17/11/2021
*शराब बंदी को लेकर सी.एम. ने की बैठक*
*26 नवम्बर को सभी पदाधिकारी/कर्मी शराब न पीने न पीने देने की लेंगे शपथ*
*शराबबंदी को लेकर पुनः चलाया जाएगा जागरूकता अभियान*
दरभंगा, 16 नवम्बर 2021 :- माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में माननीय दोनों उप मुख्यमंत्री, सभी माननीय मंत्रीगण, मुख्य सचिव, बिहार, पुलिस महानिदेशक, बिहार, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के साथ साथ सभी आयुक्त, सभी पुलिस महानिरीक्षक, सभी पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ संबंधित पदाधिकारियों के साथ बृहत समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, मद्यनिषेध द्वारा 01 अप्रैल 2016 से लेकर अबतक शराबबंदी अभियान के अन्तर्गत की गई कार्रवाई से माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया गया कि शराबबंदी के विरूद्ध बिहार में 03 लाख 48 हजार 170 केस पंजीकृत किये गये, 04 लाख 01 हजार 855 लोगों की गिरफ्तारी हुई, 61,349 गाड़ियों को जब्त किया गया, 01 करोड़ 25 लाख 78 हजार 310 लीटर भारत में बने विदेशी शराब तथा 67 लाख 97 हजार 254 लीटर देशी शराब बरामदगी/ज़ब्ती की गयी है।
उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, अरूणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, नेपाल से आने वाली शराब के बड़े कारोबारियों के विरूद्ध भी लगातार कार्रवाई की गयी है। थाना प्रभारी/चौकीदार के विरूद्ध भी व्यापक पैमाने पर कार्रवाई की गयी है।
दरभंगा से वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम ने बताया कि वर्ष 2020 में 75 हजार 876 लीटर भारत निर्मित विदेशी शराब की जब्ती हुई थी, जिसमें 60 प्रतिशत् वृद्धि हुई है और वर्ष 2021 में 01 लाख 23 हजार 282 लीटर विदेशी शराब की जब्ती हुई है। वहीं 2020 में 20 हजार 208 लीटर देशी शराब की जब्ती हुई थी, जबकि 2021 में 25 हजार 295 लीटर देशी शराब की बरामदगी की गई। शराबबंदी अभियान में लापरवाही बरतने के लिए 01 थानाध्यक्ष को बर्खाश्त किया गया है, 13 चौकीदार को निलंबित किया गया है, जिनमें से 04 को बर्खाश्त किया गया तथा 04 पर विभागीय कार्रवाई चल रही है। 15 दिन पूर्व 01 बड़े शराब माफिया के यहाँ छापेमारी कर 15 लाख रूपये नगद बरामद किया गया है, इसके पूर्व भी 01 शराब माफिया के यहाँ छापेमारी कर 70 लाख रूपये की बरामदगी हुई थी। दोनों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई जारी है। शराबबंदी अभियान के अंतर्गत 12 लोगों का जमानत रद्द करवाया गया है, 610 लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज कराया गया है, 30 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है।
इसी प्रकार सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने-अपने जिलों के संबंध में शराबबंदी अभियान के तहत की गयी कार्रवाई की जानकारी दी गयी।
बैठक के अन्त में माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शराब बंदी अभियान को पूरी मजबूती से लागू करना है, जो भी पदाधिकारी/कर्मी इसमें शामिल हो, उसे किसी किमत पर नहीं छोड़ना है।
शराब के मामलें में कोई कितना भी ऊँचा रसुखदार क्यों न हो, सब के विरूद्ध कार्रवाई करनी है। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता अभियान बहुत आवश्यक है, इसलिए 26 नवम्बर को पुनः सभी पदाधिकारी/कर्मी को कभी शराब नहीं पीने तथा किसी को नही पीने देने की शपथ दिलायी जाए। सरकार से जुड़े कर्मी यथा - चौकीदार, जीविका को भी शपथ दिलायी जाए। कॉल सेन्टर का नम्बर 15545 और 1800-345-6268 का प्रचार किया जाए। इस नम्बर पर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाए।
पुलिस विभाग शराबबंदी के लिए लगातार नियमित रूप से कार्रवाई करें। 15 दिनों पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उत्पाद अधीक्षक एवं लोक अभियोजक के साथ बैठक कर प्रत्येक थाना, प्रखण्ड, पंचायत की स्थिति की समीक्षा करें।
लोगों को जागरूक करने के लिए पुनः विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।
ऑनलाइन बैठक में दरभंगा से आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबू राम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक प्रसाद, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण ऑनलाईन जुड़े हुए थे।