Saran News

Saran News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Saran News, Digital creator, Saran, Mashrak.

फ्रिज की तरह ठंडा रहेगा पानी, अब नलके के साथ मटका
20/04/2023

फ्रिज की तरह ठंडा रहेगा पानी, अब नलके के साथ मटका

19/04/2023

#महाराजगंज_भाजपा #सांसद ने कहा ; भाजपा के दबाब में झुकी #नीतीश_सरकार, #जहरीली_शराब कांड में #मुआवजा देने को हुई तैयार

देखिए क्या कहां #महाराजगंज #भाजपा_सांसद #जनार्दन_सिंह #सिग्रीवाल ने #बिहार के #पलटू_राम को. Everyone

👉 आवश्यक सुचना : भीषण गर्मी व लू को लेकर स्कूलों का टाइम टेबल बदला। सुबह 6:30 से दोपहर 10:30 तक ही यह प्रयोग नहीं, संयोग...
18/04/2023

👉 आवश्यक सुचना : भीषण गर्मी व लू को लेकर स्कूलों का टाइम टेबल बदला। सुबह 6:30 से दोपहर 10:30 तक ही यह प्रयोग नहीं, संयोग है! सारण जिलाधिकारी के आदेशानुसार...।

 #छपरा_जंक्शन पर  #मौर्या_एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद #पूर्वोत्तर  #रेलवे के छपरा जंक्शन स्थि...
18/04/2023

#छपरा_जंक्शन पर #मौर्या_एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

#पूर्वोत्तर #रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या 03 पर खड़ी गाड़ी मौर्या एक्सप्रेस के #जनरल #बोगी के शौचालय के पास से लावारिश हालत में रखे एक बैग से 42 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जिसकी कुल मात्रा 20.6 लीटर है. इस मामले में #बिहार मधनिषेध एवम उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

18/04/2023

#सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में शुभनाथ प्रसाद यादव के झोपड़ीनुमा घर में भीषण आग लगने से सब कुछ जलकर हुई राख ।

🚨 विजय आईटीआई कैंपस में 20 अप्रैल को आईटीआई किए हुए बेरोजगार युवकों के लिए केंपस सलेक्शन🔴 Saran News ✍️...  #मशरक (सारण)...
18/04/2023

🚨 विजय आईटीआई कैंपस में 20 अप्रैल को आईटीआई किए हुए बेरोजगार युवकों के लिए केंपस सलेक्शन

🔴 Saran News

✍️... #मशरक (सारण) : आपके शहर का गौरव विजय आईटीआई चैनपुर मशरक कैंपस में आईटीआई किए हुए बेरोजगार युवकों के लिए 20 अप्रैल 2023 को कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया जाएगा। आपको बताते चलें कि यह केंपस सलेक्शन एच आर भी एस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुजरात) के द्वारा आयोजन किया गया है। इस कैंपस सलेक्शन में वैसे बेरोजगार युवक जो उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के आईटीआई (NCVT/SCVT) पास किए हों , इस कैंपस सलेक्शन में भाग ले सकते हैं। विजय आईटीआई के डायरेक्टर पप्पू सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि आईटीआई किए हुए बेरोजगार युवकों की उज्जवल भविष्य के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसका एकमात्र उद्देश्य युवाओं को स्वावलंब एवं आत्मनिर्भर बनाना है। विजय आईटीआई के कैंपस में 20 अप्रैल 2023 को सुबह 10:00 बजे से केंपस सलेक्शन का आयोजन किया जाएगा। एचआरभीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी गुजरात राज्य की विश्वसनीय कंपनी है, यूवको का कैंपस सलेक्शन होने के बाद फीटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, पी पी ओ इत्यादि ट्रेड के छात्रों को ₹21000/-हजार की सैलरी प्राप्त होगा। यह केंपस सलेक्शन सिर्फ छात्रों के लिए है। जो छात्र 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 मे आईटीआई पास किए हैं ‌। इस कैंपस सलेक्शन में भाग ले सकते हैं। उम्र का निर्धारण 18 से 24 वर्ष सुनिश्चित किया गया है।

👉 विशेष सूचना :- केंपस सलेक्शन में सम्मिलित होने वाले छात्रों को सूचित किया जाता है कि विजय आईटीआई चैनपुर, मशरक मुख्य शहर से मशरक डुमर्सन राम जानकी पथ 227 -ए चैनपुर ओवरब्रिज बिजली पावर हाउस से सटे पूरब दिशा में अवस्थित है। विजय आईटीआई की दूरी मशरक मुख्य बाजार से 3 किलोमीटर पड़ेगा।

18/04/2023

सारण DM का आदेश छपरा में प्रचंड गर्मी और लू के कारण सरकारी और निजी विद्यालय 30 अप्रैल तक तक सुबह 6.30 से 10. 30 तक संचालित होंगे

🚨 मशरक के दुरगौली गांव में मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित, प्रभारी थ...
17/04/2023

🚨 मशरक के दुरगौली गांव में मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित, प्रभारी थानाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

🔴 Saran News

✍️... मशरक (सारण) : मशरक प्रखंड क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के दुरगौली गांव में पंचायत की मुखिया निक्की देवी व उनके पति सत्येन्द्र सिंह के आवासीय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में दुरगौली पंचायत के निवासी मशरक प्रखंड टाप 10 में जगह बनाने वाली ज्योति कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रिंस कुमार, राकेश कुमार को सम्मानित किया गया। मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रा मुस्कान कुमारी, आदित्य कुमार यादव, राहुल कुमार गोविंद कुमार आदि सम्मानित किए गए छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं मुखिया निक्की कुमारी. सत्येन्द्र सिंह ने दिवाल घड़ी सामान्य ज्ञान की पुस्तक, डायरी - पेन आदि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम को सत्येन्द्र सिंह, जयराम पाण्डेय, मनोज सिंह, सुदामा सिंह, बसंत सिंह अधिवक्ता सुरेश सिंह, रामेश्वर पाण्डेय, अरविंद चौहान, विद्या सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

किसानों का फ्रिज, अगर इसको ऊपर से भींगा दिया जाए तो इसमें थोड़ा अधिक समय तक पानी ठंडा रहता है
16/04/2023

किसानों का फ्रिज, अगर इसको ऊपर से भींगा दिया जाए तो इसमें थोड़ा अधिक समय तक पानी ठंडा रहता है

15/04/2023

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज मेंं मेडिकल के लिए ले जाते समय हुई फायरिंग

सतुआन के रउआ सभी के बधाई बा ❤️😍
14/04/2023

सतुआन के रउआ सभी के बधाई बा ❤️😍

12/04/2023

सारण जिलाबल में 05 पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों को किया गया सेवा से बर्खास्त ।


12/04/2023

#सारण जिले के #मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर स्थापित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति टूटने की खबर लगते ही ग्रामीणों नें आक्रोशित होकर एनएच- 227 ए राम-जानकी मुख्य पथ पर किया आवागमन बाधित। देखें पूरी वीडियो!

11/04/2023

सारण जिला के अमनौर थानांतर्गत 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल एवं 01 मोबाईल, के साथ 01अपराधी को किया गया गिरफ्तार ।


11/04/2023

सारण जिला के खैरा थानांतर्गत 01 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल एवं 04 मोबाईल, के साथ 05 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार ।


09/04/2023

Saran Police

08/04/2023

मशरक के कवलपुरा पंचायत के महादेवा ब्रह्मस्थान के पास यादव टोला गांव में लगी भीषण आग, 30 घर जलकर राख

मशरक (सारण) : मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के महादेवा ब्रह्मस्थान के समीप यादव टोला गांव में शनिवार दोपहर भीषण आगलग गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया। हालाकि आग लगी की इस भीषण घटना में यादव टोला गांव के 30 घरों को जलाकर राख कर दिया।वही अग्निकांड पीड़ित परिवारों ने सीओ और बीडीओ को घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर आक्रोशित होकर एनएच- 227 ए राम-जानकी पथ पर बैठ कर आवागमन बाधित कर दिया।घटना के बारे में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि यादव टोला गांव में एकाएक आग लग गई। परिवार के बच्चे और महिलाएं घरो में तेज धूप की वजह से सो रहें थें वही पुरूष सदस्य गेहूं की दवनी में लगें हुएं थे. तेज पछुहा हवा के बहने से आग और विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग के विकाराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सुचना दी गई आग के विकाराल रूप के आगे फायर ब्रिगेड की टीम भी पीछे हट गई। मौके पर पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार ने पानापुर, तरैया और मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने सभी घरों कों जलाकर राख कर दिया। बताया जाता है की घटना में लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति का नुक़सान हुआ है। आग ने सभी घरों को जलाकर राख कर दिया।

 #कृपया_ध्यान_दें!Saran News
07/04/2023

#कृपया_ध्यान_दें!

Saran News

Address

Saran
Mashrak
841417

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saran News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saran News:

Videos

Share