09/09/2023
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू
एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने की विधिवत शुरुआत, ख़िलाडियों को दी शुभकामनाएं
राकेश शर्मा - मनाली
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन कुल्लू की 23वीं जिला स्तरीय इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गई। नौ से 14 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने विधिवत उद्घाटन किया। एसडीएम ने युवाओं एवं खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहे और खेलों में बढ़-चढक़र भाग लें। उन्होंने बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रयासों की भी सराहा। उन्होंने कहा कि जिला बैडमिंटन एसोसिएशन लगतार 23 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है जो सराहनीय है।
एसडीएम ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हर किसी को कोई एक खेल जरूर अपनाना चाहिए। निरंतर खेलने से सौहार्द का वातावरण तैयार होता है।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में अंडर 11 से 60 वर्ग के खिलाड़ी दमदख दिखाएंगे। इससे पहले पूर्व अध्यक्ष टेक राम ठाकुर ने मुख्य अथिति सहित समस्त खिलाड़ियों का स्वागत किया।
बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेस सचिव हेमराज ठाकुर ने कहा कि मनाली, कुल्लू, आनी, बंजार व निरमंड से तीन सौ अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। विजेता खिलाडिय़ों को आकर्षक इनाम भी आबंटित किए जाएंगे। इस अवसर पर सुशील रुडिंगपा, मंगत राम, प्रवीण, देश राज, तारा सिंह, सुंदर, लाल चन्द, शलेन्द्र प्रेम,
रणजीत, प्रेम, रणजीत, देवी सिंह,अशोक, पूर्ण, होतम, हैरी, रानू, डिम्पल, हेत राम, अशोक, गुडू, संजू, पालू, विश्वजीत, दीपक, कृष्ण,नीमा, अमित, जितेंद्र, टेक चन्द, सुजिन्दर, सुदर्शन, विजय, चांद किशर व गांथू राम मौजूद रहे।