
19/02/2025
सबकी फिक्र में खुद को मिटाती हूं,
हर वादा अपना दिल से निभाती हूं!!
लोक कल्याण की अवधारणा के तहत एक वित्त मंत्री के सामने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए एक समावेशी बजट प्रस्तुत करना चुनौतीपूर्ण होता है।
उप मुख्यमंत्री राजकुमारी साहिबा दिया कुमारी जी ने अपने तीसरे बजट में महिला, किसान, युवा, बुजुर्ग, ग्रामीण, शहरी सभी को मद्देनजर रखते हुए सुदृढ़ भविष्य की नींव रखने वाला बजट प्रस्तुत किया है।
आम आदमी को सीधे फायदा सरकारी दुकानों पर सस्ते तेल मसाले, बुजुर्ग पेंशन में बढ़ोतरी और पीएम किसान निधि में बढ़ोतरी से मिली है। रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने पर डेढ सो युनिट फ्री बिजली का फायदा उठाया जा सकता है।
बिजली में आत्म निर्भरता का संकल्प लेते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर पूरा फोकस रखा गया है। युवाओं को रोजगार, किसानों को तारबंदी, पोली हाउस, पशु बीमा, पशु चिकित्सा, विदेश भ्रमण, कृषि कनेक्शन में वृद्धि सहित कई सौगातें दी है।
एक तरह से लोक लुभावन, चुनावी साल जैसा शानदार बजट प्रस्तुत करने के लिए माननीय उप मुख्यमंत्री साहिबा का बहुत बहुत अभिनंदन एवं आभार!!
#आपणों_अग्रणी_राजस्थान
्ष_परिणाम_उत्कर्ष