआ है। हालांकि मृत युवती का शव छपरा जंक्शन स्थित राजकीय रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे जंक्शन से पूर्व मिला है। युवती की हत्या से जुड़ी हुई यह कहानी सिर्फ एक अपराध की नहीं, बल्कि एक परिवार के सपनों, विश्वास और मासूमियत के टूटने की दर्दनाक दास्तान है। क्योंकि परिजनों का आरोप है कि युवती की हत्या बेहद सुनियोजित और क्रूर तरीके से करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से उसके शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया है।घटना के संबंध में एकमा थाना क्षेत्र के मानिकपुरा गांव निवासी स्व राज किशोर राय के 57 वर्षीय पुत्र जीतेन्द्र राय ने बताया कि मेरी 24 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी जो भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत भरत मिलाप चौक से उत्तर सह सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज कुमार द्वारा संचालित श्रेया इमरजेंसी हॉस्पिटल में ANM नर्स के रूप में कार्यरत थी। लेकिन उसका शव एक दिन पूर्व यानि 26 दिसंबर कि अहले सुबह में रेलवे ट्रेक किनारे मिला हैँ, हालांकि इसकी सूचना उक्त नर्सिंग होम संचालक डॉ पंकज कुमार के द्वारा कॉल कर के जानकारी दी गई थी कि अंजली घर गई हैँ क्या, क्योंकि छपरा स्थित नर्सिंग होम में नहीं हैँ, इसके बाद छपरा आने के बाद डॉ पंकज कुमार के द्वारा बताया गया कि 25 दिसंबर कि रात में किसी बात को लेकर नर्सिंग होम के कर्मी मरहओरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्हानपुर गांव निवासी भूषण राय के पुत्र अखिलेश यादव और इसुआपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी फिरोज आलम के साथ आपसी विवाद हुआ था।इस संबंध में मृत युवती के पिता ने GRP थाने को लिखित आवेदन दिया है। जिसमें निजी नर्सिंग होम के संचालक सह सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज कुमार सहित दो अन्य कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त तीनों के द्वारा मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी नृशंस हत्या कर मृत शरीर को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया है, ताकि आत्म हत्या का रूप देकर मामले को रफा दफा कर दिया जाए।क्योंकि रेलवे ट्रैक के समीप मिले शव की हालत देख हर किसी की रूह कांप उठेगी। उसके चेहरे और शरीर पर चोट के गहरे निशान इस बात की गवाही दे रहा है कि हत्या से पहले युवती के साथ बेरहमी की गई है। परिजनों का आरोप है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है, उसके बाद उसकी हत्या कर शव को पहचान छिपाने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है।इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। जिस घर में कल तक हंसी- खुशी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। मां की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है तो पिता बार- बार यही सवाल पूछ रहे हैं कि “मेरी बेटी का कसूर क्या था?”इस हत्या से ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश व्याप हो गया है और लोग दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।परिजनों ने ऐसी आशंका जताई है कि उक्त तीनों आरोपी प्रभावशाली होने के कारण इस हत्या के मामले को दबाने की कोशिश कर सकते हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष और त्वरित जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी तथा कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगाई है। हालांकि परिजन मृत बेटी के शव को पोस्ट मार्टम कराने के बाद घर लेकर चले गए है। ताकि उसका अंतिम दर्शन घर परिवार के लोग कर सके।

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दायित्व ग्रहण के उपरांत संजय सरावगी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह और सहकारिता म...
27/12/2025

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दायित्व ग्रहण के उपरांत संजय सरावगी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की

*🚨 संजय कुमार सिंह "अध्यक्ष" जय बिहार फाउंडेशन मशरक, पता- चरिहारा, थाना- मशरक, जिला- सारण (बिहार)**🟣 मशरक न्यूज बिहार**📻...
27/12/2025

*🚨 संजय कुमार सिंह "अध्यक्ष" जय बिहार फाउंडेशन मशरक, पता- चरिहारा, थाना- मशरक, जिला- सारण (बिहार)*

*🟣 मशरक न्यूज बिहार*

*📻 आकाशवाणी `पटना` से प्रस्तुत है 📻*
_*🪀प्रादेशिक-समाचार-संध्या🪀*_
*🗓️²7-½⅖🗓️*
*∅7:3∅:PM*
⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️

*🚨  डाॅ0 अवनिन्द्र शरण सिंह "पचखंडा-खैरनपुर" मशरक (सारण)**इन्द्रासन मेमोरियल हास्पीटल "हार्ट एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्प...
27/12/2025

*🚨 डाॅ0 अवनिन्द्र शरण सिंह "पचखंडा-खैरनपुर" मशरक (सारण)*

*इन्द्रासन मेमोरियल हास्पीटल "हार्ट एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्पीटल एवं शिशु टीकाकरण केन्द्र" मशरक (सारण)*

*🟣 मशरक न्यूज बिहार*

*📻 आकाशवाणी `दरभंगा` से प्रस्तुत है 📻*
_*🪀प्रादेशिक-समाचार-संध्या🪀*_
*🗓️²6-½⅖🗓️*
*∅6:25:PM*
⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️

27/12/2025

सर्दी में सावधानी जरूरी: एसएसपी सारण की जनहित अपील

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने आमजनों से जनहित में अपील की है कि सर्दी के मौसम में बंद कमरे में अलाव, अंगीठी, कोयला या किसी भी प्रकार का ईंधन जलाकर न सोएं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे ईंधन से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस अत्यंत जहरीली होती है, जो बिना किसी गंध के कमरे में फैल जाती है और दम घुटने से जानलेवा साबित हो सकती है।

एसएसपी ने लोगों से आग्रह किया है कि ठंड से बचाव के लिए हवादार कमरे का उपयोग करें, सुरक्षित हीटर/उपकरण अपनाएं और किसी भी स्थिति में बंद कमरे में आग जलाकर न सोएं। पुलिस ने कहा कि सावधानी ही सुरक्षा है, जनहित में यह अपील सभी तक पहुंचाई जाए।

अमेरिका में छपरा के लाल विकल्प ने फहराया मेधा का परचमविकल्प पाराशर ने एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी से आईटी सिक्योरिटी में ...
27/12/2025

अमेरिका में छपरा के लाल विकल्प ने फहराया मेधा का परचम
विकल्प पाराशर ने एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी से आईटी सिक्योरिटी में मास्टर डिग्री हासिल की

छपरा शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ के पुत्र हैं विकल्प पाराशर

छपरा : छपरा शहर के होनहार युवा विकल्प पाराशर ने अमेरिका में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे सारण जिले को गौरवान्वित किया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी विकल्प पाराशर ने अमेरिका की प्रतिष्ठित एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। यह उपलब्धि उन्होंने कड़ी मेहनत, अनुशासन और सतत अध्ययन के बल पर हासिल की है।मास्टर डिग्री की यह उपाधि उन्हें एरिज़ोना के टेम्पे स्थित डेजर्ट फाइनेंशियल एरिना में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई। इस ऐतिहासिक और भावुक क्षण के साक्षी बनने के लिए छपरा शहर से उनके माता-पिता एवं भाई विनम्र पाराशर भी अमेरिका पहुंचे थे। दीक्षांत समारोह के दौरान जब विकल्प पाराशर को डिग्री प्रदान की गई, तो यह क्षण न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे सारण जिले के लिए भी गर्व से भर देने वाला रहा।विकल्प पाराशर छपरा शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. पांडेय एवं सीमा पांडेय के सुपुत्र हैं। विकल्प की इस अंतरराष्ट्रीय सफलता पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। डॉ. यू.के. पाठक, ममता पुतुल, डॉ. ए.के. त्रिपाठी, डॉ. नीता त्रिपाठी, डॉ. नवीन द्विवेदी, अनिता द्विवेदी, उत्कर्ष एवं सौम्या सहित कई लोगों ने विकल्प की इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि मेहनत और लगन से वैश्विक मंच पर भी सफलता हासिल की जा सकती है।वहीं विकल्प पाराशर ने कहा कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन का सुखद परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कठिन परिस्थितियों में भी उनका हौसला बढ़ाया।दीक्षांत समारोह में शामिल होने अमेरिका गए विकल्प के माता-पिता ने भावुक होकर कहा कि बेटे ने न सिर्फ अपने घर-परिवार, बल्कि पूरे सारण जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विकल्प भविष्य में अपने ज्ञान और अनुभव से समाज एवं देश के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

**🟣 मशरक न्यूज बिहार*अगर आप भी शरीर को सेहतमंद रखना चाहते हैं, तो किचन में मौजूद इन मसालों का ऐसे करें सेवन.खाली पेट पान...
27/12/2025

*

*🟣 मशरक न्यूज बिहार*

अगर आप भी शरीर को सेहतमंद रखना चाहते हैं, तो किचन में मौजूद इन मसालों का ऐसे करें सेवन.

खाली पेट पानी में घोलकर पी लें ये पाउडर, नसों में चिपका गंदा कोलेस्ट्रॉल होगा बाहर

गंदा कोलेस्ट्रॉल कैसे बाहर करें.

शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. आज के समय में खराब कोलेस्ट्रॉल की समस्या काफी देखी जाती है. कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में हमारी डाइट काफी हद तक जिम्मेदार है. ऑयली फूड्स और जंक फूड्स खाने में स्वादिष्ट होते हैं लेकिन यह नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा देते हैं, जिस वजह से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का रिस्क बढ़ सकता है. अगर आप भी खराब कोलेस्ट्रॉल को कम और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाना चाहते हैं तो किचन में मौजूद इन चीजों का ऐसे सेवन कर सकते हैं.

कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है सौंफ, मेथी, धनिया और जीरा पाउडर ड्रिंक-
किचन में मौजूद सौंफ, मेथी, धनिया और जीरा को न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. बैड कोलेस्ट्ऱॉल को कम करने के लिए आप सुबह उठने के बाद खाली पेट सौंफ, धनिया, मेथी और जीरा पाउडर का पानी पी सकते हैं.

सर्दियों में कब्ज और गैस की समस्या से तुरंत राहत दिलाएं ये 4 फूड्स, आज से ही डाइट में करें शामिल

कैसे बनाएं ये हेल्दी ड्रिंक-
सौंफ, मेथी, धनिया और जीरा पाउडर की हेल्दी ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें इसमें मेथी दाना, सौंफ के बीज, जीरा और धनिया दाना डाल दें. अब इसमें दालचीनी का टुकड़ा डालें. इसके बाद इसे अच्छे से भून लें.
ठंडा होने पर सभी बीजों को पीसकर पाउडर बना लें. अब इस पाउडर को डब्बे में स्टोर कर लें. इसके बाद रोजाना सुबह इस पाउडर को पानी में मिलाकर पी लें.

आपके लिए और..
रोजाना खाली पेट 2 कली कच्ची लहसुन खाने से क्या होता है?
होटल जैसी गाढ़ी और मलाईदार चाय का स्वाद है चखना, तो इस 1 चीज का करें इस्तेमाल
दिल के दुश्मन हैं ये 5 फूड्स, आज से बना लें दूरी, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने
सौंफ, मेथी, धनिया और जीरा के फायदे-

सौंफ, मेथी, धनिया और जीरा पोषक तत्वों से भरपूर मसाले हैं जो पाचन सुधारने, मेटाबॉलिज्म बढ़ाने, वजन घटाने, ब्लड शुगर कंट्रोल करने, इम्यूनिटी मजबूत करने और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद कर सकते हैं. क्योंकि इनमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनोइड्स, और कई आवश्यक मिनरल्स होते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।)

*🚨राजेश कुमार तिवारी "पार्षद" मशरक नगर पंचायत वार्ड नं- 2, मशरक शास्त्रीटोला, थाना- मशरक, जिला- सारण (बिहार)**🟣 मशरक न्य...
27/12/2025

*🚨राजेश कुमार तिवारी "पार्षद" मशरक नगर पंचायत वार्ड नं- 2, मशरक शास्त्रीटोला, थाना- मशरक, जिला- सारण (बिहार)*

*🟣 मशरक न्यूज बिहार*

*🌹शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें🌹

👇

*============================*

*1.* वर्ल्ड गोल्ड काउंसिलः 2024 में भारत में हुई 802.8 टन सोने की खपत, 2025 में 650-700 टन तक सिमट सकती, जनवरी-सितंबर तक बिका 462.4 टन सोना, गोल्ड के भाव बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने की वजह भारत का बढ़ रहा गोल्ड इंपोर्ट बिल।
*2.* नॉस्त्रेदमस की भविष्यवाणीः 2026 के मध्य से तीसरे विश्व युद्ध की हो सकती शुरुआत, धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर होंगी हत्याएं, बहुत बड़ा जहाज डूब सकता या समुद्री युद्ध शुरू हो सकता।
*3.* फिर तृणमूल पर हमलावर हुए हुमायूं कबीर, ममता बनर्जी पर सनातनियों के पोषण का आरोप, बोले-वामफ्रन्ट सरकार में RSS की थी 558 शाखाएं, अब बढ़कर हुईं 10 हजार से ज्य़ादा।
*4.* कोलकाताः SIR की सुनवाई के दौरान BLO को मिली वोटर से धमकी, तथ्यों की जानकारी के लिए किया था फोन, आनन्दपुर थाना में दर्ज हुई शिकायत।
*5.* मुझे नंदीग्राम चाहिए! अभिषेक बनर्जी के आदेश पर नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दू अधिकारी के विस क्षेत्र के दोनों ब्लॉकों में 15 जनवरी से 'सेवाश्रय शिविर' होगा शुरू।
*6.* 2024 में 31 दिसम्बर तक पासपोर्ट के लिए आए हजारों आवेदनों में से 381 की अभी तक नहीं हुई पुलिस जांच, लालबाजार का 31 दिसम्बर तक जांच पूरी करने का आदेश।
*7.* मालदाः ईटाहार में मध्ययुगीन बर्बरता! यातायात की सड़क पर कब्ज कर मैदान विस्तार का विरोध करने पर 13 परिवारों के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान।
*8.* New Year से पहले गाजियाबाद में धारा 163 लागू, मॉल-होटल-क्लब में रात 1 बजे के बाद जश्न नहीं, 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक तेज संगीत, सड़क पर शराब पीना, वाहन स्टंट और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध।

*9.*'हेल्थ इमरजेंसी है पल्यूशन' आने वाले साल और होंगे खराब, नितिन गडकरी ने माना- 40% प्रदूषण परिवहन से।
*10.* माघ मेला: प्रमुख पर्वों और स्‍नान पर नहीं मिलेगा VIP प्रोटोकॉल, यूपी सीएम योगी का अफसरों को निर्देश।
*11.* 2025 में 81 देशों से 24,600 से अधिक भारतीयों को निकाला, सबसे अधिक निर्वासन सऊदी अरब से, 12 महीनों में 11,000 से ज्यादा।
*12.* पटना में होमगार्ड जवान सोनू कुमार के घर मिला हथियारों का जखीरा, इतना असलहा कि पूरे गांव में छेड़ सकता था जंग।
*13.* ईयर एंड 2025 पर देशी-विदेशी सैलानियों से गुलजार हुआ जयपुर, आज से 4 जनवरी तक सुबह 9 से रात 9 तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश किया गया बंद।
*14.* राजस्थान में 'अरावली बचाओ' अभियान: बैनर लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, बोले- अरावली की दलाली बंद करो, चंदा दो, धंधा लो।
*15.* न्यूजीलैंड के पीएम ने काटी अपने ही विदेश मंत्री की बात, कहा- भारत के साथ व्यापार समझौता ऐतिहासिक।

*============================*

 #पानापुर में सुधा दुग्ध उत्पादन समिति द्वारा 7वे बोनस वितरण समारोह का हुआ आयोजन  #मशरक न्यूज बिहार  #पानापुर (सारण) शनि...
27/12/2025

#पानापुर में सुधा दुग्ध उत्पादन समिति द्वारा 7वे बोनस वितरण समारोह का हुआ आयोजन

#मशरक न्यूज बिहार

#पानापुर (सारण) शनिवार को थानाक्षेत्र के रामदासपुर में सुधा दुग्ध उत्पादन समिति द्वारा 7वे बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें करीब तीन सौ पचास पशुपालक किसान उपस्थित हुए।संघ अध्यक्ष उपेन्द्र राय तथा सचिव रामजी राय ने ढंड के मौक़े पर गरीब व निस्सहाय दर्जनों किसानो के बीच कम्बल भी वितरित किए।बोनस वितरण समारोह में उपस्थित संघ के वरीय पदाधिकारी व जन प्रतिनिधियों ने समिति के विभिन्न सदस्यों के अधिकारो व कर्तव्यो को विस्तार पूर्वक बताया। पदाधिकारीयों ने बताया कि इस बार वित्तिय वर्ष 2023-24 व 2024-25 का बोनस वितरण किया जा रहा है।यह बोनस समिति को हुए शुद्ध लाभ में से वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया की आपकी समिति दिन प्रतिदिन प्रगति कर रही है।आपकी समिति जहां वर्ष 2023-24 में 91 लाख का कारोबार की थी वहीं 2024-25 में एक करोड़ का कारोबार की है।संघ अध्यक्ष ने पशुओं के नस्लों को बदलने तथा कम से कम 20 लीटर दूध देनेवाली पशु पालने की सलाह दी।जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने पशुपालको को उनकी मवेशी की क्षति होने पर 25000 रूपये सहयोग तथा किसानों की आकस्मिक मृत्यु पर एक लाख रूपए तक सहयोग देंने की बात बताई।इसके साथ ही मवेशियों के इलाज तथा टीकाकरण हेतु डाक्टर की नियुक्ति की गई है।इन सभी योजनाओं को सुनकर काफी खुश हुए।मौके पर पूर्व मुखिया सभा राय, मुखिया प्रतिनिधि लंदन महतो, पर्यवेक्षक मुकेश कुमार,जोनल अधिकारी शनि कुमार, बिरेंद्र कुमार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

सारण में शीतलहर को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सारण द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है। सारण जिले के सभी विद्यालयों में (आंगनब...
27/12/2025

सारण में शीतलहर को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सारण द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है। सारण जिले के सभी विद्यालयों में (आंगनबाड़ी सहित) कक्षा 10वीं तक की पठन-पाठन गतिविधियों पर दिनांक 31.12.2025 तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं कक्षा 10वीं से ऊपर की कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 04:30 बजे के बीच संचालित की जाएंगी। आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Address

Mashrak

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मशरक न्यूज़ बिहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मशरक न्यूज़ बिहार:

Share