गोविंद प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज गौरा चौकी वार्षिकत्सव कार्यक्रम में संबोधित किया गया विद्यालय प्रबंधक बड़े भाई श्री राहुल शुक्ला जी और अतुल शुक्ला जी को व समस्त स्टाफ को शानदर आयोजन के लिए बधाई
*बस्ती से बड़ी खबर*
बस्ती जिले मे बदमाशों ने युवक को मारी गोली।
गोली लगने से युवक हुआ घायल।
शहबाज नाम के युवक को बदमाशों ने मारी गोली।
गोली मारने के बाद बदमाश हुए फरार।
युवक को जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती
डाक्टरो ने हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर किया रेफर।
सूत्रों की माने तो कुछ महीने पहले दोनों पक्ष मे हुआ था विवाद।
मामला बस्ती जिले के बड़ेवन के पास स्थित मड़वानगर का।
घटना की सूचना पाते ही SP अभिनन्दन पहुँचे जिला अस्पताल।
CO सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी भी जिला अस्पताल मे मौजूद होकर कर रहे जाँच पड़ताल
लखनऊ -सीएम योगी ने कुंभ हादसे में भगदड़ के दौरान मरने वालो के आश्रितों को 25-25 लाख मुआवजे का एलान किया
सीएम ने 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन की भी घोषणा की , पुलिस भी जाँच करेगी ,
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ,
एलान करते हुए बेहद भावकु हुए सीएम योगी
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पहले हुई भगदड़ में गोंडा के रहने वाले एक श्रद्धालु की हुई मौत मृतक श्रद्धालु अपने पत्नी रिश्तेदार और अपने परिजनों के साथ कुंभ स्नान करने के लिए गए थे जहां आपवाह के चलते लोग भागने लगे और इस दौरान 47 वर्षीय ननकन की मौत हो गई मृतक ननकन देहात कोतवाली रुपए डी गांव के रहने वाला है अपने पत्नी रामदेवी के साथ महाकुंभ स्नान करने के लिए गए हुए थे
जब प्रशासन को पता था की 40 करोड़ 50 करोड़ श्रद्धालु आने वाले हैं तो कुंभ की सुरक्षा सेना के हवाले क्यों नहीं की गई
महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौतों पर पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी रोने लगे
संगम घाट पर मची भगदड़, तस्वीरों में देखिए भगदड़ के बाद की हालत, जिसमें कई लोग घायल
#दिनेश #तिवारी #रिपोर्टर
#D NEWS GONDA
#REPOTER #DINESH #TIWARI
अपराध से अर्चित गैंग लीडर के संपत्ति कुर्क, गोंडा का पूरा मामला
#लखीसराय में बड़ी वारदात,प्रॉपर्टी डीलिंग में युवक को मारी गोली
गोंडा जिले से आ रही है बड़ी खबर