Manali Times

Manali Times बिभिन्न अख़बारों का अनुभव साँझा करने क?

Manali khabar
28/01/2024

Manali khabar

Manali khabar
24/10/2023

Manali khabar

कुल्लू दशहरा में शामिल होने के लिए मनाली ने निकली माता हिडिंबा ।   हिडिंबा मंदिर में तीन दिन शप्तचंडी का पाठ पूर्ण होने ...
23/10/2023

कुल्लू दशहरा में शामिल होने के लिए मनाली ने निकली माता हिडिंबा ।

हिडिंबा मंदिर में तीन दिन शप्तचंडी का पाठ पूर्ण होने के बाद माता हडिम्बा अपने लाब - लशकर के साथ कुल्लू दशहरा में शामिल होने के लिए मनाली से निकली। दशहरे के दिन आज देव महाकुंभ में शामिल होकर इस देव समागम को आरंभ करेंगी। माता हिडिंबा के दशहरा में शामिल होने को लेकर जानकारी देते हुये हिडिंबा मंदिर के कारदार एबम पुजारी रोहित राम शर्मा ब पुजारी लाल चंद शर्मा ब जीत राम शर्मा ने बताया कि नवमी के दिन माता हिडिंबा की पालकी अपने कारकरिंदो के साथ कुल्लू की ओर प्रस्थान करती है। माता हिडिंबा की पूजा अर्चना व दर्शनों के लिए लोग जगह - जगह नजरें बिछाये हुये रहते हैं । माता का रथ (पालकी) पैदल कुल्लू तक का सफर पूर्ण करता है। उन्होंने बताया कि कुल्लू प्रस्थान से पूर्व माता हिडिंबा सर्ब प्रथम अपने पुत्र धटोत्कच्छ को साथ चलने का आह्वान करने धटोत्कच्छ के पूजन स्थल तक जाती हैं तथा धाटी के अन्य देबी - देबताओं को साथ चलने एबम दशहरे के सम्पन्न करने हेतु का आह्वान करती हैं। देश के अन्य भागों की तुलना में कुल्लू का दशहरा ,विजय दशमी से आरम्भ होता है तथा करीब एक सप्ताह तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस बर्ष कुल्लू दशहरा में करीब 332 देबी - देबताओं को जिला प्रशासन द्रारा आंमत्रित किया गया है। घाटी की प्रमुख देवी एवं कुल्लू राजघराने की कुल दादी माता हिडिम्बा नौवीं को मनाली से प्रस्थान करने के बाद दशमी को रामशीला के हनुमान मंदिर में राजघराने के आमंत्रण के पश्चात रूपी महल में प्रवेश करती हैं । माता हिडिंबा ही धाटी में एक मात्र देवी हैं जिन्हें राजघराने द्वारा आमंत्रण भेजा जाता है तथा महल में विश्राम के लिए कमरा प्रदान किया जाता है। रूपी महल में राज परिवार द्वारा घोड़ी पूजन के पश्चात माता हिडिंबा की पालकी राजभवन से बाहर आकर राजपरिवार को शुभ वचन देने के उपरांत ढालपुर की ओर रवाना होती है। तथा दोपहर पश्चात ढालपुर में दशहरे का शुभारंभ करती हैं। दशहरे के अंतिम दिन लंका दहन के पश्चात माता हिडिंबा का रथ वापस मनाली की ओर प्रस्थान करता है।
राकेश शर्मा

मनाली - राकेश शर्मा  विश्ब विख्यात धर्मिक स्थल हडिम्बा मंदिर मे आगामी तीन दिन शप्तचंडी का पाठ पूर्ण होने के बाद जगत जननी...
20/10/2023

मनाली - राकेश शर्मा
विश्ब विख्यात धर्मिक स्थल हडिम्बा मंदिर मे आगामी तीन दिन शप्तचंडी का पाठ पूर्ण होने के बाद जगत जननी माँ हडिम्बा अपने लाबा - लशकर के साथ कुल्लू दशहरा में शामिल हो कर दशहरे आरम्भ की धोषणा करेंगी।
मनाली हडिम्बा मंदिर में आज से प्रारम्भ शपतचंडी पाठ के बाबत जानकारी देते हुये हडिम्बा मंदिर के कारदार एबम पुजारी रोहित राम शर्मा ब पुजारी लाल चंद शर्मा ब जीत राम शर्मा ने बताया की नबरात्रे के छटे नबरात्रे से आठबें नबरात्रे तक करीब तीन दिन, तीन बारह्मणओ द्रारा शपतचंडी पाठ का आयोजन किया जाता है। तथा नबरात्रे के नौमी नबरात्रे में माँ हडिम्बा की पालकी अपने कारकरिंदो के साथ कुल्लू की ओर प्रस्थान करती हैं।
सनद रहे की जगह - जगह जंहा माँ के स्बागत एबम पूजन हेतु श्रदालु गण नजरें बिछाये हुये रहते हैं बहीं माँ की पालकी पैदल कुल्लू तक का सफर पूर्ण करती हैं।
उन्होंने बताया की माँ हडिम्बा की पालकी कल मनाली गांब से ढूंगरी गांब में आयंगी और दो दिन हडिम्बा मंदिर में रहने के बाद नौमी को कुल्लू की ओर प्रस्थान करेंगी।
कुल्लू प्रस्थान से पूर्ब माँ हडिम्बा सर्ब प्रथम अपने पुत्र धटोत्कच्छ को साथ चलने एबम आबान स्बरूप धटोत्कच्छ के पूजन स्थल मे जाती हैं तथा धाटी के अन्य देबी - देबताओं को साथ चलने एबम दशहरे के सम्पन्न करने हेतु आबान करती हैं।
बिगत रहे की देश के अन्य भागों की तुलना में कुल्लू का दशहरा नबरात्रे के अंतिम नबरात्रे में आरम्भ होता है तथा करीब एक सप्ताह तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस बर्ष कुल्लू दशहरा में करीब 332 देबी - देबताओं को जिला प्रशासन द्रारा आंमत्रित किया गया है।
धाटी की प्रमुख देबी एबम कुल्लू राजधाराने की कुल दादी हडिम्बा नौमी को मनाली से प्रस्थान करने के बाद दशमी को रामशीला के हनुमान मंदिर में राजधाराने के आमत्रंण के पश्चात रूपी महल की ओर कूच करती हैं
सन्द रहे की हडिम्बा माँ धाटी में एक मात्र देबी हैं जिन्हें राजधाराने द्रारा आमत्रंण भेजा जाता है तथा महल में बिश्राम स्बरूप कमरा प्रदान किया जाता है।
रूपी महल में राज परिवार द्रारा धोड़ी पूजन के पश्चात माँ हडिम्बा की पालकी को राजभबन से बाहर आकर राजपरिबार को शुभ बचन देने के उपरांत ढालपुर की ओर रबाना होती है। तथा दोपहर पश्चात ढालपुर में दशहरे के आगमन की धोषणा करती हैं।
करीब सात दिन कुल्लू के ढालपुर में ब्यतीत करने के बाद माँ हडिम्बा की पालकी मनाली की ओर बापिसी करती हैं किन्तु एक दिन के सफर की तुलना बापिसी में एक रात्रि का बिश्राम कटरांई में गौड निवास में करती हैं।
एक रात्रि ब्यतीत करने के बाद कटरांई से मनाली का सफर आरम्भ हो जाता है।

व्यापार मंडल मनाली के अध्यक्ष अमर सिंह की अध्यक्षता में मनाली के व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख ग्या...
10/09/2023

व्यापार मंडल मनाली के अध्यक्ष अमर सिंह की अध्यक्षता में मनाली के व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख ग्यारह हजार रूपए जारी किया।
माननीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने माननीय मुख्यमंत्री जी की ओर से व्यापार मंडल मनाली का धन्यवाद किया।

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने की विधिवत शुरुआत, ख़िलाडियों को दी शुभका...
09/09/2023

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने की विधिवत शुरुआत, ख़िलाडियों को दी शुभकामनाएं
राकेश शर्मा - मनाली
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन कुल्लू की 23वीं जिला स्तरीय इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गई। नौ से 14 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने विधिवत उद्घाटन किया। एसडीएम ने युवाओं एवं खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहे और खेलों में बढ़-चढक़र भाग लें। उन्होंने बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रयासों की भी सराहा। उन्होंने कहा कि जिला बैडमिंटन एसोसिएशन लगतार 23 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है जो सराहनीय है।
एसडीएम ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हर किसी को कोई एक खेल जरूर अपनाना चाहिए। निरंतर खेलने से सौहार्द का वातावरण तैयार होता है।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में अंडर 11 से 60 वर्ग के खिलाड़ी दमदख दिखाएंगे। इससे पहले पूर्व अध्यक्ष टेक राम ठाकुर ने मुख्य अथिति सहित समस्त खिलाड़ियों का स्वागत किया।
बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेस सचिव हेमराज ठाकुर ने कहा कि मनाली, कुल्लू, आनी, बंजार व निरमंड से तीन सौ अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। विजेता खिलाडिय़ों को आकर्षक इनाम भी आबंटित किए जाएंगे। इस अवसर पर सुशील रुडिंगपा, मंगत राम, प्रवीण, देश राज, तारा सिंह, सुंदर, लाल चन्द, शलेन्द्र प्रेम,
रणजीत, प्रेम, रणजीत, देवी सिंह,अशोक, पूर्ण, होतम, हैरी, रानू, डिम्पल, हेत राम, अशोक, गुडू, संजू, पालू, विश्वजीत, दीपक, कृष्ण,नीमा, अमित, जितेंद्र, टेक चन्द, सुजिन्दर, सुदर्शन, विजय, चांद किशर व गांथू राम मौजूद रहे।

मनालीनेशनल हाइवे की हालत सुधारने को लोगों का श्रमदान जारी है। शुक्रवार को मशीन व टिप्पर से पत्थर की व्यवस्था कर दी है। प...
08/09/2023

मनाली
नेशनल हाइवे की हालत सुधारने को लोगों का श्रमदान जारी है। शुक्रवार को मशीन व टिप्पर से पत्थर की व्यवस्था कर दी है। पत्थर की कमी के चलते ट्रैवल एजेंट व समाज सेवी बुद्धि प्रकाश ने शुक्रवार को लोगों को आराम करने की बात कही थी लेकिन खुद अपने कुछ साथियों के साथ दिन भर मौके पर डटे रहे। आज दिन भर मशीन से पत्थर तोड़े गए और भरान किया गया। भरान करने के बाद श्रमदान करने वालों को क्रेटवाल लगाने में आसानी होगी। तीन दिन के भीतर इन लोगों ने बुद्धि प्रकाश की अध्यक्षता में 70 मीटर क्रेटवाल लगा दी है। यह लोग उन लोगों के मुंह में तमाचा मार रहे हैं जो लोग सिर्फ बातें बनाने व निंदा करने के बजाए कुछ नहीं करते हैं। शुरु में बुद्धि प्रकाश की पहल को लोग मजाक में ले रहे थे लेकिन अब लगातार लोग उनका साथ देने लगे हैं।
बुद्धि प्रकाश ने बताया कि आज पत्थर न होने के कारण क्रेटवाल का काम नहीं हुआ लेकिन पत्थर की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में श्रमदान की अति आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह समस्य एनएचएआइ की कमियां निकालने व निंदा करने का समय नहीं है। यह समस्य एक जुटता से काम करने का है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि क्रेटवाल लगाने को पत्थर की व्यवस्था हो गई है। शनिवार को अधिक से अधिक संख्या में श्रमदान करने आएं। ताकि नेशनल हाइवे की हालत जल्द सुधारी जा सके।

08/09/2023

खेल मैदान के बिना अधूरा है युवा: गौतम ठाकुर

मनाली: कांग्रेस के नेता गौतम ठाकुर,मनाली सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनाली के अविभावक तथा खिलाड़ी संघ ने माननीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ जी को एक पत्र के माध्यम से सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनाली में जहां खेल मैदान में बास्केटबॉल तथा वाॅलीबाल कोर्ट को आधुनिक रुप दिये जाने की मांग की है।

कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से खेल मैदान की खस्ताहाल के चलते मनाली विधानसभा क्षेत्र से खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपना हुनर नहीं दिखा पाये हैं।
गौतम ठाकुर ने कहा कि मनाली में इनडोर तथा आउटडोर स्टेडियम के अभाव के चलते बच्चों को अभ्यास करने में परेशानी आती है तथा मैदान के समतल न होने से चोट इत्यादि भी पहुंचतीं है।

कांग्रेस नेता गौतम ठाकुर ने माननीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ से सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनाली के खेल मैदान के जीर्णोद्धार के लिए बीस लाख रुपए की मांग रखी है और मनाली शहर केआस पास इनडोर स्टेडियम की भी मांग रखी। मनाली के खेल प्रेमियों तथा खिलाड़ियों में मैदान को नया रुप दिये जाने को लेकर भारी उत्साह है,और युवा विधायक भुवनेश्वर गौड़ से बहुत सारी आशाएं भी है।

स्थानीय निवासी राजेन्द्र सिंह,अनिल कुमार, सुरेश कुमार ने भी खेल स्टेडियम के न होंने के चलते युवाओं का नशे की ओर झुकाव से समाज चिंतित है,आए दिन मनाली थाना में चिट्टा के केस दर्ज हो रहें हैं। ग्रामीणों ने भी खेल मैदान होने की मांग की है ताकि युवा स्कूल से छुट्टी होने के पश्चात अपनी शक्ति मैदान में निकालें न कि नशें में ग़रत में जा कर ...

मनाली गांव के ब्यास बिहाल में रोपे 50 पौधेपर्यावरण प्रेमी किशन लाल ने एड़ी परियोजना व वन विभाग की मदद से चलाया अभियान मना...
08/09/2023

मनाली गांव के ब्यास बिहाल में रोपे 50 पौधे
पर्यावरण प्रेमी किशन लाल ने एड़ी परियोजना व वन विभाग की मदद से चलाया अभियान
मनाली - राकेश
मनाली के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एवं पर्यावरण प्रेमी किशन लाल ने आज वन विभाग व एडी परियोजना के सहयोग से पौधरोपण अभियान चलाया। उन्होंने मनाली गांव के बिहाल में बनाए गए नेचर पार्क में 50 देवदार के पौधे लगाए। इस पौधरोपण अभियान में लगभग 10 लोगों का सहयोग रहा। एडी परियोजना के अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, कमल संजीव, रजनीश कुमार, मनी राम, हेम राज व वन विभाग के टीकम राम, नानक चन्द व तेजू नद भाग लिया। पर्यावरण प्रेमी किशन लाल ने कहा कि सृष्टि, प्रकृति और पर्यावरण व जीवों को जीने के लिए जिस हवा,पानी,खाद्य पदार्थों की जरूरत होती है,वो सिर्फ पेड़ पौधों की देन है। उन्होंने कहा की वृक्षों के बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा की विशेष अवसरों पर पौधारोपण अभियान समय समय पर चलाना चाहिए और पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने बताया की जो पौधे पिछले दिनों उनके द्वारा लगाए गए थे उन पौधों की देखभाल भी की जा रही है।

मनाली - राकेश शर्माअंतर्राष्ट्रीय पर्यटक नगरी मनाली में एक बार पुन : बाहरी राज्यों सहित पड़ोसी राज्यों से पर्यटकों की आमद...
06/09/2023

मनाली - राकेश शर्मा
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक नगरी मनाली में एक बार पुन : बाहरी राज्यों सहित पड़ोसी राज्यों से पर्यटकों की आमद ने रुख कर दिया है करीब दो महिनों पूर्ब आई प्रकृति आपदा के चलते जहाँ पर्यटक सीजन न के बराबर हो गया था बहीं इस आपदा ने हजारों कामगारों सहित करोड़ों रुपयों की सम्पति को भी तहस - नहस कर दिया था।
अब ज़ब हालत सुधार रहे हैं तो पर्यटकों सहित फ़िल्मी हस्तीयों ने भी अपना रुख मनाली की हसीन बदियों की और कर दिया है।
मनाली के सुप्रसिद ताज बढ़ागढ रिसोर्टस एंड सपा के निर्देशक एबं समाज सेबी नक्कुल खुलर ने जानकारी देते हुये बताया की प्रोडक्शन हाउस नम्बर सात हिंदी बेबसीरीज के अभिनेता दिब्यांदु भट्टाचार्य, सूर्य शर्मा, अयना ज़ोया, अपेक्षा पोरवाल, आंचल सिंह, और निर्देशक आशीष शुक्ला, कार्य हेतु आ रहे हैं। इस बाबत स्थानीय कोऑर्डिनेटर राहुल चौहान ने बताया की उक्त वेबसेरिएस हेतु ताज रामगढ़ हेरिटेज विला अमा स्टेस एंड ट्रेल्स में तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की शूटिंग लगभग एक माह तक चलेगी।

Address

Manali
175131

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manali Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manali Times:

Videos

Share