STV

STV Stv ENTERTAINMENT खबरें हिमाचल से..
(2)

21/12/2024

मंडी के ब्यास सदन में दिव्यांगों को वितरित किए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण

21/12/2024

एसआर विद्या मंदिर ने धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह
अनुपमा सिंह ने नवाजे मेधावी,धर्म पाल कपूर भी रहे साथ
बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने जीता सबका दिल

21/12/2024

LIVE🔴 नवनियुक्त नाचन युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम का चैलचौक सब्जीमण्डी में कार्यकर्ताओं को सम्बोधन

21/12/2024
21/12/2024

LIVE🔴 नवनियुक्त नाचन युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम का चैलचौक सब्जीमंडी में स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं का लगा तांता

20/12/2024

वाहन चलाने वाले नाबालिग? आपको हो सकता है बड़ा नुकसान – सुनिए पूरी बात!"

20/12/2024

"क्या 'सरकारी कर्मचारी विधेयक 2024' पर भड़क सकता है बड़ा आंदोलन?"
सुनिए क्या बोले प्राध्यापक संघ!"

नाचन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद की ताजपोशी पर प्रेम,अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं। युवा कार्यकर्ताओं ने चैलचौक में...
20/12/2024

नाचन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद की ताजपोशी पर प्रेम,अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं। युवा कार्यकर्ताओं ने चैलचौक में आतिशबाजी कर ख़ुशी का किया इज़हार।

20/12/2024

"उतराला-होली सड़क निर्माण: आखिर कब होगा पूरा?

20/12/2024

नाचन कांग्रेस में मंडल अध्यक्ष पद के चाहवानों ने कराई कार्यकर्ताओं की परेड

ब्लॉक संगठन के अध्यक्ष पद को 13 लोगों ने जताई दावेदारी

गोहर:-संजीव कुमार

कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा प्रदेश कांग्रेस पार्टी संगठन कार्यकारिणी को भंग करने के बाद फिर से ब्लॉक स्तर पर गठन को लेकर चली कवायद के चलते शुक्रवार को नाचन के बासा विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं खासी भीड़ रही। कांग्रेस पार्टी के संगठन में पद की चाह रखने वाले दावेदारों ने कार्यकर्ताओं की खूब परेड कराई और अपने हित में नारेबाजी कराई। पद के चाहवानों ने आशंका जताई थी कि कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटा कर कहीं उनका ब्लॉक अध्यक्ष बनने के आसार बन सकते हैं। लेकिन पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेशक ने नेताओं को त्वज्जो देने के बजाए धरातल से जुड़े कार्यकर्ताओं को एक एक कर सुना। तथा कार्यकर्ताओं की पसंद और उनकी भावनाओं की रिपोर्ट हाईकमान तक पहुंचाने की बात कही। नाचन कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी दावेदारी जताई है। वरिष्ठ कांग्रेसी राम सिंह, लालमन, सीता राम ने बताया कि नाचन में कांग्रेस संगठन को ऐसा नेतृत्व चाहिए जो टिकटार्थी पैदा करने की बजाए पार्टी को सशक्त बनाने में योगदान दें। जो बीस साल से लगातार हार रही कांग्रेस को जिंदा कर सकें। ऐसा लीडर जो कार्यकर्ताओं का शोषण न करें बल्कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके, जो सरकार और संगठन के बीच कड़ी बनें तथा सरकार की नीतियों को जनमानस तक पहुंचाएं। वहीं चिंतराम डोगरा, घनश्याम राणा, हेम राज, टेक चंद, कर्मसिंह, केसरी लाल, एल आर वैद्य ने कहा कि पार्टी के संगठन में ऐसे लोगों को जिम्मेवारी सौंपी जाए जो युवाओं और वरिष्ठों को साथ लेकर चल सके और सबसे जरूरी बात जो मीडिया और सोशल मीडिया को हैंडल कर सके। व्यापक गुटबाजी और नेताओं के उदासीन रवैये से नाचन में कांग्रेस लगातार पतन की ओर अग्रसर है। यहां नेता लोग अपना कठपुतली संगठन चाहते हैं जो उनके इशारे पर नाच सकें। अचानक से ऐसे लोगों को आगे लाने की कोशिशें हो रही है जो सिर्फ और सिर्फ उनकी राजनीतिक जमीन को बचा सके। इसलिए वह कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक दबाव भी बना रहे हैं। जबकि राजनीतिक समझ रखनें वाले कार्यकर्ता खामोश है। कार्यकर्ताओं की यही चुप्पी कांग्रेस के लिए घातक है। कार्यकर्ताओं को समझना होगा कि अपने घर गांव और मुहल्ले में वह स्वयं कांग्रेस पार्टी का चेहरा है। संगठन में अच्छे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिले जो उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सके और उनका समाधान करने में सक्षम हो। नाचन के हर घर में कांग्रेस के समर्थक मौजूद हैं मगर लचर नेतृत्व और कमजोर संगठन की वजह से ऐसे लोग कांग्रेस से नहीं जुड़ पा रहे हैं। दर्जनों कागजों में 2012 में गठित बूथ कमेटियां चल रही हैं जबकि उसमें से अधिकांश कमेटियां निष्क्रिय हैं और कुछ लोग तो भाजपा के पदाधिकारी बन चुके हैं। -कांग्रेस पार्टी संगठन के गठन को लेकर नाचन ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल कर कार्यकर्ताओं की भावना को जाना है। संगठन में युवाओं को विशेष स्थान दिया जा रहा है तथा वरिष्ठ लोगों के अनुभव को शामिल किया जाएगा - मुज्जफर अली गुज्जर प्रभारी मंडी संसदीय क्षेत्र।

20/12/2024

नर्सिंग प्रशिक्षु अंजना ठाकुर को मिले न्याय-जयवंती

20/12/2024

कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर ने नवाजे पंडोह स्कूल के मेधावी

20/12/2024

भारत विकास परिषद मंडी शाखा द्वारा भारत को जानों प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित

20/12/2024

सीनियर नेशनल वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल 26 दिसम्बर से

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी मंडी दिप्ती वैद्य ने बताया कि 7 से 13 जनवरी, 2025 तक जयपुर में महिला व पुरुष टीमों की सीनियर नेशनल वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से भाग लेने वाली पुरुष टीम का ट्रायल 26 दिसम्बर को सुबह 10 बजे जबकि महिला टीम का ट्रायल 27 दिसम्बर को इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर, द-माल शिमला में लिया जायेगा।

20/12/2024

21 को बीर फीडर में बिजली रहेगी बाधित

बीर फीडर में 21 दिसम्बर को पुरानी बिजली की तारों को बदलने तथा नये बिजली पोल लगाने का कार्य किया जायेगा। कार्य के दृष्टिगत विद्युत अनुभाग बीर के गांव बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठयाणा, सदोह, नल्होग, डोल्रा बल्ह, जमाणा, कलोथर, खडकल्याणा, खपरेहड़ा, भलेड़, घेरू, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा साथ लगते गांव में 21 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू चिंतन प्रकाश ने दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की

20/12/2024

मंडी में 25 और 26 दिसंबर को होगा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राज्य स्तरीय शताब्दी समरोह: कॉमरेड देशराज शर्मा

20/12/2024

रा0 उ0 पा0 बुराहटा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया

गोहर:-संजीव कुमार

राजकीय उच्च पाठशाला बुराहटा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि केशव नायक निर्देशक हिमाचल प्रदेश को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शिमला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। पाठशाला की प्रधानाचार्या ममता चौधरी ने बार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व मुख्यातिथि को शाल व टोपी के साथ सम्मानित किया। इसमें विशेष मेहमान के रूप में बन मंडल अधिकारी नाचन सुरेंद्र सिंह कश्यप मेंटर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य युद्धवीर सिंह पठानिया, उपनिदेशक निरीक्षक जिला मंडी कश्मीर सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर कोऑपरेटिव बैंक गोहर पंकज शर्मा, एसएमसी प्रधान डागी राम,ग्राम पंचायत देलग टिककरी प्रधान तिलक राज ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस समारोह में विभिन्न कक्षाओं के छात्र व छात्राओं को शैक्षणिक, खेलकूद,वैज्ञानिक तथा अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। मनन,आरुषि, जागृति, चक्षु, हीना, वीरेंद्र, धीरज, चांदनी इत्यादि को सम्मानित किया गया। बर्ष 2024 के दौरान सुभाष हाउस द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें विशेष रूप से छात्र व छात्राओं द्वारा मोनो एक्ट प्ले,नन्हे मुंन्हे बच्चों का बम बम भोले का सुंदर नृत्य, विभिन्न प्रदेशों के गिद्धों का आयोजन हुआ। चांदनी व सखियों द्वारा वेहतरीन प्रस्तुतियां देकर मेहमानों का मनमोह लिया। कार्यक्रम के अंत मे चक्षु और सखियों ने नाटी डाली व पंडाल में बैठे सभी दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

Address

MANDI
Mandi
175001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when STV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to STV:

Videos

Share

Category