Jambhshakti Media

Jambhshakti Media Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jambhshakti Media, Digital creator, Mandi Adampur.

जय गुरु देव जी 🙏
11/01/2025

जय गुरु देव जी 🙏

11/01/2025

#छबीलदास जांदू #फाउंडेशन
#मोडाखेड़ा में करने जा रहा है #ऐतिहासिक कार्यक्रम...

13 जनवरी को
रणबीर गंगवा पहुंचेंगे आदमपुर में👌👌

आदमपुर की बेटी सिया बिश्नोई ने 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स में 3,000 मीटर रेस वॉक में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्...
11/01/2025

आदमपुर की बेटी सिया बिश्नोई ने 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स में 3,000 मीटर रेस वॉक में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल सिया के परिवार के लिए बल्कि समस्त हरियाणा व बिश्नोई समाज के लिए गर्व का विषय है। सिया को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

सतीश बिश्नोई पुत्र श्री नेकी राम जी बिश्नोई ( Ret. Sub Inspector ) गांव काजला जिला हिसार हरियाणा सरकार में पहले Junior C...
08/01/2025

सतीश बिश्नोई पुत्र श्री नेकी राम जी बिश्नोई ( Ret. Sub Inspector ) गांव काजला जिला हिसार हरियाणा सरकार में पहले Junior Coach Athletics और फिर TGT (Physical Education) के बाद अब PGT Lecturer ( Physical Education ) के पद पर चयन होने पर Jambhshakti Media की और से हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।

सुश्री दिव्या सिगड़ पुत्री श्री राजकुमार (पौत्री श्री डाक्टर हनुमान सिगड़) निवासी चौधरीवास जो कि आदमपुर के स्वर्गीय श्री...
07/01/2025

सुश्री दिव्या सिगड़ पुत्री श्री राजकुमार (पौत्री श्री डाक्टर हनुमान सिगड़)
निवासी चौधरीवास जो कि आदमपुर के स्वर्गीय श्री सुभाष चन्द्र खिचड़ की दोहती हैं का भारतीय सेना में पुरे भारतवर्ष में प्रथम रेंक लेकर लेफ्टिनेंट के पद हेतु चयन होने पर Jambhshakti Media की और से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई👌👌

07/01/2025

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
7 जनवरी, 2024 :
मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में 10 जनवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है । इस दौरान उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध रहने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 10 जनवरी रात्रि से हवाओं में बदलाव जिससे उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में 11 व 12 जनवरी को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने तथा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना बन रही है। परंतु 13 जनवरी से मौसम आमतौर पर खुश्क व सर्द संभावित।
# # # # # # # # # #$$$ # # # #
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

माननीय पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह जी और हरियाणा स्टेट बायोडायवर्सिटी के चेयरमैन माननीय रणदीप सिंह जौ...
05/01/2025

माननीय पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह जी और हरियाणा स्टेट बायोडायवर्सिटी के चेयरमैन माननीय रणदीप सिंह जौहर जी से मिलना हुआ, बिश्नोई समाज की तरफ से दोनों महानुभावों का सम्मान किया गया और वन्य जीव संरक्षण के मुद्दों को लेकर चर्चा की गईl

माननीय वन मंत्री ने सभी बातों को ध्यान से सुना और जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया चर्चा के मुख्य बिंदु निम्नलिखित रहे l
1. हिसार के चौधरी वाली, जींद के कालवन और भिवानी के लिलस गांव में सामुदायिक आरक्षित क्षेत्र की घोषणा जल्दी करने बारे।

2. फतेहाबाद में तीन आरक्षित क्षेत्र की प्रबंधन समिति नोटिफाई करने बारे ।
3. राज्य वन्य जीव बोर्ड में गैर सरकारी संस्थाओं और पर्यावरणविदों को शामिल करने बारे
4.अमर शहीद अमृता देवी के नाम पर पुरस्कार की घोषणा करने बारे।
5. सिरसा जिले के गांव गंगा, फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर की स्थापना करने बारे ।
6. किसानों के लिए समस्या ग्रस्त नीलगायों के समाधान बिंदुओं पर चर्चा हुई और कुत्तों के नसबंदी अभियान चलाने बारे भी काफी लंबी चर्चा हुई ।

मंत्री जी ने पूरा समय देकर सभी बातें ध्यान से सुनी और उम्मीद है कि समाज और सरकार मिलकर खत्म हो रहे वन्य जीवों के चिरस्थाई संरक्षण हेतु अच्छा प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर जिला प्रधान एडवोकेट हिसार एडवोकेट चंद्र सहारण, आदमपुर से प्रतिनिधि नरसिंह बेनीवाल, फतेहाबाद से रमेश जी राहड़ जी विशेष सहयोग व साथ रहा।

धन्यवाद

विनोद कड़वासरा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा हरियाणा।

मनोहरी देवी बिश्नोई ने पांच पीढियों के संग मनाया 100वाँ जन्मदिन गांव लीलस के बिश्नोई परिवार ने मनाया जश्न हिसार। 4 जनवरी...
05/01/2025

मनोहरी देवी बिश्नोई ने पांच पीढियों के संग मनाया 100वाँ जन्मदिन
गांव लीलस के बिश्नोई परिवार ने मनाया जश्न
हिसार। 4 जनवरी (रामनिवास बेनीवाल) केक काटकर जन्मदिन मनाने की शुरुआत यूनान से हुई थी लेकिन उस समय परिवार की पीढ़ियों का इकट्ठा न होकर जशन मना कर नहीं बल्कि बच्चों द्वारा तेज शोर मचाकर और केक काटकर जन्मदिन मनाया जाता था। धीरे-धीरे यह प्रथा विभिन्न देशों में आई। लेकिन भिवानी जिले के बिश्नोई बाहुल्य गांव लीलस की 100 बसंत देख चुकी सबसे बुजुर्ग महिला मनोहरी देवी बिश्नोई ने अपनी पांच पीढियों के 73 परिवारजनों संग केक काटकर 100 वाँ जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। खीचड़ परिवार ने समाज के समक्ष एकता की मिसाल को पेश किया। आज समाज में बढ़ता परिवार और बंटता घरबार जुड़ने रिश्ते छुटते परिवार आम बात हो गई है। लेकिन मनोहरी देवी ने अपने 100वें जन्मदिन पर संस्कृति और सामाजिक ढांचे को बचाए रखने के लिए प्रेरणा लेने की सीख दी है। ।
सांस्कृतिक नृत्य और मंगल गीत गाकर मनाया जन्मदिन
इस दौरान परिवार की महिलाएं और बेटियों द्वारा दादी के जन्मदिन को मंगल गीत और गानों पर नृत्य कर खुशी का इजहार किया ।

खीचड़ परिवार में 73 लोग : सौ साल मनोहरी देवी के 6 पुत्र और 6 पुत्रियां है. परिवार में कुल 73 लोग है. मनोहरी देवी के दिवंगत पति बुध राम खिचड़ भारतीय सेना में अपनी सेवाए दे चुके थे. इनके 6 पुत्र मनफूल खिचड़, रामस्वरूप, ओमप्रकाश, रामकुमार, संतलाल, सतबीर हुए जबकि छह पुत्रियां सरस्वती, मैनावती, बीमरा देवी, शारदा देवी, जैटल व सुखी देवी हुई. परिवार में 19 पौत्र पौत्रियां है. साथ ही 21 पड़पोते और पड़पोतियां हैं।
देसी व्यंजनों को देते हैं महत्व: इस मौके पर मनोहरी देवी की पांच पीढ़ियां एक जगह इकट्ठी हुई और सभी ने उनके बर्थडे का जश्न मनाया. दादी ने अपने हाथों से अपने जन्मदिन का केक काटा. दादी मनोहरी देवी संदेश देती है कि सभी को परिवार में मिल जुलकर रहना चाहिए। मनोहरी देवी बिश्नोई के पोते मोहन बिश्नोई ने बताया कि परिवार के सदस्य फास्ट फूड का सेवन नहीं करके देशी खाने को तवज्जो देते हैं।

बगैर चश्मा सुई में धागा डाल लेती है मनोहरी देवी : मनोहरी देवी के पोते मोहन विश्नोई ने बताया कि दादी खीर, हलवा, दाल रोटी, बाजरे व गेहूं की रोटी का ही सेवन करती है. उनका जीवन हमेशा से साधा रहा है. उन्होंने आज तक फास्ट फूड का सेवन नहीं किया. बाजार के खाने से वो दूर रही है. उनकी उम्र का उनके जीवन पर कोई असर नहीं पड़ा. वो आज भी उसी तरह चलती है, जैसे जवानी में चलती थी. उनकी आंखे आज भी इतनी स्वस्थ है कि वो सौ साल की आयु में भी सुई में धागा डाल लेती है. उनके दांत आज भी सही सलामत है. अभी किसी भी प्रकार का रोग नहीं है.
Jambhshakti Media

01/01/2025

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय,
हिसार से नववर्ष पर हवन यज्ञ लाइव....

01/01/2025

Jambhshakti Media की और से आप सभी को नए वर्ष 2025 की हार्दिक मंगलकामनाएं।🙏🙏

आदमपुर का हाल बयां करती तस्वीर 😭
31/12/2024

आदमपुर का हाल बयां करती तस्वीर 😭

समराथल धोरा 🙏🙏
31/12/2024

समराथल धोरा 🙏🙏

31/12/2024

बिश्नोई महासभा की हुई बैठक, विभिन्न निर्णय लिए

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की बैठक महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वृक्षों की सुरक्षा, संरक्षण के लिए कानून बनाने, वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने के मुद्दे पर पर्यावरण प्रेमियों ने विचार रखे। बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर की रोही में सोलर कम्पनियों द्वारा की जा रही खेजड़ी वृक्षों की कटाई को रोकने के लिए बुलाई गई। 10 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री से अध्यक्ष के नेतृत्व में पर्यावरण प्रेमियों का प्रतिनिधि मण्डल मिलने का समय लेकर के वृक्षों की कटाई को रोकने एवं वृक्षों की सुरक्षा संरक्षण हेतु राजस्थान में कानून अधिनियम बनाने की मांग करने का निर्णय लिया गया। 12 जनवरी को मुक्तिधाम मुकाम और

समराथल धोरा ओरण भूमि में सफाई अभियान चलाने की घोषणा की गई। 26 फरवरी को एक दिन एक साथ में एक लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। इससे पहले 19 जनवरी को पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के नेतृत्व में जोधपुर बंद रखने का निर्णय लिया। बैठक में महासचिव रूपाराम कालीराणा, सेवक दल के प्रधान विनोद धारणियां, सीताराम मांझू, ओमप्रकाश भादू, रामरतन सीगड़, हनुमान बेनीवाल, सुभाष भाम्भू खारा, बनवारी लाल डेलू, रामलाल मुकाम, भजनलाल धीराणी फलौदी, रामचन्द्र खिलेरी, सुनील भाम्भू, किसनाराम गोदारा खेजड़ला, मोखराम धारणियां, रामगोपाल माल जेडीमगरा, सहीराम पूनियां बज्जू, नरसीराम भाटी बीकानेर, विनोद शर्मा एडवोकेट बीकानेर, अलका बिश्नोई, रिछपाल फौजी आदि शामिल हुए।

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान मंदिर,गाडरवारा  जिला नरसिंहपुर,मध्यप्रदेश 🙏🙏
31/12/2024

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान मंदिर,गाडरवारा जिला नरसिंहपुर,मध्यप्रदेश 🙏🙏

डॉ. क्षितिज बिश्नोई को उत्तर भारत में प्रथम पुरस्कार - कैंसर का इलाज नई ऊंचाइयों को छू रहा है और दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) ...
31/12/2024

डॉ. क्षितिज बिश्नोई को उत्तर भारत में प्रथम पुरस्कार -

कैंसर का इलाज नई ऊंचाइयों को छू रहा है और दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) तकनीक से यह प्रक्रिया और भी सरल हो गई है। हाल ही में उत्तर भारत के यूरोलॉजिस्ट्स की एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस में, गुरु जम्भेश्वर मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल,अग्रोहा की ओर से डॉ. क्षितिज बिश्नोई को गदूद के कैंसर के ऑपरेशन के लिए नई तकनीक प्रस्तुत करने पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।

हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. सुमन बिश्नोई ने डॉ. क्षितिज बिश्नोई को हार्दिक बधाई दी और बताया कि दूरबीन तकनीक का उपयोग पेशाब के कैंसर, किडनी के कैंसर और गर्भाशय के कैंसर के इलाज में किया जा रहा है।
डॉ. क्षितिज बिश्नोई ने बताया कि उत्तर भारत में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में सात राज्यों के वरिष्ठ यूरो कैंसर सर्जनों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में उन्हें प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, जिसके लिए उन्होंने अपने मरीजों और हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें ऐसी उन्नत सेवाएं प्रदान करने का अवसर दिया।
डॉ. क्षितिज बिश्नोई ने यह भी बताया कि अग्रोहा में स्थित गुरु जम्भेश्वर मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल हरियाणा और हिसार क्षेत्र का एक अग्रणी संस्थान है, जो पेशाब से जुड़ी समस्याओं, महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं, आईवीएफ और हड्डी रोगों, दंत रोग, पेट के रोगों के इलाज में अग्रणी भूमिका निभा रहा है ।

समेलिया धाम भीलवाड़ा राजस्थान 🙏🙏
30/12/2024

समेलिया धाम भीलवाड़ा राजस्थान 🙏🙏

आप का स्वागत है भारत की सबसे बड़ी किसान प्रदर्शनी " कृषि दर्शन एक्सपो " हिसार-हरियाणा में में 15-16-17 फरवरी 2025👌
30/12/2024

आप का स्वागत है भारत की सबसे बड़ी किसान प्रदर्शनी " कृषि दर्शन एक्सपो " हिसार-हरियाणा में में 15-16-17 फरवरी 2025👌

हरी ॐ विष्णु 🙏🙏
30/12/2024

हरी ॐ विष्णु 🙏🙏

Address

Mandi Adampur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jambhshakti Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share