Jambhshakti Media

Jambhshakti Media Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jambhshakti Media, Digital creator, Mandi Adampur.

पर्यावरण, वृक्षों और जीव जंतुओं की रक्षा के लिए राजस्थान के बिश्नोई समाज की बहादुर नायिका अमृता बिश्नोई के संघर्ष और सर्...
14/12/2024

पर्यावरण, वृक्षों और जीव जंतुओं की रक्षा के लिए राजस्थान के बिश्नोई समाज की बहादुर नायिका अमृता बिश्नोई के संघर्ष और सर्वोच्च बलिदान की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘साको 363’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। रामरतन बिश्नोई और विक्रम बिश्नोई के निर्देशित इस फिल्म में अमृता बिश्नोई का मुख्य किरदार खूबसूरत स्नेहा उलाल ने निभाया है। फिल्म निर्माताओ ने राजस्थान के नागौर जिले में एक बड़े समारोह में बिश्नोई समाज के लोगों को यह टीजर दिखाया।
90 सेकंड के टीजर में शुरुआत में ही बताया गया है कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। पर्यावरण, वृक्षों और जीव जंतुओं की रक्षा को अपना धर्म समझने वाले बिश्नोई समाज ने पेड़ों को काटने से बचाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था जिसका नेतृत्व बिश्नोई समाज की बहादुर नायिका अमृता बिश्नोई ने किया था। अमृता बिश्नोई के किरदार में स्नेहा उलाल सशक्त और ओजस्वी दिख रही हैं। टीजर के अंत में महिलाओं और बच्चों की रोंगटे खड़े कर देने वाली चीख पुकार काफी मार्मिक और असहनीय है जो आज से 300 वर्ष पहले बिश्नोई समाज के 363 लोगों को पेड़ों की रक्षा करने के कारण कुल्हाड़ी काटे जाने कि दर्दनाक कहानी को दर्शाता है।
बिश्नोई समाज के लोग, जम्भेश्वर महाराज के 29 सिद्धांतों के अनुयायी हैं, जो प्रकृति और जीवों की सुरक्षा पर जोर देते हैं। उनका मानना है कि पेड़ों को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान करना एक महान कार्य है, जैसा कि उनके गुरु ने कहा है, "अगर आपको एक पेड़ को बचाने के लिए अपना सिर काटना पड़ता है, तो यह एक सस्ता सौदा है।" साको अर्थात पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी मर्जी से सामूहिक बलिदान की यह सच्ची कहानी इस फिल्म के माध्यम से विश्व को पता चलेगी। यह फिल्म अगले साल 28 फरवरी को देश भर में रिलीज की जाएगी।
इस अवसर पर रामरतन बिश्नोई और विक्रम विश्नोई ने कहा "पर्यावरण के प्रति बिश्नोई समाज के बलिदान की यह कहानी फिल्म के माध्यम से एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुचेगी यह अत्यंत महत्वपूर्ण घटना है जो कम ही लोगों को पता है। इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया को पता चलेगा कि किस तरह क़रीब 300 वर्ष पहले हमारे समाज कि एक वीरांगना ने वृक्षों की रक्षा के लिए अपना सिर कटा दिया था। इस फिल्म के माध्यम से आज के बच्चों और यंग जनरेशन को अपने पूर्वजों के पर्यावरण प्रेमी होने, उनके सर्वोच्च बलिदान के बारे में और अपने इतिहास के बारे में पता चलेगा।“

केलनसर (फलोदी) में अमृता देवी बिश्नोई की प्रतिमा का अनावरण किया गया.....
14/12/2024

केलनसर (फलोदी) में अमृता देवी बिश्नोई की प्रतिमा का अनावरण किया गया.....

14/12/2024

गेहूं और सरसों के अंदर खरपतवार को नियंत्रण कैसे करें 👌 डॉ कुलदीप सिंह चौधरी चरण सिंह हकृवी हिसार।

13/12/2024

चना की खेती कैसे करें? डॉ सुनील चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार. Jambhshakti Media

सादा जीवन उच्च विचार👌👌 भारतीय क्रिकेट टीम के राइजिंग स्टार रवि बिश्नोई जी का चाय बनाने का देसी अंदाज सबको भा रहा है 😍   ...
13/12/2024

सादा जीवन उच्च विचार👌👌 भारतीय क्रिकेट टीम के राइजिंग स्टार रवि बिश्नोई जी का चाय बनाने का देसी अंदाज सबको भा रहा है 😍 Jambhshakti Media

आज आखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक स्वामी गुरु रामानंद जी पीठाधीश्वर मुकाम ने संरक्षण पद स्वीकार किया ।   Jambhsha...
12/12/2024

आज आखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक स्वामी गुरु रामानंद जी पीठाधीश्वर मुकाम ने संरक्षण पद स्वीकार किया । Jambhshakti Media

12/12/2024

बीज उत्पादन कैसे करें? डॉ हेमेंद्र सिंह बीज विभाग चौo चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार। Jambhshakti Media

12/12/2024

प्रकृति और संस्कृति बचाने का महान संदेश देने वाली विश्व की अद्भुत औरअद्वितीय बलिदान की घटना पर बनी हिन्दी फीचर फिल्म साको 363 का ट्रेलर हुआ रिलीज। 🙏🙏

गांव जंडवाला बिश्नोईयां तहसील मंडी डबवाली जिला सिरसा में काफी समय के बाद गांव के गणमान्य नागरिकों के प्रयासों से माता अम...
11/12/2024

गांव जंडवाला बिश्नोईयां तहसील मंडी डबवाली जिला सिरसा में काफी समय के बाद गांव के गणमान्य नागरिकों के प्रयासों से माता अमृता देवी की प्रतिमा लगी🙏...

गांव सदलपुर तहसील आदमपुर , हिसार निवासी श्री आशीष बिश्नोई , ने UPSC CSE 2024 साक्षात्कार के लिए किया क्वालीफाई  👌 (आशीष ...
11/12/2024

गांव सदलपुर तहसील आदमपुर , हिसार निवासी श्री आशीष बिश्नोई , ने UPSC CSE 2024 साक्षात्कार के लिए किया क्वालीफाई 👌 (आशीष बिश्नोई इसके अलावा UPSC की IRS (income tax )व वर्तमान मे IFS भी है)

10/12/2024

UPSC सिविल सेवा 2024 में साक्षात्कार (Interview) के लिए 6 बिश्नोई समाज के होनहार प्रतिभाओ ने किया क्वालीफाई।

समाज के सभी होनहार प्रतिभाओ को शुभकामनायें अपनी कठिन मेहनत व गुरु जाम्भोजी के आशीर्वाद से आप सभी का अंतिम रुप से चयनित होकर अपनी सेवाओं से परिवार, समाज और देश को गौरवान्वित करे।

1. अमिता बिश्नोई
2. आशीष बिश्नोई (आशीष बिश्नोई इसके अलावा UPSC की IRS (income tax )व वर्तमान मे IFS भी है)
3. मोनिका बिश्नोई
4. राकेश बिश्नोई
5. दिनेश हापुरम बिश्नोई
6. दिनेश गोदारा (आईपीएस)

08/12/2024

अंबाला, चंडीगढ़ एरिया में कुछ इलाकों में बूँदाबाँदी की सूचना मिल रही है !
🌧️🌧️🌧️🌧️

08/12/2024

संगरूर, पंजाब में तेज बौछारें शुरू

08/12/2024

चौधरी कुलदीप बिश्नोई ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से दिया त्यागपत्र।

07/12/2024

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
7 दिसंबर, 2024 :
मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 8 दिसंबर से हवाओं में बदलाव जिससे उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में 8 दिसंबर रात्रि व 9 दिसंबर को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने तथा उत्तरी व दक्षिणपश्चिमी क्षेत्रों में कहीं हल्की बारिश व कहीं छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है। परंतु 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध या स्मॉग रहने की संभावना है।
# # # # # # # # # #$$$ # # # #
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

हरी ॐ विष्णु 🙏
07/12/2024

हरी ॐ विष्णु 🙏

06/12/2024

प्रकृति और संस्कृति बचाने का महान संदेश देने वाली विश्व की अद्भुत औरअद्वितीय बलिदान की घटना पर बनी हिन्दी फीचर फिल्म साको 363 के टीजर रीलीज का प्रथम कार्यक्रम है । आप जरुर पधारें और अपने ईष्ट मित्रों को अधिक से अधिक प्रेषित करें। 🙏🙏

Address

Mandi Adampur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jambhshakti Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Mandi Adampur

Show All