LeelaDhar Chauhan

LeelaDhar Chauhan General Secretary DCC Mandi
Chairman AAS 24news /AAS Group
LIC Senior Advisor Branch Mandi
HRDA India & Singer 9459200288
[email protected]

02/11/2024
   #दोस्ती_challenge
26/10/2024


#दोस्ती_challenge

25/10/2024

जिला मंडी के बाली चौकी थाची क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुराण के होनहार मेहनती व ईमानदार बहादुर लड़का बोधराज स्पूत्र श्री सरनदास गांव निशैणी ने JRF (Junior Research Fellowship) & Assistant प्रोफेसर in Political science की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
AAS 24news Chief Admin LeelaDhar Chauhan Kakrubala ने बोधराज को शुभकामनाएं दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लीलाधर चौहान ने कहा कि वर्तमान दौर में SC परिवार के खिलाफ कुछ लोग टिप्पणियां करते रहते हैं जिनके लिए यह उदाहरण है कि आजकल 40% वाले नहीं बल्कि 90 से 100% के बीच में रहते हैं, क्योंकि यह बेटा भी SC परिवार से ही आता है।

वर्ष 2015 के दौरान ,,,, लंबे-लंबे बालों का स्टाइल,,,  #दोस्ती_challenge
20/10/2024

वर्ष 2015 के दौरान ,,,, लंबे-लंबे बालों का स्टाइल,,,
#दोस्ती_challenge

PGI Chandigarh ゚viralシ
20/10/2024

PGI Chandigarh
゚viralシ

Malerkotla, Sangrur : PGI Chandigarh

 ゚viralシ
20/10/2024

゚viralシ

19/10/2024

आप कभी गिरकर देखिए
कोई आपको उठाने नहीं आएगा,
आप कभी उड़ कर देखिए
कोई ना कोई आपको गिरने जरूर आएगा,,

19/10/2024
19/10/2024
19/10/2024

आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने शनिवार को धर्मपुर में लड़को के अंडर- 14 खेल प्रतियोगिता के समापन स.....

धर्मपुर  में लड़कों की अंडर 14  राज्य स्तरीय  खेल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न । कीआयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने की   समापन सम...
19/10/2024

धर्मपुर में लड़कों की अंडर 14 राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न । की

आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने की समापन समारोह में मुख्यातिथी के रूप में शिरकत।

कहा.. प्रदेश सरकार दे रही पढाई के साथ साथ खेलों को प्रोत्साहन ।

धर्मपुर (मंडी)19 अक्तूबर

आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने शनिवार को धर्मपुर में लड़को के अंडर- 14 खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह पर बतौर मुखयातिथी शिरकत की।प्रदेश स्तरीय इस खेल कूद प्रतियोगिता में 12 जिलों के 462 छात्रों ने कबडडी, वालीबाल, खो-खो तथा बैडमिंटन में प्रतिस्पर्धा दिखाई।

कबड्डी मे जिला सोलन विजेता , शिमला द्वितीय, सिरमौर तृतीय, बालीवाल में जिला शिमला प्रथम, मंडी दूसरे जबकि सोलन तीसरे स्थान पर रहा। खो-खो प्रतियोगिता में ज़िला हमीरपुर विजेता मंडी उप विजेता तथा शिमला तीसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में जिला कांगड़ा प्रथम , ऊना दूसरे तथा सिरमौर तीसरे स्थान पर रहे। मार्च पास्ट में जिला सोलन सर्वश्रेष्ठ जबकि जिला शिमला ओवरआल विजेता रहा ।

यादविंदर गोमा ने प्रतियोगिता के लिए बधाई देते हुए कहा कि जितनी महत्वपूर्ण शैक्षिक गतिविधियां होती हैं उतनी ही महत्वपूर्ण खेलकूद गतिविधियां होती हैं ताकि हर दृष्टिकोण से बच्चों के व्यक्तितव का विकास हो सके। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में यही कम आयु के खिलाड़ी अपनी मेहनत,लगन तथा अनुशासन व प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन से राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।

आयुष मंत्री ने कहाकि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों का समग्र एवं समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए पढाई के साथ साथ खेलों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिसके लिए आधारभूत सुविधाएं स्कूली स्तर से ही खेलों में भाग लेने वाले छात्रों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं । उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत शिक्षा प्रणाली में विभिन्न सुधारात्मक कदम उठाए हैं और शिक्षा प्रणाली में इन निर्णयों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

यादविंदर गोमा ने कहाकि प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों का शारीरिक विकास सुनिश्चित करने के लिए शारीरिक शिक्षा और योग को पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय बनाने का निर्णय लिया है। इससे सभी स्कूलों में विद्यार्थी प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट शारीरिक व्यायाम करेंगे। इस दौरान शारीरिक शिक्षक एवं अन्य अध्यापक विद्यार्थियों को व्यायाम करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों को सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों कोे जीवन रक्षक कौशल का ज्ञान मिलेगा।

आयुप मंत्री ने कहाकि यह सुधार राज्य सरकार की समग्र शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। प्रदेश सरकार की पहल से विद्यार्थियों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने और उनमें आदर्श नागरिक की जिम्मेदारियां पैदा करने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों को लैपटोप प्रदान करने की योजना के सकारात्मक परिणाम भविष्य में सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार को विरासत में खराब आर्थिक व्यवस्था मिली थी। इसके बावजूद सरकार द्वारा प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। शिक्षा विभाग 7 हजार पदों को भरने जा रहा है, जिसमें 2300 पद भरे जा चुके हैं। इसके अलावा, जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है उन स्कूलों में अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के निराश्रित बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना आरम्भ कर कई तरह की मदद करने का प्रयास किया ।

यादविंदर गोमा ने कहा कि प्रदेश में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त संस्थानों के ढांचागत विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर द्वार पहुंचकर लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने के लिये सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। यादविंदर गोमा ने कहा कि सरकार के शिक्षा एवं प्रशासनिक कार्यों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा प्रदान करने के प्रयासों के तहत प्रदेश प्राथमिक स्कूल शिक्षकों को लैपटोप दिए जा रहे है।

आयुष मंत्री ने विधायक चंद्रशेखर द्वारा उठाई मागों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहाकि इस वितीय बर्ष में संधोल में मेजर ध्यान सिंह हाकी स्टेडियम के लिए 25 लाख रुपये, धर्मपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय के मैदान के जीर्णोद्धार को 15 लाख रूपये तथा शेष राशि अगले वितीय बर्ष में देने तथा गददीधार व तनिहार पंचायतों में खेल मैदान बनाने हेतु भी शीघ्र ही धन उपलबध करवा दिया जाएगा। उन्होंने धर्मपुर में उपमंडलीय आयुर्वैदिक चिकित्सक का पद सृजित करने की भी घोषणा की ।

विधायक चंद्र शेखर ने आयुष मंत्री यादविंदर गोमा का स्वागत करते हुए नशे के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नशा हमारे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है और यह अति आवश्यक है कि हम सभी मिलकर नशे को जड़ से उखाड़ कर सदैव के लिए समाप्त करें, जिसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों एवं युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें नशे कि बजाय खेलों से जुड़ना चाहिए जिससे कि उनका शारीरिक और मानसिक विकास संभव हो सके।

बाद में मंत्री ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा विधिवत समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जयसिंहपुर जसवंत ढडवाल, सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा नेगी, उपनिदेशक एलीमेंटरी विजय कुमार गुप्ता , एसडीएम जोगिंदर पटियाल , डीएसपी, संजीव गौतम जिला आयुष अधिकारी डांट राजेश कालिया, आयर्वेदिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ संजय गुलेरिया, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, इलाके के पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Address

Seraj Mandi Himachal
Mandi
175035

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when LeelaDhar Chauhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to LeelaDhar Chauhan:

Videos

Share