25/06/2024
ये बाबा नहीं जानते थे इंस्टाग्राम के बारे में 😒
पर जो लोग जानते थे उन्होंने समाज का भला तो नहीं किया पर बुरा इतना कर दिया की एक इंसान की हत्या करदी 😰😰
क्या इन बाबाजी के मोत की जिम्मेदारी वो लोग लेंगे जिन्होंने मज़े से वीडियो वे रील्स बनाई ?? और वो लोग जिम्मेदार नहीं तो दौषी है वो लोग जिन्होंने इस नयी पीढ़ी को ख़राब किया-
आज के बेटों को बाप का डर नहीं, छोटे को बड़े भाई का डर नहीं लाज शर्म नहीं, आज परिवार में सबके पास फ़ोन, जो मर्ज़ी आये करो कोई कहने वाला नहीं, कोई विदेशी घूमने क्या आ जाता फ़ोन लेके शुरू हो जाते उसके साथ कभी रील्स कभी इंटरव्यू , जो अपने परिवार के लोगो को घर नहीं ले जाते वो ऐसे लोगो को तो कोई घर ले जाते ये मेरी माँ ये मेरे पापा शुरू हो जाते और और विदेशी की बात इंस्टा पे डाल देते, कोई बूढ़ा बुजुर्ग मज़ाक़ में कोई बात या ग़ुस्से में कोई उल्टा सीधा बोल देता तो वीडियो बना के इंस्टा पे डाल देता और लिख देता फॉलो करो शेयर करो, ख़ुद के पास कोई कला नहीं, ख़ुद को बोलना भी आता नहीं, ख़ुद के पास कुछ नहीं बस नया फ़ोन है- follow एक अंग्रेज़ी शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ है पीछा करना और भावात्मक अर्थ है- किसी का अनुसरण करना या किसी आदर्श व्यक्ति के पद चिन्हों पे चलना- आज समाज को ग़लत दिशा में लोग ले जा रहे और लोग उनका साथ देते, कुछ महिलायें मारवाड़ी भासा वे गहेने पहन के अच्छी बाते बोलती उनके followers बिल्कुल नहीं, दूसरी साइड कुछ लाइव आके उल्टी सीधी बाते करती उनके लाखों कमेंट्स और फ़ॉलोवर्स ये कौन करते कोई बाहर के तो है नहीं, कोई खाना खाते लाइव आएगा उसको दिखेंगे-ये गलती किसकी हमारी है क्योंकि मेहनत करता उसको हम देखते नहीं- कोई अच्छा लिखता उसको पढ़ते नहीं,अच्छा बोलता उसको सुनते नहीं, अच्छी शायरी के वीडियो डालता उसको सुनते नहीं- हम समाज के हित की बात बोलेगा उसको कभी शेयर नहीं करेंगे-
समाज वे संस्कृति कि और आओ नहीं तो एक बाबा गया, ऐसे ही चलता रहा तो बहुत कुछ चला जाएगा -