Halchal24news

Halchal24news news & information

25/12/2024

इस वीडियो में हम आपको दिखाते हैं कैसे धान खरीदी केन्द्र में किसानों से रिश्वत मांगने वाले सर्वेयर का पर्दाफाश हुआ! नांदा धान खरीदी केन्द्र में एक सर्वेयर, विवेक कुमार, ने किसानों से प्रति क्विंटल ₹500 की मांग की। जब इस घोटाले का वीडियो वायरल हुआ, तो तुरंत कार्रवाई की गई और सर्वेयर को हटा दिया गया। जानिए इस मामले की पूरी कहानी और कैसे किसानों ने अपनी आवाज उठाई। इस घटनाक्रम ने कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता की आवश्यकता को उजागर किया है।

कृपया इस वीडियो को लाइक और शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुद्दे से अवगत हो सकें! #धानखरीदी #रिश्वतखोरी #किसान #वायरलवीडियो #कृषि #डिंडोरी

24/12/2024

बसपा कार्यकर्ताओं ने डिंडोरी जिला मुख्यालय पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की भर्त्सना की। इस वीडियो में देखिए किस प्रकार बसपा जिलाध्यक्ष असगर सिद्दीकी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगे। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि यह बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि बहुजन समाज के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाता है। इस गंभीर मामले पर विचार करने के लिए प्रशासन से उचित निर्णय की मांग की गई है।

👉 वीडियो पसंद आए तो लाइक और शेयर करें!

#बसपा #अमितशाह #भीमरावअम्बेडकर #विरोधप्रदर्शन #डिंडोरी
#डिंडोरी #अमित_शाह #मोदी #हलचल

21/12/2024

डिंडोरी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है, जहां कई सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आवंटित सरकारी आवासों या उससे जुड़ी भूमि को अपने नाम कर आलीशान महल बना लिए हैं। इस गंभीर मुद्दे पर बसपा नेता असगर सिद्दीकी ने प्रशासन से शिकायत की है। क्या आम आदमी सरकारी भूमि पर कब्जा करने पर प्रशासन के बुलडोजर का शिकार बनता है, जबकि अधिकारियों को संरक्षण मिल रहा है? जांच टीम का गठन किया गया है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानें इस मामले की पूरी कहानी, और साझा करें अपनी राय!

#डिंडोरी #सरकारीभूमि #अवैधकब्जा #बसपा #भूमाफिया #जांच #डिंडोरी

21/12/2024

डिंडौरी जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान बटोंधा में गरीब हितग्राहियों को पिछले दो महीनों से सड़ा चावल दिया जा रहा है। रिपोर्टर दीपक नामदेव के माध्यम से जानिए इस गंभीर मुद्दे की सच्चाई। राशन उपभोक्ताओं का आरोप है कि चावल में इल्लियां लगी हुई हैं, जो जानवर भी नहीं खा सकते। मजबूरी में गरीब उपभोक्ता इस खराब राशन को लेने के लिए मजबूर हैं। राशन दुकान संचालक और गोदाम प्रभारी की मनमानी की कहानी सुनें, जो सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़ा कर रही है। क्या होगी इस लापरवाही की सजा? देखिए पूरी रिपोर्ट!

#डिंडोरी #सड़ा_चावल #गरीबों_की_मजबूरी #राशन_उपभोक्ता #सरकारी_योजना #डिंडोरी

21/12/2024

डिंडौरी, मध्यप्रदेश में नर्मदा मंदिर के पास बन रही पक्की दुकान पर विवाद छिड़ गया है। नर्मदा भक्तों ने एसडीएम डिंडौरी को लिखित शिकायत प्रस्तुत की है, जिसमें उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ पट्टा निरस्त करने की मांग की है। भक्तों का आरोप है कि मंदिर के समीप अरुण अवधिया ने अधिकारियों की मिलीभगत से दुकानदारी शुरू की। इस मामले में मुख्यमंत्री द्वारा मंदिरों के सामने से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। क्या जिला प्रशासन इस विवाद पर कार्रवाई करेगा? इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर हमारी रिपोर्ट देखें और जानें भक्तों की आवाज़।

#डिंडोरी

21/12/2024

महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर हुए लाखों के घोटाले का खुलासा! उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों से अवैध वसूली के मामले में मंदिर के कर्मचारियों, पुरोहितों और सुरक्षा गार्डों की संलिप्तता सामने आई है। श्रद्धालुओं से 1100 से 2000 रुपए तक वसूले जा रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि दो प्रमुख कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। जानें कैसे इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ और प्रशासन ने क्या कदम उठाए। इस वीडियो को लाइक और शेयर करें!

#महाकाल #उज्जैन #धार्मिकघोटाला #महाकालमंदिर #भक्तोंकीबात #डिंडोरी

08/12/2024

डिंडोरी विगत दिवस पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी द्वारा फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का आगाज़ साइकिल रैली से किया गया। जिसमे कक्षा छः से आठवीं कक्षा तक के छात्र - छात्राओ ने शिरकत कि। बता दें कि स्कूल रैली पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी से होते हुये बायपास मार्ग, ग्राम औरई और बड़ा सुबखार होते हुये वापस केंद्रीय विद्यालय पहुंची। इस दौरान छात्र - छात्राओं का जोश देखते ही बनता था और छात्र - छात्राये बीच - बीच मे फिट इंडिया - फिट इण्डिया के नारे लगा रैली मे शामिल अन्य छात्र - छात्राओं मे एक नई ऊर्जा का संचार कर रहे थे। रैली मे कक्षा सातवीं कि छात्रा आराध्या विश्वकर्मा ने बताया कि फिट इंडिया स्कूल सप्ताह मे साइकिल रैली का नाम सुनते ही वह बेहद खुश हो गई थी, और जब वह रैली मे शामिल हुई तो उन्हें ऊंची - नीची और दुर्गम सड़कों मे साइकिल चलाने मे बेहद मजा आया। तो वही स्पोर्ट ऑफिसर हरिश बहोरिया ने बताया कि फिट इंडिया स्कूल सप्ताह कि साइकिल रैली का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे निवासरत नागरिकों को स्वस्थ भारत और स्वस्थ जनजीवन का सन्देश देना था,उन्होंने यह भी बतया कि फिट इंडिया मूवमेंट कि शुरुआत देश के प्रधानमंत्री ने 29 अगस्त 2019 को कि थी, जिसका मकसद लोगों को अपने दैनिक जीवन मे शारीरिक गतिविधि और खेल को शामिल करने के लिये प्रोत्साहित करना है। इस दरमियाँ स्कूल रैली मे आर्ट्स टीचर अमित कुमार, म्यूजिक टीचर अमर दीक्षित और पीआरटी सोनिया चावला छात्र - छात्राओं का हौसला अफ़ज़ाई करते रहे। #डिंडोरी

08/12/2024
08/12/2024

किसके कंट्रोल पर चल रहा डिंडोरी का जिला परिवहन कार्यालय, ज़िम्मेदारों की मनमानी का मामला, आखिर क्यों लगे बाबू पर गंभीर आरोप देखें पूरी खबर #डिंडोरी

04/12/2024

किसान मित्र संघ ने डिंडोरी कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगें रखी हैं। इस वीडियो में हम जानेंगे कि किसान दीदी संघ ने किस तरह 27,000 पूर्व किसान मित्रों के पुनः बहाली की मांग की है। पिछले 15 वर्षों से 6000 रु प्रति वर्ष के वेतन पर काम कर रहे ये किसान मित्र, कांग्रेस सरकार द्वारा हटाए जाने के बाद फिर से भर्ती प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं। क्या नए नियमों के तहत इन्हें फायदा मिलेगा? आइए सुनते हैं किसान मित्र संघ के जिलाध्यक्ष की आवाज़! वीडियो को लाइक और शेयर करें!

#किसानमित्र #डिंडोरी #किसानसंघ #कृषि #मध्यप्रदेश #किसानमांगें

02/12/2024

कुछ घंटों में पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया परेश नाबालिग के साथ की थी वारदात दी थी जान से मारने की धमकी

डिंडोरी जिले के समनापुर थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
थाना प्रभारी कामेश धूमकेती ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग छात्रा के साथ 29 नवंबर को मढ़ई मेले से लौटने के दौरान अकेले पाकर रेप की घटना को अंजाम दिया था , वही आरोपी ने नाबालिक को परिजनों से बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। नाबालिक के परिजनों ने रविवार की देर रात शिकायत दर्ज कराई ,और पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी भारत सिंह पट्टा के खिलाफ अपराध दर्ज कर तुरंत टीम गठित कर आरोपी के गांव मोहती में घेराबंदी कर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया , फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।

कलेक्टर हर्ष सिंह ने लाइब्रेरी का किया औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं का लिया जायजा सुधार का छात्रों को दिया आश्वाशन

डिंडोरी जिला मुख्यालय में बने नगर परिषद के लाइब्रेरी का कलेक्टर हर्ष सिंह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। यहां पढ़ने वाले युवक युवतियों से कलेक्टर ने होने वाली समस्याओं की जानकारी ली लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों ने लाइब्रेरी में हो रही समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया वहीं कलेक्टर हर्ष सिंह ने नगर परिषद के सीएमओ सत्येन्द्र सालवार और पीडब्ल्यूडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एस ठाकुर को निर्देशित करते हुए यहां व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए कलेक्टर ने छात्रों को आश्वाशन दिया कि लाइब्रेरी में व्याप्त समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा ।

#डिंडोरी

30/11/2024

डिंडोरी जिले में एक गंभीर और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 13 वर्षीय राजेश मरावी की मौत बाल मजदूरी के चलते बिजली के करेंट लगने से हो गई। यह घटना 28 नवंबर 2024 को हुई, जब नाबालिक लड़का खेत में काम कर रहा था। इस वीडियो में हम जानेंगे कि कैसे नाबालिकों की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं और बाल मजदूरी पर प्रतिबंध के बावजूद कैसे ऐसे मामले सामने आते हैं। मृतक की माँ ननकी बाई, दादी और थाना प्रभारी कामेश धूमकेती के बाइट्स के साथ इस मामले की गहराई में उतरेंगे।

इस वीडियो को लाइक करें और साझा करें! #बालमजदूरी #डिंडोरी #राजेशमरावी #मृत्यु #समाचार #सुरक्षा #डिंडोरी #श्रम_विभाग #राष्ट्रीय_मानव_अधिकार #राज्यपाल #राष्ट्रपति #बाल_संरक्षण_आयोग । #दीपक_नामदेव

29/11/2024

डिंडोरी, मध्यप्रदेश के करंजिया वन परिक्षेत्र में हाथियों और एक बाघिन के आतंक से लोग परेशान हैं। इस वीडियो में जानें कि कैसे जंगली हाथियों ने दर्जनों घरों को तोड़ा और फसलों को नुकसान पहुँचाया है, जबकि बाघिन ने कई मवेशियों का शिकार किया है। हम आपको विशेषज्ञों की राय और वन विभाग की कार्रवाई के बारे में जानकारी देंगे। जानिए कैसे कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम बाघिन का रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है। साथ ही, ग्रामीणों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी जानेंगे। इस महत्वपूर्ण घटना पर हमारी रिपोर्टर दीपक नामदेव की पूरी रिपोर्ट देखें!

अगर आपको यह वीडियो पसंद आए, तो कृपया लाइक और शेयर करें!

#डिंडोरी

29/11/2024

इस वीडियो में देखें कि कैसे दिव्यांग बच्चों ने विश्व दिव्यांग दिवस पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दौड़, पेंटिंग, और रंगोली प्रतियोगिताओं में भाग लिया! शहपुरा के नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी ने अपनी कला, कौशल और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण पेश किया। विजेता प्रतिभागियों का जिला स्तर हेतु चयन किया गया, और उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। आइए इस उत्साह और प्रेरणा से भरे आयोजन की झलक देखें। यदि आपको यह वीडियो पसंद आए, तो इसे लाइक और शेयर करें! #विश्वदिव्यांगदिवस #खेलकूद #दिव्यांगबच्चे #प्रतिभा #शिक्षा #डिंडोरी

28/11/2024

डिंडौरी, मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना में एक गंभीर समस्या सामने आई है। महिला सपना झारिया ने शिकायत की है कि 18वीं क़िस्त की राशि उसके खाते की बजाय उत्तर प्रदेश के किसी अन्य खाते में चली गई है। इस वीडियो में जानें कैसे प्रशासनिक लापरवाही ने इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रभावित किया है और सपना ने किस तरह से अधिकारियों और सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्या सही में योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुँच रहा है? जानिए पूरी कहानी इस वीडियो में!

अगर आपको यह वीडियो पसंद आए, तो कृपया इसे लाइक और शेयर करें!

#लाडलीबहना #डिंडौरी #महिला_अधिकार #सरकारीयोजनाएँ #सामाजिक_सुधार

28/11/2024

समनापुर उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित विकासखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी ने छात्रों की रचनात्मकता और विज्ञान के प्रति उनकी रुचि को उजागर किया! इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने स्मार्ट सिटी, लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, और आधुनिक कृषि जैसे अद्भुत विज्ञान मॉडल पेश किए। शिक्षकों और कॉलेज प्रोफेसरों ने छात्रों के साथ संवाद किया, उनके मॉडल्स की उपयोगिता और नए विचारों पर चर्चा की। इस वीडियो में देखिए कैसे छात्रों ने विज्ञान को एक नई दिशा दी और अपने ज्ञान को साझा किया।

अगर आपको ये वीडियो पसंद आए, तो लाइक और शेयर करना न भूलें! #विज्ञान #शिक्षा #स्मार्टसिटी #प्रदर्शनी #समनापुर #डिंडोरी #विज्ञान #प्रदर्शनी #छात्राएं #छात्र #शिक्षक #अधिकारी #विद्यालय

27/11/2024

महावती धुर्वे उत्तर प्रदेश में कर रही प्रदेश का प्रतिनिधित्व ,
लखनऊ में हो रही 68वी स्कूल गेम्स फेडरेशन एथलेटिक्स की राष्ट्रीय स्पर्धा , ’’हम होंगे कामयाब पखवाडा’’ कार्यक्रम का उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में किया गया आयोजन ,डिंडोरी में हाथियों और बाघ का मूवमेंट ,कलेक्टर हर्ष सिंह ने ग्राम ठाड़पथरा और बोयरहा का किया निरीक्षण ,डिंडोरी में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अन्तर्गत “बाल विवाह मुक्त मध्यप्रदेश“ हेतु दिलाई गई शपथ #डिंडोरी

22/11/2024

छात्र छात्राओं ने कलेक्टर के नाम दिया समस्याओं से भरा आवेदन की समाधान की मांग

डिंडौरी जिले के शासकीय महाविद्यालय मेहदवानी की विभिन्न समस्यों को लेकर डिंडोरी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे छात्र छात्राओं ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को समस्याओं से भरा एक आवेदन सौपा है, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की मांग है , कि महाविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह किया जाए, साथ ही महाविद्यालय तक जाने वाली सड़क का पक्का निर्माण कराया जाए , दरअसल महाविद्यालय तक सड़क न होने के कारण छात्रों को वारिस के दिनों में कालेज तक जाने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है , यहां खेल मैदान भी नहीं है लिहाजा छात्र छात्राएं खेल नही पाती, तो वही कई विषयों के प्रोफेसरों की कमी से भी यह महाविद्यालय जूझ रहा है । अनेक विषय के रिक्त पद होने के कारण इन विषयों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है , रिक्त पदों में प्रोफेसरों की भर्ती किया जाना सुनिश्चित किया जाए ,जिससे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके । #डिंडोरी

Address

Mandla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Halchal24news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share