BHK news baat Himachal ki

BHK news baat Himachal ki BHK NEWS HIMACHAL

24/12/2024

ज्वाली, 24 दिसम्बर : कृषि एवम पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा है कि बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षक बच्चों को ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उनके जीवन के विविध क्षेत्रों में सफ़लता की राह दिखाता है। यह उदगार कृषि मंत्री ने आज मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुगलाड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने स्कूल प्रबंधन को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा वर्षभर के दौरान अर्जित उपलब्धियों को दर्शाने का विशेष अवसर प्राप्त होता है। उन्होेंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे लग्न, ईमानदारी और मेहनत से कार्य करें तथा बच्चों में मेहनत,अनुशासन और विश्वास की भावना पैदा करें ताकि वे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकें।
प्रो. चंद्र कुमार ने प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों में बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए अध्यापकों तथा अभिभावकों से विशेष प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने अध्यापकों को समय के साथ अपने आप को अपडेट करने तथा बेहतर शिक्षण शैली अपनाने का आह्वान किया ताकि उसका लाभ अध्ययनरत बच्चों को मिल सके।
उन्होंने शिक्षकों तथा अभिभावकों से बच्चों को नशे से दूर बनाए रखने के लिए भी सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने और पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद,सांस्कृतिक तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रसार के लिए सभी सरकारों ने काम किया है लेकिन अब शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाना जरूरी है और इस दिशा में प्रदेश सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया है ताकि बच्चे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें। इसके साथ प्रदेश में 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में विकसित किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल भी खोले जा रहे हैं ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कृषि मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से ग्यारह हजार रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने शैक्षणिक,सांस्कृतिक,खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इससे पूर्व, स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीना देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीना देवी,एसएमसी प्रधान संजय,उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी चंचल राणा,एसडीओ पीडब्लूडी अंकित चौधरी,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पंचायती राज जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह,बीडीसी सदस्य शशि वाला, उमेश, मतलाहड़ पंचायत प्रधान अश्वनी चौधरी,विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य,बच्चे,अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !

23/12/2024
23/12/2024

साकम्मा जिंदा है... मंडी जिला प्रशासन के प्रयास रंग लाए, 20 बरस बाद परिवार के बीच पहुंची साकम्मा

अपनों के पास वापसी में भाषा बन रही थी बाधा, प्रोबेशनर अधिकारियों की मेहनत से सुलझी पहेली

हिमाचल सरकार ने कर्नाटक राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर घर वापसी की सुनिश्चित

22/12/2024

*महेंद्र गुलेरिया को चुना गया जिला मंडी टैक्सी एकता संगठन का अध्यक्ष*
https://youtu.be/nv94xpLXDgA

21/12/2024

शिमला के कृष्णा नगर में बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, देखते ही देखते ढही इमारत

21/12/2024

पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैशर् में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह " *लुमिना"* का आयोजन दिनांक 21-12-2024 को किया गया। इस समारोह में उपायुक्त कुल्लू सुश्री तोरुण एस रवीश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि सेवानिवृत् प्रधानाचार्य श्री फतेह सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विद्यालय में पधारने पर मुख्य अतिथि का स्कूल प्रबंधन समिति ,विद्यालय स्टाफ और सभी विद्यार्थियों ने शानदार स्वागत किया
समारोह में विद्यालय के प्रतिभावान मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुभाष भारद्वाज ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों तथा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि, मैं विद्यालय के विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए बधाई देती हूं। मैं उन्हें आगे भी ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित करती हूं। साथ में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के पुराने भवन की छत की मरम्मत के लिए वीडियो बंजार को एस्टीमेट देने को कहा।
जिसमें शैक्षणिक सत्र 2023-24 में वार्षिक परीक्षा में कक्षा दसवीं में प्रथम प्रिया कौशल और द्वितीय स्थान पर मीरा देवी कक्षा 12वीं में पूजा देवी प्रथम और स्वीटी द्वितीय स्थान पर रही। कुमारी दिशा को शैक्षिक सत्र के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया ।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस समारोह ने विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा और मेहनत को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर प्रदान किया। एस डी एम बंजार श्री पंकज शर्मा,पीओ डी आर डी ए जैबन्ति, बी डी ओ बंजार मान सिंह,तहसीलदर सैंज एसएमसी अध्यक्ष किशन ठाकुर व एसएमसी सदस्यों, अभिभावक, और विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दी।

21/12/2024

साहिल ठाकुर बने हिमाचल प्रदेश युवा काँग्रेस के महासचिव

21/12/2024
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगलौर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया स्कूल स...
20/12/2024

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगलौर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया स्कूल स्टाफ व स्कूल प्रबंधन समिति का बहुत-बहुत धन्यवाद ।

20/12/2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दियोहरी में पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य आदरणीय चंद्र प्रकाश राणा जी का स्कूल प्रांगण में पहूंचने पर भव्य स्वागत।

20/12/2024

उपमंडल जवाली के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आगाज सरस्वती मां के आगे दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस समारोह में एस एम सी प्रधान सुशविंदर कौर बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुई। मुख्यातिथि को स्कूल प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार और स्टाफ सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि के सामने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल में बच्चों के द्वारा दुपट्टा तेरा नौ रंग दा , मेले नू चल चलीए, स्वागतम गीत, सहित अन्य गतिविधियों में पंजाबी भांगड़ा, हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी व पहाडी गानों पर बच्चों ने एक से एक बढ़कर गानों पर । प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जिसमें बच्चों ने सबका मन मोह लिया।

वहीं मुख्यअतिथि सुशविंदर कौर ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया इस दौरान मुख्यअतिथि सुशविंदर कौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोबाइल की लत किशोरी, युवाओं, बच्चों हर वर्ग के लिए हानिकर हो सकती है वहीं बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों की ओर अपना ध्यान देने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर पंचायत प्रधान मंगल सिंह, पूर्व एस एम सी प्रधान आशा रानी , ज्ञान चंद, उपप्रधान संध्या देवी, रिटायर कर्नल सुदेश सिंह,जिला परिषद आजू वाला, मनोज धीमान,के साथ साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !

20/12/2024

चलैहण से कौन्शा रोड़ बस लगने की राह ताक रहा है, इस रोड पर बस लगने से दाडूधार ,माईगाड, दुशाहड ,पटियारा , नगौणी नरहिणा , भूल ,कौन्शा देवगढ़ गांव के सैकड़ों लोगों को लाभ होगा।

Address

Sunder Nagar Mandi
Mandi
175006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BHK news baat Himachal ki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BHK news baat Himachal ki:

Share