सीआर चौधरी मकराना

सीआर चौधरी मकराना ” कामयाब होने के लिए स्वयं पर भरोसा होना चाहिए। “

राजस्थान के रंग अलग ही है ! @टॉप फ़ैन
02/12/2024

राजस्थान के रंग अलग ही है ! @टॉप फ़ैन

सादगी❤️
29/11/2024

सादगी❤️

29/10/2024

धन-धान्य से परिपूर्ण जीवन की कामनाओं के साथ आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धनतेरस के अवसर पर आप सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर एक स्वस्थ प्रदेश व समृद्ध समाज के निर्माण का संकल्प लें।

मैं माता लक्ष्मी, कुबेर जी एवं भगवान धन्वंतरी से सभी के जीवन में प्रेम-सद्भाव, यश, सुख-समृद्धि और उन्नति के संचार की कामना करता हूं।

#धनतेरस

किसान का कलेवा
25/09/2024

किसान का कलेवा

29/08/2024

किसान छात्रावास की पट्टे सुदा जमीन पर नगरपरिषद डीडवाना द्वारा बोर्ड लगाकर क़ब्ज़ा करना निंदनीय है| नगरपरिषद बोर्ड हटाकर अपनी भूल सुधार ले अन्यथा जनता चुप नहीं बैठेगी ✅
Hanuman Beniwal JAT- जस्ट अपने टाइपजस्ट अपने टाइप जाट समाज International Jat Parliament JAT Regiment JVP Media Group Govind Singh Dotasra जाट समाज जोधपुर

मनु भाकर ने रचा इतिहास 🇮🇳😍स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक संस्करण में एक से अधिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय।10 ...
31/07/2024

मनु भाकर ने रचा इतिहास 🇮🇳😍

स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक संस्करण में एक से अधिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय।

10 M पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी ने कोरिया को 16-10 से हराकर जीता ब्रोंज मेडल 🇮🇳🇮🇳🎯

Manu Bhaker

ईश्वर ने बायतु की बेटी अनिता को उम्र तो कम दी लेकिन जिगर बहुत बड़ा दिया।हमे दुःख है की हमारे बीच अब अनिता नही रही लेकिन ...
29/07/2024

ईश्वर ने बायतु की बेटी अनिता को उम्र तो कम दी लेकिन जिगर बहुत बड़ा दिया।

हमे दुःख है की हमारे बीच अब अनिता नही रही लेकिन अनिता ने “देहदान” देकर जो किया वो हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
हमे गर्व है अपनी बेटी पर।

अंगदान जीवन का सबसे श्रेष्ठ दान है,जिसे महादान कहते है।

हेमजी का तला (बायतु) सरपंच भंवरलाल जी गोदारा की पुत्री अनीता व उनके पाँच वर्षीय बेटे भरत के पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के बाद जोधपुर एम्स में चिकित्सकों द्वारा अनीता को ब्रेन डेड घोषित किए जाने पर उनके परिजनों द्वारा अंतिम क्षणों में साहसिक निर्णय लेकर अंगदान में (हार्ट, 2 किडनी व 1 लीवर) करने का प्रेरणादायक कार्य किया है,
थार की बेटी अनीता ने अंतिम सांस ली लेकिन 4 परिवारों में अपने अंगों के जरिए खुशियां लौटाएगी।
ईश्वर शोकाकुल परिजनों को आघात सहने की शक्ति प्रदान करे मेरी संवेदनाएं उनके साथ है और घायल बच्चे भरत के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

#थार_की_बेटी

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। सनातन संस्कृति के मूल में सदा से प्रकृति के संरक्षण व उसके प...
28/07/2024

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। सनातन संस्कृति के मूल में सदा से प्रकृति के संरक्षण व उसके प्रति आदर की परंपरा रही है।

आइये, इस अवसर पर संकल्प लें कि प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।

23/07/2024

Great डाइजिंग

करैली!बहुत सारे लोगों को करेला अत्यंत प्रिय होता है तो कई सारे लोग उसके कड़वे स्वाद की वजह से इसे कम पसन्द करते हैं। बच्...
01/07/2024

करैली!
बहुत सारे लोगों को करेला अत्यंत प्रिय होता है तो कई सारे लोग उसके कड़वे स्वाद की वजह से इसे कम पसन्द करते हैं। बच्चे तो खास तौर पर कड़वाहट की वजह से खाने से दूर भागते हैं।
इस समय के करेले मुझे सबसे अधिक पसन्द होते हैं क्योंकि ये छोटे छोटे मोटे मोटे होते हैं जिन्हें भरकर कलौंजी (भरवा करेला) बनाना बड़ा आसान होता है। अन्य सीजन में तो लंबे, पतले करेले आते हैं जिन्हें चिप्स की तरह काटकर प्याज वाली सब्जी बनती है।
बचपन में मुझे चेचक ( बड़ी माता) हुई थी। ठीक होने के बाद भोजन करने की इच्छा नही होती थी तब नानी जी ने कहा कि या तो मेरा बनाया नीम का काढ़ा पियो या सुबह दातुन करने के बाद चबा कर नीम की कोमल पत्तियों को खा जाया करो इससे भूख खुल जायेगी!
नीम की पत्ती के सेवन के कुछ ही दिनों बाद मुझे खुब भूख लगने लगी और खाने में करेला ही अच्छा लगता था। बाड़ में यदि एक करेला लगा होता था तो मैं उसे ही तोड़ लाती मामी जी से चूल्हे में भुनवा कर चोखा बनाकर खाती थी।
कहते हैं कि करेला रसोई का डॉक्टर और बुखार का दुश्मन होता है। तस्वीर में जो करेला दिख रहा है ये करेला नही बल्कि करेली है जिसे कुछ लोग वन करेली भी कहते हैं।
ये करेलियां बोई नही जाती हैं बल्कि धरती माता की तरफ से हमे उपहार स्वरूप मिली है। ये खाली भूमि पर, झाड़ियों में स्वत उगती है पक कर झड़े इनके बीज तीन चार महीने तक धरती मां की कोख में सुरक्षित रहते हैं। गर्मियों में जब सारा सिवान साफ हो जाता है और बारिश का पहला पानी गिरता है तब ये अपने आप उग आती हैं।
हमारी तरफ जो अपने आप उगता है उसे लमेरा कहते हैं। परन्तु कुछ चीजें लमेरा नहीं बल्कि इन करेलियों की भांति शुद्ध जैविक होती हैं।
इन करेलियों की सब्ज़ी एक बार यदि आप ने खा लिया तो हर जगह आपकी निगाहें इन्हे खोजती फिरेगी।
ये करेले की अपेक्षा कम कड़वी और स्वाद में काफी गुना स्वादिष्ट होती हैं।
इन्हे पतला पतला काटकर लोहे की कड़ाही में या तवे पर सरसों के तेल में सिर्फ सादा नमक धनिया पाउडर डालकर बना दीजिए इतनी स्वादिष्ट बनती हैं कि आप कई रोटी ज्यादा खा जायेंगे।
बाकी छोटे छोटे आलू संग, प्याज संग बनाइए या जिस तरह भी पसन्द करते हैं बनाइए लेकिन एक बार खाने के बाद इसका स्वाद नही भूलेंगे इस बात की पूरी गारंटी है।

पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर करें
कॉमेंट में अपने

गांव के ऐसे दृश्य देखकर दिल ही नहीं आत्मा भी तृप्त हों जाती है दुःखी मन भी खिल जाता है 👀❤️
29/06/2024

गांव के ऐसे दृश्य देखकर दिल ही नहीं आत्मा भी तृप्त हों जाती है दुःखी मन भी खिल जाता है 👀❤️

25/06/2024

नागौर लोक सभा के मतदाताओं के आशीर्वाद से लगातार दूसरी बार सांसद निर्वाचित होने के बाद आज संसद भवन श्री हनुमान बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो ने लोक सभा सदस्य की शपथ ली ! Hanuman Beniwal

है महादेव बाबा अबक़ी बार 1000 मण दीजो ! बरसात का इंतज़ार ! बाक़ी हम तो तैयार है !! आप भी ??
25/06/2024

है महादेव बाबा अबक़ी बार 1000 मण दीजो ! बरसात का इंतज़ार ! बाक़ी हम तो तैयार है !! आप भी ??

ये बाबा नहीं जानते थे इंस्टाग्राम के बारे में 😒 पर जो लोग जानते थे उन्होंने समाज का भला तो नहीं किया पर बुरा इतना कर दिय...
25/06/2024

ये बाबा नहीं जानते थे इंस्टाग्राम के बारे में 😒
पर जो लोग जानते थे उन्होंने समाज का भला तो नहीं किया पर बुरा इतना कर दिया की एक इंसान की हत्या करदी 😰😰

क्या इन बाबाजी के मोत की जिम्मेदारी वो लोग लेंगे जिन्होंने मज़े से वीडियो वे रील्स बनाई ?? और वो लोग जिम्मेदार नहीं तो दौषी है वो लोग जिन्होंने इस नयी पीढ़ी को ख़राब किया-
आज के बेटों को बाप का डर नहीं, छोटे को बड़े भाई का डर नहीं लाज शर्म नहीं, आज परिवार में सबके पास फ़ोन, जो मर्ज़ी आये करो कोई कहने वाला नहीं, कोई विदेशी घूमने क्या आ जाता फ़ोन लेके शुरू हो जाते उसके साथ कभी रील्स कभी इंटरव्यू , जो अपने परिवार के लोगो को घर नहीं ले जाते वो ऐसे लोगो को तो कोई घर ले जाते ये मेरी माँ ये मेरे पापा शुरू हो जाते और और विदेशी की बात इंस्टा पे डाल देते, कोई बूढ़ा बुजुर्ग मज़ाक़ में कोई बात या ग़ुस्से में कोई उल्टा सीधा बोल देता तो वीडियो बना के इंस्टा पे डाल देता और लिख देता फॉलो करो शेयर करो, ख़ुद के पास कोई कला नहीं, ख़ुद को बोलना भी आता नहीं, ख़ुद के पास कुछ नहीं बस नया फ़ोन है- follow एक अंग्रेज़ी शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ है पीछा करना और भावात्मक अर्थ है- किसी का अनुसरण करना या किसी आदर्श व्यक्ति के पद चिन्हों पे चलना- आज समाज को ग़लत दिशा में लोग ले जा रहे और लोग उनका साथ देते, कुछ महिलायें मारवाड़ी भासा वे गहेने पहन के अच्छी बाते बोलती उनके followers बिल्कुल नहीं, दूसरी साइड कुछ लाइव आके उल्टी सीधी बाते करती उनके लाखों कमेंट्स और फ़ॉलोवर्स ये कौन करते कोई बाहर के तो है नहीं, कोई खाना खाते लाइव आएगा उसको दिखेंगे-ये गलती किसकी हमारी है क्योंकि मेहनत करता उसको हम देखते नहीं- कोई अच्छा लिखता उसको पढ़ते नहीं,अच्छा बोलता उसको सुनते नहीं, अच्छी शायरी के वीडियो डालता उसको सुनते नहीं- हम समाज के हित की बात बोलेगा उसको कभी शेयर नहीं करेंगे-

समाज वे संस्कृति कि और आओ नहीं तो एक बाबा गया, ऐसे ही चलता रहा तो बहुत कुछ चला जाएगा -

🌳🌱 कुछ जगहों पर पेड़ लगाने को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस नेक काम में शामिल होने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आइए हम...
19/06/2024

🌳🌱 कुछ जगहों पर पेड़ लगाने को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस नेक काम में शामिल होने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, आइए हम भी इस मानसून पेड़ लगाते हें 🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳👌🏻

राजस्थान की धरती में कपास की शुरुआत
18/06/2024

राजस्थान की धरती में कपास की शुरुआत

06/06/2024

राजस्थान के नागौर जिले में लाडनूं तहसील में गांव है कोयल , और निम्बी जोधा ये दोनों गांव आस पास है। लाडनू में किसी को भी पुछोगो तो बता देगा इन गाँव के बारे में 07976776084

Address

Makrana Nagaur
Makrana
341319

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सीआर चौधरी मकराना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सीआर चौधरी मकराना:

Share