#सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में शुभनाथ प्रसाद यादव के झोपड़ीनुमा घर में भीषण आग लगने से सब कुछ जलकर हुई राख ।
#महाराजगंज_भाजपा #सांसद ने कहा ; भाजपा के दबाब में झुकी #नीतीश_सरकार, #जहरीली_शराब कांड में #मुआवजा देने को हुई तैयार
देखिए क्या कहां #महाराजगंज #भाजपा_सांसद #जनार्दन_सिंह #सिग्रीवाल ने #बिहार के #पलटू_राम को. Everyone
#सारण जिले के #मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर स्थापित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति टूटने की खबर लगते ही ग्रामीणों नें आक्रोशित होकर एनएच- 227 ए राम-जानकी मुख्य पथ पर किया आवागमन बाधित। देखें पूरी वीडियो!
#मशरक के ब्राहिमपुर नहर के समीप पेड़़ से लटका मिला युवक का शव, पूरे मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
#हत्या है या #आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस, हालांकि पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।
मशरक के महादेवा ब्रह्म बाबा स्थान के पास लगा भीषण आग
मशरक के कवलपुरा पंचायत के महादेवा ब्रह्मस्थान के पास यादव टोला गांव में लगी भीषण आग, 30 घर जलकर राख
मशरक (सारण) : मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के महादेवा ब्रह्मस्थान के समीप यादव टोला गांव में शनिवार दोपहर भीषण आगलग गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया। हालाकि आग लगी की इस भीषण घटना में यादव टोला गांव के 30 घरों को जलाकर राख कर दिया।वही अग्निकांड पीड़ित परिवारों ने सीओ और बीडीओ को घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर आक्रोशित होकर एनएच- 227 ए राम-जानकी पथ पर बैठ कर आवागमन बाधित कर दिया।घटना के बारे में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि यादव टोला गांव में एकाएक आग लग गई। परिवार के बच्चे और महिलाएं घरो में तेज धूप की वजह से सो रहें थें वही पुरूष सदस्य गेहूं की दवनी में लगें हुएं थे. तेज पछुहा हवा के बहने से आग और विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर ग्रामीणों
मशरक के बहरौली बाजार से धूमधाम से निकाला गया रामनवमी का भव्य जुलूस यात्रा
मशरक के बहरौली बाजार से धूमधाम से निकाला गया रामनवमी का भव्य जुलूस यात्रा, जय श्रीराम के उद्घोष से राममय हुआ माहौल
-----------------------------------------------------------------------------------
मशरक (सारण) : चैत नवमी व राम जन्मोत्सव पर मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली बाजार से लेकर गांवो तक जय श्री राम के जय-जय कारा के धूम मची हुई थी. चारों तरफ गेरुआ रंग से सराबोर हो चुका था। हजारों की संख्या में गेरुआ गमछा लिपटे हुए हाथों में गेरुआ झंडा, तलवार लिए डीजे बजा के साथ बहरौली बाजार से बहरौली कुंवर टोला, चांदबड़वा, बहरौली कोठी, बहरौली यादव टोला होते हुए दुमदुमा मंदिर तक जुलूस को सांतिपूर्वक तरीके से सम्पन किया गया। इस जुलूस में मुख्य रूप से अर्णव सिंह राजपूत, बाबू विशाल सिंह, पियूष सिंह, अखिलेश सिंह, पिंकू सिंह, बाबुआन शिबू सिंह, दिव्यांश सिंह, प्रितम सिंह, धीरज कुमार, रिशु कुमार, सूरज कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य ग्रामीण इ
मशरक के बहरौली में एयरटेल मोबाइल टावर से ताला काट 24 पीस बैटरी चोरी
मशरक के बहरौली में मोबाइल टावर से ताला काट 24 बैटरी चोरी
____________________________________________________
✍️... मशरक (सारण) : मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली बाजार स्थित एयरटेल के मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों के द्वारा ताला काट 24 पीस बैट्री चोरी करने का मामला बुधवार को सामने आया है। मामले में थाना पुलिस को सुचना दी गई। मामले में जमीन मालिक दशरथ सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा ताला काट टावर परिसर से 24 पीस बैट्री चोरी कर ली गई है। वही उन्होंने बताया कि टावर में कंपनी के द्वारा कोई गार्ड नही रखा गया है। बुधवार को कंपनी का कर्मचारी आया जो टावर का देख रेख करता है उसी ने बताया कि ताला काट 24 पीस बैट्री चोरी कर ली गई है। वही आपकों बता दें कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में लगें मोबाइल टावर से बैट्री चोरी की घटनाएं पहले भी दर्ज कराई गई है।
भू-मालिकों के जमीन के कागजातों की जांच पड़ताल के लिए, बहरौली पंचायत भवन में कैंप का आयोजन
राम जानकी मार्ग में पड़ने वाले भू मालिकों के कागजातों की जांच पड़ताल के लिए, बहरौली पंचायत भवन में कैंप आयोजित किया गया
मशरक (सारण) : भगवान श्री राम की जन्मभूमि उत्तर प्रदेश के अयोध्या से मां सीता की जन्म स्थली जनकपुर तक राम जानकी मुख्य मार्ग बनना है. जो सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही है राम जानकी पथ के अंतर्गत आने वाले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई जिसके लिए मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत भवन में कैंप का आयोजन शुक्रवार को किया गया. मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी सह कानून को जिला भूअर्जन फिरोज अकबर, बहरौली मुखिया अजित सिंह, लिपिक अरुण तिवारी, सुरेश दास, कावलपुरा सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह मौजूद रहे। मौजूद अधिकारी ने बताया कि राम जानकी पथ के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के लाभुकों के कागजात की जांच पड़ताल के लिए कैंप का आयोजन किया गया.
#बिहार का शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जो पलायन की पीड़ा को नहीं झेल रहा है : #प्रशांत_किशोर
#बिहार का शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा जो पलायन की पीड़ा को नहीं झेल रहा है : #प्रशांत_किशोर
मशरक (सारण) : #जन_सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के मशरक में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि कई बार हम लोग ये समझते हैं कि बिहार में पलायन सिर्फ मजदूरी से जुड़ा है। आज बिहार में जो गरीब तबका है वो अपने बच्चों और परिवार का पेट पालने के लिए बिहार से बाहर मजदूरी कर रहा है, जो पूरी तरह से सच नहीं है। पलायन में देखने को मिल रहा है कि जो गरीब है वो तो मजदूरी के लिए जा ही रहे हैं, लेकिन मध्यवर्गीय परिवार भी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पलायन कर रहे हैं। क्योंकि बिहार में शिक्षा की उचित व्यवस्था नहीं है। साथ ही बिहार में रोज़गार के भी अवसर नहीं है, तो कुछ रोज़गार के लिए भी बाहर जा रहे हैं। बिहार में शायद ही ऐसा कोई घर है जो पलायन की पीड़ा को नहीं झेल रहा है। चाहे आप मजबूरी में गए हों, रो
🚨डुमरसन में गायत्री महायज्ञ को ले गाजे-बाजे के साथ निकली भब्य कलश यात्रा
🔴 Saran News
#मशरक (सारण) : मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के डुमरसन मेला शिवमंदिर के प्रांगण में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को ले मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ नकली भब्य कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं युवतियों ने भाग लिया। पीला वस्त्र धारी कन्याओं ने माथे पर कलश ले कलश यात्रा में सामिल हो जलबोझी किया। जहां जय श्रीराम हर हर महादेव आदि नारो की गुंज से क्षेत्र भक्ति मय बना रहा। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल लेकर नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ स्थल पहुंची। आचार्यों व पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया। मशरक प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू , डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह के नेतृत्व में कलश यात्रा में चाॅकुदरिया बीडीसी राजेश कुमार यादव, श्रवणजी, प्रभु जी, दिलीप पंडित, अरुण सिंह, मोहन साह सिधवलिया, रंजीत कुशवाह
#तेजस्वी_यादव को चैलेंज देने वाले #मनीष_कश्यप पर भड़की #बिहार की महिला, कहा दम है तो रोक के दिखा दे, देखें पुरा वीडियो।
Manish Kasyap- Son Of Bihar
#TejashwiYadav #ManishKasyap
#सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया है। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों से मालूम चला कि पुलिस गुप्त सूचना के आलोक में फेनहरा गद्दी गांव में शराब तस्कर के घर छापेमारी करने गई थी। छापेमारी के दौरान शराब तस्कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस पर ही जानलेवा हमला कर दिए। और गाली गलौज करने के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट करने लगे। इस घटना में पुलिसकर्मी घायल भी हुए है। जिसे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। शराब तस्कर को कानून व्यवस्था का तनिक भी भय नहीं दिखा। खुलेआम पुलिस के साथ मारपीट व गाली गलौज करते खदेड़ते देखे गए। हाल ही में पास के थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसको लेकर पुलिस होली
पवन सिंह को स्टेज शो के दौरान एक फैन ने पत्थर से मार दिया
पवन सिंह पर चला पत्थर दुश्मन को ललकारे पवन सिंह कौन हैं साजिश रचने वाला
#Ballia #Stage_Show #PawanSingh #StageShow #Baliya #pawansinghfan #viral #Pawan
#तमिलनाडु में #बिहारी मजदूरों को पीटने पर #खेसारी_लाल_यादव ने सीएम #नीतीश कुमार और #तेजश्वी यादव से लगाई गुहार
#सारण जिला के #मशरक प्रखण्ड के चांद बरवा गांव में बिजली के शर्ट सर्किट से लगी आग, आग लगने से बिजली के उपकरण नष्ट
#सारण जिला के #मशरक #BRC परिसर में होली सम्मान सह होली मिलन समारोह आयोजन में, सतेन्द्र दूरदर्शी नें गाई होली गीत।
#सारण जिला के #मशरक #BRC परिसर में होली सम्मान सह होली मिलन समारोह आयोजन में, लोक गायिका #पुष्पा_सिंह नें गाई होली का गाना ।
यादव सेना और करनी सेना आतंकी संगठन है, इन्हें बैन करना चाहिए।
#छपरा के मुबारकपुर पहुँचे पप्पू यादव : मृतक अमितेश सिंह की पुत्री के आजीवन पढ़ाई का जिम्मा उठाने का किया एलान, कहा ; यादव सेना और करनी सेना आतंकी संगठन है, इन्हें बैन करना चाहिए।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे पूर्व सांसद पप्पू यादव , दिया एक एक लाख का चेक
छपरा माँझी मुबारकपुर हत्याकांड : पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे पूर्व सांसद पप्पू यादव , दिया एक एक लाख का चेक
#मशरक में नाग-नागीन का रोमांच देखने उमड़ी भीर, उच्चाधिकारी का रूका काफिला
Saran News
#मशरक (सारण) : यह धरती सचमुच नागदेव के फन पर स्थित है। यह दृश्य देख कर लोग आश्चर्य चकित हो गये। यह नजारा मशरक वासियों ने मशरक गोपालवाड़ी के मनिन्द्र तिवारी के घर के सामने अचानक निकले नाग-नागीन के जश्न व रोमांच ...