पक्की Report

पक्की Report न्यूज चैनल

03/10/2024

खुद को बड़ा राजनीतिक जानकर समझने वाले BJP की प्लानिंग को नहीं समझ पा रहे है। तभी 60+ सीट के अरमान ले रहे है। Inld+BSP और JJP+ASP हर सीट पर कांग्रेस को तगड़ा नुकसान कर रही है। 36 बिरादरी के जितने वोट इनको मिलेंगे वो वोट कांग्रेस के ही कटेंगे। क्यों कि BJP का वोट बैंक फिक्स है। हर सीट पर BJP ने तगड़ी फील्डिंग लगा रखी है। यही BJP की मैनेजमेंट है।

03/10/2024

कुलदीप बिश्नोई ने जो इलेक्शन की तारीख बढ़वाई थी। उसका कांग्रेस को अच्छा खासा नुकसान हुआ है। पिछले 2-3 दिनों में बीजेपी का ग्राफ बढ़ा है और नेताओं के अजीब बयानों से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है। पार्टियों को अब समझ मे आया होगा तारीख आगे होने का महत्त्व।

02/10/2024

खैरेमपुर गांव से कुलदीप बिश्नोई लाइव

02/10/2024

कालीरावण गांव में कुलदीप बिश्नोई का ट्रैक्टरों के काफिले के साथ स्वागत

02/10/2024

आदमपुर के ग्रामीण चौकीदार संघ, सर्व कर्मचारी संघ व समस्त छिम्पी समाज ने भाजपा और भजन लाल परिवार के प्रति आस्था जताते हुए पूर्ण समर्थन देने का एलान किया है।

02/10/2024

2005 से लेकर 2014 तक आदमपुर की तरफ देखा तक नहीं उन्हें आज वोट चाहिए। बीजेपी के राज में आदमपुर के हर गांव से कम से कम 50 बच्चे नौकरी लगे है जिनके खाने तक के लाले थे। उस सरकार को कैसे बुरा बता दें। मेरा फर्ज है आदमपुर की जनता को अच्छे बुरे की पहचान कराने का। पढ़ो, अच्छे अंक लाओ और नौकरी पाओ। वोट लाओ नौकरी पाओ वाला सीन नहीं है

02/10/2024

10 दिन पहले आदमपुर में पैर रखने वाले बोल रहे है कुलदीप बिश्नोई और भव्य बाहर रहते है, आते नहीं है। 70 साल से जिस परिवार ने आदमपुर को विदेशों तक पहचान दी, और तो और आपको खुद को पहचान दी। वो बाहरी हो गए और नलवा छोड़कर आदमपुर आने वाले लोकल। हद है भई थोड़ा ठीक ठीक लगा लो जी।

02/10/2024

आज शाम एक और धमाका होगा। उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन देने वाला एक बहुत बड़ा तबका आज कुलदीप बिश्नोई को समर्थन देगा। शाम 7 बजे के बाद live मिलते है। जय जय आदमपुर

02/10/2024
02/10/2024

आदमपुर से भव्य बिश्नोई लाइव

02/10/2024

आदमपुर से भव्य बिश्नोई का डोर टू डोर लाइव

02/10/2024

बिश्नोई का डोर टू डोर प्रोग्राम

02/10/2024

आदमपुर में भव्य बिश्नोई का डोर टू डोर

01/10/2024

बालसमंद में कुलदीप बिश्नोई को एक और बड़ी कामयाबी

01/10/2024

बालसमंद साइड (बागड़ी पाना) आज एक और धमाका होगा। कासनिया परिवार जिनके 2 हजार से ज्यादा वोट हैं, भव्य को समर्थन देने का एलान किया है। आज होगा बड़ा प्रोग्राम। जय जय आदमपुर

01/10/2024

शर्त और सट्टा लगाने वाले भाई बार बार फोन ना करें। सट्टा लगाना गलत है। आपको बता दिया भव्य बिश्नोई आदमपुर से बहुत बड़े मार्जिन से जीत रहे हैं। 25 हजार ++++

30/09/2024

बालसमंद में कुलदीप बिश्नोई को बहुत बड़ी कामयाबी। ये तस्वीरे हकीकत बता रही है।

30/09/2024

कुलदीप बिश्नोई का मास्टर स्ट्रोक ! आज शाम एक तरफ हो जाएगा आदमपुर का चुनाव। आज एक बड़ी जॉइनिंग करवाएंगे कुलदीप बिश्नोई।
जय जय आदमपुर !

30/09/2024

आदमपुर के व्यापारी बोले 56 साल से हमारा रक्षा कवच है भजन लाल परिवार। आज तक कोई आंच नहीं आने दी। चंद्रप्रकाश बाहरी, पहली बार आए हैं कैसे विश्वास करें। हमारे सुख-दुख का साथी है भजनलाल परिवार।

29/09/2024

JJP- ASP ने जनसेवा पत्र के नाम से जारी किया घोषणा पत्र। महिला, किसान, बुजुर्गऔर युवा वर्ग को साधने की कोशिश।

- जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने जनसेवा पत्र के नाम से जारी किया घोषणा पत्र
- सिरसा में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने किया जारी
- पूर्व गठबंधन सरकार के दौरान जेजेपी दवारा करवाए गए विकास कार्यों का भी दिया सारा हिसाब

*प्रमुख वादे*
- हरियाणा में पैदा होने वाली हर फसल का हर दाना सरकार एमएसपी पर खरीदेगी।
- फसल खराबे पर 25 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा।
- किसानों के लिए 'जननायक फसल सुरक्षा स्कीम' शुरू की जाएगी।
- किसान के ट्रैक्टर खरीद पर लोन के लिए जमीन की शर्त को हटाया जाएगा।
- 75 प्रतिशत रोजगार कानून के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर कानून को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।
- बेरोजगार युवा को 11000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
- ग्रामीण बच्चों को नौकरी व उच्च शिक्षा के दाखिले के में 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।
- सभी भर्तियों के आवेदन के लिए एक ही बार मात्र 100 रुपए फीस ली जाएगी।
- अग्निवीर योद्धाओं के लिए उच्च शिक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
- फिल्म निर्माण, रंगमंच व कला को बढ़ावा देने के लिए हिसार में आधुनिक फिल्म सिटी बनाई जाएगी।
- एक लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
- जींद में आईआईटी और झज्जर में अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम बनाया जाएगा।
- सोनीपत में कबड्डी स्टेडियम बनाया जाएगा।
- गुरूग्राम में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेगा।
- फतेहाबाद में फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी का अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा।
- पंचकुला में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा।
- भिवानी को एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
- जींद सहित चार जिलों में शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी।
- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योग्य युवाओं को कोचिंग के लिए 20 हजारों रुपए दिए जाएंगे।
- हरियाणा के हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी।
- ट्रैक्टर की तर्ज पर टू व्हीलर की खरीद को टैक्स फ्री किया जाएगा।
- गरीब परिवार के युवाओं को अपने व्यवसाय के लिए तीन लाख रुपए ब्याज मुक्त बिना गारंटी के ऋण दिया जाएगा।
- खिलाड़ियों को एक हजार रुपए दैनिक डाइट भत्ता और पांच हजार रुपए खेल वजीफा दिया जाएगा।
- हर जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जाएंगे, इससे हर जिले में एक लाख युवाओं को रोजगार मिल पाएगा।
- हर जिलों में अलग-अलग खेल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।
- प्रत्येक वर्ष छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाए जाएंगे।
- यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
- अशक्त व दिव्यांगों के लिए तीन प्रतिशत आरक्षण व गृह जिलों में ही नियुक्ति।
- गर्भवती महिलाओं के लिए प्यारी बेबे योजना होगी शुरू, पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
- सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक पदों पर 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण।
- हरियाणा कौशल रोजगार निगम में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण।
- कोआपरेटिव डिपार्टमेंट के स्टोर के आवंटन में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण।
- जिला अदालतों के कर्मचारियों में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
- गरीब परिवार की 12वीं पास लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी।
- सरकार बनते ही 24 घंटे में बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए की जाएगी।
- आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को 21 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
- हर जिले में अंबेडकर भवन के रूप में पिछड़ा वर्ग कल्याण केंद्र बनाया जाएगा।
- हर सब-डिविजन में अंबेडकर छात्रावास बनाए जाएंगे।
- अंबेडकर आवास योजना शुरू कर बीपीएल और एससी, बीसी परिवारों को 100-100 गज के प्लाट और निर्माण राशि दी जाएगी।
- ग्रुप ए और बी नौकरियों में बीसी को 27 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी, जिनमें ए वर्ग को 16 और बी वर्ग को 11 प्रतिशत स्थान मिलेगा।
- पदोन्नति में बीसी को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
- सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाएगी।
- हर ब्लॉक स्तर पर मोबाइल डिस्पेंसरी की शुरुआत होगी और हर गांव में जेनेरिक दवाइयों की दुकान खोली जाएगी।
- गुरुग्राम में प्रदेश के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की विशेष बेंच बनाई जाएगी।
- जिला स्तर पर एनआरआई सहायता केंद्र खोले जाएंगे।

29/09/2024

राज्य सभा सांसद कोष से पूरे हरियाणा में अपने सांसद निधि कोष से पैसा दिया जा सकता है। तो दीपेंद्र हुड्डा से पूछो भाई आदमपुर के इतने हितेषी बन रहे हो तो दीपेंद्र हुड्डा बताए कि आदमपुर में उसने कितना पैसा सांसद कोष से दिया है तो जवाब मिलेगा शून्य।

28/09/2024

हिसार से गौतम सरदाना LIve

Address

Mandi Adampur

Telephone

+919996590929

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पक्की Report posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पक्की Report:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Mandi Adampur

Show All