Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming

  • Home
  • India
  • Makrana
  • Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming

Devesh swami official for Marble handicraft  & Organik farming my city, my country & myself

 ्ष_परिणाम_उत्कर्ष राजस्थान विकसित होगा, तो भारत भी तेजी से विकसित होगा: मोदी  #आपणों_अग्रणी_राजस्थान  #आपणों_स्वच्छ_मकर...
19/12/2024

्ष_परिणाम_उत्कर्ष

राजस्थान विकसित होगा, तो भारत भी तेजी से विकसित होगा: मोदी

#आपणों_अग्रणी_राजस्थान
#आपणों_स्वच्छ_मकराणो

आज का दिन हमारे लिए एतिहासिक है: मुख्यमंत्री माननीय भजन लाल जी शर्मा
18/12/2024

आज का दिन हमारे लिए एतिहासिक है: मुख्यमंत्री माननीय भजन लाल जी शर्मा

शौर्य की धरती पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,जलशक्ति मंत्री माननीय सी आर पाटिल जी,मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री माननीय...
17/12/2024

शौर्य की धरती पर
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी,
जलशक्ति मंत्री माननीय सी आर पाटिल जी,
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव जी का
बहुत बहुत अभिनंदन, स्वागत!!

 ्ष_परिणाम_उत्कर्षप्रस्तुत है एक साल का लेखा और कल की मोदी जी की सभा का निमंत्रण: ाल_बेमिसाल #आपणों_अग्रणी_राजस्थान    #...
16/12/2024

्ष_परिणाम_उत्कर्ष

प्रस्तुत है एक साल का लेखा और

कल की मोदी जी की सभा का निमंत्रण:

ाल_बेमिसाल
#आपणों_अग्रणी_राजस्थान

#नमो_नमो
#आपणों_स्वच्छ_मकराणो

 ्ष_परिणाम_उत्कर्षपहले हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी को जन्म दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं, अभिनंदन एवं आशीर्वाद!!और अब प्र...
15/12/2024

्ष_परिणाम_उत्कर्ष

पहले हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी को जन्म दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं, अभिनंदन एवं आशीर्वाद!!

और अब प्रस्तुत है कल माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आधी आबादी को दी सौगातें और

आज जेकेके पर होने वाले कार्यक्रम:

ाल_बेमिसाल
#आपणों_अग्रणी_राजस्थान

#नमो_नमो
#आपणों_स्वच्छ_मकराणो

मैं भी किसान का बेटा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर कल अजमेर में किसान सम्मेलन में किसानों को द...
14/12/2024

मैं भी किसान का बेटा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर कल अजमेर में किसान सम्मेलन में किसानों को दी कई सौगातें!

आज जयपुर में होगा अंत्योदय सेवा शिविर!!


#आपणों_अग्रणी_राजस्थान
#आपणों_स्वच्छ_मकराणो
#नमो_नमो

12 से 17 दिसंबर सरकार की प्रथम वर्षगांठ के तहत प्रथम दिवस जोधपुर में युवा सम्मेलन, द्वितीय दिवस अजमेर में महिला सम्मेलन ...
13/12/2024

12 से 17 दिसंबर सरकार की प्रथम वर्षगांठ के तहत प्रथम दिवस जोधपुर में युवा सम्मेलन, द्वितीय दिवस अजमेर में महिला सम्मेलन और तृतीय दिवस उदयपुर में किसान सम्मेलन। फिर माननीय नरेन्द्र मोदी जी का दौरा।

#आपणों_अग्रणी_राजस्थान

#आपणों_स्वच्छ_मकराणो
#नमो_नमो

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का हुआ सफल आयोजन!अब कल से सरकार की वर्षगांठ के कार्यक्रम शुरू!!देखीए फोटोग्राफ:   #आपणों_अग्रणी...
11/12/2024

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का हुआ सफल आयोजन!
अब कल से सरकार की वर्षगांठ के कार्यक्रम शुरू!!

देखीए फोटोग्राफ:


#आपणों_अग्रणी_राजस्थान

दो दिन पूर्व भास्कर में छपी यह खबर चिंताजनक है। चिंताजनक इसलिए कि टाॅप पर बैठे लोग अपने हिसाब से योजनाओं को तोङ मरोड़ ले...
10/12/2024

दो दिन पूर्व भास्कर में छपी यह खबर चिंताजनक है। चिंताजनक इसलिए कि टाॅप पर बैठे लोग अपने हिसाब से योजनाओं को तोङ मरोड़ लेते हैं। चार साल पूर्व मंगलाना से बोरावड़ 2बी और परबतसर से बोरावड़ 2डी सङक मार्ग एडीबी की मदद से पीपीपी मोड पर स्वीकृत हुई थी। निर्माण का ठेका मिला जीएचवी कंस्ट्रक्शन कंपनी को। कंपनी ने उसी साल काम शुरू भी कर दिया और परबतसर से बोरावड़ तक का काम पूरा भी कर दिया। इधर मंगलाना से वसुंधरा गेट तक का काम पूरा कर दोनों मार्गों पर दो टोल भी बना दिए।

वसुंधरा नगर गेट से लेकर घाटी चौराहा तक का काम पूरा नहीं हुआ। थोङा काम मंगलाना आरओबी से उतरते ही बाकी है। कहते हैं यहां वन विभाग की एनओसी नहीं मिली। इसी प्रकार बोरावड़ पेट्रोल पंप के सामने बनी पुरानी सीमेंट रोङ यथावत है।

सबसे पहला पेच इस कार्य में यही आया कि पूर्व में बनी सीमेंट सङकों को छोड़कर डामर सडक ही नई बनाई जाए। मूल कांट्रेक्ट में तो यह बात है नहीं पर पता नहीं कैसे टाॅप लेवल पर यह बात मान ली गई।

फिर कवायद शुरू हुई इस छूटे हुए टुकड़े को फिर से बनाने की। पुरानी सङक नहीं खोदने को लेकर यह काम कई दिनों से बंद था। पिछले दिनों यहां काम शुरू हुआ तो भास्कर ने खबर लगाई थी जिसमें विधायक ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण सङक के लिए निर्देशित कर रहे थे। काम शुरू हुआ तो खुशी हुई कि गङ्ढों से भरे व रेत उङा रहे इस समस्या का समाधान होगा लेकिन तीन दिन पूर्व आरओबी से लेकर घाटी तक जगह जगह कुचरी गई सङक का जवाब भास्कर ने ही दिया कि अब पेचवर्क से ही इतिश्री कर ली जाएगी।

सवाल यहीं से उठते हैं कि पेचवर्क ही करना था तो इतने महीनों इंतजार क्यूं किया? एमबी में पेचवर्क और न्यू वर्क के दो मेजरमेंट होंगे क्या? क्या टेंडर इसी तरह मिक्स वर्किंग का है? क्या मिक्स वर्किंग का टेंडर संभव है?

#आपणों_स्वच्छ_मकराणो

गर्व कीजिए हमारे नेता माननीय मोदी जी और भजनलाल जी पर,राजस्थान का सुखद भविष्य है यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट,खरबों में आया...
09/12/2024

गर्व कीजिए हमारे नेता माननीय मोदी जी और भजनलाल जी पर,
राजस्थान का सुखद भविष्य है यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट,
खरबों में आया निवेश!!


#आपणों_अग्रणी_राजस्थान
#नमो_नमो

किसी भी पार्टी में तीन तरह के कार्यकर्ता होते हैं। एक वे जो यह तय करते हैं कि इस बार कौन खड़ा होगा, दूसरे वे जो इन लीडर्...
08/12/2024

किसी भी पार्टी में तीन तरह के कार्यकर्ता होते हैं। एक वे जो यह तय करते हैं कि इस बार कौन खड़ा होगा, दूसरे वे जो इन लीडर्स के साथ रहते हैं और तीसरे वे जो पार्टी को जरूरत पड़ने पर अवैतनिक अपनी हाजिरी देते हैं।

एक साल पूर्व जब नैतृत्व ने माननीय भजन लाल को मुख्यमंत्री घोषित किया तो यह तीसरा वर्ग पता नहीं क्यूं असहज था। ग्रास रूट का कार्यकर्ता जो ग्रामीण क्षैत्र से है फिर भी यह तीसरी जमात उस वक्त 'भजन करो- भजन करो' बोल कर झेंपते थे। नेताओं के खास अर्दली रहे लोग तक कह रहे थे कि यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा।

आप क्या समझते हैं कि कल से जो 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' हो रही है उसके पीछे पहली बार विधायक बने किसी व्यक्ति का दिमाग है? पूरा संगठन साथ है तभी तो माननीय नरेन्द्र मोदी जी उद्घाटन समारोह में आ रहे हैं। नो से ग्यारह यह बहुत बड़ा आयोजन जिसमें तीस से ज्यादा तो बङे उद्योगों के मालिक और सीईओ, बाईस से अधिक देशों के प्रतिनिधि मंडल और पांच हजार से अधिक व्यापारिक संगठनों के लोग होंगे: उसके बाद बारह से प्रथम वर्षगांठ! फिर मोदी आएंगे ईआरसीपी के उद्घाटन में!

आप ने अब तक किसी सरकार की प्रथम वर्षगांठ की ऐसी भव्यता देखी है अब तक? जब संगठन साथ होता है तो सामान्य कार्यकर्ता भी असामान्य काम कर देता है। फिर यहां तो दो दो संगठन है - बीजेपी और आरएसएस!

राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र; इन तीनों में मैं समझता हूं मोडल राजस्थान को बनाया जा रहा है। हमारा मुख्यमंत्री कर्मठ कार्यकर्ता है और यह साबित कर दिखा देगा कि संगठन क्या होता है।

इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जो दिन रात मेहनत हो रही है वह कोई बूढ़ा या इलीट क्यास का बंदा कर सकता था क्या? बंदे ने दस दिन पूर्व से ही प्रत्येक दिन एक संकल्प लेना शुरू कर दिया - नव संकल्प। नव नीति!!

संकल्प भी ऐसे जिससे हमारी सुदृढ़ सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान मिले, भविष्य में हमारा क्या विजन होगा उसका संकेत मिले। पहला संकल्प ही यह था कि सारा कार्यक्रम सौर ऊर्जा से होगा। विजन साफ कि सौलर सेक्टर का अब जमाना है।

परंपरागत हस्त शिल्प को इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने का दूसरा संकल्प है। हमारी प्राचीन शिल्प कला को इससे संरक्षण मिलेगा और इस सांस्कृतिक धरोहर को जिंदा रखने वाली बहनों का, शिल्पियों का भविष्य उज्जवल!

मिलेट फूड को बढ़ावा तीसरा संकल्प है। वैसे भी राजस्थान का बाजरा पूरे देश में प्रसिद्ध है, उम्मीद करते हैं इसें अब नियमित भोजन में शामिल किया जाएगा।

विद्यार्थियों को ग्लोबल एक्सप्लोरर बनने का अवसर दिया जा रहा है। देश का भविष्य वक्त से ही शुरुआत करें यह चौथा संकल्प है।

प्लास्टिक का न्यूनतम प्रयोग पांचवां संकल्प है। समावेशी विकास हमारा लक्ष्य है।

दिव्यांग बच्चों की कला और कुशलता को सम्मान मिले यह छठा संकल्प है। यह संकल्प किसी संवेदनशीलता की पराकाष्ठा है।

पर्यटन की हमारे यहां असीम संभावनाएं हैं। इसको बढ़ावा देने का सातवां संकल्प है।

प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पादों को विशेष पहचान दिलाना आठवां संकल्प है। सबका साथ सबका विकास कोशिश है।

मित्रों, इस मोडल सरकार की कभी खिल्ली न उङाएं, सकारात्मक कार्य की प्रशंसा करते रहें और वक्त पर अपना समर्थन खुल कर करें। एक रहें - नेक रहें।

#आपणों_अग्रणी_राजस्थान

व्यापार भ्रष्टाचार फैलाता है। जितना बड़ा व्यापार, उतना ही भ्रष्टाचार। विश्व व्यापी व्यापार में भ्रष्टाचार का स्वरूप और ब...
06/12/2024

व्यापार भ्रष्टाचार फैलाता है। जितना बड़ा व्यापार, उतना ही भ्रष्टाचार। विश्व व्यापी व्यापार में भ्रष्टाचार का स्वरूप और बङा हो जाता है। एक और भ्रष्टाचार होता है प्रतिस्पर्धी को धरती पर लाने का। इतना ही नहीं भ्रष्टाचार पर मदद नहीं करने वाले नेताओं को भी घर भेजने की औकात होती है इनकी। कुख्यात अमरीकी व्यवसायी जार्ज साॅरेश को मोदी सरकार से शुरू से ही परेशानी रही है। सरकार विरोधी तत्वों को यह फण्डिग करता है। सीएए हो, किसान आंदोलन हो, हिंडेनबर्ग रिपोर्ट हो; सभी में जाॅर्ज सोरेश शामिल रहे हैं।

भारत में एक भोले राजनेता हैं जिन्हें कभी चीन टूल बनाता है तो कभी यह सोरेश। यह राजनेता क्यूं टूल बन जाता है, दरअसल पीढीयों तक देश को लूटने वाले इस परिवार को मोदी ने न सिर्फ हटा दिया, सङक पर ला दिया। तो मोदी काॅमन दुश्मन ऊपर से फंड फोगट में।

कल संसद में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पूरा नंगा कर दिया। इससे पूर्व संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर खूब धोया। जांच में बुरी तरह फंसने वाला है परिवार।

देश से गद्दारी नया फंडा चला है। सावधान रहिए सभी। दिमाग खुला रखिए और वक्त पर राष्ट्रवादियों को समर्थन देते रहिए। देश है तो हम हैं।

#नमो_नमो

राइजिंग राजस्थान सम्मिट से पूर्व सरकार ने नो नीतियों का किया अनावरण, निवेश को मिलेगा बढ़ावा, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर, इको...
05/12/2024

राइजिंग राजस्थान सम्मिट से पूर्व सरकार ने नो नीतियों का किया अनावरण, निवेश को मिलेगा बढ़ावा, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर, इकोनॉमी को मिलेगा बूस्ट!!
1. निर्यात संवर्धन नीति 2024
2. एसएमई नीति 2024
3. एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति 2024
4. एवीजीसी एंड एक्सआर नीति
5. एक जिला एक उत्पाद नीति
6. खनिज नीति 2024
7. क्लस्टर विकास योजना
8. एम-सेण्ड नीति 2024
9. राजस्थान पर्यटन इकाई नीति 2024

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

#आपणों_स्वच्छ_मकराणो

महाराष्ट्र में श्री Devendra Fadnavis  जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं ।पूर्ण विश्वास ...
04/12/2024

महाराष्ट्र में श्री Devendra Fadnavis जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं ।

पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में महाराष्ट्र राज्य विकास के नए आयामों को प्राप्त करेगा तथा समृद्धि के पथ पर निरंतर अग्रसर रहेगा।

ाराष्ट्र
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
#आपणों_स्वच्छ_मकराणो

पहले भास्कर की 30 नवंबर की खबर। सरकार ने 47 शहरी निकायों का कार्यकाल खत्म होने पर प्रशासक लगाए। कारण राज्य में सभी निकाय...
03/12/2024

पहले भास्कर की 30 नवंबर की खबर। सरकार ने 47 शहरी निकायों का कार्यकाल खत्म होने पर प्रशासक लगाए। कारण राज्य में सभी निकाय चुनाव एक साथ हों ताकि बार बार आचार संहिता लागू नहीं हो और एक राज्य एक चुनाव का फार्मूला लागू हो सके। दूसरी खबर भास्कर की 03 दिसंबर की है। बहु प्रतीक्षित सङक 2 बी जो पीपीपी मोड पर एडीबी की मदद से तीन वर्ष पूर्व शुरू हुई थी, वसुंधरा नगर गेट तक आ कर रूक गई। तब से घाटी चौराहा से लेकर वसुंधरा नगर गेट तक की यह सङक फुटबॉल बनी हुई है। पहले सीमेंट से बनी यह सङक जगह जगह से टूटी हुई है जिससे धचकोले तो लगते ही हैं दिन रात रेत उङती रहती है।

सरकार द्वारा उपखंड अधिकारी मकराना को नगर परिषद का प्रशासक बनाना मकराना के लिए शुभ रहा है। चार्ज संभालने के दूसरे दिन ही सङक का काम शुरू हो गया। सफाई कर्मचारी भर्ती प्रोसेस में है ही, उम्मीद है लोगों को नौकरी मिलेगी और शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी।

अब प्रशासक महोदय से निवेदन है कि आरओबी से लेकर अस्पताल मार्ग, स्टेशन रोड़ होते हुए कालानाड़ा फाटक तक और बाईपास तिराहा से गोङाबास, सदर बाजार होते हुए माताभर शीतला माता मंदिर तक बनी सीमेंट सङकों की मरम्मत का टेंडर और स्वीकृत करवा देवें ताकि इन मार्गों पर आए खड्डे भर जाने से रास्ते सही हो जाएंगे।

नई साल तक यह काम हो जाता है तो सेवा में और रचनात्मक सुझाव देने की धृष्टता और कर लेंगे नहीं तो मांग करना हमारा अधिकार है ही।

नई पोस्टिंग, एक और नया दायित्व और शहर हित में नए काम पर माननीय उपखंड अधिकारी महोदय को बहुत बहुत शुभकामनाएं, अभिनंदन एवं आभार।

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
#आपणों_स्वच्छ_मकराणो

इस माह पीएम दो बार आएंगे राजस्थान:1. राइजिंग राजस्थान सम्मिट का शुभारंभ अवसर पर 2. ईआरसीपी का शुभारंभ समारोह पर    #आपणो...
02/12/2024

इस माह पीएम दो बार आएंगे राजस्थान:
1. राइजिंग राजस्थान सम्मिट का शुभारंभ अवसर पर
2. ईआरसीपी का शुभारंभ समारोह पर


#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

राइजिंग राजस्थान सम्मिट से पूर्व दूसरा संकल्प एवं मंत्री मंडल का एक बड़ा फैसला!
01/12/2024

राइजिंग राजस्थान सम्मिट से पूर्व दूसरा संकल्प एवं मंत्री मंडल का एक बड़ा फैसला!

भजनलाल सरकार के दो महत्वपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट:1. राइजिंग राजस्थान 2. प्रत्येक जिले से एक उत्पाद, एक खेल और एक उपज, एक वन...
30/11/2024

भजनलाल सरकार के दो महत्वपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट:
1. राइजिंग राजस्थान
2. प्रत्येक जिले से एक उत्पाद, एक खेल और एक उपज, एक वनस्पति प्रजाति

Address

Makrana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming:

Videos

Share