akhil yadav

akhil yadav Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from akhil yadav, Social Media Agency, nagla kundan post nanamau, Mainpuri.

जरूरी नहीं हर ताल्लूक मोहब्बत का हो, दोस्ती के रिश्ते इश्क़ से उंचा मुकाम रखते हैं।।
01/10/2024

जरूरी नहीं हर ताल्लूक मोहब्बत का हो,
दोस्ती के रिश्ते इश्क़ से उंचा मुकाम रखते हैं।।

नुमाइशो में जिनके ज़मीर बिक गए खुद को बेदाग लिख रहे है,,जिनके सीने पर मरहम मेरे नाम का बड़ी सिद्धत से वो मेरे राज लिख रह...
29/09/2024

नुमाइशो में जिनके ज़मीर बिक गए खुद को बेदाग लिख रहे है,,
जिनके सीने पर मरहम मेरे नाम का बड़ी सिद्धत से वो मेरे राज लिख रहे है।

 #यादव_अखिलेश_चौधरी
08/07/2024

#यादव_अखिलेश_चौधरी

जय श्री कृष्ण 🙏🙏🙏
01/05/2024

जय श्री कृष्ण 🙏🙏🙏

अपने जीवन काल में कई बार बाबर जैसे मुगलों को पराजित कर 14 युद्ध जीतने वाले एवं प्रसिद्ध हंपी मंदिर का निर्माण कराने वाले...
17/01/2024

अपने जीवन काल में कई बार बाबर जैसे मुगलों को पराजित कर 14 युद्ध जीतने वाले एवं प्रसिद्ध हंपी मंदिर का निर्माण कराने वाले महान सम्राट राजा कृष्णदेव राय जी की जन्म जयंती पर उन्हें मेरा कोटि कोटि नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि...!! 🌸

बाबर ने श्रीराम जन्मभूमि ध्वस्त कराई तो पूर्वजों के बलिदान के चलते अयोध्या के रघुवंशियों ने शपथ ली थी की मंदिर बनने तक प...
26/12/2023

बाबर ने श्रीराम जन्मभूमि ध्वस्त कराई तो पूर्वजों के बलिदान के चलते अयोध्या के रघुवंशियों ने शपथ ली थी की मंदिर बनने तक पैरों में जूते नही पहनेंगे।

मथुरा जन्मभूमि एक बार नही बल्कि कई बार मल्लेछों द्वारा ध्वस्त कराई गई थी और हर बार यहां के शासक यादव सरादरों ने अपनी जनता और धर्म की रक्षा खातिर बलिदान दिया। चाहे कुषाण दिमित्री से लोहा लेने की बात हो या महमूद गजनवी के दौर की बात हो।

फिर 1670 में औरंगजेब ने कृष्ण जन्मभूमि ध्वस्त कराने का फरमान दिया तो श्री श्याम लला सरकार जन्मभूमि और तमाम सनातनियों की सुरक्षा के लिए #यादवों के पुरखों ने झोलियां भर का बलिदान दिया।

मथुरा सेना परास्त हुई और दिल्ली की सेना ने हजारों बेगुनाह लोगो पर जुल्म किए और दिल्ली से निकट होने के कारण नौबत मथुरा से पलायन करने तक की आ गई। औरंगजेब ने श्रीश्याम लला सरकार के श्रीविग्रह को आगरा स्थित बेगम मस्जिद की सीढ़ियों में दफ्न कराया जिसका जिक्र उसी के मुसलमान सरदार साकी मुस्ताद खान ने अपनी किताब में किया था

जिसका अंग्रेजी रूपांतरण इतिहासकार यदुनाथ सरकार ने किया है जिसे आप पढ़ तसल्ली कर सकते हैं ।
फलस्वरूप वहां आज 17 गांव भी नही यादवों के और ये 17 गांव भी अंग्रेजो से आजादी से कुछ पूर्व आगरा, मैनपुरी इत्यादि इलाके के यादवों ने आकर कुनबे बसाए थे। यानी वो मथुरा जो यादवों की सांस्कृतिक राजधानी थी वो इलाका यादव विहीन है।

धन्य है ठाकुर जी की कुछ वर्ष पूर्व लखनऊ वासी भाई मनीष यादव को प्रेरणा देते हुए मंदिर निर्माण के लिए कुछ करने को प्रेरित किया लेकिन बाकी युवा यदुवंशी क्या चूड़ियां पहने बैठें हैं जो रघुवंशियों की तरह प्रतिज्ञा तो दूर संघर्ष करने के लिए भी श्याम लला सरकार के लिए आगे नही बढ़ रहे।
धिक्कार है।
--------------------------
पढ़ो ये खबर जब भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या निर्माण का फैसला आया तो अयोध्या और आस पास के रघुवंशियों ने अपनी पुरानी प्रतिज्ञा कैसे पूरी की। हम यह नही कहते कि हम किसी प्रतिज्ञा में बंधे, इसकी आवश्यकता भी नहीं लेकिन कम से कम श्रीकृष्ण महाराज का उत्तराधिकारी होने के नाते भाई मनीष यादव की राह पर चल संघर्ष तो कर सकते हैं? संत समाज का साथ तो दे सकते हैं?
https://www.bhaskar.com/amp/national/news/verdict-on-ayodhya-kshatriyas-of-105-villages-will-now-wear-turban-and-leather-shoes-01690143.html

Address

Nagla Kundan Post Nanamau
Mainpuri
205001

Telephone

+917668846929

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when akhil yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to akhil yadav:

Videos

Share


Other Mainpuri media companies

Show All