Kullu-Manali Halchal

Kullu-Manali Halchal WATCH Your favourite channel KULLU -MANALI HALCHAL (115 No.

NXT DIGITAL Cable network) Area KULLU MANALI
Contact :-9816858270 , 8219949338 for Live Shows, Cultural Events, Bhagwat Live, Annual Function, Promotional Events etc.

20/12/2024

25 दिसंबर से 31 दिसंबर को होगा कुल्लू कार्निवाल का आगाज़ , नगर परिषद कुल्लू की टीम जुटी तैयारियों में , नगर परिषद कुल्लू अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत के दफ्तर में तैयारी को लेकर कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा साथ पार्षदों की गहन चर्चा शुरू । अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा भव्य आयोजन|

20/12/2024

सैंज स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

20/12/2024

लाहौल स्पीति विधायक अनुराधा राणा ने टोल टैक्स बारे विधानसभा में उठाया प्रश्न,,,

20/12/2024

महादेव भूमि गौ सेवा सदन लंका बेकर की शेड की नींव आज शुक्रवार को नगर परिषद् अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत द्वारा रखी गई|

19/12/2024

हिमाचल प्रदेश स्नूकर विलार्ड एसोसिएशन की ओर से मनाली में स्नूकर प्रतियोगिता का हुआ आगाज,होटलियर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान मुकेश ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत,,

19/12/2024

आखिर 28 साल बाद सुधरेंगे भुंतर वैली ब्रिज के हालात
40 मीटर हिस्से को किया जाएगा अब डबल ले

19/12/2024

आखिर 28 साल बाद सुधरेंगे भुंतर वैली ब्रिज के हालात
40 मीटर हिस्से को किया जाएगा डबल लेन
मणिकर्ण और गड़सा घाटी के लोगों को होगा फायदा

18/12/2024

महामंगला फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी का विधिवत शुभारंभ कुल्लू के अटल सदन में हुआ

लेफ्टिनेंट जनरल भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि किया शिरकत

ज़िला कुल्लु के अटल सदन सभागार में आज महामंगला फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी का विधिवत शुभारंभ हुआ । इस कार्यक्रम का शुभारंभ लेफ्टिनेंट जनरल भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया । महामंगला फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी के चैयरमैन अमर ठाकुर ने बताया कि उनकी कंपनी किसानों के हितों के लिए समर्पित है और उनका उद्देश्य किसानों को स्वभावलम्बी बनाना है और किसानों अच्छा मार्केट उपलब्ध कराना रहेगा । उन्होंने बताया कि इस कंपनी की शुरूआत मात्र 11 लोगों ने की थी जिसमे दस पुरूष एक महिला थी और आज इसमें लगभग 500 से अधिक सदस्य जुड़ गए हैं और निकट भविष्य में 5000 के करीब लोगों को जोड़ कर किसानों को सशक्त करना कंपनी का मुख्य उद्देश्य है । इस कार्यक्रम में आज कंपनी के वेब साइट को भी लांच किया गया जहां पर प्रत्येक जानकारी उपलब्ध रहेगी । कार्यक्रम में किसानों के साथ साथ अनेकों विशेष अतिथियों ने भी भाग लिया और अपने अपने वक्तव्य को सभागार में उपस्थित किसानों से सांझा किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि लेफ्टिनेंट जनरल भूपेन्द्र सिंह ठाकुर साथ डीएफओ कुल्लू एंजल चौहान, उप निदेशक बागवानी डॉक्टर वीणा ठाकुर, निदेशक कृषि डॉक्टर सुशील कुमार, निदेशक पशुपालन डॉ. राजेंद्र पॉल, निदेशक जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान इंजिनियर राकेश कुमार सिंह, सचिव एपीएमसी कुल्लू शगुन सूद, महाप्रबंधक उद्योग पीएल नेगी, जिला विकास प्रबंधक अनिता, परियोजना अधिकारी डीआरडीए कुल्लू डॉ. जयवंती ठाकुर, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. ऋतु शर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा डॉ. रणधीर सिंह, अध्यक्ष फ्लोतपादक एसोसिएशन पतलीकूहल, अध्यक्ष सब्जी मंडी कुल्लू और अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।।

18/12/2024

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से पीपुल फॉर हिमालयन डेवलपमेंट द्वारा मनाली में कार्यशाला आयोजन किया गया। यह पहल पीपल ओन्ड एंड पीपल गवर्नेटेड टूरिज्म (पीओपीजीटी) परियोजना का हिस्सा है, जो पंचायत स्तर पर पर्यटन को स्थायी रूप से विकसित करने के लिए एक समुदाय संचालित प्रयास है।
कार्यशाला में कुल्लू के उपायुक्त तोरूल एस. रवीश के साथ-साथ जिला पर्यटन विकास अधिकारी (डीटीडीओ) और अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र में स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
ग्लोबल सस्टेनेबल टूरिज्म काउंसिल (जीएसटीसी) के एक वरिष्ठ सदस्य और प्रोवोर्क ग्रुप के प्रतिनिधि राजेश नांबियार ने संसाधन व्यक्ति के रूप में कार्य किया।

18/12/2024

आज जिला कुल्लू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ( बॉय स्कूल) द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई | जिसमें बॉय स्कूल के लगभग 85 छात्रों ने भाग लिया |

17/12/2024

श्रीलंका के 25 वर्षीय युवक को जोगनी वॉटर फॉल से किया रेस्क्यू, एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन की पूरी टीम बधाई की पात्र है,,

17/12/2024

कल (18 Dec) को देव भोज के चलते हिडिंबा ऑटो यूनियन चालकों की सेवाएं बंद रहेगी,
असुविधा के लिए खेद है

17/12/2024

गांव-गांव में फूलों की बारिश व आतिशबाजियों से सृष्टि के रचयिता देव श्रीबड़ा छंमाहू का हो रहा भव्य स्वागत
क्षेत्र के दौरे पर निकले देव श्रीबड़ा छंमाहू सुनेंगे हरियानों की समस्या

17/12/2024

बंजार के चैहणी में ढाई मंजिला मकान में लगी आग
मकान से बाहर सुरक्षित निकाला गया देवता का रथ

17/12/2024

होमस्टे में 6 कमरों तक की मंजूरी मिलने पर सरकार का जताया आभार,,संजय दत्ता,चेयरमैन होमस्टे एसोसिएशन,,

17/12/2024

अपने घरेलू गैस सिलेंडर का E, KYC करवाएं,, इंडेन गैस सर्विस मनाली,,,

17/12/2024

कुल्लू के एक व्यक्ति को मनाली पुलिस ने 1.686 किलोग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार,,

16/12/2024

स्पीति घाटी के लोसर स्कूल में लगी आग, लाखों का नुकसान,,

Address

Ward No 2 Bhajogi Manali
Manali
175131

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kullu-Manali Halchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kullu-Manali Halchal:

Videos

Share