विजयराम आजाद Vijay Ram Azad

विजयराम आजाद Vijay Ram Azad Contact for all types of advertisements on page.
+918009562323 जिला सह संयोजक भीम आर्मी भारत एकता मिशन ललितपुर
(3)

"बहुजनों के मुक्तिदाता, भारत भाग्य विधाता को नमन — संविधान दिवस पर महरौनी में जागी जनजागृति की लौ"
01/12/2025

"बहुजनों के मुक्तिदाता, भारत भाग्य विधाता को नमन — संविधान दिवस पर महरौनी में जागी जनजागृति की लौ"


 #सम्राट_अशोक महान मौर्य ने सिर्फ 84,000  #स्तूप  #चैत्य ही नही बनाया, उन्होंने  52 ,00,000 लाख  #स्क्वायर किलोमीटर  #भा...
01/12/2025

#सम्राट_अशोक महान मौर्य ने सिर्फ 84,000 #स्तूप #चैत्य ही नही बनाया, उन्होंने 52 ,00,000 लाख #स्क्वायर किलोमीटर #भारत का #क्षेत्रफल भी बनाया जिसे अखंड भारत कहां जाता था

#नालंदा_तक्षशिला_विक्रमशिला जैसे कई #विश्वविद्यालय बनावाए
थे जिससे विदेश से लोग शिक्षा ग्रहण करने भारत आते थे !

#ईसा_पूर्व_भारत में 500 BC से #बौद्ध_सभ्यता थी कोई भी भारत पर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नही करता था.!

#सिकंदर आया लेकिन #सम्राट_चन्द्रगुप्त_मौर्य से डर कर भाग गया. सम्राट असोक महान के दौर में भारत पर हमला करना तो छोड़ो, विदेशी राजाओं को यह डर सताए रहता था कहीं सम्राट असोक महान उनके साम्राज्य पर आक्रमण ना कर दें

सेंट्रल एशिया पूरा #गंधारा, #अफ़ग़ानिस्तान, #ईरान, #नेपाल, #म्यांमार, सब #भारत का अभिन्न अंग थे.!

इसलिए कहा जाता है 👇
था सूर्य चमकता मौर्यो का घनघोर बदरिया डरती थी
था शेर गरजता सीमाओ पर बिजली भी आहें भरती थी

्राट............................🦁
Great Samrat Ashoka

चुनाव के चरण
28/11/2025

चुनाव के चरण

फुले जी का जीवन—हमारे लिए मार्गदर्शन, समाज के लिए दिशा और परिवर्तन का अनंत प्रकाशमहात्मा ज्योतिराव फुले केवल एक सामाजिक ...
28/11/2025

फुले जी का जीवन—हमारे लिए मार्गदर्शन, समाज के लिए दिशा और परिवर्तन का अनंत प्रकाश

महात्मा ज्योतिराव फुले केवल एक सामाजिक सुधारक नहीं थे, बल्कि वे वह क्रांतिकारी चिंगारी थे जिसने सदियों पुरानी रूढ़ियों, अन्याय और असमानता की जंजीरों को चुनौती देकर भारत में एक नए सामाजिक युग की शुरुआत की। आज जब हम उनके महान जीवन पर दृष्टि डालते हैं, तो हमें एहसास होता है कि फुले जी की लड़ाई केवल इतिहास का हिस्सा नहीं, बल्कि आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण और आवश्यक है। आज के समाज में—जहाँ शिक्षा अभी भी हर वर्ग तक नहीं पहुँच पाती, जहाँ जाति, गरीबी और लिंग आधारित भेदभाव अब भी मौजूद है, जहाँ अनेक वर्ग सामाजिक और आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं—फुले जी के विचार हमारे लिए मार्गदर्शक प्रकाश की तरह खड़े हैं।

✦ शिक्षा: वह हथियार जो आज भी सबसे ज़रूरी है
फुले जी ने कहा था कि “अज्ञान ही हर अन्याय की जड़ है।” आज भी समाज में असमानता, हिंसा, भेदभाव, गरीबी—इन सबकी जड़ अज्ञान ही है। फुले जी हमें सिखाते हैं कि जब तक हर बच्चा, हर लड़की, हर गरीब, हर वंचित समूह शिक्षा से नहीं जुड़ेगा—समाज में सच्चा परिवर्तन संभव नहीं है। आज उनकी पुण्यतिथि पर हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम शिक्षा को सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति तक पहुँचाने में सहयोग करेंगे।

✦ समानता: सामाजिक न्याय की रीढ़
फुले जी ने जाति, पितृसत्ता और ऊँच-नीच के खिलाफ जिस साहस से आवाज़ उठाई, वह आज भी हमें दिशा देती है। आज हम भले आधुनिक युग में हों, लेकिन भेदभाव आज भी किसी-न-किसी रूप में मौजूद है—संस्थानों में, समाज में, परिवारों में। फुले जी का दर्शन हमें प्रेरित करता है कि हम समानता को सिर्फ सिद्धांत नहीं, बल्कि जीवनचर्या बनाएं, और जहां भी अन्याय हो, उसके खिलाफ खड़े हों।

✦ महिलाओं को अधिकार देना—समाज को शक्ति देना
फुले जी का यह दृढ़ विश्वास कि “स्त्री की गिरावट पूरे समाज को गिराती है और उसकी प्रगति पूरे समाज को उठाती है”, आज के समय में और भी प्रासंगिक है। मात्र पढ़ाई ही नहीं, बल्कि महिला की स्वतंत्र सोच, सम्मान, सुरक्षा और अधिकार—ये सब समाज की प्रगति की रीढ़ हैं। आज यह हमारा कर्तव्य है कि हम हर बेटी, बहन, मां और स्त्री को वह सम्मान और अवसर दें, जिसकी फुले जी ने कल्पना की थी।

✦ किसानों और श्रमिकों के सम्मान का संदेश
फुले जी ने किसान को देश की आत्मा कहा था। आज भी किसान और मजदूर समाज का सबसे मेहनतकश और संघर्षरत वर्ग है। उनका सम्मान, उनका अधिकार, उनकी सुरक्षा—ये भी फुले जी के सपने का हिस्सा थे। हमारा देश तभी मजबूत होगा जब किसान-मजदूर मजबूत होंगे।

✦ भय-रहित समाज: जहाँ प्रश्न पूछना अपराध नहीं
फुले जी ने हमेशा तर्क, सवाल और सत्य की वकालत की।
उन्होंने सिखाया— “सवाल पूछने वाला मन ही स्वतंत्र होता है।”
आज आवश्यकता है कि हम अंधविश्वास, रूढ़ियों और अन्याय के खिलाफ निर्भीक होकर खड़े हों और तर्क व विज्ञान का साथ दें। फुले जी विचार नहीं—क्रांति हैं; और यह क्रांति आज भी जारी है —महात्मा ज्योतिराव फुले हमें सिखाते हैं कि परिवर्तन सत्ता से नहीं, समाज से आता है; आवाज़ ताकत से नहीं, सत्य से उठती है; और क्रांति आग से नहीं, विचारों से जलती है। आज उनकी पुण्यतिथि पर हमें केवल श्रद्धांजलि नहीं देनी, बल्कि उनके विचारों को अपने जीवन, अपने परिवार और अपने समाज में उतारने का संकल्प लेना है।

ंकल्प_लें—
✦ हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का
✦ हर स्त्री को सम्मान और अवसर देने का
✦ हर अन्याय, भेदभाव और असमानता के खिलाफ खड़े होने का
✦ जाति और पितृसत्ता के बंधनों को तोड़ने का

और उस भारत के निर्माण का जिसका सपना फुले जी ने देखा था—
एक ऐसा भारत जहाँ इंसान की पहचान जाति नहीं, उसकी मानवता हो।
✦ यही फुले जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। यही हमारे समाज की सच्ची प्रगति है। और यही हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे सुंदर उपहार होगा।

रुतबा मेरे सर को आपके संविधान से मिला है, यह सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है।   औरों को जो मिला है वो मुक़द्दर से...
26/11/2025

रुतबा मेरे सर को आपके संविधान से मिला है, यह सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है।

औरों को जो मिला है वो मुक़द्दर से मिला होगा, हमें तो मुक़द्दर भी आपके संविधान से मिला है।"

आप सभी को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ।

आज हम उस पवित्र ग्रंथ को नमन करते हैं जिसने इस देश को समानता, सम्मान, अधिकार और साहस का बल दिया। परम पूज्य बाबा साहेब की दूरदृष्टि से रचा गया हमारा संविधान हम सबके संघर्षों का मार्गदर्शक और उम्मीदों का आधार है।

आज का दिन केवल उत्सव नहीं—यह शपथ का दिवस है। परम पूज्य बाबा साहेब द्वारा प्रदत्त न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के अद्वितीय मूल्यों को मजबूत रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

आओ, शपथ लें — हम अपने संविधान, अपने अधिकारों और अपने न्याय की रक्षा में सदैव दृढ़ रहेंगे।

जय भीम, जय भारत, संविधान ज़िंदाबाद।

  फर्जी और यूट्यूब कहने वाले चक्षु खोल कर देख ले, यह किस क्षेत्र की डिग्री है, फर्जी कौन है।
26/11/2025


फर्जी और यूट्यूब कहने वाले चक्षु खोल कर देख ले, यह किस क्षेत्र की डिग्री है, फर्जी कौन है।

23/11/2025

मूकनायक समाचार पत्र को ललितपुर में सक्रिय पत्रकार की आवश्यकता है।
8009562323

पुलिस ने खोए हुए मोबाइल को डिब्बा सहित सकुशल किया बरामद। मोबाइल चोरों की जानकारी हमे अभी नहीं पता।
20/11/2025

पुलिस ने खोए हुए मोबाइल को डिब्बा सहित सकुशल किया बरामद। मोबाइल चोरों की जानकारी हमे अभी नहीं पता।

17/11/2025
17/11/2025

Address

Gautam Nagar, Digri College Road Mahroni, Pin Code
Mahroni
284405

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when विजयराम आजाद Vijay Ram Azad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to विजयराम आजाद Vijay Ram Azad:

Share