The Amaan Show -Rj Amaan

The Amaan Show -Rj Amaan नमस्ते आदाब नमस्कार
मेरा नाम अमान है।

07/01/2023

कामयाबी तरक्की और पैसा कमाने का एक ही रास्ता है वो है आपके हाथ में कोई एक "हुनर" चाहे पेंटर
ड्राइवर,प्लंबर, वेल्डर, राजगीर मिस्त्री , मोबाईल Machanic ,AC मैकेनिक, कार मैकेनिक, टू व्हीलर मैकेनिक, Chef, इलेक्ट्रिशियन, बार्बर ,टेलर का काम सीखो क्योंकि सिर्फ BA BSc Bcom करने से रोज़गार नही मिलता।
रोज़गार आपकी स्किल्स से मिलता है।
आज हमारे आपके आस पास जो लोग तरक्की करते दिखाई दे रहे हैं सऊदी दुबई मसकद बहरीन आबूधाबी जहां कहीं हैं और पैसा कमा रहे हैं तो सिर्फ और सिर्फ अपने हुनर से। तो कोशिश कीजिए पढ़ाई के साथ अपने हाथ में कोई हुनर जरूरी रखिए।

06/01/2023

New Fraud 😡

06/01/2023

*मैंने एनर्जी के लिये *गन्ने के रस* से लेकर *बोर्नविटा* तक का सफर तय किया है,

*माचिस की डब्बी वाले फोन* से *स्मार्टफोन* तक का सफर तय किया है..

*मैंने वो समय भी देखा है, जब तरबूज बहुत ही बड़ा और गोलाकार होता था पर अब लंबा और छोटा हो गया..

*मैंने *चाचा चौधरी* से लेकर, *सपना चौधरी* तक का सफर तय किया है..

*मैंने *बालों में सरसों के तेल* से लेकर, *Hair gel* तक का सफर तय किया है..

*मैंने *होली का हुड़दंग 15 दिन पहले से* ही होली मनाने से, आज *होली के दिन भी बेरंग* सी होली लगने तक का सफर तय किया है..

*चूल्हे की रोटी में लगी राख़* का भी स्वाद लिया है..

मैंने *१ ₹ की आइसक्रीम* से *१५० ₹ एलफेंसो* के एक स्कूप का सफर तय किया है..

मैंने *दूरदर्शन* से लेकर *500 निजी चैनल* तक का सफर तय किया है..

*मैंने *सप्ताह में सिर्फ रविवार* को आने वाली एक *मूवी* से, आज *हर वक्त आने वाली 50 मूवी* तक का सफर तय किया..

*मैंने *खट्टे मीठे बेरों* से लेकर *कीवी* तक का सफर तय किया है..

मैंने *50 पैसे घंटा किराये* पर मिलने वाली छोटी साइकिल से, *आज कार का सफर* तय किया है..

*संतरे की गोली* से, *किंडर जॉय* तक का सफर तय किया है..

*आज की पीढ़ी का दम तोड़ता हुआ बचपन* मैं देख रहा हूं लेकिन *आज की पीढ़ी मेरे वक्त के बचपन को तसव्वुर भी नहीं कर सकती..*

मैंने *ब्लैक एंड व्हाइट* समय में *रंगीन और Colorfull दौर में ब्लैक & व्हाइट बचपन देख रहा हूं ...

*मेरे बचपन के वक्त को सलाम 🙏

पता नही आप में से कितने लोग रिलेट करोगे ऊपर की बातों से 🖕

1986 में मात्र 18,700/ रुपए में आ जाती थी नई Bullet 350 CC!सोशल मीडिया पर साल 1986 का एक बिल वायरल हो रहा है!And now The...
04/01/2023

1986 में मात्र 18,700/ रुपए में आ जाती थी नई Bullet 350 CC!
सोशल मीडिया पर साल 1986 का एक बिल वायरल हो रहा है!
And now The price of Royal Enfield Bullet 350 starts at Rs. 1.54 Lakh and goes upto Rs. 1.63 Lakh.

आपके जज़्बे को सलाम ❣️  -  मैं कुली नंबर36 हूं, इज्जत का खाती हूं, बच्चों को बनाऊंगी अफसर, 45 मर्दों के बीच अकेली कुली ह...
03/01/2023

आपके जज़्बे को सलाम ❣️

-

मैं कुली नंबर36 हूं, इज्जत का खाती हूं, बच्चों को बनाऊंगी अफसर, 45 मर्दों के बीच अकेली कुली है संध्या !..

“भले ही मेरे सपने टूटे हैं, लेकिन हौसले अभी जिंदा है। जिंदगी ने मुझसे मेरा हमसफर छीन लिया, लेकिन अब बच्चों को पढ़ा लिखाकर फौज में अफसर बनाना मेरा सपना है। इसके लिए मैं किसी के आगे हाथ नहीं फैलाऊंगी। कुली नंबर 36 हूं और इज्जत का खाती हूं।” यह कहना है 31 वर्षीय महिला कुली संध्या का। महिला कुली को देखकर हैरत में पड़ जाते हैं लोग मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर कुली संध्या प्रतिदिन बूढ़ी सास और तीन बच्चों की अच्छी परवरिश का जिम्मा अपने कंधो पर लिए, यात्रियों का बोझ ढो रही है। रेलवे कुली का लाइसेंस अपने नाम बनवाने के बाद बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए साहस और मेहनत के साथ जब वह वजन लेकर प्लेटफॉर्म पर चलती है तो लोग हैरत में पड़ जाते हैं और साथ ही उसके जज्बे को सलाम करने को मजबूर भी !

एक महिला ने एक अंडे बेचने वाले बूढ़े व्यक्ति से पूछा "आप अंडे क्या भाव बेच रहे हो ?" बेचने वाले बूढ़े व्यक्ति ने उत्तर दिय...
03/01/2023

एक महिला ने एक अंडे बेचने वाले बूढ़े व्यक्ति से पूछा "आप अंडे क्या भाव बेच रहे हो ?"

बेचने वाले बूढ़े व्यक्ति ने उत्तर दिया "मैडम ₹ 5 का एक......

महिला ने विक्रेता से कहा मैं तो ₹ 25 में 6 लूंगी वरना मैं जाती हूँ।

बूढ़े विक्रेता ने उत्तर दिया - आइये और जो कीमत आप बता रही हैं, उसी भाव में ले जाइए। शायद यह मेरी अच्छी बोहनी हो जाये । क्योंकि आज अभी तक मैं एक भी अंडा नहीं बेच पाया हूँ।

उस महिला ने अंडे खरीदे और इस तरह चली गई, जैसे उसने बहुत बड़ी लड़ाई में जीत हासिल की हो। वह अपनी क़ीमती गाड़ी में बैठी और अपने मित्र के साथ एक महँगे रेस्टोरेंट में पहुंच गई !वहां पर उसने और उसके मित्र ने अपनी पसन्दीदा चीजें मंगवाईं। उन्होंने अपने द्वारा दिये गए आर्डर के सामान में से कुछ कुछ खाया और बहुत सारा सामान छोड़ दिया।

तब वह महिला बिल का भुगतान करने के लिए गई। कुल ₹ 1400 का बिल बना। उसने रेस्टोरेंट के मालिक को ₹ 1500 दिए तथा उससे कहा कि बाकी के पैसे रख लो।

यह घटना रेस्टोरेंट के मालिक के लिए बेशक एक साधारण सी घटना रही होगी लेकिन उस बेचारे गरीब अंडे बेचने वाले बूढ़े व्यक्ति के लिए बहुत ही पीड़ादायक थी।

:--प्रश्न यह उठता है कि:

जब हम एक अभावग्रस्त व्यक्ति से कुछ खरीददारी करते हैं तो हम यह दिखावा क्यो करते हैं कि हम शक्तिशाली हैं। लेकिन हम जब किसी अमीर व्यक्ति से खरीददारी करते हैं तो हम खुद को उदारवादी दिखाना चाहते हैं, भले ही उस व्यक्ति को हमारी उदारता की आवश्यकता ही न हो

कृपया कोई भी खरीदारी गरीब से करें और मोलभाव कम ही करे।

28/11/2022

जैसे किसी रूह का जिस्म से जुदा हो जाना,
जैसे ज़िंदगी की जंग में सब हार कर भी मुस्कुराना
जैसे किसी को जीते जी भूल जाना …

मेरे इरादों को आँकने वालों को ये अंदाज़ा कहाँ,
बिना उफ़्फ़ बे शिकन जिया हूँ मैं इन हालातों में,

माना, खामोशी की कोई क़ीमत नहीं शोर के बाज़ार में,
पर ये बात भी सच है, कितने आये और कितने बिक गये,
तुम्हारे हैसियत के ख़रीदार, कौड़ियों के भाव में!

देखिये कितनी सुकून की नींद में दोनों चाचा हैं दोनो के दरमियान में न् मस्जिद है न मंदिर है दोनों के चेहरे पे दाढ़ी है दोनो...
30/10/2022

देखिये कितनी सुकून की नींद में दोनों चाचा हैं दोनो के दरमियान में न् मस्जिद है न मंदिर है दोनों के चेहरे पे दाढ़ी है दोनों ने कुर्ता पहन रखा है ....बस किसी स्टेशन पे किसी की नज़र न लग जाये नहीं तो दोनों की नींद उड़ जाएगी 😓

Hand Pump || नल || चापाकलइनसे मिलिए ये हैं हैंड पंप इन्होंने ही कुछ साल पहले कुएं को बेरोज़गार किया था आज ये ख़ुद बेरोज़...
27/10/2022

Hand Pump || नल || चापाकल

इनसे मिलिए ये हैं हैंड पंप इन्होंने ही कुछ साल पहले कुएं को बेरोज़गार किया था आज ये ख़ुद बेरोज़गार होने की कगार पे हैं। दरअसल इनकी जगह गांव में अब Submersible Pump ने ले ली है तो अब ये गांव में खड़े तो दिख जाते हैं मगर अब इनका इस्तेमाल तभी होता है जब दो चार दिन के लिए लाइट खराब हो जाए या पंप जल जाए ख़राब हो जाए वरना ये सिर्फ अब शो पीस हैं। बहुत जल्द हैंड पंप के लिए भी विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा बाकी लंबे समय इन्होनें जो समाज को सर्विस दी है उसका शुक्रिया 😍🙏

Like || Share || Comment || The Amaan Show

सिल - बट्टा || Mixerगांव से लुप्त हो रही फेहरिस्त में अगला जो सबसे ज़रूरी सामान है वो है सिल बट्टा इस सिल बट्टा के बग़ैर...
26/10/2022

सिल - बट्टा || Mixer
गांव से लुप्त हो रही फेहरिस्त में अगला जो सबसे ज़रूरी सामान है वो है सिल बट्टा इस सिल बट्टा के बग़ैर औरतों का किचन यानि रसोई घर एक वक़्त भी नहीं चल सकता लेकिन इन दिनों सिल बट्टा भी अब कई कई दिन बिना इस्तेमाल किए पड़ा रहता है क्योंकि अब मिक्सर ने गांव में इंट्री ले ली है। वैसे अभी कुछ साल ये सिल बट्टा और नज़र आयेगा लेकिन लुप्त होगा ज़रूर क्योंकि सिल बट्टा टांकने वाले भी अब गांव की तरफ बहुत कम आते हैं और टांके बिना सिल बट्टा सही से काम नहीं करता। एक दिन सिल बट्टा के लिए भी विदाई समारोह रखना पड़ेगा और हमसे बिछड़कर ये भी लुप्त हो रहे सामानो से जाकर मिल जाएगा। मेरी तरफ से सिल बट्टा परिवार का बेहद शुक्रिया जिन्होंने पूरी दुनिया में अपनी सर्विस देकर लोगों का पेट भरा और ज़ायका बरक़रार रखा 🙏

सिल - बट्टा | Mixer | The Amaan Show

गांव से बहुत कुछ लुप्त हो रहा है उसी लुप्त हो रही है फेहरिस्त में आज मुझे मिट्टी का चूल्हा नज़र आया है जिसकी जगह बड़ी ते...
25/10/2022

गांव से बहुत कुछ लुप्त हो रहा है उसी लुप्त हो रही है फेहरिस्त में आज मुझे मिट्टी का चूल्हा नज़र आया है जिसकी जगह बड़ी तेज़ी से गैस चूल्हे ने ले लिया है। मेरे गांव में आज भी बहुत सारे घरों में मिट्टी के चूल्हे में खाना बनाया जाता है लेकिन ये चूल्हा भी चंद दिनों का मेहमान लग रहा है। पता नहीं आपने कभी मिट्टी के चूल्हे पे बने खाने का ज़ायका चखा है कि नहीं लेकिन जो मज़ा मिट्टी के चूल्हे में बनी रोटी का है या चूल्हे पर बनी सब्ज़ी दाल का है वो गैस के चूल्हे में कतई नहीं है। वैसे आज कल कुछ रेस्टोरेंट गांव के देसी खाने का ज़ायका देना शुरू किये हैं और वो मिट्टी के बर्तन में खाना बनाकर सर्व करते हैं रोटी मिट्टी के चूल्हे में बनाकर खिलाते हैं अगर आप गांव नहीं आ सकते तो ऐसे रेस्टोरेंट में जाईए और मिट्टी के चूल्हे के खाने का स्वाद ले लीजिए।

मिट्टी का चूल्हा || गांव || The Amaan Show

https://youtu.be/FwhBjNsAmA8
25/10/2022

https://youtu.be/FwhBjNsAmA8

गांव में गोबर के कितने इस्तेमाल हैं ?? गांव में बर्तन किससे साफ किए जाते हैं ?? गांव में भैंस का चारा किससे काटा जाता ह....

मिट्टी के घर || Mud House|| ज़्यादा पुरानी बात नहीं है जब गांव में सिर्फ कच्चे मकान यानि मिट्टी से बने हुए घर हुआ करते थ...
25/10/2022

मिट्टी के घर || Mud House||

ज़्यादा पुरानी बात नहीं है जब गांव में सिर्फ कच्चे मकान यानि मिट्टी से बने हुए घर हुआ करते थे उन घरों में पेंटिंग नहीं बल्कि पीली मिट्टी (पिडोर) से पुताई होती थी। ज़मीन में गोबर का लेप लगता था। दीवारों पे गेरुआ रंग से डिजाइन बनाये जाते थे। लम्बी लम्बी दालान में बांस लगाकर खपरैल लगाया जाता था और उन दालानों में चार पांच चारपाई पड़ी रहती थी। क्या शानो शौकत थी क्या ज़माना था। अब तो मिट्टी के मकान यानि Mud House Luxury हो गया है क्योंकि मिट्टी का घर बनाना अब ईंट और सीमेंट से ज़्यादा महंगा हो गया है। ख़ैर हम सब आख़िरी जेनेरेशन हैं ये जो बचे खुचे मिट्टी के घर देख रहे हैं। आहिस्ता आहिस्ता ये भी लुप्त हो रहा है।

मिट्टी के घर || Mud House|| खपरैल || The Amaan Show || Like || Share || Comment

कुआं || Well || पनघटसभी एक वक़्त था जब सुबह शाम कुआं (पनघट) पे हलचल होती थी हर घर वाले नहाने के लिए खाना बनाने के लिए पी...
24/10/2022

कुआं || Well || पनघट

सभी एक वक़्त था जब सुबह शाम कुआं (पनघट) पे हलचल होती थी हर घर वाले नहाने के लिए खाना बनाने के लिए पीने के लिए कई कई मटके पानी भरते थे हर घर में कुआं से पानी भरने के लिए रस्सी होती थी और हर घर 20-25 मटका रोज़ पानी भरता था। कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब पनघट सुनसान पड़े रहेंगे। कुएं का चबूतरा जिसे जगत कहा जाता है उसपर गांव की बुज़ुर्ग बैठकर घंटों घंटों गप्पे मारते थे जो अब पूरी तरह सुनसान हो गया। आहिस्ता आहिस्ता ये कुआं भी लुप्त हो रहा है।

कुआं || Well || पनघट || The Amaan Show

चक्की पहले हर घर में ऐसी चक्की होती थी और हर घर में ताज़ा आटा पीटकर रोटी बनाई जाती थी। अरहर उरद मूंग सभी डालें भी औरतें ...
24/10/2022

चक्की

पहले हर घर में ऐसी चक्की होती थी और हर घर में ताज़ा आटा पीटकर रोटी बनाई जाती थी। अरहर उरद मूंग सभी डालें भी औरतें दर कर खाना बनाती थीं। ज़्यादातर लोग रोज़ ही गेहूं अनाज बाजरा ज्वार का आटा पीसकर रोटी बनाते थे। मगर अब इसका इस्तेमाल ख़तम सा हो गया है।
मेरे घर में आज भी ये चक्की लगी हुई है मेरी अम्मी कभी कभार इसमें दाल दर कर बनाती थीं। आटा तो अब कोई नहीं पीसता इसमें कभी कभार औरतें इमर्जेंसी में दाल आज भी दर लेती हैं। हाथ की चक्की को गाँव की भाषा में कहीं-कहीं 'चाखी' तो कहीं चकरी कहा 'जाता' बोला जाता है।

विराट कोहली ने दीवाली का तोहफा दे दिया 🇮🇳जीत मुबारक 🇮🇳 Happy Diwali 🏵️❣️🍫😍
23/10/2022

विराट कोहली ने दीवाली का तोहफा दे दिया 🇮🇳

जीत मुबारक 🇮🇳 Happy Diwali 🏵️❣️🍫😍

अचानक रस्सी का बना हुआ सिकहर दिख गया ❣️बचपन में ये सिकहर हर घर में होता था जो खाने-पीने की चीज़ें रखने के लिए छत या दीवा...
22/10/2022

अचानक रस्सी का बना हुआ सिकहर दिख गया ❣️
बचपन में ये सिकहर हर घर में होता था जो खाने-पीने की चीज़ें रखने के लिए छत या दीवार आदि से लटका रहता था। गांव में कुछ घरों में ये आज भी लटका हुआ मिलता है जैसे कि आज मुझे मेरे फुफी बुआ के घर पे मिल गया लेकिन आहिस्ता आहिस्ता ये लुप्त होने की कगार पे है क्योंकि अब बचा हुए खाना दूध दही मट्ठा ये सब फ्रिज में रात को बिल्ली से बिना डर के ख़ुद को महफूज़ पाते हैं।

20/10/2022

एक दिन पिता ने अपने बेटे से कहा ,यह कार मैंने कई साल पहले खरीदी थी, यह बहुत पुरानी है। इसे कार डीलर के पास ले जाओ और उन्हें बताओ कि तुम इसे बेचना चाहते हो। देखो वे तुम्हें कितना पैसा देने का प्रस्ताव रखते हैं।"

बेटा कार को डीलर के पास ले गया, पिता के पास लौटा और बोला, "उन्होंने 60 हज़ार रूपए की पेशकश की है क्योंकि कार बहुत पुरानी है।" पिता ने कहा, "ठीक है, अब इसे कबाड़ी की दुकान पर ले जाओ।"

बेटा कबाड़ी की दुकान पर गया, पिता के पास लौटा और बोला, "कबाड़ी की दुकान वाले ने सिर्फ 6000 रूपए की पेशकश की, क्योंकि कार बहुत पुरानी है।"

पिता ने बेटे से कहा कि कार को एक क्लब ले जाए जहां विशिष्ट कारें रखी जाती हैं।

बेटा कार को एक क्लब ले गया, वापस लौटा और उत्साह के साथ बोला, "क्लब के कुछ लोगों ने इसके लिए 60 लाख रूपए तक की पेशकश की है! क्योंकि यह निसान स्काईलाइन आर34 है, एक प्रतिष्ठित कार, और कई लोग इसकी मांग करते हैं।"

पिता ने बेटे से कहा, "कुछ समझे? मैं चाहता था कि तुम यह समझो कि जिसका जितना ज़र्फ़ होता है वो उसे उतना समझता है हीरे की सही कीमत जौहरी ही जानता है तुम्हे सही अहमियत सही जगह पर ही मिलेगी। अगर किसी जगह पर तुम्हें कद्र नहीं मिल रही, तो गुस्सा न होना,क्योंकि इसका मतलब ये है कि अभी तुम सही जगह पर नहीं पहोचे ........

https://youtu.be/Jy0mtrF5oec
20/10/2022

https://youtu.be/Jy0mtrF5oec

पहले गांव के कुछ खेल होते थे जैसे कबड्डी खो खो पेड़ पे खेला जाने वाला खेल लफिया गिल्ली डंडा मगर अब वक़्त बदल रहा है अ....

20/10/2022

जनपद कौशांबी की बेटी सुनीता देवी ने यूथ एशिया एथलेटिक्स चैंपियनशिप कुवैत में आयोजित 3000 मीटर रेस में सिल्वर पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।

आज माननीय उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने लखनऊ आवास पर सिल्वर मेडलिस्ट सुनीता देवी को महारानी लक्ष्मी बाई जी की प्रतिमा एवं प्रोत्साहन राशि भेंट कर उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

https://youtu.be/75tb8SYMHIk
20/10/2022

https://youtu.be/75tb8SYMHIk

रखते हैं जो औरों के लिए प्यार का जज़्बावो लोग कभी टूट कर बिखरा नहीं करते - आइए इसी प्यार और एहसास के जज़्बे को ज़िन्द....

https://youtu.be/en-KeGdC1uc
20/10/2022

https://youtu.be/en-KeGdC1uc

इस डिजिटल दौर में सब कुछ बदल रहा है इसी बदलते हुए दौर में पुराने हुनर और पुराने काम जैसे मिट्टी के बर्तन मिट्टी के द.....

15/10/2022

दिन भर की भागम भाग के बाद आइए कुछ शेरों के ज़रिए तब की शाम को ताज़ा करते हैं

अब तो चुप-चाप शाम आती है
पहले चिड़ियों के शोर होते थे
- मोहम्मद अल्वी

कभी तो आसमां से चांद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की एक ख़ूबसूरत शाम हो जाए
- बशीर बद्र

नई सुबह पर नज़र पहुंचे मगर आह ये भी डर है
ये सहर भी रफ़्ता- रफ़्ता कहीं शाम तक ना पहुंचे
- शकील बदायुनी

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगा
मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा ना लगे
- क़ैसर उल ज़ाफ़री

बस एक शाम का हर शाम इंतज़ार रहा
मगर वो शाम किसी शाम भी नहीं आयी
- अजमल सिराज

होती है शाम आंख से आंसू रवां हुए
ये वक़्त कैदियों की रिहायी का वक़्त है
- अहमद मुश्ताक

शाम भी थी धुआं धुआं हुस्न भी था उदास-उदास
दिल को कई कहानियां याद सी आकर रह गयीं
- फ़िराक़ गोरखपुरी

शाम ढले ये सोच के बैठे हम अपनी तस्वीर के पास
सारी ग़ज़लें बैठी होंगी अपनी अपनी मीर के पास
- सागर आज़मी

शाम पड़ते ही किसी शख़्स की याद
कूचा-ए-जां में सदा करती है
- परवीन शाकिर

शामें किसी को मांगती हैं आज भी फ़िराक
गो ज़िंदग़ी में यूं मुझे कोई कमी नहीं
- फ़िराक गोरखपुरी

यूं तो हर शाम उम्मीदों में गुज़र जाती है
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया
- शकील बदायुनी

शाम से आंख में नमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है
- गुलज़ार

कंपकंपाती शाम ने कल मांग ली चादर मेरी
और जाते-जाते जाड़े को इशारा कर दिया
- अज्ञात

गर्मी-ए-हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं
हम चराग़ों की तरह शाम से जल जाते हैं
- क़तील शिफ़ाई

आप ही होगा उसे शाम का एहसास “क़मर”
चढ़ रहा है अभी सुरज इसे ढल जाने दो
- क़मर

कभी-कभी शाम ऐसे ढलती है जैसे घूंघट उतर रहा हो,
तुम्हारे सीने से उठता धुआँ हमारे दिल से गुज़र रहा हो
- अज्ञात

वही ख़्वाब ख़्वाब हैं रास्ते वही इंतज़ार सी शाम है
ये सफर है मेरे इश्क़ का,न दयार है न क़याम है
- सुख़नवर

14/10/2022

Javed Akhtar, in an exclusive interview, spoke about Amitabh Bachchan’s down-to-earth personality, says it is very difficult to step in his shoes.

Akhtar added: “It is very difficult to be Amitabh Bachchan. You have to be unbelievably talented. You also have to be exceptionally disciplined and totally focused. You have to be so sensible that in your career of so many years, you never make a wrong statement and never say anything in disgrace.”

He further went on to say: “There was a time he worked with five groups who would like to see each other dead. But he was the common factor. Everyone used to be happy with Amitabh. That showed his social abilities. His social interactions were also very decent. His discipline even at the peak of his career was unbelievable.

Javed says he knew that Amitabh will become a big star one day and that he saw that spark in him.

Kal Ho Na Ho lyricist said: “I have seen some of his films that didn’t work because of bad screenplay, story etc. but one could always see that in spite of the disaster around him, he was a volcano ready to burst any moment. In our film industry, people gaze at you by your success. If your film has not done well, you are not good which is atrocious.”

On the work front, Amitabh Bachchan is currently hosting his most-viewed show Kaun Banega Crorepati 14, reports IndiaToday.

aMAAN अर्ज़ है !
16/09/2022

aMAAN अर्ज़ है !

कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैंनाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है- बेदम शाह वारसीउसी ने चाँद के पहलू में इक...
01/09/2022

कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं
नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है
- बेदम शाह वारसी

उसी ने चाँद के पहलू में इक चराग़ रखा
उसी ने दश्त के ज़र्रों को आफ़्ताब किया
- फ़हीम शनास काज़मी

जब सफ़ीना मौज से टकरा गया
नाख़ुदा को भी ख़ुदा याद आ गया
- फ़ना निज़ामी कानपुरी

जग में आ कर इधर उधर देखा
तू ही आया नज़र जिधर देखा
- ख़्वाजा मीर 'दर्द'

झोलियाँ सब की भरती जाती हैं
देने वाला नज़र नहीं आता
- अमजद हैदराबादी

जो चाहिए सो माँगिये अल्लाह से 'अमीर'
उस दर पे आबरू नहीं जाती सवाल से
- अमीर मीनाई

ख़ुदा से माँग जो कुछ माँगना है ऐ 'अकबर'
यही वो दर है कि ज़िल्लत नहीं सवाल के बाद
- अकबर इलाहाबादी

तारीफ़ उस ख़ुदा की जिस ने जहाँ बनाया
कैसी ज़मीं बनाई क्या आसमाँ बनाया
- इस्माइल मेरठी

ज़िंदगी कहते हैं जिस को चार दिन की बात है
बस हमेशा रहने वाली इक ख़ुदा की ज़ात है
- अज्ञात

'दाग़' को कौन देने वाला था
जो दिया ऐ ख़ुदा दिया तू ने
- दाग़ देहलवी

'मीर' बंदों से काम कब निकला
माँगना है जो कुछ ख़ुदा से माँग
- मीर तक़ी मीर

मुझ को ख़्वाहिश ही ढूँडने की न थी
मुझ में खोया रहा ख़ुदा मेरा
- जौन एलिया

हम कि मायूस नहीं हैं उन्हें पा ही लेंगे
लोग कहते हैं कि ढूँडे से ख़ुदा मिलता है
- अर्श सिद्दीक़ी

16/07/2022

अब उन्हें मुझ से कुछ हिजाब नहीं
अब इन आँखों में कोई ख़्वाब नहीं

मेरी मंज़िल है रौशनी लेकिन
मेरी क़ुदरत में आफ़्ताब नहीं

तुझ को तरतीब दे रहा हूँ मैं
मेरी ग़ज़लों का इंतिख़ाब नहीं

अब सुना है कि मेरे दिल की तरह
एक सहरा है माहताब नहीं

शाम इतनी कभी उदास न थी
क्यूँ तिरी ज़ुल्फ़ में गुलाब नहीं

यूँ न पढ़िए कहीं कहीं से हमें
हम भी इंसान हैं किताब नहीं ❤️

कहकशाँ सो रही है ऐ 'शबनम'
हुस्न आँगन में महव-ए-ख़्वाब नहीं
- शबनम रूमानी

12/07/2022

जिसमें इंसान के दिल की न हो धड़कन 'नीरज'
शाइरी तो है वो अख़बार के कतरन की तरह
-गोपाल दास "नीरज"

12/07/2022

जिसे देखो ग़ज़ल पहने हुए है
बहुत सस्ता ये ज़ेवर हो गया है 💔

- विकास शर्मा "राज़"

12/07/2022

हम से पूछो कि ग़ज़ल क्या है ग़ज़ल का फ़न क्या
चंद लफ़्ज़ों में कोई आग छुपा दी जाए 💔

- जाँ निसार अख़्तर

Address

Manjhanpur

Telephone

+919935020983

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Amaan Show -Rj Amaan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Amaan Show -Rj Amaan:

Videos

Share


Other Digital creator in Manjhanpur

Show All